आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लें? किसको देगा बैंक लोन

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लोन कैसे लें

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 4 July 2024 by Abhishek Gupta

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लें? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको IDFC First Bank Se Loan Kaise Le के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आप एड्रेस फर्स्ट बैंक के यूजर है और आप लोन लेना चाहते हैं, तब यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। 

जब किसी को भी लोन की जरूरत होती है। ऐसे में बहुत लोगों को कितने प्रकार के लोग कोई बैंक देता है और किस प्रकार से लोन के लिए अप्लाई किया जाता है, के बारे में नहीं पता होता है।

ऐसे में आज जब IDFC First Bank के कस्टमर्स द्वारा कमेंट किए गए कि, हमें इस बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा, तो आज आपको इस बारे में बताया जाएगा। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे की, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> सिविल चेक करने वाला ऐप

> पैन कार्ड नंबर से अपना सिबिल स्कोर कैसे जांचे

Page Contents show

IDFC फर्स्ट बैंक लोन कैसे मिलेगा?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लें

यहां पर हम इस बैंक से लोन जब लेंगे, तो उसके लिए क्या क्राइटेरिया रहता है, किन डॉक्यूमेंट की आपको रिक्वायरमेंट होती है और किस प्रकार के लोन आप ले पाएंगे, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्राइटेरिया है? 

जब आप IDFC First Bank से लोन लेंगे। ऐसे में आपको कुछ क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा। हालांकि यह निर्भर करता है कि, किस प्रकार का लोन आप ले रहे हैं। 

हालांकि जो मुख्य तौर पर आपसे क्राइटेरिया मांगी जाती है, वह नीचे बताई गई है।

Salaried Applicants के लिए एलिजिबिलिटी?

  • आवेदक की उम्र 23 साल से 60 साल के बीच हो। 
  • आवेदक की सैलरी 20000 रुपए से अधिक हो। 
  • आवेदक को नौकरी करते हुए एक साल का समय हो गया हो।

सेल्फ एंप्लॉयड इंडिविजुअल के लिए क्राइटेरिया?

  • आवेदक की उम्र 25 से 60 साल के बीच हो। 
  • आवेदक के बिजनेस को लगभग 3 साल का समय हो गया हो।

किन डॉक्यूमेंट की साथ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लोन देगा?  

इस बैंक से आप लोन लेंगे, तो कुछ डाक्यूमेंट्स आपसे मांगे जाएंगे, इसकी लिस्ट नीचे दी हुई है।

  • आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  • ऐड्रेस प्रूफ: बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, प्रॉपर्टी रिसिप्ट

नोट: जब आप आईडीएफसी बैंक से लोन लेंगे। ऐसे में हो सकता है कि, आपसे अन्य डॉक्युमेंट्स भी मांगे जाए। ऐसे में आपको जब आप लोन लेंगे, तो बैंक से आप जरूर इस मामले में संपर्क करें। 

ये भी पढ़ें –

> Flipkart par EMI par Mobile kaise le 

> मैं अपने श्रीराम लोन डिटेल्स कैसे चेक कर सकता हूं

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कितने प्रकार के लोन देता है? 

चलिए अब जानते हैं कि, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको किस-किस प्रकार के लोन देता है। 

1. ट्रैवल लोन 

अगर किसी को ट्रैवल रिलेटेड activites के लिए पैसों की आवश्यकता है, तब IDFC First Bank ट्रैवल लोन की सुविधा आपको उपलब्ध कराता है। इस तरह से फाइनेंशियल रिक्वायरमेंट आप ट्रैवल के लिए यहां पर प्राप्त कर सकते हैं। 

2. मैरिज लोन 

अगर किसी को शादी के लिए पैसों की आवश्यकता है तब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इस तरह का लोन भी आपको उपलब्ध करवाता है। 

आप आसानी से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मैरिज लोन यहां पर ले सकते हैं। इस लोन को लेकर आप शादी से संबंधित खर्चे में पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर loan amount की बात करें, तो 10 लाख रुपए तक का आपको लोन मिल जाता है। 

3. इमरजेंसी लोन 

आपको इमरजेंसी लोन की आवश्यकता है, तब यह प्रकार का लोन भी आप ले सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि, अगर किसी को unexpected financial requirement है और उसे अर्जेंट पैसे चाहिए, तब 5 साल के tenure के लिए यह लोन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक देता है।

4. पर्सनल लोन बैंक ट्रांसफर 

आप अगर बैंक या एनबीएफसी से लोन लिए हुए और फिर आप उस लोन को IDFC First Bank में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है। 

आप कम से कम इंटरेस्ट रेट के साथ existing personal loan को IDFC First Bank को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका टेन्योर 6 महीने से 5 साल तक होता है।

5. मेडिकल लोन

मेडिकल पर्पस के लिए भी आईडीएफसी आपको लोन देता है। आप हॉस्पिटल से संबंधित किसी भी purpose में पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

उदाहरण के लिए आप treatment cost, हॉस्पिटलाइजेशन इत्यादि इस amount का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

6. डेप्ट कंसोलिडेशन लोन 

अगर कोई एप्लीकेशन किसी कारणवश लोन समय पर नहीं चुकता कर पता है, तब ऐसे में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक dept consolidation loan आपको ऑफर करता है। इससे आप लोन को अलग-अलग प्रकार की चार्ज के साथ पे करने को मिल जाता है।

7. स्मॉल पर्सनल लोन 

यह लोन आप तब ले पाएंगे, जब आपको बहुत ही कम capital की जरूरत है। यानी कि किसी एक पर्पस के लिए आपको कम पैसों की आवश्यकता है, तब आप पर्सनल लोन आईडीएफसी बैंक से ले सकते हैं।

IDFC First Bank से लोन प्राप्त करने के लिए किस प्रकार से अप्लाई करें?

चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप IDFC First Bankसे लोन लेते हैं, तो किस तरह से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

1. ऑनलाइन माध्यम के द्वारा

IDFC First Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप बैंक से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इसके लिए जिस भी प्रकार का लोन आपको चाहिए, उस प्रकार के लोन के लिए आपको इसके official website से जाकर अप्लाई करना होगा। 

वहां पर आपको सबसे पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी, फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म पर सभी सही डिटेल आपको भरनी है। 

इसके साथ ही डॉक्यूमेंट को आपको अटैच कर देना होगा। इसके बाद फिर आप एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देंगे।

2. ऑफलाइन माध्यम के द्वारा 

अगर आपके आसपास में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कोई ब्रांच है, तब आप वहां पर जा सकते हैं। वहां पर लोन अधिकारी के साथ बात करेंगे। 

वहां पर जिस प्रकार का लोन आपको चाहिए, उससे संबंधित जानकारी आपको वहां पर मिल जाएगी। इसके अलावा आपको वहां पर कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होगी होगी, बता दिया जाएगा। 

इसके बाद फिर एप्लीकेशन फॉर्म आपको भरना है, फिर आप इस फॉर्म को जमा कर देंगे।

IDFC First Bank से लोन लेने पर क्या फायदे होते हैं?

अब हम आपको बताएंगे कि, जब आप इस बैंक से लोन लेंगे, तो आपको क्या-क्या फायदे यहां पर देखने को मिल जाते हैं।

पहले तो आप अलग-अलग पर्पस के लिए इस बैंक से लोन ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त कभी-कभी festive season में आपको कम से कम ब्याज दर में यहां पर लोन मिल जाता है। 

जब आप ऑनलाइन तरीके से लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो 100% डिजिटल प्रक्रिया यहां पर होती है। यह आपको flexible loan repayment के ऑप्शन भी देता है। यानी कि अपनी financial situation के अकॉर्डिंग आप अवधि का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

कितना लोन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक देता है?

अब बात करें कि, आप IDFC First Bank से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो अपनी जरूरत के हिसाब से यहां पर लोन ले सकते हैं। 

लोन अमाउंट लिमिट की बात करें, तो इसका अमाउंट लगभग 10 लाख रुपए तक क्या है, यानी कि आप 10 लाख रुपए तक का यहां पर लोन ले सकते हैं।

किस ब्याज दर में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लोन देगा? 

अब इस बैंक की ब्याज दर की बात करें, तो इसका रेंज 10.99% – 23.99% है। अब ब्याज दर की बात करें, तो यह आवेदक के प्रोफाइल, जॉब, उम्र, क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर करता है। यूं कहें कि, इन्ही के अनुसार आपको ब्याज दर पर लोन मिलता है।

IDFC first bank से सस्ता लोन लेने के लिए क्या करें?

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो चाहते होंगे कि, अगर हम इस बैंक से लोन ले, तो कम से कम ब्याज दर पर हम लोन लें।

देखिए इसके लिए कुछ तरीके आप अपना सकते हैं। आप सबसे पहले तो त्योहारों में इस बैंक से लोन ले सकते हैं। 

अक्सर देखा जाता है कि, बैंक फेस्टिवल सीजन होने पर ब्याज दर में काफी छूट देते हैं। इसके अलावा अगर आप कम समय के लिए लोन लेते हैं, तब भी आपको सस्ते ब्याज दर में लोन मिल जाता है। 

इसके अलावा सिबिल स्कोर का ज्यादा होना, क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने से भी low interest rates में लोन मिलने की संभावना होती है।

कितने समय बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लोन देगा?

वैसे तो यह डिपेंड करता है कि,किस प्रकार का आप लोन ले रहे हैं। लेकिन इसमें एक हफ्ते का समय जरूर लग सकता है।

Also Read-

> कार लोन कितना बाकी है कैसे चेक करें

> ट्रैक्टर पर लोन कैसे चेक करें

> KCC Loan Kaise Le

> Bina Salary ke 500 ka loan kaise milega

FAQ: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लें से ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या IDFC First Bank से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस भी लगती है?

जी हां, जब आप यहां से से लोन लेते हैं, तो आपको यहां पर प्रोसेसिंग फीस भी लेनी होती है। आपको यहां पर जितना आप लोन अमाउंट लेते हैं, उसके 2% तक प्रोसेसिंग फीस यहां पर भरनी होती है।

IDFC First Bank पर्सनल लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

इसके लिए Salaried Applicants भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो बिजनेस करने वाले लोग भी अप्लाई कर लेते हैं।

एचडीएफसी फर्स्ट बैंक के इंटरेस्ट रेट किन फैक्टर से इफेक्ट होते हैं?

किसी भी बैंक के इंटरेस्ट रेट अलग-अलग प्रकार के फैक्टर से इफेक्ट होते हैं। इसमें मंथली इनकम, एंपलॉयर इनकम, क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल इत्यादि शामिल हैं I

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन लेने के लिए उम्र सीमा क्या है?

अगर आपकी उम्र 25 साल से 60 साल के बीच आती है, तब आप इस बैंक से लोन लेने के लिए एलिजिबल होते हैं।

सलाह

आज आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लें के बारे में जानकारी दी गई, जहां पर किस प्रकार से आप अप्लाई कर सकते हैं, उन तरीकों के बारे में बताने के अलावा आप कितना लोन अमाउंट कितने ब्याज दर पर प्राप्त करते हैं, बताया। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स के लिए हमारे साथ बने रहे।