सरकार किस योजना में लोन देती है? ये हैं टॉप 5 लोन योजनाएं 

सरकारी लोन योजनाएं 2023

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

सरकार किस योजना में लोन देती है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Sarkar Kis Yojna Me Loan Deti Hai के बारे में जानकारी की जाएगी।

बहुत सारे लोगों को लोन की आवश्यकता होती है। ऐसे में बहुत लोगों को यह तो पता होता है कि, सरकार योजना के तहत लोन देती है। 

लेकिन कौन-कौन सी ऐसी योजनाएं हैं, जिनके तहत लोन मिलता है, कितना लोन मिलता है और उस प्रकार की लोन स्कीम की खास बात क्या है, इस बारे में अक्सर बहुत कम लोग जानते हैं। 

ऐसे में आज हम आपको बेस्ट पांच सरकारी लोन योजना के बारे में बताएंगे। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> भेड़ पालन लोन कैसे मिलता है

> पीएम पर्सनल लोन के लिए क्या योग्यता है

Page Contents show

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लोन योजनाएं कौन सी है?

सरकार किस योजना में लोन देती है

यहां पर हम सरकारी लोन योजना क्या होती है, आपको सरकार से लोन लेना है, तो इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए और कौन से डॉक्यूमेंट आपको चाहिए होंगे, के बारे में बताएंगे। चलिए अब सरकार किस योजना में लोन देती है के बारे में बताना शुरू करते हैं।

सरकारी लोन योजना क्या होती है?

सरकार द्वारा अलग-अलग तरह के लोन स्कीम चलाती है। इसके तहत बिजनेस इत्यादि के लिए लोन दिया जाता है। तरह-तरह की स्कीम के तहत भारत के नागरिक लोन ले पाते हैं। 

सरकारी योजना से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? और सरकार किस योजना में लोन देती है

जब आप किसी सरकारी योजना से लोन लेंगे, तो वहां पर आपको अपनी criteria को फुलफिल करना होगा। 

हालांकि अलग-अलग तरह के लोन स्कीम होते हैं। लेकिन आपको ज्यादातर नीचे दिए गए criteria को फुलफिल करना होता है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक हो। 
  • आवेदक किसी भी बैंक से डिफाल्टर नहीं घोषित किया गया हो। 
  • आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड हो।

किन डॉक्यूमेंट के साथ सरकार लोन देती है?

चलिए अब जानते हैं कि, जब सरकारी योजना के तहत आप लोन लेंगे, तो ऐसे में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट आपको चाहिए होंगे, उन डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • सैलरी स्लिप

नोट: ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट आपसे हर एक लोन स्कीम के तहत मांगे जाएंगे और ऐसा भी हो सकता है कि, यह डॉक्यूमेंट जो आपसे मांगे ही जाए। इसके अतिरिक्त अन्य डॉक्यूमेंट भी आपको वहां पर चाहिए हो।

ये भी पढ़ें –

> भारत में कौन सा ऐप तुरंत 100000 का लोन देता है

> वेयरहाउस लोन लेने के लिए क्या करना होगा

किन-किन योजनाओं के तहत सरकार लोन देती है? सरकार किस योजना में लोन देती है?

चलिए अब हम आपको सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लोन योजनाओं के बारे में एक-एक करके बताएंगे।  

यह लोन योजनाएं सभी महत्वपूर्ण लोन योजनाएं हैं। ऐसे में आप इन योजनाओं को जरूर ध्यान से पढ़ना है। 

1. पीएम रोजगार सृजन योजना 

अगर कोई व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तब वह लोन योजना के तहत लोन ले सकता है। इसे PMEGP भी कहा जाता है। 

20 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक का यहां पर लोन मिल जाता है। सर्विस सेक्टर या मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने वाले लोगों को यहां पर वित्तीय राशि प्राप्त हो जाए। 

खाद्य वस्तु के लिए लोन मिलता है। इसके अलावा सिलाई, सैलून, टेक्सटाइल इत्यादि जैसे बिजनेस करने वाले लोग यह लोन ले सकते हैं। 

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, बीड़ी, शराब तंबाकू जैसी सेहत के लिए हानिकारक चीजों के बिजनेस के लिए यहां पर लोन नहीं मिल पाएगा। 

इस प्रकार से यह योजना आपके लिए एक अच्छी योजना हो सकती है। आप इस योजना के तहत लोन लेने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 

इस योजना के बारे में आप लोगों ने कहीं ना कहीं सुना होगा। आपको यहां पर ₹50000 से ₹10 लाख तक का लोन मिलता है। 

हालांकि लोन अमाउंट निर्भर करता है कि, किस कैटेगरी में आप लोन लेते हैं। इसमें तीन प्रकार की कैटिगरीज बनाई गई है। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

I. शिशु लोन 

अगर कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, micro buisness शुरू करना चाहते हैं, तब लोन आप ले सकते हैं। 

कहने का मतलब यह है कि, अगर किसी व्यक्ति को बहुत कम अमाउंट की जरूरत है, तब शिशु लोन को वे सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां पर 50,000 रुपए तक का लोन आपको मिल जाएगा।

खास बात यहां पर यह रहेगी कि, आपको प्रोसेसिंग फीस यहां पर नहीं देनी होती है और बिना collateral के आपको यह लोन मिलता है।

II. किशोर लोन 

अगर आप छोटा बिजनेस इत्यादि करना चाहते हैं, तब ₹5 लाख तक का लोन आपको यहां पर मिल जाता है। आप इन पैसों को बिजनेस से संबंधित चीजों में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

III. तरुण लोन 

अगर आप पहले से बिजनेस चला रहे हैं, यानी कि आपका पहले से बिजनेस है और फिर आप बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं। 

इस केस में ₹500000 से 10 लाख रुपए तक का आप यहां पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस कैटेगरी में मैक्सिमम ₹10000 का लोन प्राप्त कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अप्लाई करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट की भी आप हेल्प ले सकते हैं, या फिर आप बैंक जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।

3. पीएम विश्वकर्म योजना 

यह योजना ऐसे श्रमिकों के लिए बनाई गई है, जो हाथ और औजारों काम करते हैं। यह भी बहुत महत्वपूर्ण लोन योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है। 

इस योजना में लोन तो मिलता है, ट्रेनिंग भी श्रमिकों को दी जाती है। इसके अलावा ट्रेनिंग में आपको हर दिन ₹500 भी मिल जाते हैं।

जैसे ही आपकी ट्रेनिंग कंप्लीट होती है, तो आपको उसके बाद सर्टिफिकेट के लिए मिल जाता है। इसके बाद से औजार खरीदने के लिए आपको यहां पर ₹15000 तक की राशि मिल जाती है। 

इसे सहायता राशि के रूप में आपको दिया जाता है। इसके बारे में कोई आदमी जब तक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ₹100000 से 3 लाख रुपए लोन यहां पर मिल जाता है।

कौन से बिजनेस करने वालों को यह लोन मिलता है? 

इस प्रकार की लोन योजना में कुछ और बिजनेस की लिस्ट बनाई गई है। इन बिजनेस की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • लोहार
  • कुम्हार 
  • धोबी 
  • मूर्तिकार 
  • दर्जी 
  • मोची 
  • राजमिस्त्री 
  • दर्जी 
  • मसाला बनाने वाले 
  • नाव बनाने वाले 
  • मछली का जाल बनाने वाले 
  • नाई 
  • खिलौने बनाने वाले 
  • ताला बनाने वाले 
  • टूलकिट निर्माता

4. स्टैंड अप इंडिया स्कीम

भारतीय सरकार द्वारा इस लोन योजना की भी शुरुआत की गई है। यहां पर कुछ कंडीशन रखी गई है। 

इस योजना के तहत लोन लेने के लिए जरूरी है कि, आवेदक SC केटेगरी का हो, ST category का हो, या फिर महिला कैंडिडेट हो।

ऐसे लोग अगर बिजनेस करना चाहते हैं, तब वे यहां पर 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

जब आपका यहां पर लोन अप्रूव हो जाता है, तब आपको ट्रेनिंग भी दे दी जाती है। इस लोन में खास बात यह है कि, पैसा खाते में डायरेक्ट नहीं आते हैं। 

आपको इसके लिए Rupay Debit Card दिया जाता है। फिर इस कार्ड के इस्तेमाल से ही बिज़नेस पर्पस के लिए आप लोन अमाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कहने का मतलब यह है कि, personal use के लिए आप लोन यहां पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस प्रकार की योजना के लिए अप्लाई करना भी बहुत आसान है। 

इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको Apply Now पर क्लिक करना होता है। इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आपको fill up करनी होती है। 

ओटीपी आपको वेरीफाई करनी होती है और फिर लोन के लिए आपके पास कॉल आएगी। बैंक आपसे लोन से संबंधित जानकारी के लिए आपके साथ कॉन्टेक्ट करेंगे।

5. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 

अगर कोई street vendor का काम करते हैं, तब इस प्रकार की योजना के तहत उन्हें लोन मिल जाता है। 

कहने का मतलब यह है कि, रेड़ी वाले, ठेले वाले, सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले को यहां पर इस योजना का लाभ मिल जाता है। 

आपको यहां पर 1 साल के लिए ₹10000 तक का लोन मिलता है। इसको अगर tay समय के साथ चुकता कर देते हैं, तब 7% की ब्याज सब्सिडी आपको मिल जाती है।

इसके अतिरिक्त आपको किस्तों में यहां पर loan amount चुकता करना होता करना होता है। अगर आप 1 साल के भीतर लोन चुकता कर लेते हैं, तो फिर अगले साल ₹20000 तक का लोन ले सकते हैं। 

फिर आपको,₹20000 का लोन चुकता करने पर भी अगले साल ₹50000 तक का लोन मिल पाएगा। आप अगर इस लोन के repayment के लिए online transaction करते हैं, तो आपको हर एक ट्रांजैक्शन पर ₹100 का रिफंड मिलता है। 

इसका मतलब यह है कि,आप इस लोन में 1 साल में ₹1200 तक का रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

सरकारी लोन योजना के तहत लोन लेने के क्या फायदे होते हैं? सरकार किस योजना में लोन देती है 

जब आप सरकारी लोन योजना के तहत लोन लेते हैं, तो ऐसे में ढेर सारे फायदे देखने को मिलते हैं।

देखा जाता है कि, कम इंटरेस्ट रेट में ये लोन मिल जाते हैं। इसको चुकता करने में किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होती है। 

बहुत सारे स्कीम में यह भी देखा गया है कि, सरकार सब्सिडी राशि भी देती है। इसके अलावा व्यक्ति को जरूरत के हिसाब से जितना पैसा चाहिए, वह उतना पैसा लोन के तौर पर ले सकता है।

Also Read-

> बैंक ऑफ़ बड़ोदा तुरंत ₹100000 तक का लोन कैसे मिलेगा

> पीएम महिला लोन योजना क्या है

> खादी ग्राम उद्योग लोन कौन ले सकता है

> बिना ब्याज वाला ऋण क्या है

FAQ सरकार किस योजना में लोन देती है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

सरकार किस योजना के तहत लोन देगी?

सरकार आपको मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना, विश्वकर्म योजना इत्यादि के तहत लोन देती है।

कितना लोन हम सरकारी लोन योजना के तहत ले पाएंगे?

ये डिपेंड करता है कि, कौन सा स्कीम सेलेक्ट कर रहे हैं। अलग-अलग स्कीम में अलग-अलग अमाउंट आपको लोन के रूप में मिल जाता है।

क्या हमें कम इंटरेस्ट रेट में लोन मिलेगा?

जी हां सरकारी लोन योजना की खासियत यही होती है कि, आपको कम से कम इंटरेस्ट रेट में लोन मिलता है।

क्या हमें लोन पर सब्सिडी भी मिल जाती है?

जी हां मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना आदि में आपको सब्सिडी भी मिल जाती है। 

सलाह 

आज सरकार किस योजना में लोन देती है के बारे में आपको बताया गया। आपको यहां पर मुख्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ बने रहे।