Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
प्रधानमंत्री महिला लोन योजना कैसे ले आप अगर पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Pradhanmanti Mahila Loan Yojna Kaise Le के बारे में यहां पर जानकारी दी जायेगी।
आप अगर एक महिला है और आपको लोन चाहिए, तब यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। ढेर सारी ऐसी महिलाएं होती है, जो अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहती है।
लेकिन पैसों की कमी के चलते वह फिर अपना काम नहीं शुरू कर पाती है। ऐसे में आज आपको हम महिला योजना के तहत एक ऐसे लोन योजना के बारे में जानकारी देंगे, जिसके तहत आप लोन ले पाएंगे।
इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> मॉर्गेज लोन का मतलब क्या होता है
> होम लोन की सब्सिडी चेक करने के लिए क्या करें
महिला लोन योजना के तहत लोन कैसे मिलता है?
यहां पर हम महिला लोन योजना क्या होती है, इसकी क्या खासियत है और इसके लिए डॉक्यूमेंट कौन-कौन से चाहिए होते हैं, के अलावा किस प्रकार से आप इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं
प्रधानमंत्री महिला योजना क्या है?
सबसे पहले हम इस योजना के बारे में समझेंगे। महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की गई है, जो 2015 अप्रैल में लॉन्च की गई थी।
यह एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए जो भी महिलाएं हैं, वह अपने लिए रोजगार शुरू कर सकती है। इस प्रकार के लोन में तीन प्रकार की category शामिल है।
हम अभी आगे इसके बारे में भी आपको बताएंगे। इस तरह के लोन कोई भी individual या MSME’s बैंक या एनबीएफसी ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की खास बातें क्या है?
चलिए अब जान लेते हैं कि, प्रधानमंत्री महिला योजना यानी जो यहां पर महिला योजना के तहत PMMY लोन मिलता है, उसकी खास बातें क्या है।
सबसे पहले तो यह colletaral free loan है, यानी कि यहां पर किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी को जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
यह लोन आपको बैंक से भी मिल जाता है, तो एनबीएफसी से भी यह लोन आप ले सकते है। बहुत ही कम ब्याज दर में यह लोन आपको मिल जाता है।
इसमें आपको flexible EMI के ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं और repayment period की बात करें, तो यह 12 महीने से लेकर 5 साल तक रहता है।
इस प्रकार का लोन इंडिविजुअल ले सकते हैं। इसके अलावा MSME, enterprises या मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग इत्यादि का बिजनेस करने वाले लोग भी इस लोन का बेनिफिट ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> बकरी पालन लोन सब्सिडी mp कितनी है
> बिना ब्याज में लोन कैसे ले सकते हैं
पीएम महिला योजना कितने प्रकार के होते हैं?
जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया, प्रधानमंत्री लोन योजना तीन प्रकार के होते हैं। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. शिशु लोन:
इस प्रकार की स्कीम में ₹50000 तक का लोन मिल जाता है यह लोन वह ले सकते हैं, जो कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, या फिर नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं।
2. किशोर लोन:
अगर कोई अपना बिजनेस स्थापित कर चुका है और उसे raw materials खरीदने की आवश्यकता है। इसके अलावा कोई अगर इक्विपमेंट, मशीन इत्यादि खरीदना चाहता है, तो वह इस प्रकार की स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं।
यहां पर ₹50000 से ₹5 लाख तक का लोन मिल जाता है। यहां पर अगर कोई अपने बिजनेस को expand करना चाहता है, तो यह लोन ले सकता है।
3. तरुण लोन:
यह तीसरे प्रकार का स्कीम है। इस स्कीम के तहत ₹5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है। यह लोन वही ले सकते हैं, जो अपना बिजनेस या इंटरप्राइजेज स्थापित कर चुके हैं, यानी उन्हें अपना बिजनेस शुरू किए बहुत साल हो चुके हैं।
मुद्रा योजना के लिए मुख्य डॉक्यूमेंट कौन से हैं?
जब कोई महिला लोन योजना के तहत लोन लेगी, तो वहां पर कुछ डाक्यूमेंट्स भी मांगे जाएंगे। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- बैंक स्टेटमेंट
- बिजनेस ऐड्रेस का प्रूफ
- आईडी कार्ड: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड यूटिलिटी बिल
महिला योजना के तहत किस प्रकार से अप्लाई किया जाता है?
आपको महिला मुद्रा योजना के तहत अप्लाई करने के लिए दो तरीके मिल जाते हैं। दोनों तरीकों के बारे में आपको यहां पर बताया जाएगा।
प्रधानमंत्री लोन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किस प्रकार से करें?
आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए मुद्रा लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के लिए आप PMMY के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां से इसको आपको डाउनलोड करने को मिल जाएगा।
अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को fill up करना होगा, जिसमें आपको accurate information भरनी होगी।
जो भी इनफॉरमेशन आपसे मांगी जा रही है, वह सही हो, यह आपको ध्यान देना होगा। फिर आप प्राइवेट बैंक जा सकते हैं, या फिर आप पब्लिक बैंक भी जा सकते हैं।
वहां पर आपको कुछ फॉर्मेलिटी को कंप्लीट करना होता है। इसके बाद फिर जब आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाता है, फॉर्मेलिटी कंप्लीट हो जाती है, तो लोन खाते में sanctioned हो जाता है।
महिला योजना के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन अप्लाई किस प्रकार से करें?
आपको अगर महिला लोन योजना के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना है, तो इसके लिए आपको अपने आसपास के बैंक में जाना है।
आपको यहां पर यह ध्यान रखना है कि, आपको उस बैंक में जाना है जो मुद्रा लोन स्कीम का part है। इसके बाद आपको वहां पर अपने buisness plan को प्रेजेंट करना होता है।
फिर मुद्रा लोन एप्लीकेशन को आपको वहां पर सबमिट करना होता है। इसके अलावा आपसे वहां पर जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं, वह आपको वहां पर सबमिट कर देने होंगे।
फिर बैंक के फॉर्मेलिटी को पूरा करना होगा। जब आपकी लोन एप्लीकेशन वेरीफाई हो जाएगी, तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
प्रधानमंत्री महिला योजना के क्या एडवांटेज है?
चलिए अब जानते हैं कि, जब आप यह लोन लेते हैं, तो इसके आपको क्या-क्या एडवांटेज देखने को मिलते हैं।
सबसे पहले तो यह सभी non-farm enterprises के लिए अवेलेबल है। कहने का मतलब यह है कि, यह micro buisness वालों वाले को मिल जाता है।
इसके अलावा जब यह लोन मिलता है, तो working capital, टर्म लोन आदि के लिए यह लोन use किया जा सकता है। जो मुख्य एडवांटेज है।
वह यह कि, SC/ST candidates भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और फिर उन्हें कम इंटरेस्ट रेट में उन्हें यह लोन मिल जाएगा।
कौन-कौन से बैंक महिला योजना के तहत लोन देती है?
चलिए एक लिस्ट के साथ ऐसे बैंक के बारे में जान लेते हैं, जहां से आप महिलाओं के लिए मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बैंक की लिस्ट नीचे दी गई है।
- एक्सिस बैंक इंडियन बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- केनरा बैंक
- सारस्वत बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बजाज फिनसर्व
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- कोटक महिंद्रा बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- HDFC बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- ICICI बैंक
- टाटा कैपिटल
कितने ब्याज दर में प्रधानमंत्री महिला लोन योजना मिलता है?
यह सवाल अक्सर हर व्यक्ति के मन में रहता है कि, जब बैंक या एनबीएफसी से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो वहां पर कितना इंटरेस्ट रेट में यह लोन लोन मिलता है।
देखिए यह डिपेंड करता है कि, borrower को कितना लोन चाहिए। इसके अलावा आवेदक की प्रोफाइल के बेस पर भी यह डिसाइड किया जाता है?
लोन योजना के तहत कितना लोन मिल जाएगा?
ऊपर आपको तीन प्रकार के लोन स्कीम के बारे में बताया, तो आप इस योजना के तहत मिनिमम ₹50000 का लोन ले सकते हैं, तो मैक्सिमम 10 लाख रुपए तक का लोन भी आपको इस योजना के तहत मिल जाएगा।
Also Read-
> जब आप बेरोजगार हों तो ऋण कैसे प्राप्त करें
> नए पेट्रोल पंप के लिए लोन के लिए आवेदन कैसे करें
> मेडिकल स्टोर के लिए बिजनेस लोन चाहिए
> क्या बिना जमीन के लोन मिल जाएगा
FAQ: प्रधानमंत्री महिला लोन योजना कैसे ले से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
ऐसी महिलाएं जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है,या बिजनेस शुरू किया हुआ है, कुछ सामान खरीदने के लिए या किसी भी जरूरत के लिए लोन चाहिए, वह इस योजना के तहत लोन ले सकती है।
जी नहीं, यहां पर ना ही सिक्योरिटी की आवश्यकता पड़ती है और नहीं colletaral की जरूरत यहां पर रहती है।
बात करें कि यह लोन कितने दिन में अप्रूव होता है, तो इसमें लगभग 7 से 10 दिन जरूर लग जाते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री महिला लोन योजना कैसे लें के बारे में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको महिला मुद्रा लोन इस प्रकार से ले सकती है के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।