बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़? कितना ब्याज लगता है

4.3/5 - (3 votes)

Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़ होता है या नहीं, पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Bihar Student Credit Loan Maaf के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अगर आप बिहार के नागरिक है और अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, या आप पढ़ाई करना चाहते हैं, तब यह बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए रहने वाला है।

बिहार सरकार द्वारा लोन स्कीम स्टूडेंट के लिए लांच की गई थी। ऐसे में लोगों को इस योजना के तहत कितना लोन मिलता है और यह लोन मिलने के पश्चात यह लोन माफ होता है या नहीं, पता नहीं होता है।

आज आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

 ये पढ़ें –

> सबसे कम ब्याज दर पर लोन कौन सी बैंक दे रही है 2024 में

> महिलाओं के लिए मुद्रा योजना क्या है

Page Contents show

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 क्या है?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़

यहां पर हम यह लोन माफ होता है या नहीं के बारे में तो जानेंगे ही। इसके अतिरिक्त हम यह भी जानेंगे कि, किस प्रकार से आपको यह लोन मिलता है और इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। चलिए अब शुरू करते हैं।

Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन क्या है?

बात करें कि यह लोन क्या है, तो यह स्कीम 2016 में बिहार सरकार द्वारा लांच की गई थी। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के aspect में यह शुरू किया गया था।

बिहार विकास मिशन द्वारा यह ऑपरेट किया जाता है और इस स्कीम के तहत क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है। फिर इसका इस्तेमाल इस प्रोग्राम के under आने वाले अमाउंट को पे करने के लिए किया जाता है।

बात की जाए कि, कौन यह लोन ले सकते हैं, तो सिर्फ बिहार राज्य के स्टूडेंट से ही लोन ले पाते हैं।

Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम का ऑब्जेक्टिव क्या है?

अब जानते हैं कि, इस स्कीम का आखिर क्या गोल है, यानी क्या ऑब्जेक्टिव है। देखिए अगर कोई बच्चा पैसों की कमी के चलते higher education नहीं कंप्लीट कर लेता है, तो फिर इस योजना के तहत अप्लाई कर वह फाइनेंशली हेल्प प्राप्त कर सकता है।

यहां पर उन स्टूडेंट्स को लोन मिलता है, जो 10th क्लास या ट्वेल्थ क्लास पास हुए हैं।

ये भी पढ़ें –

> मुद्रा लोन के लिए सब्सिडी राशि कितनी है

> 1 लाख रुपए का लोन देने वाला ऐप

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

आपको जब आप इस योजना के तहत लोन लेंगे, तो कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी आपको फुलफिल करनी होगी। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • आवेदक बिहार का परमानेंट रेजिडेंट हो।
  • आवेदक इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, law इत्यादि का कोर्स करना चाहता हो। 
  • आवेदक की उम्र 25 साल से 30 साल के बीच हो। 
  • आवेदक ने बिहार के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो। 
  • पॉलिटेक्निक प्रोग्राम के लिए आवेदक ने बिहार के बोर्ड से ही दसवीं पास की हो।

क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

जब आप इस प्रकार का लोन लेंगे, तो कुछ मुख्य डॉक्यूमेंट भी आपसे वहां पर मांगे जाएंगे, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • जाति निवास प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट 
  • कॉलेज का एडमिशन सर्टिफिकेट 
  • कोर्स का फीस स्ट्रक्चर 
  • एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक स्टेटमेंट

नोट: यहां पर मुख्य डॉक्यूमेंट के बारे में आपको बताया गया लेकिन ही हो सकता है कि, अगर आपकी फैमिली में कोई इनकम टैक्स भरता है, तो 2 साल के इनकम टैक्स स्टेटमेंट भी आपसे मांगे जाए।

कौन-कौन से कोर्स के लिए Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन मिलता है?

जैसा कि आपको हमने बता, कुछ ही कोर्स के लिए यह लोन मिलता है। चलिए एक लिस्ट के साथ जान लेते हैं कि, कौन-कौन सा कोर्स करने के लिए इस प्रकार का लोन मिल जाएगा।

  • Hotel management 
  • BSC/MSC 
  • B.com/ M.com 
  • B.Ed 
  • BBA 
  • BTech/ MTech  
  • BA/MA 
  • Nursing 
  • Polytechnic 
  • BAMS 
  • BFA 
  • BCA/MCA 
  • Agriculture Farmecy

Bihar Student Credit Loan लेने के क्या फायदे होते हैं?

अब जान लेते हैं कि, जब कोई भी स्टूडेंट इस प्रकार का लोन मिलता है, तो उससे क्या फायदे देखने को मिल जाते हैं।

इस योजना के तहत कोई भी बिहार का स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर लोन में 4 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।

पॉलिटेक्निक या टेक्निकल कोर्स इसके बाद कोई भी स्टूडेंट कर सकता है। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल loan fund को पे करने के लिए भी किया जा सकता है।

खास बात इसमें यह देखने को मिलती है कि, सिर्फ 4% के इंटरेस्ट रेट के साथ आपको यह लोन मिल जाता है, तो यह लोन के एडवांटेज है।

बिहार student क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए कैसे अप्लाई करते हैं?

आपको जब आप इस प्रकार के योजना के लिए अप्लाई करते हैं, तो ऑनलाइन ही इसके लिए आपको अप्लाई करना होता है। अब जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में।

सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर ज्यादा होता है। वहां पर आपको New Applicant Registration का एक ऑप्शन मिलता है।

इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, आधार नंबर, फोन नंबर इत्यादि भरने होते हैं। इसके बाद आपको फिर Send OTP पर क्लिक करने के पश्चात ओटीपी आता है।

फिर आपको ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए fill करनी होगी। अब आपको वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म में, जो भी डिटेल आपसे मांगी जा रही है, उसके साथ भरनी होगी।

इसके बाद आपको वहां पर ईमेल या फोन नंबर के जरिए एक Unique Registration I’d प्राप्त होती है और फिर जब आप यह फॉर्म भर लेते हैं, तो पीडीएफ फॉर्मेट में आपको फिर वह वह डाउनलोड करने को मिल जाता है।

इसके बाद आपको District Registration And Counseling Center पर जाना होगा। आपको वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट भी ले जाने होंगे।

वहां पर आपको डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होता है। उसके बाद आपको एप्लीकेशन की वेरिफिकेशन की रिसिप्ट भी मिल जाती है।

Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन कैसे मिलता है? 

देखिए जब आप इस योजना के लिए अप्लाई करते हैं, तो फिर गवर्नमेंट अथॉरिटीज आपके एप्लीकेशन फॉर्म को रिव्यू करते हैं और डॉक्यूमेंट भी आपके वहां पर चेक किए जाते हैं।

इसमें लगभग 15 दोनों का समय लग सकता है। वेरिफिकेशन समाप्त होने के बाद फिर इनफॉरमेशन आपकी बैंक अकाउंट में transmit कर दी जाती है।

इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर के जरिए भी नोटिफाई कर दिया जाता है। यह करने के बाद एप्लीकेंट को बैंक मैं जाना होता है।

वहां के प्रोसीजर को फॉलो करना होता है और फिर loan application एक्सेप्ट कर ली जाती है।

लोन एप्लीकेशन को किस प्रकार से ट्रैक करें?

जब आप लोन योजना के लिए अप्लाई करते हैं, तो फिर आपको वहां पर एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक करना रहता है।

इसके लिए फिर से आपको MNSSBY की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन स्टेटस tab में जाना होता है। वहां पर आपको Date Of Birth, Captcha Code Aadhar Number, Registration I’d इत्यादि fill करनी होती है।

यह करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना होता है और फिर आपको वहां पर एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने को मिल जाता है।

क्या बिहार स्टेट क्रेडिट कार्ड लोन माफ हो जाता है?

अब जिस मुख्य टॉपिक के बारे में हम आपके साथ चर्चा करने जा रहे हैं। वह यह कि, जब आप इस प्रकार का लोन लेते हैं, तो क्या आपका लोन माफ हो जाता है। इसका उत्तर है नहीं।

आपका लोन बिल्कुल भी माफ नहीं होता है। हालांकि ब्याज आपका जरूर माफ हो जाता है लेकिन आपको loan amount तो भरना ही होता है।

Also Read-

> एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करें

> आसानी से कौन सी कंपनी लोन देती है

> मुझे तुरंत लोन चाहिए कैसे मिलेगा

> गाड़ी पर कितना लोन है कैसे पता करें

FAQ: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़ ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिल जाता है?

जब आप इस योजना के तहत लोन लेते हैं, तो किसी भी बैंक से चार लाख रुपए तक का लोन आपको मिल जाता है।

क्या कोई भी स्टूडेंट इससे लोन ले सकते हैं?

जी नहीं, हर कोई स्टूडेंट यह लोन नहीं ले सकते हैं। इसके लिए जरूरी होगा तो स्टूडेंट का 10वीं या 12वीं पास होना।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन का बेनिफिट क्या है?

इसकी बेनिफिट की बात करें, तो यह 200 से अधिक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए वैलिड होता है। इसमें ₹40000 तक का लोन मिल जाता है क्वालिफिकेशन criteria इसमें आसान रहता है। Low इंटरेस्ट रेट आपको इसमें मिलता है और किसी भी guaranter की रिक्वायरमेंट यहां पर नहीं होती है।

इस योजना के तहत लोन माफ भी होता है?

जी नहीं, लोन बिल्कुल भी माफ नहीं होता है। आपको लोन तो हमेशा भरना ही होता है। लेकिन इंटरेस्ट रेट आपका माफ हो जाता है।

सलाह

आज आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़ होता है या नहीं के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें आपको इस लोन योजना के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कैसे यह लोन मिलता है इत्यादि बताया गया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।