आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप कौन सा है? 1 लाख तक पाओ लोन

आधार से लोन लेने वाला ऐप

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप कौन सा है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो आपको आज Aadhar Card Se Loan Lene Wala App के बारे में जानने को मिलेगा।

आपको अगर लोन की जरूरत है और आप चाहते हैं कि, बिना कोई बैंक जाए, बिना कोई ऑफिस जाए आप लोन प्राप्त करें, तब ऐसे में यह आर्टिकल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। 

बहुत लोगों को यह चाहत होती है कि, वह आधार कार्ड के इस्तेमाल से लोन प्राप्त कर पाए। अब किन प्लेटफॉर्म्स से Aadhar Card के जरिए लोन मिलता है, यह कम लोगों को पता होता है। 

अब आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में आज बताया जाएगा, जिनके द्वारा Aadhar Card के इस्तेमाल से आप लोन ले पाएंगे।

ये पढ़ें –

> वेयरहाउस के लिए लोन कैसे मिलता है

> जल्दी से लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड पर लोन देने वाले बेस्ट ऐप्स 2024?

आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप

यहां पर हम Aadhar Card से लोन लेने वाले ऐप के बारे में तो बताएंगे ही। इसके अतिरिक्त किस प्रकार से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, साथ ही कितना लोन आपको उसमें मिलता है, के बारे में भी आपको जानने को मिलेगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. PayMe

Aadhar Card से लोन लेने वाले एप में PayMe पहले नंबर पर आता है। यहां पर पेपरलेस प्रक्रिया के जरिए आपको लोन मिल जाता है।

जब आप यहां पर लोन लेते हैं, तो बहुत ही काकम processing fee आपसे ली जाती है। इसमें आपको affordable interest rate देखने को मिल जाता है। 

साथ ही आपका लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है और अप्रूव होने के बाद आपके खाते में लोन disbursed कर दिया जाता है। 

इस एप्लीकेशन में आपको short-term loan मिल जाता है, जहां पर ₹5000 तक का अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं। वही EMI loan में 10 लाख रुपए तक का लोन आप ले पाएंगे। 

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? 

आपको लोन के लिए सबसे पहले यहां पर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर वहां पर अपनी डिटेल भरनी होती है। आईडी प्रूफ upload करने होते हैं और फिर क्रेडिट लिमिट आप प्राप्त करते हैं। 

एग्रीमेंट में आपको e-sign साइन करना होगा और फिर आपको यहां पर लोन मिल जाता है।

लोन हाइलाइट्स 

लोन अमाउंट 10 लाख रुपए तक
अवधि 3 से 24 महीना
इंटरेस्ट रेट अफॉर्डेबल
ऐप डाउनलोड लिंक PayMe

2. PayRupik: आधार कार्ड से लोन

ऑनलाइन लोन इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको मिल जाता है और यह भी आधार कार्ड के साथ लोन लेने वाला ऐप है। 

इस एप्लीकेशन के जरिए आपको RBI द्वारा सर्टिफाइड एनबीएफसी से लोन प्रोडक्ट मिल जाता है। 

जब आप यहां पर लोन लेते हैं, तो 15 मिनट के लिए खाते में लोन अमाउंट डिसबर्स कर दिया जाता है। जैसा कि यह 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है। ऐसे में आप किसी भी टाइम और कभी भी यहां पर फंड प्राप्त कर सकते हैं। 

बहुत ही फास्ट तरीके से यहां पर एप्लीकेशन लोन प्रक्रिया होती है। इसके लिए कोई भी पेपर वर्क आपको यहां पर नहीं करना होता है।

जब आप यहां पर लोन लेंगे, तो इसके लिए जरूरी है कि, आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो और आपके पास steady income हो। 

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

इस ऐप से लोन देने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को इंस्टॉल करना होगा। फिर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। 

अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको केवाईसी डॉक्युमेंट अपलोड करने हैं। केवाईसी डॉक्यूमेंट में आप आईडी, एड्रेस प्रूफ, और पैन कार्ड इत्यादि अपलोड कर सकते हैं। फिर आप यहां पर लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। 

लोन अमाउंट ₹1000 से ₹20000
इंटरेस्ट रेट35% per annum
प्रोसेसिंग फीस ₹80 से ₹2000
एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक PayRupik

ये भी पढ़ें –

> प्लाट लेने के लिए लोन कैसे मिलेगा

> क्या सिबिल खराब होने पर लोन मिल पायेगा  

3. IIFL loans

आसान सी प्रक्रिया के साथ अगर आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो IIFL loans ऐप आपके लिए बना है। यहां पर आप बिजनेस लोन, फाइनेंस लोन, होम लोन, इंस्टेंट गोल्ड लोन ले सकते हैं।

आपको यहां पर एग्रीकल्चर, वेडिंग, ट्रैवल इत्यादि के लिए लोन मिल जाता है। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है, जिससे आपको इस एप्लीकेशन को navigate करने में आसानी रहती है। 

आपसे यहां पर किसी प्रकार की hidden cost नहीं ली जाती है। बहुत ही fast disbursement इस ऐप का रहता है। 

इसके अलावा flexible repayment options आपको यह प्रोवाइड करता है। अट्रैक्टिव इंटरेस्ट रेट के साथ आप यहां पर लोन लेते हैं। 

आपको यहां पर किसी भी प्रकार की colleteral की रिक्वायरमेंट नहीं होती है और 100% डिजिटल प्रक्रिया के साथ आप यहां पर लोन ले सकते हैं।

लोन हाइलाइट्स 

लोन अमाउंट 50 लाख रुपए
अवधि 36 महीना
एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक IIFL loans

4. InstaMoney: आधार कार्ड से लोन

आप अगर सैलरी या सेल्फ एंप्लॉयड इंडिविजुअल है और आपके बैंक खाते में आपकी सैलरी आती है। ऐसे में सिर्फ आधार कार्ड के जरिए आप यहां पर लोन ले सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन के जरिए आपको मिनिट्स में इंस्टेंट लोन मिल जाता है। खास बात इस ऐप की यह है कि, आपको यहां पर किसी भी प्रकार की credit history की रिक्वायरमेंट नहीं होती है।

Prepayment charges आपसे नहीं लिए जाते हैं। जब आप कोई भी प्रकार का लोन लेते हैं, तो अफॉर्डेबल इंटरेस्ट रेट आपको वहां पर देखने को मिल जाता है। 

इस एप्लीकेशन में 0% से 5% के बीच प्रोसेसिंग फीस आपको देनी होती है और कोई भी प्रकार का पेपर वर्क नहीं करना होगा। 

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद हमको अपनी eligibility चेक करनी होगी और फिर वेरिफिकेशन के लिए आपको अप्लाई करना होगा। 

इसके बाद आपको required details प्रोवाइड करनी होती है और फिर डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करने रहते हैं। 

यह करने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस आप चेक कर सकते हैं और फिर आप 30 मिनट के भीतर अपने खाते में पैसा पाएंगे। 

लोन हाइलाइट्स 

लोन अमाउंट₹5000 तक
अवधि 91 से 150 दिन तक
प्रोसेसिंग फीस 0% से 5%
इंटरेस्ट रेट 24% से 48% pa
एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक InstaMoney

5. NIRA app

NIRA आपको एक secure लोन के तौर पर देखने को मिल जाता है। यहां पर जब आप एप्लीकेशन से लोन लेते हैं, तो 24 घंटे के भीतर आप बैंक खाते में लोन प्राप्त कर सकेंगे। 

लोन यहां पर उन्हें लोगों को मिलेगा, जो salaried employees होंगे। इस ऐप के एनबीएफसी पार्टनरशिप की बात करें, तो इसमें मुथूट फाइनेंस, आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड इत्यादि शामिल है। 

आप यहां पर लोन को ईएमआई के द्वारा 3 से 24 महीने के बीच चुका सकते हैं। आपकी उम्र 22 से 59 साल के बीच है, तब आप यहां पर लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? 

आपको सबसे पहले quick application form यहां पर भरना होता है और फिर लोन अप्रूवल डिसीजन आप यहां पर अप्रूव होने पर प्राप्त करते हैं। 

अब जब जैसे ही आपकी एप्लीकेशन फॉर्म क्वालीफाई हो जाती है, तब आपको अपने 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट आधार कार्ड के साथ e-sign को अपलोड करना होता है।

इसके साथ ही पैन कार्ड के साथ सेल्फी आपको अपलोड करनी होगी। इसके बाद फिर आप अपने खाते में अमाउंट प्राप्त करते हैं।

लोन हाइलाइट्स 

लोन अमाउंट ₹5000 से ₹1 लाख
इंटरेस्ट रेट 24% से 36% pa
अवधि 12 से 24 महीने
प्रोसेसिंग फीस ₹350
लेट फीस₹500 से शुरू
एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक NIRA

6. PaySense

सिंपल एप्लीकेशन प्रोसेस के जरिए 2 मिनट के भीतर इस एप्लीकेशन में आप लोन प्राप्त करते हैं। PaySense ऐप कहता है कि, आप अफोर्डेबल इंटरेस्ट रेट में यहां पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

कहने का मतलब यह है कि, low credit score भी यहां पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही easy के साथ-साथ आपको यहां पर affordable EMI में लोन प्राप्त करने को मिल जाता है। 

खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, अपने सुविधानुसार आपको रीपेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। 

हिडन कॉस्ट आपसे यहां पर नहीं ली जाती है और 24 * 7 कभी भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप यहां पर सिंपली डॉक्यूमेंट को सबमिट कर बिना कोई ऑफिस जाए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

आपको इसके लिए PaySense एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको वहां पर रजिस्टर करना होगा। 

रजिस्टर करने के बाद अपनी पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी को आपको चेक करना है। Kyc documentation आपको इसके बाद प्रोवाइड करना होगा। 

इसमें आपको आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ और फोटोग्राफ चाहिए होगा। फिर लोन एप्लीकेशन आपको esign करना होगा। 

जब आपकी एप्लीकेशन अप्रूव हो जाती है, तब आपके खाते में लोन अमाउंट डिस्पैच कर दिया जाता है।

लोन हाइलाइट्स 

लोन अमाउंट ₹5000 से 5 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट 14 से 36% pa
लेट पेमेंट चार्ज₹500 से शुरू
रीपेमेंट टेन्योर 3 से 60 महीना
एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक PaySense

7. Branch

Branch एक पर्सनल लोन एप के रूप में आपको देखने को मिल जाता है, जहां पर मिनट में आपका लोन अप्रूव हो जाता है।  

यह सबसे सीकर ऐप भी माना जाता है। यहां से आप फाइनेंशियल हेल्थ को भी इंप्रूव कर सकते हैं। तरह-तरह के लोन आपको ये प्रोवाइड करता है। 

इसमें आप मेडिकल लोन, शॉपिंग लोन, होम लोन, कस्टमर ड्यूरेबल लोन, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन इत्यादि के अलावा स्टूडेंट लोन और मैरिज लोन ले सकते हैं। 

कोई भी पेपर वर्क आपको यहां पर नहीं करना होता है और 24* 7 कभी भी आप यहां पर लोन कर ले सकते हैं। 

आसानी से आपको यहां पर साइन अप करने को मिल जाता है और फिर जब आप यहां पर पैसा प्राप्त करते हैं, तो उस पैसे को आप कहीं भी use कर सकते हैं। 

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

अप्लाई करने के लिए आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपको वहां पर रजिस्टर करना होता है। 

इसके लिए मोबाइल नंबर इत्यादि की आपको हेल्प लेनी होगी। फिर आपको वहां पर लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। 

फिर डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करने होंगे। इसके बाद आप एप्लीकेशन को सबमिट कर सकते हैं। 

लोन हाइलाइट्स

लोन अमाउंट ₹500 से ₹100000
इंटरेस्ट रेट 2% से 4% प्रति महीना
अवधि 62 दिन से 12 महीना
एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक Branch

Also Read-

> होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है

> होटल कारोबार के लिए लोन कैसे मिलेगा

> मेडिकल स्टोर के लिए बिजनेस लोन चाहिए तो क्या करें

> सूअर पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे

FAQ: आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

क्या यह सभी ऐप Aadhar Card से लोन देते हैं?

जी हां, हर एप्लीकेशन में आप Aadhar Card से लोन ले पाएंगे।

क्या यहां पर आधार कार्ड के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी?

जी हां, आपको Aadhar Card के अलावा यहां पर पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोस, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप इत्यादि की रिक्वायरमेंट होगी।

क्या Aadhar Card से 5000 का लोन ये ऐप देंगे?

अगर आपकी एलिजिबिलिटी 5000 रुपए के लोन लेने की होगी, तब आप यहां पर ₹5000 तक का भी पर्सनल लोन ले पाएंगे।

सलाह 

इस आर्टिकल में आपको आज आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको किन एप्लीकेशन के द्वारा लोन ले पाएंगे, के बारे में बताया गया। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।