Last Updated on 24 October 2024 by Abhishek Gupta
क्या पता करना चाह रहे हैं कि, 1 लाख रुपए का लोन देने वाला ऐप्स कौन से हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको 1 Lakh Rupaye Ka Loan Dene Wala Apps में यहां पर जानकारी मिलेगी।
आप वैसे बहुत लोग ऐसे होंगे, जिन्हें तुरंत लोन की आवश्यकता पर जाती है। ऐसे में आप बैंक से तो तुरंत लोन नहीं ले पाते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि, घर बैठे ही आप तुरंत 10 या 15 मिनट के भीतर लोन ले पाएंगे, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है।
अब आप लोन एप्लीकेशन के द्वारा तुरंत 100,000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं और आज इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।
इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
यह पढ़े –
> बिना सैलरी के तुरंत 10,000 रुपए कैसे प्राप्त करें
> किस एप्लीकेशन के बिना डॉक्यूमेंट के लोन ले पाते हैं
1 लाख रुपए का लोन देने वाला ऐप्स?
दोस्तों वैसे तो कौन सा ऐप तुरंत 1 लाख का लोन देता है, से आपको थोड़ा बहुत समझ आया होगा, तो यहां पर उन्हीं एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी देंगे, जो आपको एक लाख या 1 लाख से अधिक का लोन तुरंत देते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Chola one: मोबाइल लोन एप्स
दोस्तों Chola one ऐप आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप 10000 से लेकर ₹3 लाख तक का लोन ले सकते हैं, जिसका इंटरेस्ट रेट 14% से 36% per annum के बीच रहता है।
इसके साथ ही 4 से 6% के बीच processing fee भी आपको यहां पर पे करनी होती है। वही लोन के टेन्योर की बात करें, तो यह 3 महीने से लेकर 36 महीने तक रहता है। Instant personal loan approval app यह है।
यहां पर 100% ऑनलाइन प्रक्रिया होती है और कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट की requirement यहां पर नहीं पड़ती है। जब आपका लोन यहां पर अप्रूव हो जाता है, तो 15 मिनट के भीतर आपके बैंक खाते में वह अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इसके अलावा पर्सनल लोन को repay करने के लिए आसान से EMI ऑप्शन यह ऐप आपको देता है। और सैलरी प्रोफेशनल्स यहां से आसानी से लोन ले सकते हैं। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Chola one ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से सिर्फ 15 मिनट के भीतर आप कैश प्राप्त करते हैं और बहुत ही जल्दी आपका लोन यहां पर अप्रूव हो जाता है।
100% डिजिटल प्रक्रिया के साथ कुछ ही क्लिक और बिना किसी paperwork के आप यहां पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Flexible tenure के साथ-साथ आसान से EMI ऑप्शन यह ऐप आपको देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Chola one
2. MoneyFy: 1 लाख रुपए का लोन देने वाला ऐप्स
₹100000 तक का लोन प्राप्त करने के लिए MoneyFy ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। अलग-अलग प्रकार के loans यह ऐप आपको देता है, जहां पर आप पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन इत्यादि attractive interest rates के साथ ले सकते हैं।
इसके अलावा Two-wheeler Loan, Gold Loan, Loan Against Property, Loan Against Security इत्यादि भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप ले सकते हैं।
Low interest rates पर लोन प्राप्त करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर इंटरेस्ट रेट 10.99% per annum के साथ शुरू होती है और प्रोसेसिंग फीस के अलावा repayment period की बात करें तो, यह 84 महीने तक यहां पर रहता है।
इस एप्लीकेशन की बात करें, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
MoneyFy ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप लोन लेने के लिए तो कर ही सकते हैं। इसके अलावा invest करने के लिए भी यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
अलग-अलग प्रकार के लोन आपको यहां पर low interest rates के साथ मिल जाते हैं, साथ ही 24 * 7 कस्टमर सपोर्ट भी यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: MoneyFy
ये भी पढें –
> एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन अप्लाई
> बिजनेस लोन लेने के लिए क्या क्या लगता है
3. Home Credit: तुरंत लोन देने वाला ऐप
एक ऐसे ऐप के रूप में Home Credit ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर सिर्फ 5 मिनट के भीतर आप instant online loan ले सकते हैं।
जैसे ही आपका loan approve हो जाता है, आपके बैंक खाते में amount disbursed कर दिया जाता है। जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है, तो सिर्फ दो डॉक्यूमेंट की आपको आवश्यकता पड़ती है।
यह 100% safe app होने के साथ-साथ secure app भी है। आपको यहां पर अपने loan की ईएमआई को आसानी से repay करने को मिल जाते हैं।
इसके लिए आपको यहां पर ढेर सारे repayment methods मिल जाते हैं और सभी need जैसे Medical Emergency, Higher Studies, Travel, Wedding इत्यादि के लिए इस ऐप के इस्तेमाल से पर्सनल लोन ले आप सकते हैं।
यहां पर लोन लेना भी बहुत आसान है। यहां पर आपको अपना registration कंप्लीट करना होता है, कुछ डिटेल्स आपको भरनी होती है और kyc documents आपको अपलोड करने होते हैं।
फिर इसके बाद आपका loan approve हो जाता है। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Home Credit ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल से आप एक लोन से ढेर सारे benifit प्राप्त करते हैं, क्योंकि एक instant loan approval यह ऐप है।
आपको यहां पर सिर्फ दो डॉक्यूमेंट की आवश्यकता आधार कार्ड और पैन कार्ड के रूप में पड़ती है, जब आप लोन लेते हैं और 5 मिनट के भीतर आप यहां पर लोन ले पाते हैं।
यह भारत का सबसे fastest growing personal loan apps की लिस्ट में आता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Home Credit
4. Finnable
1 लाख तक का लोन प्राप्त करने के लिए Finnable ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और खास एप्लीकेशन यह इसीलिए भी हो सकती है, क्योंकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर low भी है, तब भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जब तक आप यहां पर लोन के लिए अप्लाई नहीं करते हैं और जब तक आपका loan approval नहीं हो जाता है, तब तक के लिए यहां पर 100% डिजिटल प्रक्रिया आपको देखने को मिल जाती है।
इसके साथ ही flexible EMI का ऑप्शन आपको यह ऐप देता है। जब आप लोन लेते हैं, तो किसी भी प्रकार का हिडन चार्ज आपसे यह यहां नहीं लिया जाता है।
आप अगर प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब कर रहे हैं, तो आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के इस्तेमाल से लोन यहां से ले पाएंगे। 10 लाख से अधिक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड्स प्राप्त है और 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Finnable ऐप के फीचर्स:
यह ऐप RBI के साथ रजिस्टर्ड ऐप है, जहां पर आपको flexible loan tenure देखने को मिलते हैं।
लोन के अप्रूव होते ही 24 घंटे के भीतर आपके खाते में लोन अमाउंट डिसबर्स कर दिया जाता है।
कोई भी हिडन चार्ज आपसे यहां पर नहीं लिया जाएगा और top-up loans भी यह ऐप आपको देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Finnable
5. LazyPay: पर्सनल लोन एप
इंस्टेंट लोन लेने के लिए यह एक ultimate loan app आपके लिए हो सकता है। LazyPay एप्लीकेशन के द्वारा मिनट्स में आप loan ले पाते हैं और इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 15% per annum से यहां पर लोन ले सकते हैं।
3 महीने से 24 महीने के ऑप्शन आपको यहां पर repayment करने के लिए सिलेक्ट करने को मिल जाते हैं। यहां पर आप ₹3000 से ₹5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
इसके अलावा Buy Now Pay Later की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है, जहां पर आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए 100 से अधिक merchants आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं और फिर pay later को आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं।
अपने ढेर सारे utility bills भरने के लिए इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और इससे आप 45000 स्टोर पर शॉपिंग कर सकते हैं। इस ऐप के डाउनलोड्स की बात करें, तो 1 करोड़ से अधिक इसको डाउनलोड्स प्राप्त है और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
LazyPay ऐप के फीचर्स:
Buy Now Pay Later की सुविधा से इस एप्लीकेशन के में zero interest rates के साथ आप शॉपिंग कर सकते हैं।
अपने क्रेडिट लिमिट को आप यहां पर 40000 से अधिक ऑनलाइन स्टोर पर इस्तेमाल कर पाते हैं और इस एप्लीकेशन से लोन को आप partially भी repay कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: LazyPay
6. Lenditt: 1 लाख रुपए का लोन देने वाला ऐप्स
Lenditt ऐप आपको₹100000 तक का लोन बहुत ही जल्दी प्रोवाइड करता है। इसके साथ ही गोल्ड और सिल्वर में इन्वेस्ट करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
आप यहां पर 10000 से लेकर 1 लाख का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसका tenure 91 दिनों से 120 दिनों तक होता है और 100% paperless loan एप्लीकेशन यह है, जहां पर किसी प्रकार की hidden charges, collateral security इत्यादि आपसे नहीं ली जाती है।
हालांकि associated fees जैसे प्रोसेसिंग फीस इत्यादि आपको यहां पर pay करना होता है। आपकी उम्र इसके लिए 21 साल से अधिक होनी चाहिए और आपकी stable income यानी 20000 से अधिक आपकी इनकम हो।
आधार कार्ड और पैन कार्ड के इस्तेमाल से इस एप्लीकेशन के द्वारा आप लोन ले पाएंगे। इस प्रकार से low interest rates पर लोन प्राप्त करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप की बात करें, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Lenditt ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको customer service भी मिल जाती है और आपका लोन यहां पर बहुत ही जल्दी अप्रूव हो जाता है।
इस एप्लीकेशन से safe और सिक्योर तरीके से आप लोन ले पाते हैं और यह बहुत सारे भारतीयों का trusted app भी है।
अपनी एप्लीकेशन को आपको यहां पर ट्रैक करने को मिल जाएगा और ढेर सारे loan offers यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Lenditt
7. MoneyLoji: बैंक से लोन लेने वाला एप्स
₹10000 से लेकर ₹100000 तक का लोन MoneyLoji 15% per annum के इंटरेस्ट रेट के साथ आपको देता है, जहां पर annual percentage rate की बात करें, तो यह 120% का होता है।
इसके साथ ही 1.5% के साथ प्रोसेसिंग फीस आपको यहां पर पे करनी होती है इस ऐप के लोन के टेन्योर की बात करें, तो यह 3 महीने से लेकर 12 महीने तक होता है।
अपनी loan eligibility को भी आप यहां पर चेक कर सकते हैं और RBI registered NBFC से आपको यहां पर लोन मिलता है।
जब आप यहां पर लोन अप्रूव करवाने में सफल रहते हैं, तो 30 मिनट के भीतर आपके खाते में वह राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। उसके लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की रिटायरमेंट आपको रहेगी।
बात करें इस ऐप की डाउनलोड की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 2.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
MoneyLoji ऐप के फीचर्स:
अपने बैंक स्टेटमेंट को आपको यहां पर वेरीफाई करने को मिलता है और ऐसा कर आप higher loan amount यहां पर प्राप्त करते हैं।
तीन आसान से स्टेप्स के साथ अपनी केवाईसी आप यहां पर कंप्लीट कर सकते हैं।
Loan amount सेलेक्ट करने के अलावा tenure भी आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाएगा।
अपने pre-approved amount को आप यहां पर 1 मिनट के भीतर चेक कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: MoneyLoji
8. ZapMoney: लोन एप डाउनलोड
ZapMoney ऐप भी आपको पर्सनल लोन लेने की सुविधा देता है और खास बात यहां पर यह रहती है कि, आपको income proof के यहां पर रिक्वायरमेंट नहीं रहती है।
आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि के इस्तेमाल से यहां पर लोन ले सकते हैं। College I’d के द्वारा भी आपको यहां पर loan लेने को मिल जाएगा है।
Salaried individual इस एप्लीकेशन के द्वारा लोड ले सकते हैं, जहां पर वे 1000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन 18% से 36% पर इंटरेस्ट रेट के साथ लोन ले सकते हैं।
इसके tenure की बात करें, तो यह 3 महीने से 12 महीने का होता है और इसके लिए किसी प्रकार की एप्लीकेशन फीस आपके यहां पर नहीं पे करनी होती है।
इस प्रकार से low interest rates के साथ लोन प्राप्त करने के लिए और fast loan approvals के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन में आपको आसान से EMI के ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
ZapMoney ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं और आसानी से यह ऐप आपको लोन देता है।
अपने क्रेडिट स्कोर को बिल्ड करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने terms पर आप यहां पर अपने loan amount को आप withdrawal कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: ZapMoney
1 लाख रुपए का लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता क्या होती है?
चलिए हमने आपको 1 लाख तक का लोन आप कहां से प्राप्त कर सकते हैं, एप्लीकेशन के बारे में तो आपको जानकारी दे दी है।
लेकिन अभी आपके मन में जरूर यह सवाल आ रहा होगा कि, अगर आप 1 लाख तक का लोन तुरंत प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए क्या योग्यता आपके पास होनी चाहिए।
इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप भारतीय नागरिक हो। इसके अलावा आपका बैंक खाता हो, आप कहीं जॉब करते हो और वहां पर 10000 से अधिक सैलरी वहां प्राप्त करते हो और हर महीने आपकी सैलरी आपके बैंक खाते में आती हो, तब आप loan के एलिजिबल हो जाते हैं।
एक लाख का लोन प्राप्त करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी?
कुछ डॉक्यूमेंट की भी आपको आवश्यकता पड़ेगी, जब आप लोन लेंगे, तो बेसिकली यहां पर मुख्य तौर से दो ही डॉक्यूमेंट की आवश्यकता को पड़ेगी, पहला आधार कार्ड, दूसरा पैन कार्ड। लेकिन कहीं कहीं पर आपसे फोटोस भी मांगी जा सकती है, तो फोटोस आपको तैयार रखनी है।
Also Read –
> कौन सा बैंक आसानी से होम लोन देता है
> ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन चाहिए?
> बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन 2024
> आधार कार्ड पर ₹50000 का लोन चाहिए
FAQ: 1 लाख रुपए का लोन देने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे गए सवाल
तुरंत ₹100000 का लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले तो आपको उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, जिस एप्लीकेशन के द्वारा आपको तुरंत लोन मिलता है और फिर आपको अपना cibil score अच्छा रख उस एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करना है।
Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा फिर वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, केवाईसी डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करने होंगे और फिर आपको लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
यहां पर हमने आपको जो भी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी, सभी एप्लीकेशंस में लगभग आधे घंटे से भी कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है और वह फिर आपके खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको 1 लाख रुपए का लोन देने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में आप भी अगर एक लाख का लोन प्राप्त करना चाह रहे हैं, तब इन एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप लोन ले सकते हैं। उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के tips और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहें।