Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप पता करना चाहते हैं कि, मुद्रा लोन न चुका पाने पर क्या हो सकता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
मुद्रा लोन के बारे में तो आप लोगों को पता ही होगा। यह एक ऐसा लोन है, जो सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों इत्यादि को दिया जाता है और कभी-कभी लोग लोन नहीं चुका पाते हैं।
ऐसे में लोगों को पता नहीं रहता है कि, लोन न चुकाने पर क्या नुकसान होते हैं, तो आर्टिकल में आपको इस टॉपिक के बारे में जानकारी मिलने वाली है।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> क्या ऑनलाइन लोन ऐप्स सुरक्षित हैं
मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा?
यहां पर हम मुद्रा लोन चुकाने पर नुकसान के बारे में तो आपको बताएंगे ही। इसके साथ ही इसमें आवेदक के क्या अधिकार होते हैं और आवेदक इसके लिए क्या कर सकते हैं, के बारे में भी जानेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
मुद्रा लोन क्या होता है?
सबसे पहले समझते हैं कि, मुद्रा लोन किसे कहा जाता है। यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्कीम है।
इस स्कीम के तहत ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है, जो गरीब किसान, उद्यमी या व्यापारी प्राप्त कर सकते हैं।
अलग-अलग योजनाओं के तहत यह लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत मिलने वाले लोन में किसी भी प्रकार के guaranter की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसका मतलब यह एक ऐसा लोन है, जो आप खुद जाकर भी ले सकते हैं।
मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं?
जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया, अलग-अलग योजनाओं के तहत मुद्रा लोन दिया जाता है, तो चलिए समझते हैं मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं, यानी इसमें किस तरह की योजना शामिल रहती है।
1. शिशु लोन: इस प्रकार के लोन में ₹50000 तक का लोन मिल सकता है। जैसा कि इस लोन के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे। यह लोन बच्चों के लिए लिया जाने वाला लोन है।
2. किशोर लोन: जब कोई किशोर लोन लेता है, तो वहां पर ₹50000 मिनिमम लोन मिलता है, तो इसमें मैक्सिमम लोन ₹500000 तक का मिल जाता है।
3. तरुण लोन: यह तीसरे प्रकार की योजना है। इस प्रकार के लोन में मिनिमम 5 लाख रुपए तक का लोन मिलता है, तो मैक्सिमम 10 लाख रुपए तक का लोन इसमें मिल जाता है।
लोन चुकाने का महत्व क्या है?
मुद्रा लोन के बारे में जानने की बात समझते हैं कि, आखिर लोन चुकाने का महत्व क्या होता है। देखिए अगर आप या कोई भी आवेदक लोन चुका लेता है।
ऐसे में फिर वह अगर भविष्य में किसी भी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई करता है, तो उसे लोन मिल जाता है। इसमें फिर फाइनेंस कंपनियों से भी आप लोन ले पाएंगे और फिर आपकी इमेज भी बैंक के सामने अच्छी हो जाती है।
ये भी पढ़ें –
> लोन देने वाले बेहतरीन ऐप कौन से हैं
लोन चुकौती न करने के परिणाम क्या होते हैं?
चलिए अब जानते हैं कि,जब कोई मुद्रा लोन नहीं चुका पाता है, तो मुद्रा लोन न चुका पाने पर क्या नुकसान किसी भी लोन लेने वाले व्यक्ति को चुकाने पड़ते हैं। इसके लिए नीचे जानकारी दी गई है।
1. रिकवरी एजेंट का आना
बैंक में रिकवरी एजेंट होते हैं। ऐसे में मुद्रा लोन चुकाने पर बैंकों द्वारा इन्हें आवेदन के पास भेजा जाता है।
यह लोन चुकता के लिए यह आवेदक से कांटेक्ट करते हैं और फिर आवेदक द्वारा किसी एक fixed date तक लोन चुकाने की बात कही जाती है। इसके अलावा रिकवरी एजेंट यह भी बताता है कि, इसमें आपसे कौन-कौन से फीस ली जायेगी
2. क्रेडिट कार्ड पर इंपैक्ट
देखिए लोन तभी मिलता है, जब क्रेडिट कार्ड का स्कोर बहुत healthy होता है। लेकिन अगर मुद्रा लोन लेकर आप लोन नहीं चुका पाते हैं, तो क्रेडिट कार्ड पर भी इंपैक्ट पड़ता है।
यह आपके क्रेडिट स्कोर को damage कर सकता है और फिर आपके लिए भविष्य पर भी यह खतरे से भरा हो सकता है।
3. लेट पेमेंट फीस लग सकती है
हो सकता है कि, जब आप loan repayment को मिस करें, तो आपको लेट पेमेंट फीस उसके लिए देनी हो। यह फीस ज्यादा ही अक्सर रहती है।
4. बैंक की तरफ से कॉल आते है
जब आप किसी निश्चित डेट तक मुद्रा लोन नहीं चुका पाते हैं ऐसे में बैंक की तरफ से लगातार आपको कॉल, एसएमएस आएंगे।
ऐसा इसलिए जिससे कि वह आपसे कांटेक्ट कर आपसे लोन चुकता कर पाए।
5. लीगल नोटिस जारी होना
जब आप मुद्रा लोन नहीं चुका पाते हैं, तो ऐसे में बैंक लीगल नोटिस जारी करते है। हालांकि यह हो तुरंत नहीं जारी किया जाता है।
आपको कंपनी या बैंक लगभग 3 महीने तक लगातार कॉल या मैसेज के through आपसे कांटेक्ट कर लोन चुकता करने को कहते हैं।
अगर आप फिर भी लोन नहीं चुका पाते हैं, तो फिर लीगल नोटिस जारी किया जाता है। इसमें लोन की सारी डिटेल्स मौजूद रहती है।
उसमें आपने कितना लोन अमाउंट लिया है और आपने कितना इंटरेस्ट पे किया है, कितना आपका इंटरेस्ट नहीं पे किया है और कौन-कौन से late payment fee या एक्स्ट्रा पेमेंट आपको भरनी है, यह आपको वहां पर देखने को मिल जाता है।
6. प्रॉपर्टी जप्त हो जाती है
अगर आप मुद्रा लोन चुकाने में असफल रहते हैं, तो आपकी सारी प्रॉपर्टी भी जप्त हो सकती है। इसका मतलब बैंक या फाइनेंस कंपनी आपकी सारी प्रॉपर्टी को अपने नाम कर लेती है।
यह करने के बाद फिर आपकी प्रॉपर्टी की नीलामी होती है और नीलामी के तहत ही फिर लोन का पैसा वापस आता है।
7. अकाउंट से पैसे डिडक्ट हो जाएंगे
आप जिस बैंक से लोन लेंगे, वहां पर आपका अकाउंट जरूर होगा। ऐसे में अगर आप मुद्रा लोन नहीं चुका पाते हैं, तो आपके अकाउंट से पैसे deduct कर लिए जाते हैं।
इसके अलावा कुछ समय के लिए आपका अकाउंट होल्ड पर रख लिया रहता है।
8. ब्लैकलिस्टिंग में नाम होगा शामिल
ब्लैक लिस्ट से तो आप समझते ही होंगे। ऐसे में लोड नहीं चुकाने पर बैंक आपका नाम blacklist में शामिल कर लेता है।
इसका मतलब फिर आपके ऊपर यह धब्बा जैसा लग जाता है।
9. सामाजिक कलंक लग जाएगा
सामाजिक कलंक भी जब आप मुद्रा लोन किसी भी प्रकार का लोन नहीं चुका पाते हैं, आपके ऊपर लग सकता है। समाज की नजरों में भी आप गिर सकते हैं।
10. भविष्य के उधार पर प्रभाव होगा
लोन नहीं चुकाने पर भविष्य पर भी आपके उधर पर प्रभाव हो सकते हैं। यानी आपको लोन नहीं मिलने के चांस हो जाते हैं।
जब कोई आदमी लोन नहीं चुका पाता है। ऐसे में वह तनाव की स्थिति बन जाती है और फिर मानसिक संतुलन भी बहुत लोगों का बिगड़ जाता है, तो यह भी एक परिणाम है।
12. व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव
जिस भी प्रकार का बिजनेस आप करते हैं और लोन नहीं चुकाने पर फिर उस पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है।
कहने का मतलब यह है कि, जहां आप बिजनेस करते हैं, वह संपत्ति नीलाम की जा सकती है, या फिर आपका व्यवसाय पूरी तरह से थप्पड़ सकता है।
मुद्रा लोन न चुका पाने पर क्या पॉसिबल सॉल्यूशन हो सकते हैं?
चलिए अब यह जानते हैं कि, आपके लिए क्या-क्या ऐसे पॉसिबल सॉल्यूशन हो सकते हैं, जब आप मुद्रा लोन चुकाने में असफल रहते हैं। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
अगर आपने किसी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है। ऐसे में आपको उस कंपनी से अपने financial problem के बारे में बताना होगा।
ऐसे में हो सकता है कि, जो भी लोन की शर्ते हैं, उन्हें मॉडिफाई कर दिया जाए। इसके अलावा आपको अपनी कमाई को बढ़ाना होगा।
इसके अलावा साथ ही खर्चों को आपको कम करना होगा, जिससे कि आप लोन चुका सके। एक और ऑप्शन आपके लिए यहां पर यह हो सकता है कि, आप किसी Professional Financial Advisor से बात करें, जिससे कि, वह आपकी हेल्प कर पाए।
मुद्रा लोन में आवेदक के क्या अधिकार होते हैं?
जब कोई आवेदक मुद्रा लोन लेता है, तो इसके बाद आपके क्या अधिकार होते हैं। चलिए इस बारे में जान लेते हैं।
देखिए सबसे पहले तो आवेदक के खिलाफ बैंक तब तक आधुनिक कार्रवाई नहीं कर सकता है, जब उसे सूचना न मिले।
इसके साथ ही अगर बैंक का recovery agent बिना किसी लीगल नोटिस के आवेदक के पास पहुंचता है, तब वह बैंक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर सकता है।
मुद्रा लोन नहीं चुकाने पर जेल होती है?
यह सवाल बहुत लोगों के मन में आता है कि,क्या मुद्रा लोन न चुकाने पर आवेदक को जेल भी हो सकती है।
देखिए ऐसा तभी हो सकता है, जब बैंक के पास वैलिड रिजल्ट होता है और valid reason के बाद ही आवेदक को जेल हो सकती है।
Also Read-
> कौन सा ऐप बिना दस्तावेजों के लोन देता है
> होम लोन क्या है और कैसे अप्लाई करें
> केनरा बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
> आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप कौन सा है?
FAQ: मुद्रा लोन न चुका पाने पर क्या हो सकता है से ज्यादातर पूछे गए सवाल
जब आप मुद्रा लोन नहीं चुका पाते हैं ऐसे में बैंक की नजर में आपकी इमेज डाउन हो जाती है और फिर क्रेडिट स्कोर आपका कम हो जाता है।
इसके लिए जो भी ऊपर आपको नुकसान बताए गए हैं, उन नुकसानों को आपको समझना होगा और फिर पॉसिबल सॉल्यूशंस की तरफ आपको देखना है।
इसके लिए आप फाइनेंस कंपनी या बैंक जाकर अपनी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स के बारे में बता सकते है और अब लोन तो आपको जरूरी चुकाना होगा।
ऐसे में आपको या तो कोई नया जॉब part-time शुरू कर सकते हैं, या फिर आप कोई नया व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।
सलाह:
इस आर्टिकल में मुद्रा लोन न चुका पाने पर क्या हो सकता है, के बारे में आपको बताया गया, जिसमें आपको क्या-क्या नुकसान इसके होते हैं और कैसे आप इसके पॉसिबल सॉल्यूशंस प्राप्त कर सकते हैं, के बारे में बताया है।
अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें।उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।