बैंक मैनेजर से लोन के लिए कैसे बात करें? तुरंत मिलेगा लोन

Rate this post

Last Updated on 15 November 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप बैंक मैनेजर से लोन के लिए कैसे बात करें? पता करना चाहते हैं, तो आपको आज Bank Manager Se Loan Ke Liye Kaise Baat Kare बताया जाएगा।

अक्सर जब किसी को लोन की आवश्यकता होती है, तो यही होता है कि, वह बैंक में जाकर क्या करें, वह बैंक में जाकर मैनेजर को क्या बताएं कि, उसको लोन मिल जाए। 

इस बारे में अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं। लोग फाइनेंशियल एडवाइजर की भी हेल्प लेते हैं। लेकिन इससे भी बहुत लोगों को सॉल्यूशन नहीं मिल पाता है। 

अब अगर आप यहां पर आए हैं, तो इस बारे में आपको कंपलीट इनफॉरमेशन दी जाएगी। लेकिन इसके लिए यह आर्टिकल आपको आखिरी तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> ब्यूटी पार्लर के लिए लोन कैसे प्राप्त करें

> भारत में कौन कौन से लोन मिलते हैं 

Page Contents show

ऋण लेने के लिए बैंक मैनेजर से कैसे बात करें?

बैंक मैनेजर से लोन के लिए कैसे बात करें

यहां पर हम कुछ ऐसे टिप्स आपको बताएंगे, जो टिप्स अगर आप फॉलो करते हैं, तो 100 में से 80% चांस बनते हैं कि, आप अच्छे से मैनेजर को convince कर पाएंगे, तो बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल ये आपके लिए है। चलिए अब शुरू करते हैं।

बैंक मैनेजर से लोन के बारे में बात करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना होगा? 

सबसे पहले हम समझते हैं कि, जब आप बैंक में जाएंगे और बैंक में आप मैनेजर से लोन के लिए बात करेंगे, तो इसके लिए कुछ चीज आपको ध्यान रखनी होगी। 

सबसे पहले तो आपको बैंक मैनेजर के साथ अच्छा रिलेशन build करना होगा। यह आपके लिए बहुत बेहतर रहता है। 

साथ ही जिस बैंक में आप लोन के लिए जा रहे हैं, उससे पहले आप अलग-अलग बैंकों द्वारा दिए जाने वाले loan options को कंपेयर कर लें। 

इसके अलावा अगर आप किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से इस बारे में एडवाइस लेते हैं, तो यह तो आपके लिए बहुत हेल्पफुल रहता है। 

जिस बिजनेस के लिए आप लोन ले रहे हैं, या जिस पर काम के लिए आप लोन ले रहे हैं, उसके लिए आपके पास पूरा growth potential दिखाने का भी प्रूफ होना चाहिए। 

साथ ही अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन को लेकर आप ट्रांसपेरेंट रहे, यह आपके लिए कारगर साबित होगा।

बैंक मैनेजर से लोन बातचीत करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से लगते हैं? 

जब आप मैनेजर के पास लोन के लिए डिस्कस करने के लिए जाते हैं, तो इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत होती है, यह क्या होने चाहिए, नीचे बताया गया है।

  • पहचान प्रमाण पत्र 
  • पता प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज 

ये भी पढ़ें –

> राशन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है

> बैंक से लिया गया लोन माफ कैसे होगा

मैनेजर को लोन के लिए मनाने के लिए क्या करें? 

चलिए अब जानते हैं कि, जब आप मैनेजर के पास बातचीत करने के लिए जाएंगे, तो कौन-कौन से टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं।

1. आपके पास हो अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री 

देखिए अगर आप लोड के लिए जा रहे हैं, तो जरूरी है कि, आपके पास क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी दिखाने का प्रूफ हो। 

अगर अच्छा क्रेडिट स्कोर रहता है। ऐसे में कोई भी मैनेजर कन्वेंस हो जाता है और आपको लोन के लिए परमिशन मिल जाती है। 

2. Solid busines plan तैयार करें 

आप अगर बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको बिजनेस के गोल को प्लान करना है। इसके लिए आपको यह सबूत दिखाना होगा कि, क्या आपका बिजनेस grow करेगा या नहीं। इसके अलावा बैंक मैनेजर के सामने आपको फाइनेंशियल प्रोजेक्शंस को भी दिखाना होगा। 

3. कॉलेटरल का सबूत पेश करें 

जैसा कि आपको पता होगा, जब आप लोन के लिए जाते हैं। ऐसे में आपको कॉलेटरल की रिक्वायरमेंट होती है। 

हालांकि जरूरी नहीं है कि, हर प्रकार के लोन के लिए कॉलेटरल की रिक्वायरमेंट हो। अगर जिस प्रकार का लोन आप ले रहे हैं, उस प्रकार के लोन में अगर कॉलेटरल की रिक्वायरमेंट है, तो आप मैनेजर को सूटेबल कॉलेटरल प्रोवाइड करें।

4. कॉन्फिडेंट रहे और प्रोफेशनल रहे 

जब बात आती है मैनेजर को कन्वेंस करने की। ऐसे में में जरूरी है कि, आप अंदर से कॉन्फिडेंट रहे और आप पर मैनेजर भरोसा कर सके। इसके लिए प्रोफेशनल तरीके से आपको खुद को प्रेजेंट करना होगा।

5. मजबूत फाइनेंशियल पोजिशन दिखाएं 

अगर आपके पास एक stable financial situation का प्रूफ है, तो यह आपके लिए बेहतर रहता है। इससे मैनेजर को आभास हो जाता है कि, आप आप जो भी लोन लेंगे, वह आसानी से आप चुकता कर पाएंगे। 

6. Repayment शेड्यूल भी दिखाएं 

आपको जिस प्रकार का रेफरीमेंट शेड्यूल आप चाहते हैं, वह भी आप डिस्कस कर सकते हैं। साथ ही किस तरीके से आप लोन चुकता कर पाएंगे, इसके लिए भी आपको सबूत दिखाना होगा।

मैनेजर से लोन के बारे में बात करने के लिए और क्या कर सकते हैं? 

ऊपर आपको हमने ऐसे टिप्स बताएं, जो टिप्स अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो मैनेजर से बात करते वक्त फॉलो कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप loan request letter भी बैंक को लिख सकते हैं, कैसे आप यह लिख सकते हैं। इस बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया गया है। 

लोन रिक्वेस्ट लैटर कैसे लिखे? 

अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे, कैसे आप लोन रिक्वेस्ट लेटर बैंक मैनेजर को लिख सकते हैं। 

1. बिजनेस के बारे में बेसिक इनफार्मेशन करें एड 

सबसे पहले की जरूरी है कि, आपको कुछ detail लेटर में fill up करनी होगी। 

इसमें आपका नाम, एड्रेस बिजनेस नाम, बिजनेस ऐड्रेस, जेंडर, कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन इत्यादि आपको फील करनी होगी।

2. लोन का उद्देश्य करें एड 

जब आप बिजनेस के बेसिक डिटेल को फील कर लेते हैं, तो आपको लोन का उद्देश्य भी ऐड करना होगा। यानी कि, जब आप लोन लेंगे, तो उस फंड को फिर आप कहां इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए आपको ध्यान रखकर ही उद्देश्य मेंशन करना होगा।

3. Repayment की डिटेल भी ऐड कर सकते हैं 

जब आप add लेते हैं कि, आप फंड को कहां इस्तेमाल करेंगे। उसके बाद आपको अपने अकॉर्डिंग क्या repayment plan चाहते हैं, क्या ब्याज दर आप चाहते हैं, यह भी आप ऐड कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त आपको अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन को भी स्ट्रांग है, यह दिखाना होगा। इसके लिए आप पर्सनल फाइनेंस और क्रेडिट हिस्ट्री का भी प्रूफ दिखा सकते हैं। इसके बाद आप उस एप्लीकेशन को बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं।

क्या करें कि, बैंक मैनेजर लोन देने को राजी हो जाए? 

बैंक से कर्ज लेने के लिए क्या टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं, आपको बताया गया और आप लोन रिक्वेस्ट लेटर की भी हेल्प ले सकते हैं।

लेकिन अब बात की जाएगी ऐसा क्या करें, जिससे बैंक मैनेजर आपको लोन देने को राजी हो जाए। इसके लिए भी कुछ चीज आपको ध्यान देनी होगी। 

सबसे पहले तो आपको अपना एक बिजनेस प्लान कंप्लीट तरीके से मैनेजर को समझाना होगा। किस प्रकार से बिजनेस रेवेन्यू कमाएगा, यह भी आपको वहां पर क्लियर करना है। 

अगर आप वहां पर स्टेबल इनकम का प्रूफ दिखाते हैं, तब तो यह सोने पर सुहागा हो सकता है। क्योंकि अगर आपका के पास स्टेबल सोर्स आफ इनकम होगा, तो आपको लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

Also Read-

> 70 ग्राम सोने पर लोन लेने के लिए क्या करे

> Flipkart से किस्त में मोबाइल लेने की क्या प्रक्रिया है

> केसीसी में कितना लोन मिलता है

> सीएससी लोन कहां से लें

FAQ: बैंक मैनेजर से लोन के लिए कैसे बात करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

ऐसा कौन सा बैंक है, जो तुरंत लोन देता है?

यह कहना मुश्किल है कि, कौन सा ऐसा बैंक होगा, जो आपको तुरंत लोन देगा। लेकिन अगर आप मैनेजर से ऊपर बताए गए टिप्स के अकॉर्डिंग बात करते हैं, तो हो सकता है कि, आपको तुरंत लोन मिल जाए।

मैं बैंक से लोन के बारे में कैसे बात करूं?

इसके लिए आपको डायरेक्ट बैंक मैनेजर के पास जाना होगा, कुछ डॉक्यूमेंट आपको वहां पर ले जाने होंगे, फिर मैनेजर को आपको कन्वेंस करना होगा।

अगर बैंक के लोन नहीं दे रहा है, तो क्या करें ?

अगर आपको बैंक से लोन नहीं मिल रहा है, हो सकता है कि, इसके पीछे आपकी कुछ गलती हो। हो सकता है कि, आप पिछला लोन चुकता नहीं कर पाए हो, या आपके पास स्टेबल इनकम ऑफ सोर्स नहीं है, यह चीज आपको लोन ना मिलने की ओर अग्रसर करती हैं।

सलाह

बैंक मैनेजर से लोन के लिए कैसे बात करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया गया, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो आप इस बारे में बैंक मैनेजर को कैसे convince कर सकते हैं, कैसे आप उसे राजी कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।