HDFC होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है? क्या बढ़ गई ब्याज दर

hdfc होम लोन इंटरेस्ट रेट 2024

Rate this post

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप hdfc होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है? पता करना चाहते हैं,तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं. आज आपको HDFC Home Loan Interest Rate के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप अगर एचडीएफसी बैंक के कस्टमर है, तब आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल यह रहने वाला है आप में से बहुत लोग कैसे होंगे, जो होम लोन लेना चाहते होंगे।

लेकिन एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए और प्रकार से यह लोन मिलता है, इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।

आज इस आर्टिकल में आपको किस प्रकार से आप एचडीएफसी होम लोन इंटरेस्ट रेट ले पाएंगे के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> प्रधानमंत्री महिला लोन योजना कैसे ले

> मॉर्गेज लोन क्या होता है

HDFC कितने ब्याज दर में होम लोन देता है?

hdfc होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है

हम यहां पर hdfc होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या रहता है, के बारे में तो आपको जानकारी देंगे ही। इसके तरीके किस प्रकार से आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके बारे में भी आपको जानने को मिलेगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

होम लोन किसे कहा जाता है?

अगर कोई व्यक्ति घर खरीदना चाहता है, जमीन इत्यादि खरीदना चाहता है, या फिर अपने existing house को रिपेयर करना चाहता है, तब उसे बैंक से जो लोन मिलता है, उसे होम लोन कहा जाता है।

होम लोन की जहां तक बात है, तो यह लोन प्रोवाइड करते हैं और अलग-अलग बैंक अलग-अलग इंटरेस्ट रेट के साथ यह लोन देती है। इसी तरह से एचडीएफसी भी घर के लिए लोन देता है।

एचडीएफसी से होम लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

चलिए जान लेते हैं कि, जब आप एचडीएफसी बैंक से लोन लेते हैं, तो उसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देना चाहिए।

  • आवेदक की उम्र 18 साल से 70 साल के बीच हो। 
  • आवेदक की मिनिमम इनकम ₹10000 प्रति माह हो। 
  • आवेदक salaried प्रोफेशनल हो या फिर सेल्फ एंप्लॉयड हो। 
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा हो।

किन डॉक्यूमेंट के साथ होम लोन मिलता है?

जब आप एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेने जाएंगे। वहां पर आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जायेंगे, तो main डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आईडी प्रूफ 
  • एड्रेस प्रूफ 
  • इनकम टैक्स रिटर्न 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • प्रॉपर्टी registration papers

एचडीएफसी होम लोन कितने प्रकार के होते हैं?

एचडीएफसी आपको अलग-अलग प्रकार ks होम लोन प्रोवाइड करता है। चलिए जानते हैं कि, कितने प्रकार की यह लोन है।

1. HDFC Bank Housing Loans

अगर कोई रेगुलर होम लोन लेना चाहता है, तब इस प्रकार का लोन वह ले सकता है। इसके जरिए कोई भी आदमी फ्लैट इत्यादि खरीद सकता है। 

इसके साथ ही development authorities से प्रॉपर्टी खरीदने के लिए यह लोन लिया जाता है। Co-operative Housing Societies में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी यह लोन मिल जाता है। 

किसी भी प्लॉट पर होम प्रॉपर्टी के कंस्ट्रक्शन के लिए फाइनेंस के रूप में यह लोन मिलता है।

ये भी पढ़ें –

> Mudra Loan पर Subsidy कितनी है

> फोन पे एप्प से पर्सनल लोन कैसे मिलता है

2. HDFC Bank Home Loan Balance Transfer

देखिए अगर कोई पहले ही होम लोन ले चुका है, तो उसे इस तरह का लोन मिलता है। इससे वह जिस भी बैंक से लोन ले चुके हैं, वह अपने existing home loan को एचडीएफसी बैंक पर ट्रांसफर कर lower interest rate में यह लोन प्राप्त करते हैं, जिसका टेन्योर 20 साल तक का रहता है।

3. HDFC Bank Rural Housing Loans

यह भी होम लोन का एक प्रकार है, यह अक्सर डेरी फार्मर, किसान, प्लांटर्स इत्यादि को ऑफर किया जाता है।

यह लोन under construction को खरीदने के लिए प्रोवाइड किया जाता है।यह लोन salaried individual और सेल्फ एंप्लॉयड इंडिविजुअल ले सकते हैं।

इससे वह खुद का घर खरीद सकते हैं, या अपना घर वह बना सकते हैं। इसके साथ ही घर में floor add कर सकता है।

इसके अलावा tile लगाना, पेंट करना आदि के लिए भी यह लोन मिल जाता है। इसमें आपको प्रॉपर्टी कास्ट के 90% तक का लोन मिल जाता है।

4. HDFC Bank Plot Loans

अगर कोई direct allotment के लिए प्लॉट खरीदना चाहते हैं, तब एचडीएफसी यह लोन ऑफर करती है। इसके साथ अगर कोई प्लॉट resale है और वह रीसेंट प्लॉट कोई आवेदक खरीदना चाहता है, तब यह लोन वह ले सकते हैं।

यहां पर उन्हें प्रॉपर्टी के 80% तक का लोन मिल जाता है। इसका tenure 15 साल तक का होता है।

5. HDFC Bank Home Renovation Loan

जैसा कि इस प्रकार केस लोन के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे। यह लोन ऐसे लोगों को मिलता है,जो अपने घर को enhance करना चाहते है।यानी कि घर को रिनोवेट करना चाहते हैं।

इसमें वह tiling, flooring, painting इत्यादि कर सकते हैं। यहां पर उन्हें renovation cost का 100% तक मिल जाता है।

6. HDFC Bank Top-up Home Loan

अगर कोई आवेदक होम लोन ले चुका है और उसे फिर एडिशनल लोन चाहिए, तब यह लोन कोई भी आदमी ले सकता है।

इससे वह अपने पर्सनल और professional needs को फुलफिल कर सकता है। इसमें 50 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है, जो 15 साल के tenure के लिए होता है।

होम लोन लेने के लिए किस प्रकार से अप्लाई करें?

अब जानते हैं कि, किस प्रकार से हमको होम लोन लेने के लिए अप्लाई करने को मिल जाता है। सबसे पहले तो आपको इसके लिए एचडीएफसी बैंक होम लोन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

वहां पर आपको Apply for Home Loan का ऑप्शन देखने को मिलता है, तो वहां पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी।

इसके लिए Check eligibility पर आपको क्लिक करता होगा। इसके बाद आपको हाउसिंग लोन सेलेक्ट करना है। इसमें आपको home loan, home renovation loan और प्लॉट लोन के ऑप्शन सेलेक्ट करने को मिल जाते हैं।

यह करने के बाद आपको प्रॉपर्टी डीटेल्स भरनी होती है और फिर आपको अपनी डिटेल भरनी होगी। इसमें आपको residential status, city, state, gender, age ऐड करना होता है।

फिर आपको ऑफर का एक क्षेत्र देखने को मिलता है, जिस पर क्लिक कर आपको होम लोन के प्रोडक्ट फाइंड करने को मिल जाएंगे।

वहां पर आपको होम लोन का अमाउंट भी देखने को मिल जाएगा, तो फिर आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।

फिर आपको कुछ और डिटेल्स जैसे डेट ऑफ बर्थ इत्यादि फिल कर सबमिट कर देना होगा। रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स को आपको अपलोड कर देना होगा। अब आपको प्रोसेसिंग फीस भरनी है और फिर आपकी एप्लीकेशन कंपलीट हो जाएगी।

HDFC होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

चलिए अब जानते हैं कि, आपको HDFC बैंक होम लोन पर कितना इंटरेस्ट देता है। यहां पर salaried employee  और सेल्फ एंप्लॉयड को मिनिमम 9.40%, तो मैक्सिमम 9.95% per annum के साथ होम लोन मिल जाता है।

एचडीएफसी बैंक की तुलना में अन्य बैंक कितना होम लोन इंटरेस्ट रेट देते है?

चलिए अब एक टेबल के साथ जान लेते हैं कि, जब आप एचडीएफसी बैंक से लोन लेते हैं और जब आप दूसरे बैंकों से लोन लेते हैं, तब आपको वहां पर कितना इंटरेस्ट रेट पे करना होता है।

S.NOBANK INTEREST RATE
1. कोटक महिंद्रा बैंक 8.70%
2. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 8.50% से 9.85%
3. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड 8.70%
4.एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.50% से 10.35%
5. पंजाब नेशनल बैंक 8.45% से 10.25%
6. बैंक ऑफ़ बड़ोदा 9.15% से 10.65%
7. एक्सिस बैंक 8.75% से 13.30%
8. फेडरल बैंक 8.80%
9. बजाज हाउसिंग फाइनेंस 8.50%
10. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8.75%
11.पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 8.50% से 14.50%

HDFC से बेस्ट होम लोन इंटरेस्ट रेट कब मिलता है?

एचडीएफसी अपने कस्टमर को कभी-कभी बेस्ट इंटरेस्ट रेट पर भी लोन देती है। अब इसके लिए आपको आपका क्रेडिट स्कोर 760 या उससे अधिक होना जरूरी है।

इसके साथ ही कभी-कभी एक पार्टिकुलर डेट से पहले लोन लेने पर भी कम इंटरेस्ट रेट आपको मिल जाता है। इसके लिए बैंक पर आप कांटेक्ट कर सकते हैं।

अगर कोई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर प्राप्त करना चाहते हैं, तब भी वहां पर अच्छे इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिल जाता है।

Also Read-

> मकान बनवाने के लिए होम लोन कैसे मिलता है 

> Paytm पर पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है

> क्रेडिट कार्ड पर हमें कितना लोन मिल सकता है

> पर्सनल लोन कौन ले सकता है

FAQ: hdfc होम लोन इंटरेस्ट रेट से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

किस प्रकार से हम एचडीएफसी होम लोन इंटरेस्ट रेट कैलकुलेट कर सकते हैं?

इसके लिए आप एचडीएफसी होम लोन EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको लोन अमाउंट, लोन टेन्योर, इंटरेस्ट रेट आदि fill up करना होता है और फिर आपको वहां पर इंटरेस्ट रेट पता लग जाएगा।

क्या एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए co-applicant की आवश्यकता पड़ती है?

जी हां, कभी-कभी प्रॉपर्टी के co owner को एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए co-applicant के रूप में प्रस्तुत होना होता है।

क्या एचडीएफसी बैंक से लोन लेना आसान है?

जी हां, अक्सर यही कहा जाता है कि, यहां पर लोन प्रक्रिया आसान है और कन्वेनिएंट है, तो यहां पर लोन मिल जाता है।

एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए मिनिमम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

आपकी सैलरी अगर प्रति माह 10000 रुपए से अधिक है, तब आप एचडीएफसी बैंक से लोन ले सकते हैं।

कम इंटरेस्ट रेट में होम लोन कैसे मिलेगा?

इसके लिए आपको अपने होम लोन के amount को कम करना होगा। इसके अलावा एक और तरीका आप अपना सकते हैं। वह यह कि, एचडीएफसी बैंक से लोन लेकर आप उस लोन को दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

होम लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?

आपका क्रेडिट स्कोर अगर 750 या उससे अधिक है, तब आप HDFC Bank से लोन लेने के लिए elligible हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में hdfc होम लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में आपको जानकारी दी, जहां पर आपको होम लोन कैसे मिलता है और होम लोन कितने प्रकार के होते हैं, के बारे में बताया गया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।