दुकान के लिए लोन चाहिए और कहां से मिलेगा? लोन कौन देता है

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आपको दुकान के लिए लोन चाहिए और कहां से मिलेगा अगर आप पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Dukan Ke Liye Loan Chahiye Kaha Se Milega के बारे में जानकारी दी जायेगी।

अक्सर जो दुकानदार होते हैं, या तो उन्हें कभी किसी दूसरी लोकेशन में शिफ्ट हो जाना पड़ता है, या अपनी दुकान को रिनोवेट करना पड़ता है। इसके अलावा बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो दुकान के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं।

लेकिन पैसों की कमी के चलते लोग इसके बारे में आगे नहीं सोच पाते हैं। लेकिन अब आपको बिल्कुल भी परेशान और हताश होने की आवश्यकता नहीं है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, किस प्रकार से आप shop loan ले पाएंगे। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे मिलेगा

> सूअर पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे

दुकान खरीदने के लिए लोन चाहिए?

दुकान के लिए लोन चाहिए और कहां से मिलेगा

यहां पर हम आपसे एक डिस्कस करेंगे कि, shop loan क्या होता है और कौन-कौन से बैंक shop loan देते हैं। इसके अलावा किस प्रकार से आप दुकान लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।

Shop loan लोन क्या होता है?

यह एक ऐसा लोन होता है, जिसमें आपको मनचाहा लोन अमाउंट मिल जाता है। बहुत ही कम समय में यह लोन अप्रूव भी हो जाता है।

जब आप इस लोन को लेते हैं, तो आप अपनी दुकान को expand कर सकते हैं। आप स्टाफ को हायर करना चाहे, तो वह आप यहां पर कर सकते हैं।

दुकान को अगर आप renovate करना चाहते हैं, वह आप कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो आपको financial support के रूप में यह लोन देखने को मिलता है।

यहां पर आपको वित्तीय राशि मिल जाती है और उससे आप अपने बिजनेस के लिए जो भी करना चाहे, वह कर सकते हैं।

दुकान लोन के क्या features हैं?

चलिए अब जानते हैं कि, आपको जब आप Shop Loan लोन लेते हैं, इसमें क्या फायदा देखने को मिल जाता है।

सबसे पहले तो competitive interest rates में आपको यहां पर लोन मिलता है। इसमें 12% से इंटरेस्ट रेट शुरू हो जाता है।

आपको जिस किसी से भी लेंडर से आप लोन लेते हैं, ढेर सारे ऑप्शन लोन चुकता करने के लिए मिल जाते हैं। इसमें कुछ बैंक आपको customized repayment plans भी प्रोवाइड करते हैं, जिसमें आपको किसी प्रकार की financial difficulty नहीं होती है।

जैसा कि यह एक unsecured loan है, तो इसमें किसी भी प्रकार की collateral की रिक्वायरमेंट नहीं होती है। वैसे भी बिजनेस लोन में collateral की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती है।

इसके अलावा इस लोन के टेन्योर की बात करें, तो यह 12 महीना से 60 महीना के बीच होता है। इसके अलावा आपको यहां पर अपने बिजनेस के requirements के अनुसार शॉर्ट टर्म लोन या लॉन्ग टर्म लोन सेलेक्ट करने को मिल जाता है।

जब आपका लोन approve हो जाता है, तो कुछ ही दिनों में आपको आपका लोन बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें –

> कौन से बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन

> आधार कार्ड पर 50000 लोन की ब्याज दर क्या है

Shop Loan लोन लेने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी?

अब जानते हैं कि, जब आप यह लोन लेते हैं, तो इसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक की उम्र 22 साल से अधिक हो। 
  • आवेदक को बिजनेस करते हुए 3 साल से अधिक साल का एक्सपीरियंस हो। 
  • आवेदक का बिजनेस blacklist में नहीं शामिल हो। 
  • आवेदक का बिजनेस ऐड्रेस नेगेटिव लोकेशन में नहीं हो। 
  • आवेदक किसी भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से डिफॉल्टेड नहीं हो। 
  • आवेदक self employed हो।

Shop Loan लोन किन डॉक्यूमेंट के साथ मिलता है?

जब आप अपनी Shop Loan लोन लेंगे, तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की वहां पर रिक्वायरमेंट होगी, जिसमें मुख्य डॉक्यूमेंट नीचे बताए गए हैं।

  • पहचान पत्र: पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड 
  • पता प्रमाण पत्र: टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, मोबाइल बिल 
  • फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट 
  • भरा हुआ एप्लीकेशन फार्म 
  • बिजनेस ऐड्रेस

कौन-कौन से बैंक दुकान के लिए लोन देते हैं? 

चलिए अब जान लेते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से बैंक है, या एनबीएफसी है, जहां से आपको लोन मिलता है। इसके बारे में नीचे लिस्ट दी गई है।

  • एचडीएफसी बैंक 
  • केनरा बैंक 
  • एक्सिस बैंक 
  • बजाज फिनसर्व 
  • IIFL 
  • फेडरल बैंक 
  • इंडियन बैंक 
  • आरबीएल बैंक 
  • पंजाब नेशनल बैंक 
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • कोटक महिंद्रा बैंक 
  • यूको बैंक 
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • ज़िप लोन 
  • आईडीबीआई बैंक 
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • कॉरपोरेशन बैंक 
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा

धंधे के लिए लोन कैसे लें?

चलिए अब जानते हैं किस प्रकार से आप अगर Shop Loan लेना चाहते हैं, तो अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले तो आपको जो भी लेंडर लोन दे रहे हैं, उनके द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले loan deal को आपको कंपेयर करना है। इंटरेस्ट रेट आपको कंपेयर करना है।

इसके बाद जो भी आपके बिजनेस के जरूरत को suit करता है, वह आपको लोड डील सेलेक्ट करनी होगी। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन आपको fill करनी होती है।

फिर जिस lender से आप लोन ले रहे हैं, वह लोन फॉर्मेलिटी को प्रोसीड करेगा और सभी डाक्यूमेंट्स अगर आपके वेरीफाइड हो जाते हैं, तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है और फिर आपके बैंक खाते में वह लोन डिसबर्स हो जाता है।

किस किस प्रकार से Shop Loan लिया जाता है?

चलिए अब जानते हैं कि, आप किन-किन प्रकार से Shop Loan लोन ले सकते हैं। देखिए इसके लिए सबसे पहले तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं। इसके बारे में ऊपर आपको बताया गया।

गवर्नमेंट द्वारा ऐसी ढेर सारी गवर्नमेंट लोन स्कीम है, जिन स्कीम के तहत भी Shop Loan आपको लोन मिल जाता है। इसके लिए सबसे मुख्य लोन योजना की बात करें, तो मुद्रा लोन आप ले सकते हैं। यहां पर आपको ₹500000 तक का लोन मिल जाता है।

दुकान पर लोन देने पर लेंडर किन चीजों को कंसीडर करते हैं?

देखिए जब आप किसी भी लेंडर से लोन लेंगे, तो वह कुछ ऐसे फैक्टर दिखेगा, जिसकी बलबूते या तो आपको लोन मिलेगा, या फिर आपको लोन नहीं भी मिल सकता है।

इसमें सबसे पहले तो यही ध्यान रखा जाता है कि, आपकी दुकान की लोकेशन कहां है, यानी अगर लोकेशन भीड़भाड़ वाली इलाके में होगी। फिर लैंडर को यह विश्वास हो जाएगा कि, वहां पर आपकी selling अच्छी होगी और फिर आप लोन अच्छे से चुकता भी कर पाएंगे।

यह भी ध्यान रखा जाता है कि, आपकी दुकान के आसपास कितनी और दुकानें हैं और आप किस चीज का बिजनेस कर रहे हैं।

इसके अलावा आप होलसेल की दुकान खोल रहे हैं या नहीं, इत्यादि चीज कंसीडर की जाती है।

Also Read-

> Mahila Mudra Loan Kaise Le Sakte hai

> SBI में पर्सनल लोन की दर क्या है

> बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें? 5 लाख का लोन मिलेगा

> जमीन खरीदने के लिए कैसे लोन मिलता है 

FAQ: दुकान के लिए लोन चाहिए कहां से मिलेगा से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

क्या Shop Loan लोन लेते वक्त कॉलेटरल की आवश्यकता पड़ती है?

जी नहीं, बहुत सारे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन आपसे कॉलेटरल या सिक्योरिटी के बारे में नहीं जानकारी लेते हैं।

दुकान के लिए कितना लोन मिल जाता है?

यह डिपेंड करता है कि, आप किस लेंडर से लोन ले रहे हैं। इसमें आपको ₹10000 तक का भी लोन मिल जाएगा, तो आपको इससे ज्यादा पैसों का भी लोन मिल जाएगा।

क्या सिबिल स्कोर का महत्व भी लोन लेने में रहता है?

जी हां, अगर आपका सिबिल स्कोर 750 है उससे अधिक है, तब आपको सस्ते इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिल सकता है।

दुकान लोन पर इंटरेस्ट रेट क्या रहता है?

वैसे तो यह lender पर डिपेंड करता है। लेकिन अगर एवरेज इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो यह 12% से 25% तक होता है।

सलाह

इस आर्टिकल पर दुकान के लिए लोन चाहिए कहां से मिलेगा के बारे में जानकारी दी, जिसमें आपको किस प्रकार से यह लोन मिलता है। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।