मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या करें? घर बैठे ऐसे लें लोन

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या करें जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको आप Mobile Se Loan Kaise Le, के बारे में जानकारी देंगे।

लोन लेने की अक्सर लोगों को कभी कभी आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे में कुछ लोग लोन प्राप्त करने में सफल रहते हैं, तो कुछ लोगों को लोन नहीं मिल पाता है।

इसके अलावा ढेर सारे ऐसे कारण होते है, जिनकी वजह से लोगों को लोन नहीं मिल पाता है और इनमें जो मुख्य कारण है। वह यह है कि, लोगों के एरिया से बैंक का दूर होना।

जी हां, जिन भी लोगों के क्षेत्र से बैंक कोसों दूर होते हैं, उनको अगर लोन की आवश्यकता पड़ती है, तब ढेर सारी मशक्कत उनको करनी होती है और तब जाकर भी उनको लोन नहीं मिल पाता है।

ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि, बिना बैंक जाए आप लोन ले सकते हैं, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह आर्टिकल इसी के लिए है, जहां पर हम आपको mobile से लोन लेने के बारे में जानकारी देंगे।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> मुझे तुरंत लोन चाहिए

> गाड़ी नंबर से लोन कैसे चेक करें

Mobile से लोन कैसे लिया जाता है?

मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या करें

मोबाइल फोन से आप कैसे लोन ले सकते हैं, इसके लिए क्या-क्या आपको करना पड़ेगा, इत्यादि तरह के सवाल आपके मन में आ रहे होंगे।

ऐसे में सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलने जा रहे हैं, जिस वजह से बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए हो जाता है। चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Mobile phone से लोन लेने के लिए eligibility क्या है?

आप मोबाइल फोन से लोन लेने की सोच रहे हैं। ऐसे में आपको कुछ क्राइटेरिया को कंप्लीट करना होगा।

यह मोबाइल फोन से loan लेने के लिए भी आपको कंप्लीट करना होगा, तो ऑफलाइन के लिए भी यही रिक्वायरमेंट आपसे रहती है।

  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदक का आधार कार्ड बैंक से लिंक हो।
  • आवेदक की सैलरी बैंक खाते में आती हो।
  • आवेदक का खाता बैंक में हो।

मोबाइल से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है?

Mobile से लोन लेने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की भी आपको आवश्यकता पड़ेगी। इसमें आपको अलग-अलग प्लेटफार्म से जब आप लोन लेंगे, तो डाक्यूमेंट्स अलग-अलग आप से भागे जा सकते हैं।

लेकिन सभी जगह पर आपसे लगभग समान डाक्यूमेंट्स ही मांगे जाते हैं। आपसे आईडी कार्ड यहां पर मांगा जाता है, जिसमें आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की आवश्यकता रहती है।

एड्रेस प्रूफ भी यहां पर जरूरी होता है, जिसमें आप निवास प्रमाण पत्र दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त सैलरी प्रूफ, यानी जिसे सैलरी स्लिप भी कहा जाता है, की आवश्यकता आपको पड़ेगी।

बैंक की स्टेटमेंट भी आपके पास हो, नीचे हमने लिस्ट लिस्ट रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट बताए हैं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सैलरी प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट

ये भी पढ़ें –

> बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें

> क्या क्रेडिट कार्ड से लोन मिल सकता है

Mobile से किस किस प्रकार के लोन ले सकते हैं?

मोबाइल से आप अलग-अलग प्रकार के लोन ले सकते हैं। आपको जिस भी स्पेसिफिक कारण के लिए लोन चाहिए, उसके लिए आप लोन ले सकते हैं।

जहां तक बात है Mobile से लोन कैटेगरी की, तो आप को क्या-क्या लोन मिलते हैं। इसकी लिस्ट हमने नीचे बनाई है।

  • पर्सनल लोन
  • होम लोन
  • आधार कार्ड
  • लोन प्रॉपर्टी लोन
  • बिजनेस लोन
  • गोल्ड लोन
  • एजुकेशन लोन

मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा?

Mobile से लोन बहुत ही आसान तरीके से आप प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तरीके हैं।

तीनों तरीकों से आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

पहले तरीके की बात करें, तो ऑनलाइन आप एप्लीकेशंस की हेल्प से लोन ले सकते हैं। प्ले स्टोर में ढेर सारी एप्लीकेशन से जिन एप्लीकेशंस के द्वारा आपको लोन मिल जाता है।

इसके अलावा ऑनलाइन फाइनेंशियल कंपनी से भी आप लोन ले सकते हैं, जहां पर आपको चुटकियों में कुछ ही समय में लोन मिल जाता है।

बैंकिंग वेबसाइट्स की हेल्प भी आपके Mobile से लोन लेने को मिल जाती है। हम बारी-बारी से अलग-अलग तरीकों से आप कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं, के बारे में बताएंगे।

1. ऑनलाइन माध्यम से लें लोन

जैसा कि हमने आपसे कहा, आप Mobile से दो प्रकार से लोन ले सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि, आप पहले मेथड से कैसे लोन ले सकते हैं।

1. इस एप्लीकेशन को करें डाउनलोड: आपको Mobile से लोन लेने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना है। प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको TrueBalance नाम की एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर देना है।

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जहां से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं, तो आपको उसे डाउनलोड कर फिर फोन में इंस्टॉल कर लेना है।

2. इसलिए करें यह एप्लीकेशन डाउनलोड: आपको हमने बताया कि, ट्रूबैलेंस आपको एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है।

लेकिन आपके मन में जरूर यह सवाल आ रहा होगा कि, हमें यही एप्लीकेशन डाउनलोड करने की आवश्यकता क्यों पड़ी क्योंकि यह एक सिक्योर एप है, साथ ही यह आरबीआई द्वारा approved Nbfc ऐप है।

3. एप्लीकेशन को करें open: उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड की हुई एप्लीकेशन को ओपन करना है।

इसे ओपन करने के बाद आपको वहां पर कुछ terms बताई जाएगी, तो आपको इसे एक्सेप्ट कर लेना होगा।

इसके बाद आपको कुछ परमीशंस मांगी जाएगी, तो आपको बेहिचक allow लाव कर देना है। यह करने के बाद लैंग्वेज का चुनाव आपको करना है।

लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद स्टार्ट बटन पर आपको क्लिक कर देना है।

आगे के स्टेप्स को करें अब फॉलो

3. अब अकाउंट क्रिएट करें: इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर वहां पर एंटर करना होता है और पासवर्ड आपको क्रिएट करना होता है।

यह करने के बाद ओटीपी आपके मोबाइल नंबर में आती है, जिसको आप को वेरीफाई कर लेना होगा।

जब आप OTP वेरीफाई कर लेते हैं,तब आपका अकाउंट यहां पर क्रिएट हो जाता है।

4. कैश लोन पर करें क्लिक: आपके अकाउंट बनने पर आप इस ऐप के होमपेज में आ जाते हैं। यहां पर आपको एक लोन का सेक्शन देखने को मिलता है, जहां पर cash loan के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।

5. केवाईसी करें कंपलीट: आपको अब केवाईसी भी यहां पर कंप्लीट करनी होगी। आपको जहां पर कंफर्म पर क्लिक करना है और इसके बाद कुछ terms को आपको accept करना होगा।

यह करने के बाद लैंग्वेज सिलेक्ट आपको करनी है और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

6. यह डिटेल करें: इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करना होता है और यह करने के बाद प्रोसीड बटन पर आपको tap कर देना होगा।

इसके बाद मोबाइल नंबर आपको ऐड करना है, फिर आधार नंबर भी आपको enter करना है। यह करने के बाद फिर से प्रोसीड बटन पर आपको क्लिक कर देना है।

लोन लेने के लिए नीचे स्टेप्स को पढ़ें

7. ओटीपी करें अब वेरीफाई: जो भी मोबाइल नंबर आपने यहां पर एंटर किया है, वह आपके आधार कार्ड से लिंक हो।

जब आप मोबाइल नंबर enter करते हैं, तब फिर आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी आती है। ऐसे में आपको ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।

OTP वेरीफाई होने के बाद go to cash loan पर आपको क्लिक करना है।

8. अमाउंट करें choose: आपको जो भी अमाउंट लोन में चाहिए, वह सिलेक्ट करना है। यह सिलेक्ट करने के बाद आपको अपनी एजुकेशन का लेवल भी सिलेक्ट करना होगा, साथ ही आपको कुछ और डिटेल यहां पर fill करनी होंगी।

9. स्टेटमेंट करें अपलोड: आपको अब अपना बैंक स्टेटमेंट को यहां पर अपलोड करना है। पिछले तीन महीनों का बैंक स्टेटमेंट आपको यहां पर ऐड करना है। बैंक स्टेटमेंट आपको पीडीएफ फॉर्मेट में सबमिट करना है।

यह अपलोड होने में थोड़ा टाइम लगेगा इसके थोड़ी देर तक लोडिंग होगी और आपकी एप्लीकेशन जमा हो जाएगी। और आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

10. लोन को अपने बैंक अकाउंट में इस तरीके से करें ट्रांसफर: जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो होमपेज में आपको जितना भी अमाउंट का लोड आपने लिया होगा, वह देखने को मिलेगा।

अमाउंट के नीचे take loan पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद loan sanction letter डाउनलोड होने लगेगा।

इसको पढ़ने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट में अपने द्वारा लिए गए लोन को ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरीके से आप को लोन मिल जाएगा और यहीं से EMI भर सकते हैं।

ट्रू बैलेंस में कितना लोन मिलता है?

चलिए जानते हैं कि, आपको ट्रू बैलेंस में कितना लोन मिलता है। आप यहां पर मिनिमम ₹5000 का लोन ले सकते हैं, तो मैक्सिमम आपको ₹50000 का लोन यहां पर मिल जाएगा।

इसके इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो 5% मंथली इंटरेस्ट रेट के साथ आपको यहां से लोन मिल जाएगा। जो भी लोन आप यहां से लेते हैं, उसका tenure 3 महीने से 6 महीने तक होता है।

इन एप्लीकेशंस पर भी लोन के लिए कर सकते हैं अप्लाई

आपको हमने ऊपर बताया कि, आप किस प्रकार से ट्रूबैलेंस एप्लीकेशन की हेल्प से लोन ले सकते हैं। हालांकि आपको यहां पर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि आपको लग रहा होगा कि, हम अगर TrueBalance से लोन नहीं लेना चाहते हैं, तो हम कैसे लोन प्राप्त करेंगे। लेकिन इसके लिए और भी ढेर सारी एप्लीकेशन है। नीचे हमने इसकी लिस्ट बनाई है। जहां पर हमने आपको कितना लोन आप प्राप्त कर सकते हैं और कितना इंटरेस्ट मिलता है, के बारे में बताया है।

S. No. लोन ऐप
लोन अमाउंटब्याज दर(APR)
1.Stashfin 5 लाख रूपए तक 11.99% से 59.99%
2.CreditBee 400000 तक 29.95%
3.ब्रांच पर्सनल कैश लोन एप₹50000 तक 2 से 30%
4.Pocketly₹10000 तक 36%
5.Moneyview 10 लाख रुपए तक 16% से 39%
6.बजाज फिनसर्व ₹40 लाख तक 12% से 34%
7.पेटीएम₹200000 तक 10.5 से 35%
8. BetterPlace ₹25000 तक 20% से 50% तक
9. navi app 20 लाख रुपए तक 9.9% से 45%
10.mPokket 30 हजार रुपए तक 48%
11.kissht ₹500000 तक 1428%
12.Smartcoin ₹100000 तक 30% से 90%

2. फाइनेंस कंपनियों के साथ संपर्क करके लें लोन

फाइनेंस कंपनियों के साथ संपर्क कर भी आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। फाइनेंस कंपनियों में आपको यह फायदा हो जाता है कि, आपको कुछ ही समय में लोन मिल जाता है।

आपके बैंक खाते में लोन का अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाता है और आप कुछ ही समय में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने में कामयाब रहते हैं।

आपसे डाक्यूमेंट्स भी वहां पर ज्यादा नहीं मांगे जाते हैं। जो मेन डाक्यूमेंट्स वहां पर आप से मांगे जाते हैं, वह आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि होते हैं।

3. बैंकिंग वेबसाइट से लें लोन

मोबाइल फोन से लोन लेने का जो तीसरा तरीका है, वह है बैंकिंग site से लोन लेने का। आप किसी भी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और फिर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

हम आपको यहां पर एसबीआई से कैसे लोन ले सकते हैं। उस बारे में जानकारी देंगे, लेकिन आप अगर दूसरे बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तब भी आपको कुछ इसी प्रकार के स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं: आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिशल वेबसाइट में जाना है, तो हम यहां पर एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएंगे। आप किसी भी ब्राउज़र से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जा सकते हैं।

2. अब करें लॉगिन: जब आप वेबसाइट के होमपेज में पहुंच जाते हैं, तो आपको लॉगिन का ऑप्शन वहां पर मिलता है। अब आपको लॉग इन करने के लिए ईमेल आईडी और लॉगइन पासवर्ड एंटर करना होगा।

आपका अगर यहां पर अकाउंट नहीं है, तब आप रजिस्ट्रेशन या sign-up पर कर सकते हैं और तब जाकर आपको लॉगिन पासवर्ड वहां से क्रिएट करने को मिल जाएगा।

लोन फॉर्म भर documents ऐड करो

3. लोन फॉर्म भरें: लॉग इन करने के के बाद आपको होम पेज में पर्सनल लोन का एक ऑप्शन दिखाई देता है, तो आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा,जिसे loan form भी अक्सर कह दिया जाता है।

आपको यहां पर जो भी डिटेल आपको भरनी है, वह carefully आपको भरनी होती है। ऐसे में आप सभी जानकारियां पर अच्छे से दे।

4. डाक्यूमेंट्स करें अपलोड: आपको अब डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। जैसा कि हमने आपको बताया, कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको चाहिए होते हैं, तो जिस भी प्रकार का आप लोन ले रहे हैं, उसी के अनुसार आपसे डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे।

यह सब करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपके लोन की रिक्वेस्ट बैंक के पास चली जाएगी और बैंक अगर आपके लोन को अप्रूव करता है, तब आप फिर लोन प्राप्त करेंगे।

Mobile से लोन लेने के फायदे क्या है?

आपको जरूर Mobile से लोन लेने की क्या फायदे है, यह सवाल सूझ रहा होगा। क्योंकि यह लाजमी है कि, Mobile से लोन लेने की आखिर क्या फायदे होते हैं, जिससे लोगों को मोबाइल से ही लोन लेना पसंद होता है, तो इसके ढेर सारे कारण है।

1. बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं: सबसे मुख्य फायदा तो यही होता है कि, आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।

आपको पता होगा कि, बैंक में अगर आप जाते हैं, तो वहां पर हमेशा भीड़ रहती है। इसके अतिरिक्त ढेर सारे लोगों के लिए जिनके एरिया से बैंक दूर होते हैं, उनके लिए possible नहीं हो पाता है कि, वह बैंक जा पाए। इसलिए उनके लिए भी यह फायदेमंद है।

2. इनकम प्रूफ की नहीं पड़ती है कभी जरूरत: ऑनलाइन लोन के मामले में कभी-कभी आपसे इनकम प्रूफ भी नहीं मांगा जाता है।

आप से वहां पर ना तो सैलरी स्लिप मांगी जाती है, और ना ही आपसे आप क्या जॉब करते हैं, इस बारे में पूछा जाता है।

3. हंड्रेड परसेंट डिजिटल प्रोसेस है: Mobile फोन से लोन जब आप लेते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार से पेपर वर्क नहीं करना होता है।

दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो डिजिटल प्रोसेस यहां पर होती है और लोन लेने से लेकर लोन प्राप्त करने तक की सारी प्रोसेस हंड्रेड परसेंट डिजिटल होती है।

4. Hidden फीस नहीं ली जाती है: Mobile से लोन लेने पर आपको एक और फायदा यह होता है कि, आप से किसी भी प्रकार की हिडन फीस नहीं ली जाती है।

Also Read-

> Personal लोन कौन ले सकते हैं

> अपना घर बनाने के लिए लोन कैसे लें 

> महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है

> जमीन पर लोन लेना है

FAQ: ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

क्या Mobile से लोन मिलना आसान है?

जी हां, Mobile से लोन मिलना आसान है। इसके लिए आपके Mobile फोन में इंटरनेट का होना जरूरी है, साथ ही आप अगर किसी अच्छे एरिया में रहते हैं, तो भी आपको मोबाइल से loan मिल जाता है। क्योंकि अच्छे एरिया में रहने का भी यह फायदा हो जाता है।

हम Mobile से कितना लोन ले सकते हैं?

यह बिल्कुल भी फिक्स नहीं है। क्योंकि जैसा कि हमने आपको बताया, अलग-अलग एप्लीकेशंस का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, तो वहां पर आपको हजारों रुपए भी लोन में लेने को मिल जाते हैं, तो आप लाखों रुपए भी लोन ले सकते हैं।

बैंकिंग वेबसाइट से हमें लोन मिल जाएगा?

जी हां, बैंकिंग वेबसाइट से भी आपको लोन मिल जाता है। इसके लिए आपका लोन जरूर approved होना जरूरी है।

सलाह

इस आर्टिकल में मोबाइल से लोन लें, के बारे में जानकारी दी है, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, जब आप मोबाइल फोन से लोन लेना चाह रहे हो।

ऐसे में आप अगर बैंक नहीं जा सकते है, तो ऐसे में आप Mobile की हेल्प से लोन ले सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।