Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
एसबीआई बैंक कौन से लोन दे रही है, आप अगर पता करना चाहते हैं,तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आपको आज SBI Bank Kaun Se Loan De Rahi Hai के बारे में जानने को मिलेगा।
जैसा कि एसबीआई बैंक से आप चिर परिचित होंगे। देखिए एसबीआई बैंक अलग-अलग प्रकार के लोन ऑफर करता है। ऐसे में लोगों को पता नहीं होता है कि, किस-किस तरह की लोन एसबीआई से लिए जा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त किस प्रकार से अगर हमें एसबीआई से लोन लेना चाहे, तो उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं आदि। ऐसे में इस टॉपिक के बारे में विस्तार से आपको जानकारी दी जाएगी।
ये पढ़ें –
> बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे मिलेगा
SBI बैंक कौन कौन से लोन दे रही है?
यहां पर हम एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी और कौन से डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होती है के अलावा एसबीआई कौन-कौन से लोन देती है, के बारे में बताएंगे। चलिए एसबीआई बैंक कौन से लोन दे रही है बताना शुरू करते हैं।
एसबीआई बैंक क्या है?
यह एक Multinational, Public Sector Banking है। इसका मुंबई में headquarter है। यह ऐसा बैंक है, जो सबसे ट्रस्टेड बैंक माना जाता है।
इस बैंक की legacy 200 साल से बरकरार है। अक्सर जो भी लोग बैंक में खाता खोलने की सोचते हैं, वह बैंक के ट्रस्ट को देखते हुए एसबीआई में ही खाता खोलना बेहतर समझते हैं।
Name of Bank | State Bank of India |
Customer service | 1800 1234 |
एसबीआई से लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? एसबीआई बैंक कौन से लोन दे रही है
जब आप एसबीआई लोन लेंगे, तो किसी भी तरह लोन लें, वहां पर आपसे कुछ मुख्य पात्रता मांगी जाती है, उनकी लिस्ट दी गई है।
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक हो।
- आवेदक के पास मंथली इनकम सोर्स हो।
- आवेदक कम से कम ₹10,000 से ₹15,000 प्रति महीना कमाता हो।
- आवेदक की सैलरी बैंक खाते में आती हो।
किन डॉक्यूमेंट के साथ एसबीआई लोन देता है?
वैसे तो यह डिपेंड करता है कि, आप कौन सा लोन ले रहे हैं, क्योंकि अलग-अलग लोन के लिए तरह-तरह के डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं। हालांकि कुछ बेसिक डाक्यूमेंट्स, जो आपसे हमेशा मांगे जायेंगे, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- पहचान पत्र: आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड कार्ड
- पता प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड, पानी का बिल
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
ये भी पढ़ें –
> मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत सब्सिडी के नियम क्या हैं
> Mudra loan न चुकाने पर क्या होगा
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया किस-किस तरह के लोन ऑफर करती है?
चलिए अब हम जानते हैं कि, अगर आप एसबीआई से लोन लेते हैं, तो किस किस तरह का लोन आप वहां पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे।
1. कार लोन
इस लोन स्कीम के तहत अगर आप लोन लेते हैं तो आप फिर सभी तरह की passenger cars खरीदने के अलावा multi utility vehicle इत्यादि खरीद सकते हैं।
जब आपको यह लोन मिलता है, तो 7 साल का repayment period इसका रहता है। इसके अलावा यहां पर आपको किसी भी प्रकार की pre-payment पेनल्टी नहीं देनी होती है।
यहां पर आपको advanced EMI की जरूरत होती है। इस लोन के इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो यह 9% से शुरू हो जाता है।
2. एजुकेशन लोन
एसबीआई बैंक द्वारा एजुकेशन लोन ऑफर किया जाता है। अब जब एजुकेशन लोन की बात हो रही है, तो इसमें तरह-तरह के लोन शामिल रहते हैं।
आप इसमें student loan, scholar loan और बाहर पढ़ने के लिए लोन ले सकते हैं। अलग-अलग प्रकार के लोन में आपको तरह-तरह के अमाउंट में लोन मिलता है।
इसमें अगर scholar loan की बात करें, तो आप अगर IIT, AIIMS, NIT इत्यादि इंस्टीट्यूशन से कोर्स करना चाहते हैं, तब आपको ये लोन मिल जाता है। इसमें आपको 30 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा।
वहीं अगर आप स्टूडेंट लोन लेते हैं, तो इसमें 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा। अगर आप स्टूडेंट लोन कहीं बाहर पढ़ने के लिए देते हैं, तब आपको यहां पर 12 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।
3. हाउसिंग लोन
आप अगर अपने लिए घर खरीदना चाहते हैं, घर रिनोवेट आप करना चाहते हैं, तो आपको एसबीआई हाउसिंग लोन प्रोवाइड करता है।
आप यहां पर Property के against Mortgage Loan भी लेने में सक्षम हो जाते है। आपको जब यहां पर होम लोन मिलता है, तो माना जाता है कि, बाकी बैंक से यहां पर कम interest Rate पर लोन मिल जाता है।
यहां पर अलग-अलग प्रकार के होम लोन आपको मिल जाते हैं। आप यहां पर रेगुलर होम लोन ले सकते हैं। इसके अलावा बैलेंस ट्रांसफर होम लोन, प्रिविलेज होम लोन, NRI होम लोन इत्यादि आपको यहां पर मिल जाता है।
4. Loan against property
अगर आप किसी प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन लेना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी आपको एसबीआई बैंक देता है। यहां पर किसी भी इंडिविजुअल के assets के अगेंस्ट आपको लोन मिल जाता है।
इस प्रकार के लोन में आपको अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखना होता है। इसके बाद आपको लोन मिल जाता है। इसके अलावा इस लोन के रीपेमेंट की बात करें, तो यह ईएमआई के तौर पर आपको भरना होता है।
इसके साथ ही इस तरह के लोन में बैंक के द्वारा इंटरेस्ट रेट पहले ही डिसाइड कर लिया जाता है।
5. पर्सनल लोन
आपको एसबीआई बैंक पर्सनल लोन की सुविधा भी देता है और यहां पर आपको ढेर सारी रेंज में अलग-अलग जरूरत के लिए पर्सनल लोन स्कीम की रेंज ऑफर हो जाती है।
कहने का मतलब यह है कि, आपको जिस भी जरूरत के लिए पर्सनल लोन चाहिए, वह आप यहां पर ले सकते हैं।
वह लोग पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिन्हें एक्स्ट्रा खर्च के लिए पैसे चाहिए। यहां पर लोन अमाउंट की बात करें, तो यह डिपेंड करता है कि आपको किस जरूरत के लिए लोन चाहिए और आपकी एलिजिबिलिटी क्या है।
6. बिजनेस लोन
अगर कोई आदमी बिजनेस करना चाहता है, तो एसबीआई से वह बिजनेस लोन भी ले सकता है। इस प्रकार का लोन लेने पर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, या अपना बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको बिजनेस के लिए जरूरी मशीन, इक्विपमेंट भी खरीदने को मिल जाता है। लोन अमाउंट की बात करें, तो यह डिपेंड करता है कि, आप किस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं।
एसबीआई से लोन लेने के लिए किस प्रकार से अप्लाई किया जाता है? एसबीआई बैंक कौन से लोन दे रही है
आप अगर एसबीआई से लोन लेते हैं। ऐसे में आपको दो तरीकों से लोन के लिए अप्लाई करने को मिल जाता है। यह आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं, तो ऑनलाइन भी आपको अप्लाई करने को मिल जाता है। हम एक-एक करके दोनों प्रोसीजर के बारे में आपको बताएंगे।
ऑफलाइन द्वारा कैसे करें एसबीआई लोन के लिए अप्लाई?
अगर आपको ऑफलाइन मोड में एसबीआई लोन के लिए अप्लाई करना है। ऐसे में आपको जो भी आपके आसपास में एसबीआई बैंक का ब्रांच है, वहां जाना होगा।
जब आप वहां जाते हैं, तो लोन डिपार्टमेंट से आपको कांटेक्ट करना होता है और फिर वहां पर bank executive भी रहता है, जो आपको लोन के बारे में कंप्लीट डिटेल देता है।
अब इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है, साथ ही डॉक्यूमेंट आपको सबमिट करने होते हैं।
जब आपकी एलिजिबिलिटी यहां पर देखी जाती है और वह सही होती है, तो आपके लोन स्टेटस को अपडेट कर दिया जाता है।
एसबीआई लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
आपको दूसरा तरीका ऑनलाइन मोड में लोन के लिए अप्लाई करने को मिल जाता है। अब इसमें भी आपको दो तरीके मिल जाते हैं।
आप या तो एसबीआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर आप एसबीआई के ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको होम पेज में loan का tab मिल जाता है।
इसमें आप जिस भी तरह का लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वह लोन आपको सेलेक्ट करना होता है।
जब आप loan type सेलेक्ट करते हैं, तो फिर आपको उस लोन की डिटेल्स देखने को मिलेगी, जहां पर इंटरेस्ट रेट इत्यादि आपको देखने को मिल जाएगा।
वहां पर अप्लाई का बटन भी देखने को मिल जाएगा। आपको अब apply करना होगा। इसमें आपको अपनी details को submit करना पड़ेगा।
इसके बाद बैंक आपके फॉर्म को verify करेगा। आप अगर लोन के लिए elligible पाए जाते हैं, तो लोन अमाउंट आपके खाते में disbursed कर दिया जाता है।
कितने इंटरेस्ट रेट के साथ sbi लोन देता है? एसबीआई बैंक कौन से लोन दे रही है
अब जब आप कोई भी लोन लेते हैं, तो आपको वह ब्याज के साथ ही मिलता है। अब ऐसे में SBI Bank की बात करें, तो इसमें आप किस प्रकार का लोन ले रहे हैं, उस पर ब्याज दर निर्भर करती है।
आपको इसके लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आपको इंटरेस्ट रेट के बारे में तो पता लग पाएगा। इसके अलावा अन्य डिटेल भी आप पागल फाइंड करने में सफल रहेंगे।
Also Read-
> आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई करें
> क्या ऐप के जरिए पर्सनल लोन लेना सेफ है
> गरीब आदमी के लिए लोन की दरकार है
> होम लोन लेने के लिए क्या करना होगा
FAQ: एसबीआई बैंक कौन से लोन दे रही है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
आपको एसबीआई से अलग-अलग प्रकार के लोन मिल जाते हैं। इसमें होम लोन बिजनेस लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन इत्यादि मुख्य रूप से शामिल है।
जी हां, आप अगर चाहते हैं कि, पर्सनल लोन आप लें, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
देखिए अगर आपकी एलिजिबिलिटी लोन के लिए फुलफिल होती है, तो ऐसे में आपको 10 लाख रुपए तक का भी लोन मिल जाएगा।
देखिए इसमें डिपेंड करता है कि, किस तरह का लोन आप ले रहे हैं। अगर आप एक पार्टिकुलर तरह का लोन ले रहे हैं, उसके लिए एलिजिबिलिटी आप fulfil कर रहे हैं, डॉक्यूमेंट आपके पास है, तो आपको लोन मिल जाएगा।
सलाह
इस आर्टिकल में एसबीआई कौन से लोन ले रही है के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको तरह-तरह के लोन के बारे में बताया गया और किस प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं, के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी गई।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा,तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।