बिना सैलरी के 500 का लोन तुरंत कैसे मिलेगा? मिलेगा या नहीं

Rate this post

Last Updated on 4 July 2024 by Abhishek Gupta

बिना सैलरी के 500 का लोन तुरंत कैसे मिलेगा? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही आर्टिकल आप पढ़ रहे हैं। आज आपको Bina Salary Ke 500 Ka Loan Kaise Milega के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अक्सर जब किसी को लोन की आवश्यकता होती है। ऐसे में लोन लेते वक्त सैलरी स्लिप की मांग की जाती है, यानी कि अगर कोई salaried employee है, तब उसे सैलरी स्लीप दिखानी होती है।

जो व्यक्ति जब नहीं करता है। ऐसे में उनके पास सैलरी स्लिप तो होती है नहीं। अब जब ऐसे में अर्जेंट पैसों की आवश्यकता पड़ जाए, तब क्या करें, समझ नहीं आता है। 

लेकिन इस आर्टिकल पर आप आए हैं, तो आज आपको हम किस प्रकार से बिना सैलरी के लोन आप ले सकते हैं, के बारे में बताएंगे। इसके लिए आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा। 

ये पढ़ें –

> पुरानी कार खरीदने के लिए तुरंत लोन पाएं

> मकान बनाने के लिए लोन चाहिए 

Page Contents show

कैसे बिना सैलरी के 500 का लोन मिल पायेगा?

बिना सैलरी के 500 का लोन तुरंत कैसे मिलेगा

यहां पर हम सैलरी के बिना लोन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास क्या एक पात्रता होनी चाहिए, किन डॉक्युमेंट की रिक्वायरमेंट आपको होगी और किन-किन तरीकों से आप बिना सैलरी के लोन ले सकते हैं, बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

बिना सैलरी का लोन क्या होता है?

ऐसा लोन जिसमें आपको सैलरी की रिक्वायरमेंट नहीं होती है, यानी कि आपको ना तो सैलरी स्लिप की जरूरत होती है, ना इनका प्रूफ की आवश्यकता होती है, उस प्रकार के लोन को हम बिना सैलरी के लोन कह सकते हैं।

बिना सैलरी के 500 का लोन तुरंत पाने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है?

अगर आप बिना सैलरी के रुपए लोन प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में आपको नीचे दिए गए क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा।

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच हो। 
  •  आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक की मंथली इनकम ₹10000 हो। 
  • आवेदक के पास लगभग 3 साल का एक्सपीरियंस हो।

किन डॉक्यूमेंट के साथ हम बिना सैलरी के 500 का लोन ले सकते हैं?

आपको कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होगी, जब आप बिना सैलरी के लोन लेंगे। मुख्य डॉक्यूमेंट आपको नीचे दी हुई है। 

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वोटर आईडी 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

ये भी पढ़ें –

> बिना प्रॉपर्टी के लोन कैसे लें

> मेडिकल दुकान के लिए बिजनेस लोन कैसे प्राप्त करें

बिना सैलरी के लोन पाते समय कौन सी चुनौतियां आती है? 

देखिए जब आप बिना सैलरी के लोन लेने का प्रयास करते हैं। ऐसे में कुछ चुनौतियां आपके सामने आयेगी।

कुछ बैंक या इंस्टीट्यूशन आपसे सैलरी स्लिप इत्यादि की मांग करते हैं, जिससे कि आप अपनी loan eligibility को वेरीफाई कर पाए। अब ऐसे में बिना सैलरी स्लिप के लोन पाने में आपको दिक्कत होगी। 

इसके अलावा आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है। ऐसे में आपको एक higher risk borrower के तौर पर देखा जाता है। 

इसके साथ ही इसमें एक और चुनौती यह आती है कि, आप लोन चुकता करने की एबिलिटी को प्रूफ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हायर इंटरेस्ट रेट के साथ आपको लोन मिलेगा।

बिना सैलरी के 500 या अधिक का लोन प्राप्त करने के लिए कौन से ऑप्शन अपना सकते हैं?

जब आप बिना सैलरी के ₹500 या उससे अधिक का लोन लोन प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में कुछ अल्टरनेटिव ऑप्शंस आप अपना सकते हैं। इन ऑप्शंस के बारे में नीचे बताया गया है।

1. टैक्स रिटर्न दिखाएं 

अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड इंडिविजुअल है, तो ऐसे में आप टैक्स भरते होंगे। आपको प्रूफ ऑफ इनकम के alternative option भी मिल जाता है कि, आप बैंक में टेक्स रिटर्न प्रोवाइड कर सकते हैं। टैक्स रिटर्न में आपकी कमाई और फाइनेंशियल हिस्ट्री का पूरा ओवरव्यू रहता है।

2. बैंक स्टेटमेंट करें प्रोवाइड 

देखिए अगर आप सैलरी के बिना लोन प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में आप बैंक स्टेटमेंट की सहायता से लोन ले सकते हैं। 

बैंक स्टेटमेंट में आपके द्वारा किए गए deposit, withdrawal इत्यादि देखने को मिल जाते हैं। यानी कि फाइनेंसियल हिस्ट्री के insights बैंक स्टेटमेंट में दिख जाता है। इससे financial stability बैंक वाले समझेंगे। 

3. Assets का प्रूफ करें प्रोवाइड 

देखिए अगर आपके पास प्रॉपर्टी, गाड़ी इत्यादि है। ऐसे में आप अपने एसेट्स का प्रूफ बैंक में प्रोवाइड कर सकते हैं।

आप colleteral के रूप में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके रिस्क को भी रिड्यूस करता है और लोन के अप्रूव होने के चांस इससे बढ़ जाते हैं। 

4. Co-applicant के साथ करें अप्लाई 

आपको बिना सैलरी के के लोन लेने के लिए Coapplicant के साथ अप्लाई करना होगा। आप ऐसे को cosigner को बैंक में ले जाए, जिसकी स्टेबल इनकम है और अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री है। इससे आपका लोन जल्दी अप्रूव होगा।

किस प्रकार से बिना सैलरी के ₹500 का लोन मिल जाएगा? 

देखिए ऊपर हमने आपको अल्टरनेटिव ऑप्शंस बताए, जब आप कोई जॉब नहीं करते हैं, यानी आपके खाते में कोई सैलरी नहीं आती है।

यह ऑप्शन आप तब अपना सकते हैं, जब आपको ज्यादा से ज्यादा अमाउंट में पैसे चाहिए। अब यहां पर आपको सिर्फ ₹500 का ही लोन चाहिए, तो इसके लिए आप लोन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जी हां, ढेर सारे लोन एप्स आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाते हैं। आप ऐसे लोन एप को सेलेक्ट करें, जिनका रिव्यू अच्छा है। वहां पर जाकर आप ₹500 का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

तुरंत ₹500 का लोन प्राप्त करने के लिए क्या करें? 

अब देखिए यह अमाउंट बहुत छोटा है। ऐसे में आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, तो इसमें टाइम भी लगेगा। 

इसके लिए आप एक तरीका अपना सकते हैं। वह यह कि, अपने आसपास में किसी व्यक्ति से आप यह लोन ले सकते हैं और फिर आप बाद में उसे चुकता भी सकते हैं।

बिना सैलरी के पर्सनल लोन लेने के लिए किस प्रकार से अप्लाई करें?

आप अगर इंस्टेंट पर्सनल लोन बिना किसी सैलरी के लेना चाहते हैं, तब आप बहुत आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। 

आप जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक का वेबसाइट पर आ जा सकते हैं। 24 * 7 कभी भी आप वहां पर लोन ले सकते हैं।

बिना सैलरी के लोन प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा? 

देखिए अगर आप सैलरीड एंप्लॉय नहीं है और आप लोन लेना चाहते हैं। ऐसे में एक तरीका आप आसानी से आजमा सकते हैं। वह यह कि, अपने सिबिल स्कोर को आप मेंटेन करें। 

सिविल स्कोर की बात करें, तो यह तीन अंकों का एक कोड होता है। भारत में 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है। 

इससे आप बिना सैलरी के लोन जल्दी प्राप्त कर पाएंगे और आपको कम इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिल सकता है।

बिना सैलरी के ₹500 का लोन लेने के क्या फायदे होते हैं?

जब आप बिना किसी सैलरी के ₹500 का लोन लेते हैं। ऐसे में आपको बहुत सारे फायदे यहां पर हो जाते हैं। 

सबसे पहले तो आपका लोन अप्रूव बहुत जल्दी हो जाता है। क्योंकि यह अमाउंट इतना कम है कि, इसमें अप्रूव होने में टाइम नहीं लगता है। आप लोन चुकता भी आसानी से ऐसे में कर सकते हैं।

Also Read-

> पुराने घर पर सस्ता लोन कैसे ले सकते हैं

> गूगल पे पर मुझे कितना लोन मिल सकता है

> कार पर लोन का स्टेटस कैसे चेक करें

> फोन पे से लोन लेने के लिए क्या करें

FAQ: बिना सैलरी के 500 का लोन तुरंत कैसे मिलेगा से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या हर कोई तुरंत ₹500 का तुरंत प्राप्त कर सकते हैं?

जी हां, अगर आप salaried employee नहीं है, तब तुरंत 500 का लोन ले सकते हैं।

लोन लेते वक्त क्या सैलरी स्लिप की मांग होती है?

जी हां, सैलरी स्लिप की मांग जब आप लोन लेते हैं तो की जाती है। अब लेकिन जब आपके पास सैलरी स्लिप है नहीं, तब ऐसे में इसके बदले एडिशनल डॉक्यूमेंट जैसे बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न इत्यादि आप शो कर सकते हैं।

क्या बेरोजगार आदमी लोन ले सकता है?

जी हां, आप अगर jobless है, तब भी आप लोन ले सकते हैं। आप इसके लिए सरकारी योजनाओं के तहत फायदा उठा सकते हैं। 

सलाह

बिना सैलरी के 500 का लोन तुरंत कैसे मिलेगा के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि किस प्रकार से तुरंत ₹500 का लोन आप बिना सैलरी के प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इसके क्या फायदे होते हैं और कौन कौन से तरीके आप सैलरी ना होने पर आजमा सकते हैं। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।