गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? गाड़ी का बकाया लोन देखें

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप गाड़ी पर लिया गया लोन चेक करना चाहते हैं और आप गाड़ी का लोन कैसे चैक करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

अक्सर जब कोई वाहन खरीदना है। चाहे वह दुपहिया वाहन हो या चौपहिया वाहन हो। ऐसे में जिनके पास पैसे नहीं होते हैं, तो वे बैंक या किसी अन्य लोन संस्थान से पैसा लेकर गाड़ी खरीदते हैं।

इसके बाद ढेर सारे लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि, उनको समझ नहीं आ पाता है कि, उनकी लोन की किस्त कितनी बची है और कितना लोन अभी होता है।

पिछले कुछ आर्टिकल्स में यही कमेंट हमें देखने को मिल रहे थे, तो आज इसी के बारे में जानकारी देने आए हैं। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें-

> बैंक ऑफ इंडिया से लोन कैसे प्राप्त करें?

> बिना ब्याज का लोन कौन सा है?

Page Contents show

वाहन पर लोन है या नहीं, कैसे देखें?

गाड़ी का लोन कैसे चेक करें

दोस्तों आपने भी अगर गाड़ी लोन पर ली है, यानी बैंक से लोन लेकर अपनी गाड़ी ली है, तब आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल रहने वाला है, जहां पर आपको एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा प्रकार से कैसे आप लोन चेक कर पाएंगे, के बारे में बताया जाएगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

गाड़ी का लोन क्या होता है?

जब कोई आदमी गाड़ी खरीदता है और उसके पास उसे समय गाड़ी खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं, तब वह बैंक या फाइनेंस कंपनी की हेल्प इसके लिए लेता है।

वहां से वह लोन लेता है। यह करने पर बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी वाहन का पूरा price देती है और फिर जब तक आप अपना लोन नहीं चुका पाते हैं, तब तक उस पर पूरा हक बैंक का रहता है।

यानी अगर आप लोन नहीं चुका पाएंगे, तो फिर वह गाड़ी नीलाम कर दी जाती है।

गाड़ी का लोन चेक करने के लिए क्या है requirements?

आप अगर गाड़ी का लोन चेक करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए कुछ requirements आपके पास होनी जरूरी है।

आपके पास मोबाइल फोन का होना जरूरी रहेगा, जिसमें इंटरनेट कनेक्शन बहुत ही जरूरी होगा।

इसके अलावा आपको अपनी गाड़ी का नंबर चाहिए होगा, साथ ही चेचिस नंबर और इंजन नंबर भी आपसे मांगा जा सकता है।

किस तरीके से कर पाएंगे गाड़ी का लोन चेक?

आपको गाड़ी का लोन चेक करने के लिए तरीके तो ढेर सारे मिल जाते हैं, जो ऑनलाइन ही होते हैं। आपको हम यहां पर 2 तरीकों से बताएंगे।

पहला वेबसाइट की हेल्प से और दूसरा एप्लीकेशन की हेल्प से।

ये भी पढ़ें-

> बंधन बैंक का लोन कैसे चेक करें?

> ट्रैक्टर का लोन कैसे चेक करें?

ऐसे करें गाड़ी का लोन चेक

आपको सबसे पहले आप कैसे बिना किसी ऐप के गाड़ी का लोन चेक कर सकते हैं, यह बताएंगे। ऐसे में गाड़ी का लोन चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

1. अपने ब्राउज़र में जाए: सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में चले जाना है। ब्राउज़र में जाने के बाद आपको parivahan sewa लिखकर सर्च कर देना है।

2. ऑफिशल वेबसाइट में पहुंच जायेंगे: जब आप इसे सर्च करते हैं, तो आपको पहले नंबर पर ही परिवहन सेवा की official website देखने को मिल जाएगी, तो आपको इस पर क्लिक कर लेना है।

अब आप परिवहन सेवा की ऑफिशल पोर्टल में आ जाएंगे।

3. 3 lines पर क्लिक करें: आपको इस पोर्टल में left side में 3 lines देखने को मिलेंगी, तो इस पर आपको क्लिक करना है। यह करने पर आपके सामने ढेर सारे ऑप्शंस आते हैं, तो आपको नीचे को स्क्रॉल डाउन करना है।

अब अकाउंट बनाना होगा

4. Know your vehicle details पर क्लिक करें: आपको वहां पर एक information services का सेक्शन देखने को मिलता है।

यहां पर दूसरे नंबर पर Know your vehicle details का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, तो इस पर आपको क्लिक कर लेना है।

5. Account करें अब create: इसके बाद आपके सामने citizen login का पेज ओपन होता है। अब यहां पर जैसा कि, आपको पहली बार अकाउंट क्रिएट करना है, तो create account पर आपको क्लिक कर लेना है।

New user registration for loan check

यह करने के बाद आप new page में पहुंचते हैं। वहां पर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इंटर कर generate OTP पर क्लिक करता है।

इसके बाद ओटीपी को आपको इंटर कर फिर verify बटन पर क्लिक कर लेना होगा।

6. अब पासवर्ड करें create: जब आप ओटीपी वेरीफाई कर लेते हैं, तो उसके नीचे आपके सामने कुछ और ऑप्शंस भी enable हो जाते हैं।

सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना है और उसके बाद आपको password create करना है और फिर पासवर्ड क्रिएट कर आपको उस पासवर्ड को कंफर्म कर save button पर क्लिक करना है।

कार लोन के लिए login करें


गाड़ी की डिटेल्स नीचे स्टेप्स से प्राप्त होंगी

7. अब करेंगे फिर लॉगिन: जब आप सेव बटन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद दूसरे page में आपको देखने को मिलेगा कि, आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है।

नीचे आपको back to vehicle search का ऑप्शन मिल जाएगा, तो उस पर आपको क्लिक करना है।

8. अब करें login: यह करने के बाद आपको फिर लॉगइन करना है। आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर कर next button पर क्लिक करना है और फिर पासवर्ड एंटर कर आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना होगा।अब यह डिटेल करें डाउनलोड enter: इसके बाद आप दूसरे पेज में पहुंचते हैं, जहां पर सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी का नंबर इंटर करना है, उसके बाद captcha code आपको भरना है और फिर vahan search पर आपको क्लिक कर लेना होगा।

कार की लोन detail प्राप्त होंगी

9. अब गाड़ी की डिटेल देखने को मिल जाएगी: इसके बाद आपके सामने गाड़ी की पूरी डिटेल देखने को मिल जाएगी, जहां पर आपका नाम क्या है, गाड़ी की वैलिडिटी क्या है, इंश्योरेंस डीटेल्स क्या है, यह देखने को मिल जाएगा।

इसके नीचे आपको फाइनेंस का भी एक सेक्शन देखने को मिलता है, जिसके आगे अगर yes लिखा हुआ दिखाई देगा, तो इसका मतलब आपका फाइनेंस कंप्लीट हो चुका होगा, नहीं तो आपका फाइनेंस कंप्लीट नहीं हुआ होगा।

एप्लीकेशन के द्वारा इस तरह से करें अपनी गाड़ी का लोन चेक

आपको एप्लीकेशन की हेल्प भी गाड़ी का लोड चेक करने के लिए मिल जाती है, तो आपको किस तरीके से क्या करना है, नीचे बताया गया है।

1. इस एप्लीकेशन को करें डाउनलोड: सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना है। प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको mParivahan नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा और फिर इसे आपको इंस्टॉल कर लेना होगा।

गाडी का लोन देखने के लिए DL no enter करें

2. गाड़ी का नंबर करें enter: जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं, तो फिर इसके बाद आपके सामने इस ऐप का होम पेज देखने को मिल जाता है।

ऊपर आपको एक सर्च बार का आइकन भी देखने को मिल जाएगा, जहां पर आप को DL और RC के option मिल जाते हैं, तो RC पर आपको tap करना है और tap कर फिर आपको भी गाड़ी का नंबर वहां पर enter करना है।

3. गाड़ी की इंफॉर्मेशन देखने को मिलेगी: इसके बाद जो भी गाड़ी का नंबर आपने ऐड किया है, उस गाड़ी की इंफॉर्मेशन आपको देखने को मिल जाएगी।

यहां पर add to dashboard for virtual RC का ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा, तो इस बार आप को क्लिक कर लेना है।

अब लोन की जानकारी मिलेगी

4. चेचिस नंबर और इंजन नंबर भरें: इसके बाद verify your RC का एक इंटरफ़ेस आपके सामने खुलकर सामने आएगा, जहां पर सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी का चेचिस नंबर एंटर करता है और फिर आपको इंजन नंबर भी enter करना होगा।

हालांकि आपको कंप्लीट नंबर नहीं लिखना है। वहां पर आपको सिर्फ आखरी के चार number इंटर कर फिर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है।

Car ki loan details prapt hongi

5. Loan की जानकारी देखने को मिल जाएगी: यह इंटर करते ही आपको आपकी गाड़ी की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।

इसके साथ ही लोन की जानकारी आपको देखने को वहां पर मिल जाती है, आपने किस बैंक से लोन लिया था, वह भी देखने को मिल जाएगा।

गाड़ी पर लिए गए लोन की EMI कैसे करें चेक? ईएमआई कैसे चेक करें

गाड़ी पर लिए गए लोन की EMI भी आप चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के ब्राउज़र में जाना होगा।

आपको वहां पर EMI केलकुलेटर लिखकर सर्च कर देना है। यह करने पर emi calculate की ढेर सारी websites देखने को मिलेंगी।

आपको किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको गाड़ी की लोन के ऑफर क्लिक कर देना होगा।

यह करने के बाद आपसे जिस भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से अपने लोन लिया है, उसकी जानकारी मांगी जाएगी और फिर आप आसानी से emi कैलकुलेट कर पाएंगे।

इस तरह से भी कर सकते हैं EMI कैलकुलेट

आपको EMI कैलकुलेट करने का एक और तरीका मिल जाता है। वह यह कि, जिस भी बैंक से अपने लोन लिया है, उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको जाना है।

वहां पर आपको EMI calculator का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, तो आप वहां से भी EMI कैलकुलेट कर सकते हैं।

बाइक का लोन कैसे करें चेक? मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें

आपके पास अगर बाइक है और आप बाइक का लोन चेक करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आप प्ले स्टोर की हेल्प ले सकते हैं, जहां पर आपको ढेर सारी एप्लीकेशंस की मदद मिल जाएगी।

इसके अलावा यहां पर हमने आपको mparivahan एप्लीकेशन के बारे में बताया है, तो आप इस ऐप की हेल्प से भी अपने bike का लोन की किस्त चेक कर पाएंगे।

गाड़ी का finance कैसे चेक करें ?

आप अगर गाड़ी का फाइनेंस चेक करना चाहते हैं, तो आपको एक और तरीका इसके लिए मिल जाता है।

जिस भी बैंक से आपने लोन लिया है, उस bank की ऑफिशियल वेबसाइट में आपको जाना होगा, जहां पर आपको लोन का एक सेक्शन देखने को मिल जाएगा, तो आप वहां से लोन के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read-

> मकान के लिए लोन चाहिए

> पेटीएम से लोन कैसे पाएं

> लोन आईडी नंबर क्या होता है और लोन नंबर कैसे चेक करें?

> पैन कार्ड से सिविल कैसे चेक करें? क्यों जरूरी है पैन कार्ड

FAQ: गाड़ी का लोन कैसे चेक करें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

क्या हम अपनी बाइक का भी लोन चेक कर सकते हैं?

जी हां, आप अपने बाइक का भी लोन चेक कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाली किसी भी एप्लीकेशन की हेल्प ले सकते हैं।

क्या हम यह भी पता कर सकते हैं कि हमारी गाड़ी पर लिया गया लोन कितना बाकी है?

जी हां ,आपको यह चेक करने के लिए vahanparivahan.government.in की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आप पैन कार्ड के जरिए अपनी लोन की जांच कर पाएंगे।

मुझे कैसे पता चलेगा कि, मेरी गाडी या बाइक का लोन अब क्लियर हो चुका है?

आपको जब गाड़ी की डिटेल आप चेक करते हैं, तो फाइनेंस का एक सेक्शन देखने को मिलता है। अगर फाइनेंस के आगे yes लिखा हुआ मिलता है, तो इसका मतलब आप समझ चाहिए कि, आपका लोन क्लियर हो चुका है।

क्या ऑनलाइन लोन स्टेटस चेक कर सकता हूं?

आपको यहां पर हमने ऑनलाइन ही loan करने के बारे में बताया है, तो आप आसानी से यह कर सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको कैसे आप गाड़ी के लोन के बारे में पता कर सकते हैं, के बारे में बताया है, जहां पर आपको वेबसाइट के माध्यम से भी बताया गया है और ऐप की हेल्प से भी कैसे आप चेक कर सकते हैं, के बारे में बताया गया है। आप किसी भी माध्यम की हेल्प ले सकते हैं और गाड़ी के लोन की किस्त चेक कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि,आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।