बिना सैलरी के तुरंत 10,000 रुपए कैसे प्राप्त करें? 5 तरीके

4.5/5 - (2 votes)

Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप चाहते हैं कि, बिना सैलरी के तुरंत 10,000 रुपए कैसे प्राप्त करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। जब किसी को लोन की जरूरत होती है। ऐसे में अगर कोई कहीं नौकरी करता है, तो वह आसानी से लोन ले सकता है।

लेकिन दिक्कत तब आती है, जब किसी ऐसे आदमी को लोन की आवश्यकता पड़ जाती है, जो किसी प्रकार की नौकरी नहीं करता है, यानी वह किसी प्रकार से पैसे नहीं कमाता है। 

ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि, किस प्रकार से बिना सैलरी वाले को भी लोन मिल सकता है, तो आज इस आर्टिकल में इसी टॉपिक के बारे में हम आपके साथ विस्तार से चर्चा करेंगे। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढें –

> बिना डॉक्यूमेंट के लोन देने वाला ऐप कौन सा है

> गरीब आदमी को लोन कैसे मिलता है

Page Contents show

Insant ₹10000 का लोन कैसे लें?

बिना सैलरी के तुरंत 10,000 रुपए कैसे प्राप्त करें

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बिना सैलरी के लोन प्राप्त करने के 3 से अधिक तरीके बताएंगे। इसके साथ ही हम यह भी बताएंगे कि, आप किस-किस बैंक से बिना सैलरी के लोन ले सकते हैं और किस प्रकार से आप लोम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।

बिना सैलरी के लोन किसे कहा जाता है? 

एक ऐसा लोन जहां पर आपसे किसी प्रकार की सैलरी स्लिप इत्यादि नहीं मांगी जाती है, उस प्रकार के लोन को बिना सैलरी के लोन कहा जाता है। यह अक्सर अनेकों लोगों को लेना पड़ जाता हैं। 

बिना सैलरी के लोन प्राप्त करने के लिए क्या योग्यता है? 

चलिए जानते हैं कि, अगर आप बिना सैलरी के लोन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए क्या योग्यता सेट की गई है। 

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 65 वर्ष की बीच को। 
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक हो। 

लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी? 

जब आप बिना किसी सैलरी के लोन लेंगे, तो कुछ डॉक्यूमेंट की आपको वहां पर आवश्यकता पड़ेगी, तो कौन-कौन से डॉक्यूमेंट महत्वपूर्ण है, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • केवाईसी डॉक्युमेंट्स 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पहचान पत्र 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • आवेदन फॉर्म

किन-किन तरीकों से बिना सैलरी के लोन लिया जा सकता है? 

चलिए जानते हैं कि, आप किन-किन तरीकों से बिना सैलरी के लोन ले पाएंगे।

1. सिबिल स्कोर के सहारे 

देखिए अगर सिविल स्कोर आपका 750 या उससे अधिक है, तब आप आसानी से बिना सैलरी के लोन ले पाएंगे और high cibil score होने की बदौलत loan repayment को आसानी से मैनेज भी किया जा सकता है।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तब आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

2. Alternative income proof provide कर

देखिए यहां पर आप बिना सैलरी के लोन लेना चाहते है। लेकिन अगर आप कोई अल्टरनेटिव इनकम प्रूफ बैंक को प्रोवाइड करते हैं, तो आप लोन ले सकते हैं। 

इसके लिए बैंक स्टेटमेंट आप जमा कर सकते हैं, या income certificate, income tax return आपके पास है, तो उसका भी सहारा आप ले सकते हैं।

3. Co-Applicant के साथ jointly अप्लाई कर 

आप अपने एरिया में ऐसे किसी person को ढूंढ सकते हैं, जिसकी स्टेबल इनकम है और वह कहीं काम करता है। उसके साथ आप जायंटली पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसके लिए भी आपके क्रेडिट स्कोर अच्छा होना बेहद जरूरी है। अगर आप किसी Co-Applicant के साथ लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपका लोन जल्दी अप्रूव भी हो जाता है।

4. बैंक के साथ अच्छा संबंध तय कर 

अगर आपका बेटी के साथ अच्छा रिश्ता है। यदि अगर आपने कभी बैंक से लोन लिया है और वह लोन आप चुकता कर चुके हैं, तो इससे आपका बैंक का रिश्ता भी अच्छा हो जाता है। अगर यह अच्छा है, तब आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढें –

> बिना डॉक्यूमेंट के लोन कैसे प्राप्त करे 

> फोन पे से लोन कैसे मिलता है

5. आसान से एलिजिबिलिटी टर्म के लैंडर को खोजें 

देखिए आप ऐसे लैंडर को भी खोज सकते हैं, जहां पर बहुत ही आसान तरीकों से आप लोन ले सकते हैं। यानी कुछ ही एलिजिबिलिटी टर्म को फॉलो कर आप लोन ले सकते हैं। 

 ऐसा लेंडर, जो पर्सनल लोन की eligibility criteria को बहुत सिंपल रखता है, वह आप खोज सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो बहुत ही जल्दी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही देर में आपका लोन अप्रूव हो जाता है। 

इसके लिए आप फाइनेंस कंपनी की भी हेल्प ले सकते हैं, या फिर loan apps से भी आप लोन ले सकते हैं।

बिना किसी सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

अब हम आपको बताएंगे कि, किस प्रकार से आप बिना किसी सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

देखिए ढेर सारे बैंक कैसे होते हैं, जो आपको डिजिटल तरीके से लोड प्रोवाइड करते हैं, तो आप वहां पर 24 * 7 कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको किसी बैंक से आप लोन लेना चाह रहे हैं, उस बैंक की official website वेबसाइट पर जाकर आपको लोन के लिए अप्लाई करना होता है।

कम सैलरी होने पर लोन कैसे लें? 

आप में से बहुत लोग कैसे होंगे, जिनकी सैलरी कम होगी। ऐसे में अगर आप लोन लेना चाह रहे हैं, तो भी आप लोन ले सकते हैं। 

देखिए अगर आपकी आय 10,000 रूपए से 15, 000 रुपए या फिर 20,000 रुपए है, तब आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर आप जा सकते हैं, या फिर बैंक ब्रांच पर भी आप जा सकते हैं और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिना सैलरी के कौन से बैंक/ एनबीएफसी लोन देते हैं? 

अब जानते हैं कि, कौन-कौन से ऐसे बैंक है, या एनबीएफसी है, जो बिना सैलरी के तुरंत 10,000 या कम सैलरी के लोन प्रोवाइड करते हैं, तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • एचडीएफसी बैंक 
  • एक्सिस बैंक 
  • कोटक महिंद्रा बैंक 
  • आईडीएफसी बैंक 
  • आईसीआईसीआई बैंक 
  • PaySense 
  • टाटा कैपिटल 
  • Early Salary 
  • बजाज फाइनेंस

बिना सैलरी के कम ब्याज पर लोन लेने के लिए टिप्स क्या है? 

देखिए आप अगर लोन लेंगे तो जरूरी है कि, आप सस्ते ब्याज दर पर ही लोन लें, तो किस प्रकार से आप सस्ते ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। चलिए जानते हैं।

इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपना cibil score अच्छा करना होगा। इसके साथ ही आपको ध्यान रखना है कि, festive season सीजन में कौन-कौन से बैंक छूट दे रहे हैं। 

फेस्टिवल में बैंक लोन लेने पर ब्याज दर भी कम करते हैं। इसके अलावा बैंक अपने pre-approved customers को भी कम ब्याज दर पर लोन देते हैं।

बिना सैलरी के कितना लोन मिल जाता है? 

बात करें कि, आप अगर बिना सैलरी की लोन लेते हैं, तो कितना लोन आप ले सकते हैं।

देखिए यह डिपेंड करता है कि, किस बैंक या एचडीएफसी इत्यादि से आप लोन ले रहे हैं और average loan amount की बात करें, तो आप 50000 से 1 लाख रूपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। 

अगर आपका सिबिल स्कोर और भी बेहतर है, तब यह अमाउंट और भी बढ़ सकता है। इसके साथ ही अगर आप किसी government sector में काम करते हैं, तो भी यह अमाउंट बढ़ सकता है।

कितने ब्याज दर में बैंक बिना किसी सैलरी वालों को लोन देते हैं?

अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर के हिसाब से बिना सैलरी के तुरंत 10,000 देते हैं। कहीं पर आपको high interest rates के साथ लोन मिलता है, तो कहीं पर low interest rates के साथ भी लोन मिलता है, लेकिन अगर एवरेज इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो यह 10.49 प्रति वर्ष होता है।

Also Read –

> जानें तुरंत कैसे मिलता है

> Credit card par loan kaise len interest rate 

> पुराने मकान पर लोन कैसे ले 2024

>गाड़ी नंबर से गाड़ी पर लोन है या नहीं कैसे चेक करे

FAQ: बिना सैलरी के तुरंत 10,000 रुपए कैसे प्राप्त करें से ज्यादातर पूछे गए सवाल

बिना किसी सैलरी स्लिप के इंस्टेंट लोन कैसे मिल सकता है?

अगर आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है, और आप लोन लेना चाह रहे हैं, तो इसके लिए भी आपको ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके लिए बैंक स्टेटमेंट की हेल्प आप ले सकते हैं, या फिर इनकम टैक्स रिटर्न के इस्तेमाल से भी आप लोन ले पाते हैं।

लोन लेने के लिए क्या मंथली इनकम सेट की गई है?

देखिए अलग-अलग बैंक आपसे अलग-अलग अमाउंट में न्यूनतम आय की मांग करते हैं और यह लगभग हर बैंक में ज्यादातर 10000 रुपए प्रति महीना ही होता है।

क्या सैलरी कम होने पर भी लोन मिल जाता है?

देखिए अगर आपकी सैलरी कम है, तो जिस भी बैंक से आप लोन लेना चाह रहे हैं, उस बैंक के द्वारा न्यूनतम आय क्या सेट की गई है, यह अगर आप फुलफिल करते हैं, तो आप लोन ले सकते हैं।

किस तरीके से हम जल्द लोन प्राप्त कर सकते हैं?

इसके लिए जरूरी है कि, आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो और आपके सभी डॉक्यूमेंट सही हो। अगर ऐसा होता है, तो कुछ ही समय में आपका amount आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

सलाह 

इस आर्टिकल में बिना सैलरी के तुरंत 10,000 रुपए कैसे प्राप्त करें के बारे में हमने आपको जानकारी दी है। ऐसे में आप भी अगर ₹10000 तुरंत प्राप्त करना चाह रहे हैं, तब आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से लोन ले सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।