होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी? कितनी राशि मिलती है सरकार से

होम लोन के लिए सब्सिडी कैसे मिलती है

Rate this post

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Home Loan Subsidy Kaise Milegi के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप अगर गरीब तबके के हैं। ऐसे में बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए रहने वाला है। देखिए भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है, जिस योजना के तहत कोई भी गरीब या निम्न वर्ग के लोग अपना घर बना सकते हैं।

ऐसे में यह योजना क्या है, किस प्रकार से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, आदि के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> प्रधानमंत्री होम लोन कैसे मिलता है

> बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 क्या है 

Page Contents show

पीएम आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी कैसे पाएं?

होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी

यहां पर हम कौन-कौन से लोग इस योजना के लिए एलिजिबल है, इस योजना की क्या मुख्य बातें हैं और इस योजना के क्या फायदे होते हैं, के बारे में जानकारी देंगे। चलिए अब इस आर्टिकल के बारे में बताया शुरू करते है।

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना क्या है?

बात करें कि, पीएम होम लोन सब्सिडी योजना क्या है। यह एक ऐसी योजना है, जिसके तहत जो भी गरीब वर्ग के लोग हैं, उन्हें सस्ते दरों में घर उपलब्ध कराया जाएगा।

जो भी लाभार्थी यहां से लोन लेंगे, उन्हें खुद का घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

यह लोन योजना 5 वर्षों तक जारी रहेगी। 2028 तक कोई भी अगर यह योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो वह लोन का लाभ ले सकता है।

इस योजना का उद्देश्य क्या है?

अगर कोई योजना शुरू की जाती है, तो उसका उद्देश्य भी जरूर कुछ तो कुछ रहता है। इस योजना का भी कुछ न कुछ उद्देश्य है।

इसके उद्देश्य की बात करें, तो इसमें जो भी Economically Weaker Section (EWS) है, Low Income Group (LIG) या Mid Income Group (MIG) के लोग हैं, उन्हें affordable housing प्रोवाइड की जाए।

इसका लाभ वह ले सकते हैं, जो EWS यानी इकोनॉमिकली वीकर section, low income group, mid income group इत्यादि ग्रुप में आते हैं।

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी की खास बातें क्या है?

अब समझते हैं कि, प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना की मुख्य यानी खास बातें क्या है।

देखिए यह ऐसे लोगों के लिए चलाई जाने वाली योजना है, जो बहुत ही इनकम ग्रुप के लोग हैं,उन्हें यह लोन मिल जाता है।

जब वह यह लोन लेते हैं, तब वह या तो खुद के लिए नया घर बनवा सकते हैं या फिर वह अपने exisiting house घर को renovate कर सकते हैं।

इस योजना के तहत 50 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा, जो 20 साल के टेन्योर के लिए मिल जाता है। जब यहां पर सब्सिडी मिलती है, तो वह राशि भी बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।

जब यह योजना के तहत आप लोन लेंगे, तो 3 से 6% तक ब्याज में आपको छूट मिल जाती है।

ये भी पढ़ें –

> किराना स्टोर के लिए बिजनेस लोन चाहिए 

> अगर मैं बेरोजगार हूं तो क्या मैं लोन ले सकता हूं 

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी के लिए क्या है एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया? होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी 2024

जब आप इस प्रकार का लोन लेंगे, तो वहां पर जरूरी होगा कि, आप अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करें। इस योजना के तहत आपको क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • आवेदक गरीब वर्ग या निम्न वर्ग का हो। 
  • आवेदक बैंक से डिफाल्टर नहीं पाया गया हो। 
  • आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो। 
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक ने इससे पहले कोई भी घर के लिए सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया हो।

किन-किन डॉक्यूमेंट के साथ पीएम होम लोन सब्सिडी मिलती है?

जब आप यह लोन लेंगे, तो वहां पर आपसे डॉक्यूमेंट भी मांगे जाएंगे। मुख्य डॉक्यूमेंट आपसे क्या-क्या मांगी जा सकते हैं, इसकी लिस्ट नीचे दी हुई है।

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी

होम लोन सब्सिडी के लिए अप्लाई कैसे करें?

अब जानते हैं कि, किस प्रकार से आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। देखिए इसके लिए आप Prime Lending Institutions की ओर रुख कर सकते हैं।

इन इंस्टीट्यूशंस में NBFC, बैंक, cooperative Bank इत्यादि आते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको उनके साथ कांटेक्ट करना होगा।

जो भी होम लोन सब्सिडी के लिए एलिजिबिलिटी है, वह आपको फुलफिल करनी होगी। इसके बाद आपको लोन सब्सिडी एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होगा।

इसमें आपको accurate details के साथ उसे भर देना होगा। अब आपको एप्लीकेशन के साथ जो भी डॉक्युमेंट्स रिक्वायर्ड है, उन डॉक्यूमेंट को वहां पर सबमिट कर देना होगा।

इसके बाद फिर जब आपका डॉक्यूमेंट और प्रॉपर्टी वेरीफाई हो जाती है, तो लोन अमाउंट आपके खाते में disbursed कर दिया जाता है।

होम लोन सब्सिडी योजना के क्या फायदे देखने को मिलते हैं?

किसी भी योजना के फायदे तो जरूर होते हैं। ऐसे में आपको सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना का क्या फायदे देखने को मिलते हैं, के बारे में जानते हैं।

इसमें जो भी आवेदक होते हैं, वह गवर्नमेंट से लोन अमाउंट डायरेक्ट अपने लोन अकाउंट में प्राप्त करते हैं और उन्हें subsidised amount भी अपने खाते में मिल जाता है।

यहां पर EMI मेनेजेबल है। कहने का मतलब है कि, आप हाउसिंग लोन आसानी से oay कर सकते हैं। इसके लिए आपको 20 साल का tenure का option मिल जाता है।

हालांकि आप खुद का भी सूटेबल ऑप्शन टेन्योर के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं। जब आप किसी इंस्टिट्यूशन से लोन लेते हैं, तो ऐसे में वहां पर आपको 24 * 7 लोन के लिए अप्लाई करने को मिल जाता है।

ऑनलाइन होम लोन आप ले सकते हैं। इसके लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत होती है। 

कुछ ही सेकेंड्स के भीतर आपका लोन अमाउंट आपके खाते में transfer कर दिया जाता है और इसके लिए किसी प्रकार की prepayment fees आपको नहीं देनी होती है।

पीएम होम लोन सब्सिडी के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है? होम लोन सब्सिडी कस्टमर केयर नंबर

जब आप इस तरह का लोन लेंगे, तो इसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर की आवश्यकता भी पड़ेगी। टोल फ्री हेल्पलाइन की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • State Bank of India: 1800-11-2018
  • National Housing Bank: 1800-11-3377
  • Housing and Urban Development Corporation: 1800-11-6163

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए कहां-कहां से लोन लिया सकता है? 

आपके मन में जरूर यह सवाल आ रहा होगा कि, अगर हम इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं और सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप किस किससे यह लोन ले सकते हैं। 

आप यह लोन ऐसे बैंक से ले सकते हैं, जो PMAY लोन सब्सिडी के लिए एलिजिबल होते हैं। आपको फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की हेल्प भी इसके लिए लेने को मिल जाती है, साथ ही हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इस प्रकार का लोन देती है। 

Also Read-

> मेडिकल दुकान के लिए बिजनेस लोन कैसे प्राप्त करें

> क्या मुझे होटल बनाने के लिए लोन मिल सकता है

> पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2024

> किन कंपनियो से आसानी से लोन मिल रहा है

FAQ: होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

पीएम होम लोन के तहत मैक्सिमम सब्सिडी कितनी मिलती है?

अब हम बात करें कि जब आप यह लोन लेते हैं, तो इसमें आपको सब्सिडी के तौर पर कितनी मैक्सिमम सब्सिडी मिल जाती है, तो इसमें लगभग ढाई लाख रुपए तक की आपको सब्सिडी claim करने का ऑप्शन मिल जाता है। हालांकि अगर आप EWS और LIG के under आते हैं, तभी आप सब्सिडी प्राप्त कर पाएंगे।

क्या होम लोन सब्सिडी अभी चालू है?

जी हां अक्टूबर 2023 में इस योजना की शुरुआत की गई थी, जो की 5 साल के लिए चलाई जाने वाली योजना है, तो अभी भी यह सब्सिडी चालू है।

क्या नया घर खरीदने के लिए भी सब्सिडी जा सकती है?

जी हां, आप अगर नया घर बनवाना चाहते हैं। इसके लिए आपको होम लोन सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी। क्या एनआरआई भी इस स्कीम के तहत एलिजिबल है? जी हां, अगर वह इस स्कीम की गाइडलाइंस को फुलफिल करते हैं, तब वह इसके लिए एलिजिबल हो सकते हैं।

सब्सिडी वाला लोन कौन सा है?

अगर बात करें कि, सब्सिडी वाला लोन कौन सा है, तो यह पीएम होम लोन सब्सिडी योजना है, जिसमें आपको लोन लेने पर सब्सिडी प्राप्त हो जाती है।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी के बारे में जानकारी दी, जिसमें आपको बताया गया कि कौन-कौन इसके लिए एलिजिबल है और किस-किस प्रकार के डॉक्यूमेंट आपको इसके लिए चाहिए होते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।