Last Updated on 26 December 2024 by Abhishek Gupta
बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Buisness Loan Kitne Din Me Mil Jata Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जब कोई Buisness Loan लेता है, तो इसमें जरूर यह सवाल आता है कि, हमें कितने दिन में यह लोन मिल जाएगा। क्योंकि Buisness Loan जरूरी होता है बिजनेस के अलग-अलग पहलू के हिसाब से।
अब पता नहीं होता है कि, अगर हम बैंक से लोन लें, तो बैंक कितने दिन में लोन देता है और एनबीएफसी से लोन लें, तो ये कितने दिन में लोन लेता है। साथ ही सरकारी योजनाओं से लोन लेने में कितना समय लगता है।
आपको आज इन्हीं प्रकार के सवालों के जवाब दिए जायेंगे और इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए यह आर्टिकल आप आखरी तक पढ़ें।
ये पढ़ें –
> बिना पैन कार्ड के लोन कैसे प्राप्त करें
> क्या होम लोन अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है
बिजनेस लोन कितने दिन तक का मिल सकता है?
यहां पर हम बताएंगे कि, Buisness Loan अगर आपको मिलता है, तो यह कितने दिन में मिलेगा, कौन-कौन से फैक्टर इसमें शामिल होते हैं आदि। चलिए अब शुरू करते हैं।
बिजनेस लोन मिलने में कितना समय लगता है?
यह सवाल अक्सर बहुत लोगों की मन में आता है कि, अगर वह बिजनेस लोन लेते हैं, तो इसमें कितना समय लगता है।
देखिए आपको बता दें कि, बैंक तो fast loan processing के लिए नहीं जाने जाते हैं। आपको वहां पर ढ़ेरों डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है। आपको एप्लीकेशन सबमिट करनी होती है,
डॉक्यूमेंट आपको वहां पर सबमिट करने होते हैं। अब जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो इसके बाद समय लगता है आपके खाते में वह अमाउंट ट्रांसफर होने में।
बैंक में लोन प्रोसेस क्या रहती है?
चलिए अब जान लेते हैं कि, बैंक में बिजनेस लोन की प्रक्रिया क्या रहती है। इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बताए गए हैं।
1. एप्लीकेशन फॉर्म को भर करना पड़ता है सबमिट
सबसे पहले तो आपको बैंक में जाना होता है। वहां पर आपको मैनेजर से बैंक लोन के बारे में पता करना होता है।
अगर आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं, तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है और फिर एप्लीकेशन फॉर्म को भर और रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स को आपको बैंक में जमा करने पड़ते हैं।
2. Undertaking करनी पड़ती है
अब जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो इसमें ये प्रक्रिया भी शामिल रहती है और इस प्रक्रिया को Undertaking कहा जाता है। इसके बाद जो इनफॉरमेशन आप प्रोवाइड करते हैं और जिस प्रकार की आपकी क्रेडिट रिपोर्ट रहती है, उसके अकॉर्डिंग आपको लोन approve कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें –
> एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लोन क्या है
> ऋण लेने के लिए बैंक मैनेजर से कैसे बात करें
बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
अब हम जानेंगे कि,, किस प्रकार से बिजनेस लोन के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं, तो उसके लिए भी आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. वेबसाइट पर करें विजिट
सबसे पहले तो आपको जिसे लेंडर से आप लोन लेना चाहते हैं, उस लेंडर के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको जाना है और वहां से आपको बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म की access लेनी होगी। इसके बाद रिक्वायर्ड डिटेल आपको उस फॉर्म में fill करनी होगी। 2. अब डॉक्यूमेंट करें attach
इसके बाद आपको कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे बिजनेस डॉक्यूमेंट, केवाईसी, इनकम डॉक्यूमेंट इत्यादि अपलोड करने होते हैं।
3. वेरिफिकेशन के लिए इंतजार करें और लोन अप्रूव हो जाएगा
जब आपके एप्लीकेशन और डॉक्यूमेंट सबमिट हो जाते हैं, तो उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है।
ये अगर सक्सेसफुल वेरिफिकेशन हो जाता है, तो आपके लोन को अप्रूव कर दिया जाता है और इसके बाद आपके खाते में यह अमाउंट disbursed कर दिया जाता है।
बिजनेस लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होती है?
जब आप बिजनेस लोन लेते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होती है, यानी कुछ डॉक्यूमेंटेशन की आपको जरूरत होगी। आपको इसके लिए बिजनेस से से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। इसके अलावा बैंक स्टेटमेंट, बिजनेस प्लान, इनकम स्टेटमेंट और कॉलेटरल का प्रूफ आदि भी चाहिए होता है।
बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग टाइम को इफेक्ट करने वाले फैक्टर कौन-कौन से हैं?
जब बात आती है बिजनेस लोन कितने दिन में मिलता है, तो इसमें प्रोसेसिंग टाइम का बहुत महत्व रहता है। लेकिन प्रोसेसिं टाइम भी कुछ फैक्टर पर डिपेंड करता है, यह फैक्टर आपको नीचे बताए गए हैं।
1. लेंडर जिसको आप सेलेक्ट करते हैं
लोन लेने में कितना समय लगता है, यह डिपेंड करता है कि, किस लेंडर से आप लोन ले रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अलग-अलग लैंडर के अलग-अलग लोन प्रोसेसिंग टाइम होते हैं।
लेकिन अगर आप बैंक से लोन लेते हैं, तो बैंक तो बहुत देर लगाते हैं लोन को अप्रूव करने में। लेकिन अगर आप एनबीएफसी या क्रेडिट यूनियन से लोन लेते हैं, तो वहां पर बहुत कम प्रोसेसिंग टाइम रहती है।
2. डॉक्यूमेंट जमा करने में समय
जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो वहां पर आपको बेसिक डॉक्यूमेंट को जमा करने की रिक्वायरमेंट होती ही है।
इसमें फाइनेंशियल स्टेटमेंट, आईडी प्रूफ, रेवेन्यू रिपोर्ट इत्यादि आपको चाहिए होते हैं। लेकिन कुछ अन्य लोन डॉक्यूमेंट की आपको रिक्वायरमेंट हो जाती है।
अब आप जितना जल्दी बैंक या एनबीएफसी द्वारा कहे गए डॉक्यूमेंट को उनके पास जमा करते हैं, तो उतनी जल्दी आपका लोन अप्रूव होगा।
3. क्वालिफिकेशन
Borrower की क्वालिफिकेशन भी एक फैक्टर है, जो प्रोसेसिंग टाइम को इफेक्ट करता है। जिस कंपनी को आप चला रहे हैं, अगर उसकी एक लंबी हिस्ट्री आपके पास होगी।
ऐसे में आपके पास profit level भी स्ट्रांग होगा। साथ ही आपके अकाउंट में किसी प्रकार का कर्ज भी नहीं होगा। ऐसे में अगर आप इस प्रकार के बराबर है, तो आपका लोन अप्रूव जल्दी हो जाता है।
लेकिन अगर आपके बिजनेस की हिस्ट्री बहुत short है पर क्रेडिट स्कोर आपका सही है, पर इसमें भी बहुत टाइम लगता है।
4. अप्लाई करने का समय
आपको जानकर आश्चर्य होगा। लेकिन जिस टाइम आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं किस टाइम आपने अप्लाई किया है, इस पर भी प्रोसेसिंग निर्भर करता है।
जब बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करना होता है, तो आपको Monday to Friday का टाइम दिया जाता है। आप अगर आप हफ्ते के शुरुआती दिनों में अप्लाई करते हैं, तो ऐसे में लेंडर उस डॉक्यूमेंट पर काम करना शुरू करेंगे। हो सकता है कि, आपका लोन जल्दी अप्रूव भी हो जाए।
कितना टाइम लगेगा जब हम बिजनेस लोन लेंगे?
अब बात तो यही है कि, अल्टीमेटली कितना समय लगता है जब हम बिजनेस लोन लेते हैं। जैसा कि यह अलग-अलग फैक्टर पर निर्भर करता है।
यह अमाउंट पर निर्भर करता है, यह व्यवसाय की जानकारी के अतिरिक्त किससे आप लोन ले रहे हैं, उस पर यह डिपेंड करता है। लेकिन कुछ टाइम तो इसका जरूर होता है।
अगर आप बैंक से लोन लेते हैं, तो उसमें एक हफ्ते का समय भी लग जाता है, तो 1 महीने का समय भी लग जाता है। वही ऑनलाइन लोन आप लेते हैं, तो इसमें तो करीब 1 से 3 दिन में आपको लोन मिल जाता है।
वही एनबीएफसी भी दो हफ्ते में आपको लोन देती है। इसके अलावा अगर आप सरकारी योजना के तहत अप्लाई कर रहे हैं और उसके द्वारा आप लोन ले रहे हैं, तो इसमें 30 से 60 दोनों का वक्त लगता है।
Also Read-
> ब्यूटी पार्लर के लिए लोन कैसे मिलेगा
> Ba Ki Marksheet Par Kitna Loan Mil Sakta Hai
> 3 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है
> 50000 की सैलरी पर कौन सा लोन मिलेगा
FAQ: बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यह अलग-अलग फैक्टर पर निर्भर करता है. इसमें कितना लोन आप ले रहे हैं, किसे लेंडर से आप लोन ले रहे हैं, साथ ही डॉक्यूमेंट जमा करने में कितना समय यहां पर लगाते हैं, आदि में यह निर्भर करता है।
जी नहीं, जब आप बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेते हैं, तो वहां पर करीब एक महीने का समय भी लग जाता है।
अगर आपको कोई बैंक बिजनेस लोन नहीं दे रहा है, तो हो सकता है कि आपकी कंपनी अभी-अभी शुरू हुई है, क्रेडिट हिस्ट्री बहुत बेकार है या आपके पास colleteral के रूप में insufficient assets हैं।
सलाह
बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप बिजनेस लोन लेते हैं, तो Buisness Loan कितने दिन में मिलता है और किन-किन फैक्टर पर यह निर्भर करता है।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।