Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta
मुद्रा लोन में सब्सिडी कितनी मिलती है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Mudra Loan Me Subsidy Kitni Milti Hai के बारे में यहां पर जन को मिलेगा।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत लोन लिया होगा। ऐसे में बहुत लोग confusion में रहते हैं कि, क्या इस प्रकार के लोन में सब्सिडी मिलती है, या नहीं।
आज इस आर्टिकल में इसी टॉपिक के ऊपर हम बात करेंगे। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, किस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> महिलाओं के लिए मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है
> मुद्रा लोन ना चुकाने पर क्या होगा
2024 में मुद्रा योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?
यहां पर हम जानेंगे कि, मुद्रा लोन क्या होता है, यह कितने प्रकार के होते हैं, साथ ही इसमें क्या इंटरेस्ट रेट आपको देना होता है और इसमें आपको सब्सिडी मिलती है या नहीं।
ऐसे में बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए रहने वाला है। चलिए अब शुरू करते हैं।
मुद्रा लोन क्या होता है?
सबसे पहले जानते हैं कि मुद्रा लोन किसे कहा जाता है, तो इसका main objective यही है कि, इसमें किसी भी non corporate या non form जैसे इंटरप्राइजेज को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाए।
इसमें कोई भी उद्यमी कमर्शियल बैंक, फाइनेंशियल बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, एनबीएफसी इत्यादि से लोन ले सकते हैं।
मुद्रा लोन लेकर क्या किया जा सकता है?
अब जानते हैं कि, मुद्रा लोन लेकर कोई भी व्यक्ति क्या कर सकता है। देखिए यह छोटे व्यापारियों, बड़े व्यापारियों इत्यादि को दिया जाता है।
ऐसे में अगर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है, तो वह लोन लेकर शुरू कर सकते हैं। अगर कोई बिजनेस को शुरू कर चुके हैं और बिजनेस का और भी विकास करना चाहते हैं, तब वह मुद्रा लोन लेकर अपने बिजनेस को और भी डेवलप कर सकता है।
ये भी पढ़ें –
> बैंक ऑफ इंडिया कौन कौन से लोन देती है
> भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन लेना है
मुद्रा लोन का मुख्य परपज क्या है?
मुद्रा लोन का मुख्य उद्देश्य क्या है, बात करें तो इसको लेकर transport vehicles खरीदे जा सकते हैं। कोई अपने social service activities को सेटअप कर सकते हैं।
इसके अलावा पर्सनल सर्विस एक्टिविटीज और कम्युनिटी सर्विस एक्टिविटीज को भी कोई व्यक्ति सेटअप कर सकता है। इस प्रकार के लोन को लेकर food product sector activities भी शुरू की जा सकती है।
इसके साथ ही टैक्सटाइल प्रोडक्ट सेक्टर भी शुरू किया जाता है और शॉपकीपर भी इस प्रकार का बिजनेस लोन ले पाते हैं।
मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं और इसकी क्या विशेषता है?
मुद्रा लोन तीन प्रकार के होते हैं। इसमें शिशु लोन होता है। इसमें ₹50000 तक का आप लोन ले सकते हैं।
वही किशोर लोन में आप ₹50000 से ₹5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं, तो तरुण लोन में आप ₹500000 से 10 लाख रुपए तक का लोन ले पाते है।
इस प्रकार की लोन की खासियत की बात करें, तो इसमें किसी भी प्रकार के गारंटी की रिक्वायरमेंट नहीं पड़ती है। Collateral security की जरूरत भी यहां पर नहीं पड़ती है। इसके साथ ही यह लोन बहुत जल्दी अप्रूव हो जाता है।
मुद्रा लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है?
जब आप मुद्रा लोन लेने जाते हैं, तो उसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आपको आपको फुलफिल करना होगा। इसके लिस्ट नीचे दी गई है।
- आवेदक की उम्र 18 साल से 65 साल के बीच हो।
- आवेदक का बैंक के साथ किसी भी प्रकार का डिफॉल्ट ना हो।
- आवेदक ने पिछले लोन का भुगतान कर लिया हो।
- आवेदक किसी कारपोरेट entities में काम नहीं करता हो।
किन सेक्टर में काम करने वाले लोग मुद्रा लोन ले सकते है?
अब हम जानेंगे कि, किन-किन एक्टिविटीज कोई तहत काम करने वाले लोग इस प्रकार का लोन ले सकते हैं। यह ट्रांसपोर्ट वाले भी ले सकते हैं, यहां पर हुए पर्सनल यूज या गुड्स ट्रांसपोर्ट के लिए गाड़ी खरीद सकते हैं।
Food and processing units में काम करने वाले भी यह लोन ले सकते हैं। किसी सोशल और पर्सनल सर्विस एक्टिविटीज में काम कर रहे लोग भी यह लोन ले पाते हैं।
इसके अतिरिक्त टेक्सटाइल सेक्टर जहां पर किसी भी कपड़े की प्रिंटिंग, डिजाइनिंग, डाइनिंग इत्यादि होती है, वह भी इस प्रकार का लोन ले सकते हैं।
मुद्रा लोन के लिए किस प्रकार से अप्लाई किया जाता है?
चलिए अब जानते हैं कि गुजरात लोन लेने के लिए किस प्रकार से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं तो स्टेप बाय स्टेप इस बारे में बताया गया है।
1. इस वेबसाइट पर जाएं
आपको मुद्रा लोन लेने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यानी PMMY की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है। वहां पर होम पेज में आपको नीचे की ओर इसको डाउनलोड करना है।
वहां पर आपको Shishu, Kishor, Tarun के तीन options मिलेंगे, तो आपको यहां पर एक ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना होगा।
2. अब एप्लीकेशन फॉर्म करें डाउनलोड
जब आप किसी भी प्रकार का लोन सेलेक्ट करते हैं। इसके बाद आपको फिर एप्लीकेशन फोन को डाउनलोड कर देना होगा।
जैसे अगर आप tarun loan ल सेलेक्ट करते हैं, तो Application Form For Tarun Loan के आगे दिए गए डाउनलोड बटन पर आपको क्लिक कर लेना होगा। इसको फिर आपको प्रिंट आउट भी निकाल लेना है।
3. फॉर्म भरें और दस्तावेज करें attach
इसके बाद आपको प्रिंटआउट निकले हुए फॉर्म को भरना होगा। वहां पर आपसे जो भी जानकारी मांगी जा रही है, आपको उन जानकारी को वहां पर भरना होगा।
कुछ मुख्य डॉक्यूमेंट भी आपको उनके साथ अटैच करने होंगे। इसके बाद आप फिर उसे बैंक में जमा कर सकते हैं।
4. फिर मिल जाएगा लोन
इसको आपके बैंक में जमा कर देना होता है और फिर इसकी प्रोसेसिंग होती है। प्रोसेसिंग होने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो फिर लोन अमाउंट आपके खाते में disburse कर दिया जाता है।
क्या मुद्रा लोन में सब्सिडी मिलती है?
चलिए अब जो में उद्देश्य हमारा था कि, क्या इस प्रकार के लोन में subsidy मिलती है, तो इसमें किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं मिलती है। इसमें जिस भी प्रकार का लोन आप ले रहे हैं और जितना अमाउंट उसमें आपको मिल रहा है, वही अमाउंट आप ले सकते हैं।
मुद्रा लोन का इंटरेस्ट रेट तथा अवधि क्या है?
बात करें कि, मुद्रा लोन का इंटरेस्ट रेट क्या होता है और इसका repayment tenure क्या होता है। यह डिपेंड करता है कि, आप किस लैंडर से लोन ले रहे हैं।
इसके साथ ही यह आपकी प्रोफाइल, आपके बिजनेस के साथ आपका बैंक या जिस भी lender से आप लोन ले रहे हैं, उसके साथ संबंध इत्यादि पर डिपेंड करता है।
इसके अवधि की बात करें, तो यह 5 साल तक का रहता है। हालांकि special cases में इस टेन्योर को बढ़ाया भी जा सकता है।
Also Read-
> गूगल पे से लोन कैसे लिया जाता है
> बैंक से लोन लेने के लिए क्या चाहिए
> बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा?
> पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे मिलेगा?
FAQ: मुद्रा लोन में सब्सिडी कितनी मिलती है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी नहीं, मुद्रा लोन में किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं मिलती है।
इसके लिए आपको mudraorg.in पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर उस फॉर्म को भरकर बैंक में जमा कर देना होता है।
यह डिपेंड करता है कि, आप लोन कहां से ले रहे हैं। अलग-अलग lender अलग-अलग प्रकार के इंटरेस्ट रेट के साथ लोन लेते हैं।
जी नहीं, इस प्रकार के कैटेगरी के लोगों को भी सब्सिडी नही मिलती है
सलाह
इस आर्टिकल में हम भी आपको मुद्रा लोन में सब्सिडी कितनी मिलती है, के बारे में जानकारी दी है, जहां पर आपको मुद्रा लोन क्या होता है, इसका उद्देश्य क्या होता है, साथ ही इसमें सब्सिडी मिलती है या नहीं, के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।