Last Updated on 26 December 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्रेडिट कार्ड पर लोन कितना और कैसे मिल सकता है जानना चाह रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आपके पास अगर क्रेडिट कार्ड है और आपको अब जरूरत है, एक्स्ट्रा पैसे की तब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
आज हम क्रेडिट कार्ड से आपको कैसे लोन मिलेगा, कितना अमाउंट में लोन मिलेगा इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे।
हमें पिछले समय से ढेर सारे कमेंट आ रहे थे कि, हमें कैसे क्रेडिट कार्ड से लोन मिलेगा, तो हमने सोचा कि आज आपको इसी के बारे में जानकारी दी जाए।
ऐसे में हम शुरू करने से पहले आप से कहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़ते हैं, तो आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।
ये पढ़े-
> जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या चाहिए
> बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड माफ होगा या नहीं
क्रेडिट लोन कैसे मिलेगा?
आप अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तब बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए रहने वाला है। अक्सर कभी किसी न किसी को क्रेडिट कार्ड से लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है।
अब आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तब यहां पर हम Credit Card Par Loan Kaise Len के सभी सवालों के जवाब देंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
सबसे पहले हमें यह भी जान लेना जरूरी है कि, क्रेडिट कार्ड किसे कहा जाता है। आप में से बहुत लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते होंगे, तो यह कार्ड डेबिट कार्ड से बहुत अलग होता है।
इसे एक प्रकार से pre approved loan भी कहा जाता है। इस कार्ड से हम किसी भी जगह ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
इसमें आपको पैसे खर्च करने के लिए लिमिट भी बैंक की तरफ से दी जाती है, तो बैंक के द्वारा तय की गई राशि को हम क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से खर्च कर सकते हैं।
आपको बता दें कि, जब आप क्रेडिट कार्ड से कहीं पर लेनदेन करते हैं, तो आपको फिर इसके लिए पेमेंट भी करना होता है। आपको किस्तों में इसके लिए पैसे देने होते हैं।
क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे होते हैं?
क्रेडिट कार्ड के अगर हम फायदे की बात करें, तो इसके फायदे नीचे दिए गए हैं।
1. कैशबैक कमाने को मिलता है मौका: आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर कैशबैक कमाने का मौका मिलता है तथा आप रिवॉर्ड भी कमा सकते हैं।
ढेर सारे ऐसे अब प्लेटफॉर्म्स आ चुके हैं, जहां पर आप अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको वहां पर रीवार्ड्स या कैशबैक मिल जाता है।
2. लोन की मिलती है सुविधा: आपको क्रेडिट कार्ड होने से की सुविधा भी मिल जाती है। ऐसे में आपके पास यह कार्ड अवेलेबल रहता है, तो आप आसानी से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
3. बीमा भी मिल जाती है: क्रेडिट कार्ड पर आपको बीमा भी मिल जाती है और किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बीमा का आप प्रयोग कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर लोन क्या होता है?
जब कोई क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से लोन लेता है, तो उसे क्रेडिट कार्ड लोन कहा जाता है। जब कोई क्रेडिट कार्ड बनवाता है, तो उस समय क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट भी सेट कर दी जाती है।
सेट इसीलिए, जिससे कि आप इस लिमिट के भीतर ट्रांजैक्शन कर सके। अब जब किसी क्रेडिट कार्ड होल्डर की लिमिट खत्म हो जाती है, या कहें कि, उसे लिमिट से अधिक कहीं पर ट्रांजैक्शन करना पड़ता है, तो तब उसे इससे से लोन लेना पड़ता है।
इसी को क्रेडिट कार्ड लोन कहा जाता है।
Credit card पर लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड से लोन लेने से पहले आपको सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना है, जो हमने नीचे बताए गए हैं।
1. सूटेबल लोन अवधि का करें सिलेक्शन: जब आप क्रेडिट कार्ड से लोन लेते हैं, तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि, आपको अच्छे से लोन अवधि का सिलेक्शन करना है, जिससे कि आप अपने अनुसार फिर आसानी से लोन चुका पाए।
2.क्रेडिट कार्ड पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने से रोकें: आपके क्रेडिट कार्ड पर कुछ negative impact भी पड़ सकते हैं।
यह तब हो सकता है, जब आप समय में लोन का भुगतान नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपका कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी देने हो सकते हैं और credit card पर इसका फर्क पड़ सकता है।
3. Preclosure चार्ज पर भी ध्यान: आपको यह भी ध्यान रखना है कि, कितना pre closure शुल्क लागू हो रहा है, जिससे कि आप समय से पहले लोन चुका पाए।
ये भी पढ़ें –
> पुरानी कार खरीदने के लिए लोन कैसे पाएं
किस प्रकार से क्रेडिट कार्ड से मिलेगा लोन?
आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते हैं। लगभग हर बैंक आपको क्रेडिट कार्ड पर loan प्रोवाइड करते हैं, तो आप जिस भी बैंक खाते में आपका खाता है, उस बैंक की आप हेल्प ले सकते हैं।
आपको प्राइवेट बैंक तो credit card पर लोन देते हैं ही, साथ ही सरकारी बैंक में भी आपको क्रेडिट कार्ड में लोन मिल जाता है।
कैसे हम क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकते हैं?
क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आपको एक से अधिक तरीके मिल जाते हैं। पहले आप नेट बैंकिंग के द्वारा लोन ले सकते हैं, तो दूसरा आप ऑनलाइन लोन एप्लीकेशंस के द्वारा भी लोन ले सकते हैं।
इसके अलावा आप finance company से भी credit card पर लोन ले सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर लोन कैसे लें?
क्रेडिट कार्ड से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। आप घर बैठे ही अपने क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपका जिस भी बैंक अकाउंट में खाता है, उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में आपको जाना है।
यहां पर हम आपको HDFC Bank से आप कैसे लोन ले पाएंगे, उस बारे में जानकारी देंगे और लगभग समान प्रक्रिया आपको हर एक बैंकिंग वेबसाइट में यहां पर दोहरानी होगी।
1. एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाए: सबसे पहले आपको अपनी ब्राउज़र से एचडीएफसी वेबसाइट के ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा।
वहां पर आपको सबसे पहले लॉगिन कर लेना होगा। login करने के बाद आपको यहां पर कार्ड्स का एक सेक्शन देखने को मिलता है, तो कार्ड्स पर आपको क्लिक करना है।
2. दो लोन के प्रकार मिलेंगे लोन: कार्ड के section में जाने के बाद आपको दो प्रकार के लोन के ऑप्शन मिलते हैं।
पहला Insta loan और Insta jumbo loan। अब दोनों में यही फर्क है कि, इंस्टा जंबो लोन में आपकी क्रेडिट लिमिट ब्लॉक नहीं होती है, जबकि insta loan में आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट ब्लॉक हो जाती है।
यहां पर जब आप किसी भी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको समान प्रक्रिया यहां पर follow करनी होती है।
Credit Card पर Loan लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
3. अमाउंट और टेन्योर करें सिलेक्ट: आप जब किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपको सबसे पहले वहां पर जो भी अमाउंट के लिए आप eligible है, वह देखने को मिलेगा।
आप उस लिमिट के अंतर्गत लोन अमाउंट सेट कर सकते हैं। यह करने के बाद आपको tenure और इंटरेस्ट रेट भी सेलेक्ट कर लेना है।
फिर आपको यह सब करने की बात टर्म्स एंड कंडीशन को accept करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
4. ओटीपी करें अब वेरीफाई: इसके बाद आपको OTP भी वेरीफाई करनी रहती है। इसके लिए आप ईमेल आईडी भी सेलेक्ट कर सकते हैं, या मोबाइल नंबर भी आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
जो भी आप दोनों में से कोई ऑप्शन सेलेक्ट करते है, तो कंटिन्यू बटन पर आपको क्लिक करना होगा। यह करने के बाद आपको ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।
OTP वेरीफाई होते ही, आपके बैंक खाते में जो भी लोन अमाउंट आपने सिलेक्ट किया गया होगा, वह ट्रांसफर कर दिया जाता है।
यह insta loan के case में ज्यादातर देखने को मिलता है कि, loan के लिए apply करते ही आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।
किस-किस बैंक से हम क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते हैं?
आपको कौन-कौन से बैंक क्रेडिट कार्ड लोन देते हैं, उन बैंक की लिस्ट हमने नीचे दी है।
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआई बैंक
- एसबीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के क्या है फायदे?
Credit card से अगर आप लोन लेते हैं, तो आपको क्या-क्या फायदे लोन लेने पर होते हैं। चलिए जानते हैं।
1. ज्यादा अमाउंट मिल जाता है लोन: आप जब रेट कार्ड से लोन लेते हैं, तो ज्यादा अमाउंट में आपको लोन मिलने की संभावना रहती है।
यह आपके लिए तक फायदेमंद हो सकता है, जब आप को अधिकतम लोन की आवश्यकता है।
2. कम ब्याज दर के साथ मिलता है लोन: यहां पर आपको कम ब्याज दर के साथ लोन मिल जाता है। आपके credit card से ट्रांजैक्शन किए गए पैसे की ब्याज दर से भी यह कम रहता है।
3. कम होती है प्रोसेसिंग फीस: यहां पर प्रोसेसिंग फीस भी कम होती है। अब प्रोसेसिंग होती है, तो आपको अच्छे से मिल जाता है।
4. किसी भी समय और कहीं से भी ले सकते हैं लोन: आपको यह सुविधा मिल जाती है कि, आप किसी भी समय और कहीं से भी लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको नेट बैंकिंग की आवश्यकता है, तो आप किसी भी समय इसका प्रयोग कर सकते हैं।
5.ज्यादा दस्तावेज नहीं चाहिए होते हैं: अभी हमने आपको बताया, आप कैसे क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते हैं।
ऐसे में आपने एक बात पर जरूर ध्यान दिया होगा कि, हमें बिल्कुल भी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं रहती है। हालाकि और जगह आपसे documents मांगे जा सकते हैं, लेकिन कम ही documents आपसे मांगे जाते है।
जब इतने कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता रहती है, तो यह प्रक्रिया भी बहुत आसान हो जाती है।
क्रेडिट कार्ड पर कितना loan मिल सकता है?
आपको इस प्रकार के कार्ड पर लोन कितना मिलेगा, यह बहुत सारी चीजों पर डिपेंड करता है। लेकिन अगर एवरेज लोन की बात करें तो यह 50000 न्यूनतम हो सकता है, तो 10 लाख रूपए या 20 लाख रुपए के अमाउंट में भी क्रेडिट कार्ड में ऋण मिल जाता है।
Credit card की लिमिट पर भी यह बहुत कुछ डिपेंड करता है।
क्रेडिट कार्ड में कितने इंटरेस्ट रेट के साथ मिलता है लोन?
अलग-अलग प्लेटफार्म में आपको अलग-अलग इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिलता है और आपका अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है, तो आपको कम ब्याज दर के साथ भी लोन मिल जाता है।
Also Read –
> मेरे नाम से कितना लोन है कैसे पता करें
> बंधन बैंक का लोन कैसे चेक करें
> ट्रैक्टर का लोन कितना है कैसे पता करें
> प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना क्या है
FAQ: क्रेडिट कार्ड पर लोन कितना और कैसे मिल सकता है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां,क्रेडिट कार्ड से लोन लेना बिल्कुल भी सुरक्षित है। आप किसी भी बैंक की हेल्प इसके लिए ले सकते हैं।
आपको मैक्सिमम 48 महीना के लिए क्रेडिट कार्ड से लोन मिल जाता है, जबकि न्यूनतम 3 महीने के लिए आपको लोन मिलता है।
जब क्रेडिट कार्ड से लोन लेते हैं, तो आप को repayment करने के लिए दो तरीके मिल जाते हैं। पहला आप हर महीने पैसा जमा कर कर सकते हैं, या फिर आप एक साथ भी रिपेयरमेंट कर सकते हैं।
आपका अगर सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है, तो आपको अलग-अलग बैंक अलग-अलग अमाउंट में लोन देते हैं। कहीं पर आपको 1000000 का लोन भी मिल जाता है, तो कहीं पर 20 लाख का लोन भी आप प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक आदि कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बैंक हैं, जहां पर आप इस कार्ड के इस्तेमाल से लोन ले सकते हैं।
आपको इस से ढेर सारे नुकसान हो सकते हैं। पहला आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है। इसके अलावा आप डिफाल्टर के रूप में भी घोषित किए जा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा यह भी हो सकता है कि, आपको बाद में फिर बैंक लोन भी ना दे।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको कैसे आपको credit card से लोन मिल जाता है और किस प्रक्रिया से आप लोन ले सकते हैं, के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप लोन ले सकते हैं।
लेकिन एक बात हम यहां पर आपसे कहना चाहेंगे। वह यह कि,, यहां पर हमने आपको कितना अमाउंट में लोन मिलता है, बताया है, वह समय के बदलाव के साथ अलग भी हो सकता है, तो इस बात की जानकारी आप अपनी बैंक से प्राप्त कर लें।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।