Last Updated on 4 July 2024 by Abhishek Gupta
आप अगर पता करना चाहते हैं किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Kirana dukan Ke Liye Loan Kaise Le के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप अगर चाहते हैं, किराना स्टोर खोलें। लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप किराना स्टोर नहीं शुरू कर पा रहे हैं, तब आपको परेशान और हताश होने की आवश्यकता नहीं है।
अब किराना स्टोर खोलने के लिए भी आपको लोन मिल जाता है। जी हां अब जब इसके लिए आपको लोन मिल जाता है, तो कैसे यह आप ले पायेंगे और कैसे आप यह start कर सकते हैं, इस बारे में आपको आज संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> बेरोजगार आदमी को लोन कैसे मिलेगा
> नई दुकान खोलने के लिए लोन चाहिए
किराना स्टोर के लिए बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें?
हम यहां पर किराना स्टोर लोन क्या होता है। इसके लिए क्या eligibility होती है, कौन से डॉक्यूमेंट की requirement होती है के अलावा किसी प्रकार से कम से कम इंटरेस्ट रेट के साथ आप यह लोन ले पाएंगे, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
किराना स्टोर क्या होता है?
सबसे पहले समझते हैं कि, हम किसे किराना स्टोर कहते हैं। ऐसा स्टोरी या ऐसी दुकान, जहां पर houshold के आइटम्स, daily use items आदि आप खरीद सकते हैं, उसे हम किराना स्टोर कहते हैं।
आप वहां पर groceries, beverages, packed food इत्यादि खरीद सकते हैं और भी अनेकों प्रकार के आइटम आपको खरीदने को मिल जाते हैं। इस प्रकार के स्टोर अक्सर लोकल एरिया में देखने को मिल जाते हैं।
किराना स्टोर लोन क्या होता है?
अब बात करें किराना स्टोर लोन क्या होता है, तो इस प्रकार के लोन को लेकर आप अपना किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप अगर किराना स्टोर खोल चुके हैं और आप सामान खरीदना चाहते हैं, तो आप यह लोन ले सकते हैं। इसके अलावा किराना स्टोर को रिनोवेट करना चाहते हैं, तब यह लोन ले पाते हैं।
किराना स्टोर लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?
अब जानते हैं कि, जब आप यह लोन लेंगे, तो इसके लिए आपके पास क्या क्राइटेरिया होना चाहिए। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक हो।
- आवेदक का minimum annual turnover एक लाख से अधिक हो।
- बिजनेस करते हुए आवेदक को 1 साल से अधिक का समय हो चुका हो।
- आवेदक के पास रजिस्ट्रेशन का प्रूफ हो।
- आवेदक के पास सेविंग अकाउंट इत्यादि का बैक स्टेटमेंट हो।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।
किराना स्टोर लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?
जब आप इस प्रकार का लोन लेंगे, तो आपसे वहां पर डॉक्यूमेंट भी मांगे जाएंगे, तो मुख्य डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- इनकम टैक्स रिटर्न
- केवाईसी डॉक्युमेंट्स
किराना दुकान लोन की खास बात क्या है?
अब जानते हैं कि, अगर आप यह लोन लेते हैं, तो इसकी क्या खास बातें हैं।
सबसे पहले तो यह छोटी-छोटी बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में यहां पर आसानी से बहुत ही कम डॉक्यूमेंटेशन के साथ लोन अप्रूव हो जाता है।
इसके अलावा repayment के फ्लैक्सिबल ऑप्शन आपको मिल जाता है, जहां पर 12 से 36 महीने का लोन टेन्योर आपको देखने को मिल जाता है।
में आपको यह लोन मिलता है। उसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी को जमा करने की आपको आवश्यकता नहीं पड़ती है।
ये भी पढ़ें –
> होटल खरीदने के लिए मुझे कितना लोन मिल सकता है
> मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत सब्सिडी के नियम क्या हैं
किराना दुकान लोन कैसे ले?
अब जानते हैं कि, आप किस प्रकार से किराना स्टोर लोन के लिए अप्लाई कर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐसे lender को खोजना होगा, जहां से आप लोन लेना चाह रहे हैं।
अब mostly लैंडर्स से लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस के जरिए गुजरना होता है। आपको लैंडर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है।
वहां पर आपको जो भी बेसिक डॉक्यूमेंट है, उनकी जरूरत रहती है। आपको वहां पर फार्म भरना रहता है। उस फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, पर्सनल डिटेल्स, बिजनेस डिटेल्स ऐड करनी होती है।
जब एक बार आपकी एप्लीकेशन कंपलीट हो जाती है, तो फिर लेंडर आपकी एलिजिबिलिटी इत्यादि को चेक करता है।
जब आपका एप्लीकेशन वेरीफाई हो जाता है, तब लोन का अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
किस प्रकार से किराना स्टोर शुरू किया जा सकता है?
अब हम जानते हैं कि, अगर आप किराना स्टोर शुरू करना चाहते हैं, तो कैसे आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे बताया गया है।
1. मार्केट रिसर्च कर करें प्लानिंग
सबसे पहले तो आपको market research करनी है। कहने का मतलब यह है कि, लोकल डिमांड, कंपटीशन इत्यादि को आपको समझना है।
इसके बाद आपको बिजनेस प्लान क्रिएट करना होगा, जिसमें आपको अपने goals, start-up costs, pricing strategy इत्यादि plan करना होता है।
आपको जो भी परमिट, लाइसेंस इत्यादि रिक्वायर्ड है, उन्हें Secure करना होगा।
2. लोकेशन सिलेक्ट कर करें सेटअप
अब आपको अपनी किराना स्टोर खोलने के लिए लोकेशन भी सेलेक्ट करना है। आपको ऐसा लोकेशन सेलेक्ट करना होगा, जहां पर traffic अधिक रहता है।
आपको स्टोर के size के requirements के अकॉर्डिंग ही location सेलेक्ट करना है। अब आपको स्टोर के लेआउट को सेटअप करना होगा, जहां पर आप जो भी प्रोडक्ट बेचेंगे, उसके लिए proper display सेट करेंगे।
3. Inventory करें मैनेज
इसके बाद आपको Inventory का मैनेजमेंट करना होगा। यानी आपको ऐसे wholesaler, distributer आदि को सेलेक्ट करना होगा, जहां से आप अलग अलग रेंज के प्रोडक्ट्स को खरीद पाए।
इसके साथ ही आप वह हमेशा के लिए मेंटेन कर सके। इससे आप stock level ट्रैक कर सकते हैं, सेल के trend को भी आप मॉनिटर कर पाएंगे।
4. स्टाफ को ऐड कर उन्हें ट्रेनिंग दे सकते हैं
अब अगर आप चाहते हैं कि, बड़ा सा किराना स्टोर खोले ऐसे में आपके स्टाफ को भी ऐड करना होगा।
आपको reliable members को ऐड कर उन्हें comprehensive training देनी होगी। इसमें आपको कस्टमर सर्विस स्किल, प्रोडक्ट नॉलेज इत्यादि उन्हें बतानी होगी।
5. अब मार्केटिंग कर करें प्रमोशन
इसके बाद आपको कस्टमर को attract करने के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी तैयार करनी होगी। इसके लिए आपको लॉयल्टी प्रोग्राम इत्यादि डेवलप करना होगा।
फिर आपको अपनी दुकान का प्रमोशन भी करना रहेगा। इस तरह से आप किराना स्टोर की शुरुआत कर सकते हैं।
किराना स्टोर लोन के क्या फायदे होते हैं?
अब जानते हैं कि, जब आप किराना स्टोर के लिए लोन लेंगे, तो उसके आपको क्या फायदे होते हैं।
इस प्रकार का लोन लेकर आप capital को आसानी से access कर पाएंगे।
फिर आप अलग-अलग पर्पस के लिए वह use कर सकते हैं। जैसा कि ऊपर आपको बताया गया, रीपेमेंट के फ्लैक्सिबल ऑप्शन आपको दिए जाते हैं।
आप अपने अनुसार लोन चुकता कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट के साथ आपको यहां पर लोन मिल जाता है।
कम ब्याज दर में किराना स्टोर कैसे मिलता है?
अब जानते हैं कि, अगर आप सस्ते ब्याज दर के साथ लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको क्या करना होगा।
सबसे पहले तो आपको किस लेंडर से लोन लेना है, यह आपको कंपेयर करना होगा। आपको अलग-अलग लेंडर को कंपेयर करना रहेगा।
इसके साथ ही ढेर सारे लेंडर ऐसे होते हैं, जो ऑफर के साथ आपको लोन देते हैं। यह आपको चेक करना होगा।
इसके अलावा अगर आप short-term loan लेते हैं, तो यह भी आपके इंटरेस्ट रेट को इफेक्ट करेगा। यहां पर शॉर्ट टर्म लोन लेने पर आपको कम इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिल सकता है।
अगर कम इंटरेस्ट रेट के साथ आप लोन लेना चाहते हैं, तो गवर्नमेंट लोन स्कीम के तहत आप लोन ले सकते हैं, जहां पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना लोन आप ले सकते हैं।
Also Read-
> कौन सा ऐप बिना दस्तावेजों के लोन देता है
> HDFC बैंक पर्सनल लोन कैसे पाएं
> Business करने के लिए कौनsys से बैंक लोन देते हैं
FAQ: किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, अगर आप किराना दुकान के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आप यह लोन ले पाएंगे।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एलिजिबिलिटी को चेक करना होगा। रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स आपको कलेक्ट करना होगा और फिर आप लैंडर से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अब बात करें कि, आप अगर किराना स्टोर खोलना चाहते हैं, तो उसके लिए कितना इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी। इसमें आपको ₹100000 तक तो खर्च करने ही होंगे। इसके अलावा अगर आप बड़ा सा किराना स्टोर खोलने हैं, तब यह investment और भी ऊपर जाएगा।
सलाह
इस आर्टिकल में किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें, के बारे में कुछ बताया गया, जिसमें आपको हमने बताया कि, इस प्रकार से आपको लोन मिलता है और किस प्रकार से किराना दुकान शुरू कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।