15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? पर्सनल लोन मिलेगा

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 5 September 2024 by Abhishek Gupta

15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको 15000 Ki Salary Par Kitna Loan Mil Sakta Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आप की सैलरी ₹15000 है और आप प्राइवेट या सरकारी नौकरी करते हैं, यह आर्टिकल आपके लिए ही है। 

जी हां, आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जिनकी सैलरी इतनी ही होगी और कभी कभार लोन की रिक्वायरमेंट होगी। 

ऐसे में पता नहीं होता है कि, इतनी सैलरी पर लोन मिल पाएगा या नहीं, लोन मिल पाएगा, तो कौन सा मिल पाएगा और कैसे लोन मिल पाएगा।  

इसी के बारे में आज आपको बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़ें। 

ये पढ़ें –

> 40000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

> 35000 वेतन पर कितना लोन मिल सकता है

Page Contents show

15 हजार सैलरी पर लोन लेने के लिए क्या करें?

5000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

यहां पर हम कैसे आप लोन ले सकते हैं, इसके बारे में तो बताएंगे ही साथ ही ₹15000 की सैलरी पर मैक्सिमम लोन अमाउंट आप कैसे ले सकते हैं, इसके टिप्स आपको बताए जायेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

क्या ₹15000 की सैलरी पर लोन मिल सकता है? 

बहुत लोगों के मन में यह सवाल होता है कि, क्या अगर उनकी सैलरी ₹10000 या ₹15000 तक है, तो क्या उन्हें लोन मिल पाएगा या नहीं, तो इसका उत्तर है हां। आप आसानी से 15000 की सैलरी पर लोन ले सकते हैं। 

किस-किस प्रकार के लोन ₹15000 की सैलरी पर लिए जा सकते हैं? 

अब बात करें लोन के प्रकार की, तो इसमें अलग-अलग तरह के लोन आप ले सकते हैं। इसमें पर्सनल लोन तो आपको बहुत आसानी से मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी पर्सनल यूज के लिए कर सकते हैं। 

इसके अलावा आपको बिजनेस लोन भी इसमें मिल जाएगा। साथ ही होम लोन की सुविधा भी आपको मिल जाती है। लेकिन अक्सर लोगों को इसमें पर्सनल लोन ही मिलता है। 

पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे होते हैं? 

जैसा कि ऊपर आपको बताया, आपको 15000 की सैलरी पर अक्सर पर्सनल लोन ही मिलता है, जानते हैं इसके क्या फायदे होते हैं।

सबसे पहले तो यह लोन ऐसा लोन है, जिसमें बहुत कम डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होती है, बहुत जल्दी आपको यह लोन मिल जाएगा। लोन जल्दी अप्रूव भी हो जाता है।

इसके अलावा कोई भी हिडन चार्ज आपसे यहां पर नहीं लिया जाता है। खास बात इस लोन की यह है कि, आपको किसी प्रकार के समान को गिरवी पर रखने की requirement यहां पर नहीं होती है।

₹15000 की सैलरी पर लोन लेने के लिए क्या रिक्वायरमेंट होती है? 

चलिए जब जानते हैं कि, आपको जब आप 15000 सैलरी पर पर्सनल लोन लेंगे, तो इसके लिए आपके पास क्या-क्या रिक्वायरमेंट होनी चाहिए। 

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक की उम्र 21 साल या 21 साल से अधिक को। 
  • आवेदक की मंथली इनकम ₹15000 के रूप में आती हो। 
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 600 या उससे अधिक हो। 
  • आवेदक का वर्क एक्सपीरियंस दो या तीन साल का हो। आवेदक किसी पब्लिक या प्राइवेट कॉर्पोरेशन में काम करता हो।

ये भी पढ़ें –

> 10 हजार की तनख्वाह पर लोन कैसे मिलेगा

> पट्टे की जमीन पर लोन कौन ले सकता है

किन डॉक्यूमेंट के साथ 15000 रुपए की सैलरी पर लोन मिलेगा? 

चलिए हम जानते हैं कि, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट आपको चाहिए होते हैं, जब आप लोन लेते हैं। यह लोन आपको पर्सनल लोन के लिए ही चाहिए होंगे।

  • पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, पैन कार्ड 
  • पता प्रमाण पत्र: पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल, बैंक स्टेटमेंट, राइट टू एग्रीमेंट 
  • इनकम प्रूफ: सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न, क्रेडिट हिस्ट्री
  • एम्प्लॉयमेंट प्रूफ: एंप्लॉयमेंट कांट्रैक्ट, ऑफर लेटर

कैसे हम ₹15000 की सैलरी पर लोन ले सकते हैं?  

अब बात करें कैसे आपको ₹15000 की सैलरी पर लोन मिलता है, तो दो तरीके से आप लोन ले सकते हैं।आप इसमें बैंक के ब्रांच पर जाकर फिर लोन ले सकते हैं। 

वहां पर जाने के बाद आपको बैंक के मैनेजर से पर्सनल लोन के मामले में पूछताछ करनी होगी और इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट जमा कर देना होता है। 

वही ऑनलाइन भी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए हर एक बैंक आपको ऑफिशल वेबसाइट की सुविधा प्रोवाइड करते हैं। 

वहां से आप आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर और संबंधित डॉक्यूमेंट को सबमिट कर अप्लाई कर सकते हैं।

कितना लोन पर ₹15000 की सैलरी पर मिल सकता है? 

अब जो इंपॉर्टेंट टॉपिक है. वह यह कि, अगर आप इतनी सैलरी पर लोन लेना चाहते हैं, तो कितना आपको इसमें लोन मिलेगा. देखिए इसके लिए सभी लोन संस्थान दो तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. Multiplier Method 

लगभग सभी लेंडर्स द्वारा इस कैलकुलेशन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि, आपको कितना लोन मिलेगा। 

इससे ये भी पता लगाया जाता है कि, आपकी सैलरी के basis पर आपको कितना लोन प्राप्त हो सकता है। 

इसके लिए आपकी net monthly income को 9 से 36 की रेंज में आने वाले Multiplier के साथ कैलकुलेट किया जाता है। कहने का मतलब Monthly Salary× Set Multiplier के इस्तेमाल से यह मेथड से लोन कैलकुलेट किया जाता है। 

उदाहरण के तौर पर अगर आपकी सैलरी ₹15000 है। ऐसे में अगर लेंडर 20 का Multiplier सेट करते हैं, तो ऐसे में आपको ₹3 लाख तक का लोन मिल सकता है।

2. Fixed Obligation Income Ratio (FOIR) 

इसको शॉर्ट फॉर्म में FOIR भी कहा जाता है। यह भी आपको आपकी सैलरी के basis पर कितना लोन मिलेगा, इस्तेमाल किया जाता है। 

इसके लिए lender आपकी मंथली सैलरी से जरूरी पेमेंट कट करने के बाद कितना इंटरेस्ट अमाउंट के आप capable हैं, यह कैलकुलेट करते हैं और इसके लिए फॉर्मूला नीचे दिया गया है।

Salary× Fixed Obligation Income Ratio – Existing obligations

₹15000 की सैलरी पर बैंक वाइज कितना लोन मिलता है? 

चलिए अब जानते हैं कि, कौन-कौन से बैंक हैं, जो 15000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं, तो इसकी लिस्ट नीचे दी हुई है। 

बैंकलोन अमाउंट इंटरेस्ट रेट अवधि
एसबीआई 20 लाख रुपए तक 11% से 15% 72 महीने
आईडीबीआई ₹500000 तक 9.50 से 14% 12 से 60 महीने
एक्सिस बैंक 20 लाख रुपए तक 12% से 21% 12 से 60 महीने

पर्सनल लोन अमाउंट को इफेक्ट करने वाले फैक्टर्स कौन से हैं? 

चलिए अब जानते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से फैक्टर है, जिन फैक्टर से आपके लोन अमाउंट पर इफेक्ट पड़ता है। इसके बारे में नीचे बताया गया है। 

1. आवेदक की उम्र 

उम्र की यहां पर बहुत ज्यादा महत्त्वता होती है। यहां पर देखा जाता है कि और कितने समय का employment अब आपके पास बचा है। 

अगर आप 21 साल तक के हैं, तो ऐसे में आपके पास अभी बहुत सारा काम करने का टाइम बचा होगा। इसमें बैंक को यह assure हो जाता है कि, आप लोन चुका सकते हैं।

2. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 

जब कभी भी आप लोन लेते हैं, तो ऐसे में जहां से आप लोन ले रहे हैं, वह आपके क्रेडिट स्कोर को जरुर चेक करते हैं। 

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 के करीब तक है, तो यह बहुत अच्छा रहता है, जबकि अगर 750 तक आपके पास अगर क्रेडिट स्कोर है, तब मैक्सिमम लोन अमाउंट आप अपनी सैलरी पर प्राप्त कर सकते हैं।

3. आवेदक का रोजगार 

किस प्रकार का रोजगार आवेदक करता है, क्या वह सरकारी संस्था है, प्राइवेट संस्था है, इस पर बहुत कुछ डिपेंड करता है और कितने समय से आप काम कर रहे हैं, यह भी बहुत ध्यान रखा जाता है।

₹15000 की सैलरी पर किस प्रकार से हमें अच्छा लोन मिल पाएगा? 

वैसे तो जैसा कि आपको बताया गया कि, पर्सनल लोन के लिए ₹15000 की सैलरी ही सफिशिएंट है। लेकिन अगर आप better loan amount प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दिए हुए फैक्टर को आप जरूर देखें।

1. क्रेडिट स्कोर करें इंप्रूव 

जब कोई भी लैंडर आपके लोन को approve करते हैं, तो वहां पर क्रेडिट स्कोर को ध्यान रखा जाता है। ऐसे में आपको अपने क्रेडिट स्कोर को इंप्रूव करना है। 

इसके लिए आप टाइम पर बिल पे कर सकते हैं और आपको कम से कम समय में अधिक लोन के लिए नहीं अप्लाई करना होगा।

2. पहले लिए हुए लोन को चुका दें 

अगर आपके पास किसी प्रकार का लोन है। ऐसे में आपको यह ट्राई करना है कि, आप जल्दी से वह अमाउंट पे करें।

3. Salary करें इंक्रीज 

अगर आप ज्यादा से ज्यादा अमाउंट प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Salary को इंक्रीज करना होगा। इसके लिए आपको दूसरी जॉब कर सकते हैं। आप अपना कोई बिजनेस कर सकते हैं, या आप प्रमोशन प्राप्त कर सकते हैं।

4. बेहतर इंटरेस्ट रेट के लिए करें रिसर्च 

देखिए आपको सभी जगह से समान इंटरेस्ट रेट के साथ लोन नहीं मिलता है। ऐसे में अगर आप ऐसे lender से लोन लेते हैं, जहां पर आपको अच्छे ब्याज दर के साथ लोन मिलता है। 

इसके अलावा अधिक से अधिक अमाउंट के साथ लोन मिले, तो आपको यह भी जरूर देखना है। 

Also Read-

> 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलेगा 

> भैंस पर लोन लेने के लिए क्या करें

> भारत में एमबीबीएस के लिए शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा 

> क्या मुझे बीए में स्नातक की मार्कशीट पर शिक्षा ऋण मिल सकता है

FAQ: 15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या अगर मेरी सैलरी 15000 रुपए तक है, तो मैं पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता हूं?

जी हां, आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। यहां पर आप ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं।

कौन-कौन सा लोन हमें ₹15000 पर मिल पाएगा?

देखिए ₹15000 की सैलरी में आप तरह-तरह के लोन ले सकते हैं। इसमें आप पर्सनल लोन लेने के साथ-साथ होम लोन, बिजनेस लोन इत्यादि भी ले सकते हैं।

15 हजार की सैलरी में कौन सा बैंक का पर्सनल लोन देता है?

इसमें लगभग सभी बैंक आपको पर्सनल लोन ऑफर करते हैं और इनमें से जो मुख्य बैंक हैं, वह एसबीआई, एक्सिस बैंक आईडीबीआई बैंक इत्यादि है।

सलाह

इस आर्टिकल में आपको 15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है, के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर किसी की सैलरी 15000 रुपए तक है, तो कितना लोन उसे मिल सकता है और कैसे लोन मिलता है, साथ ही कैसे वे ज्यादा से ज्यादा लोन प्राप्त करने के लिए कौन से तरीके आजमा सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि, आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।