पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या करना होगा? 1 लाख का लोन

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या करना होगा जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। अक्सर जब कोई भी लोन लेने के बारे में सोचता है, तो उसका ध्यान होता है कि, वह बैंक अकाउंट से लोन ले।

ऐसे में जिनके घर से बैंक नजदीक होता है, या जिनके एरिया में बैंक अकाउंट होता है, वह तो आसानी से लोन प्राप्त भी कर लेते हैं।

लेकिन जो गांव में रहते हैं, जहां से बैंक भी बहुत दूर है उनके लिए यह मुश्किल हो जाता है, साथ ही ऐसे लोग जिनका बैंक अकाउंट कहीं और है और कहीं और जगह नौकरी करते हैं, या कुछ और करते हैं, तो उनके लिए भी लोन लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

आप अब घर बैठे भी लोन ले सकते हैं। आपको इसके लिए हैरान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपको अब आराम से घर बैठे लोन मिल जाएगा और इसी बारे में यहां पर हम आपको जानकारी देने आए हैं।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें-

> तुरंत पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करें

> क्रेडिट कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है?

Page Contents show

पेटीएम पर लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या करना होगा

दोस्तों paytm एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में आप भी कभी ना कभी सोचते होंगे। हालांकि अगर आपको पता नहीं था कि, पेटीएम एप्लीकेशन से भी लोन मिल जाता है, तब आपको यहां पर paytm से आप कैसे लोन ले पाएंगे, सभी प्रकार के प्रश्नों के जवाब आपको यहां पर मिल लेंगे।

Paytm Se Loan Kaise Le चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

पेटीएम क्या है?

पेटीएम एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसका डिजिटल वॉलेट की तरह इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसके द्वारा आपको पैसा ट्रांसफर करने को मिल जाएगा और UPI ID के जरिए आपके यहां से पैसा ट्रांसफर करने को मिल जाता है।

इसके अतिरिक्त आपको और भी ढेर सारे फायदे इसके हो जाते हैं। जैसे आपको अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करने को मिल जाता है, आप अपने यूटिलिटी बिल, जैसे लाइट का बिल, पानी का बिल, गैस बिल इत्यादि भी इस ऐप के द्वारा भर सकते हैं।

पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड कहां से करें?

पेटीएम एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर की हेल्प आप ले सकते हैं। वहां पर आपको पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड करने को मिल जाती है।

वहां पर आप इस एप्लीकेशन को सर्च कर सकते हैं और डाउनलोड कर यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक अली इंस्टॉल हो जाएगी।

पेटीएम लोन के लिए एलिजिबिलिटी? पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता

इस app से लोन लेने के लिए आप को क्या क्राइटेरिया पूरा करना पड़ेगा, क्या इसके लिए एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। नीचे उसके बारे में जानकारी दी है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक को किसी न किसी फील्ड में 1 से 2 साल का एक्सपीरियंस हो।
  • आवेदक की मंथली सैलरी ₹12,000 से अधिक हो।
  • आवेदक का cibil score अच्छा हो।

पेटीएम से loan लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

Paytm नाम से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको रिक्वायर्ड रहेंगे, यह नीचे दिया गया है।

आपको आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, एक सेल्फी फोटो इत्यादि की आवश्यकता रहेगी।केवाईसी डॉक्यूमेंट के रूप में पैन कार्ड और आधार कार्ड आपसे मांगा जाएगा।

लोन लेने पर किन बातों का रखें ध्यान?

पेटीएम से लोन लेने के लिए कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होगा।

1. अपनी जरूरत पहचाने

आपको किस जरूरत के लिए पेटीएम से लोन लेना है। इसके लिए आपको यह जान लेना होगा कि किस जरूरत के लिए आप लोन ले रहे हैं।

2. लोन पर इंटरेस्ट रेट देखें

लोन पर आपको कितना इंटरेस्ट रेट मिल रहा है, यह भी आपको देख लेना होगा, साथ ही processing fee कितनी है, यह भी आपको देखना है।

ये भी पढ़ें –

> खाली जमीन पर लोन कैसे मिलेगा

> बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा

पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या काम करना होगा?

लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी होगा कि, क्या आप लोन लेने के काबिल है या नहीं।

दूसरे शब्दों में कहा जाए ,तो आपको यह चेक करना होगा कि, क्या आपका cibil score इस लायक है कि, आप को लोन मिल जाए, तो इसे कैसे चेक करेंगे, इस बारे में जानते हैं।

करें अपना सिबिल स्कोर चेक

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना है। ओपन करने के बाद loans & credit cards के सेक्शन में आपको जाना है। वहां पर free credit score का ऑप्शन मिल जाता है। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपको पता लग जाएगा कि, आपका cibil score क्या है।

सिबिल स्कोर क्यों है जरूरी?

Cibil score का चेक करना आपके लिए जरूरी इसीलिए है। क्योंकि cibil score के बेसिस पर ही आपको लोन ऑफर किया जाता है और लोन का ब्याज दर आपको ऑफर किया जाता है।

पेटीएम से लोन कैसे मिलेगा लें? पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन

Paytm से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

1. पेटीएम एप्लीकेशन को करें ओपन: पेटीएम एप्लीकेशन को आपको ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद आपको फिर से loans & credit cards के section में पर्सनल लोन के ऑप्शन पर tap करना है।

इसके बाद आप दूसरे पेज में पहुंच जाते हैं।

2. तीन स्टेप में लोन ऑफर चलेगा पता: आपको अब तीन स्टेप में अपना लोन ऑफर पता करने हैं, जिसमें बैंक डिटेल्स, ऑक्यूपेशन डिटेल्स और लोन ऑफर्स के स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे।

इसके बाद ही आपको पता लगेगा कि, आपको कितना लोन मिलेगा।

3.बेसिक डिटेल करें fill: आपको यहां पर अपनी बेसिक डिटेल fill करनी है। आपको अपना पैन कार्ड नंबर यहां पर enter करना है। इसके बाद date of birth आपको सेलेक्ट करनी है और इसकी बाद ईमेल आईडी भी आपको यहां पर एंटर करनी होगी।

यह सब इंटर करने के बाद आपको इसके टर्म और कंडीशन को agree करना होगा। इसके बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है।

अब इस तरह से बढ़ें आगे

4. ऑक्यूपेशन डिटेल्स भरें: आपको अब दूसरे पेज में ऑक्यूपेशन डिटेल भरनी है। जैसे आपको occupation type सिलेक्ट करना है। इसके बाद कंपनी का नाम आपको add करना है।

आपको अपनी yearly income एंटर करनी होगी। इसके बाद पिन कोड एंटर करने के बाद आप किस कारण से लोन लेना चाह रहे हैं, यह सिलेक्ट करना है। यह करने के बाद comfirm बटन पर आपको क्लिक कर देना है।

5. लोन ऑफर हो जाएगा: जब कंफर्म बटन पर आप क्लिक करते हैं, इसके बाद कुछ देर लोडिंग होती है। यहां पर आपको यह पता लग जाएगा कि, आपको लोन मिलेगा या नहीं।

अगर आप लोन मिलने के एप्लीकेबल है, तब आपको कितना अमाउंट आपको लोन मिल जाएगा, वह लिखकर सामने आ जाएगा और फिर आपको get started पर क्लिक करना होगा।

6.अमाउंट अब सेट करें: जो भी अमाउंट आपको ऑफर किया जाता है, वह maximum amount होता है। आप इसे चाहे तो मिनिमम भी कर सकते हैं। यानी आपको अमाउंट को सेट करने को मिल जाएगा।

लोन की डिटेल पढ़ kyc करें पूरी

आपको इसके बाद EMI के भी ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, तो जो भी EMI आपको पसंद आती है, उस EMI को आपको सेलेक्ट कर देना होगा। EMI के ऑप्शन आपको 6 महीने और 12 महीने के देखने को मिलते हैं।

जो भी आप EMI पीरियड सिलेक्ट करते हैं, अलग-अलग हिसाब से आपको इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है।

7. लोन की यह डिटेल भी आपको देखने को मिलेगी: आपको यहां पर आप कितना लोन आपको मिलेगा, यह देखने को मिल जाता है।

इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस कितनी आपको देनी पड़ेगी, यह भी देखने को मिल जाएगा। EMI के अनुसार आपको कितना अमाउंट में loan repayment करने को मिलेगा, यह भी आपको जानने को यहां पर मिल जाता है। यह इंटरेस्ट रेट के अकॉर्डिंग आपको देखने को मिलेगा।

8. इस तरह से बढ़ें आगे: आपको अब नीचे को स्क्रोल डाउन करना है, जहां पर continue बटन आपको देखने को मिल जाएगा, तो कंटिन्यू पर आपको क्लिक करना है।

9. केवाईसी करें कंपलीट: आपको अब यहां पर अपनी KYC कंप्लीट करनी है। सबसे पहले आपको take a selfie now का ऑप्शन देखने को मिलता है, तो आपको उस बटन पर क्लिक कर अपनी एक सेल्फी फोटो अपलोड करनी है।

पिक्चर क्लिक करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि, आपकी फोटो क्लियर हो, आपके बैकग्राउंड में कोई भी ऑब्जेक्ट ना हो, साथ ही आप अगर चश्मा यूज करते हैं, तो आपको बिना चश्मे की फोटो क्लिक करनी है।

अपने खाते में इस तरह से करें लोन अमाउंट ट्रांसफर

जब आपको लोन ऑफर कर दिया जाता है ,तब आपको फिर अपनी बैंक खाते में उस अमाउंट को ट्रांसफर करना होता है। KYC कंपलीट करने के बाद यह ऑप्शन आपको दिखाई देता है।

वहां पर send money to new bank account का इंटरफेस आपको देखने को मिलता है, जहां पर आप अपना बैंक select कर सकते है।

इसके बाद बैंक अकाउंट आपको यहां पर एंटर करना होगा और IFSC code आपको इसके बाद लिखना होगा। यह सब करने के बाद प्रोसीड पर आपको क्लिक कर देना होगा।

यह गलती ना करें: जब आप प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देते हैं, तो आपका लोन अमाउंट के आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने की process शुरू होती है और जब तक यह प्रोसेस कंप्लीट नहीं हो जाती है, तब तक आपको back बटन नहीं प्रेस करना है।

लोन रीपेमेंट करें ऐसे

लोन रीपेमेंट करने के लिए आपको फिर से इस एप्लीकेशन को ओपन कर पर्सनल लोन के सेक्शन में जाना होगा, जहां पर लोन रीपेमेंट का ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा और वहां से आप फिर भी पेमेंट कर सकते हैं।

पेटीएम से loanलेने के एडवांटेज क्या हैं?

पेटीएम से लोन लेने के ढेर सारे एडवांटेज आपको देखने को मिलते हैं। चलिए जान लेते हैं कि, क्या एडवांटेज आपको देखने को मिलते हैं।

1. कम डाक्यूमेंट्स की पड़ती है आवश्यकता: जब आप लोन लेते हैं,तो आपको minimal documents की रिक्वायरमेंट रहती है। आपको सिर्फ बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और एक सेल्फी फोटो की आवश्यकता रहती है।

इसके अतिरिक्त आपसे किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मांगी जाती है।

2. इंस्टेंट मिल जाता है लोन: आप जब लोड के लिए अप्लाई करते हैं, तो इंस्टेंट आपको लोन मिल जाता है. हालांकि कभी-कभी लोन रिजेक्ट भी कर दिया जाता है।

इसके पीछे कारण क्या है, यह भी हम आपको बताएंगे। लेकिन ज्यादातर case में इंस्टेंट लोन मिल जाता है।

3. लोन बैंक का अकाउंट में कर सकते हैं ट्रांसफर: जो आप लोन अमाउंट प्राप्त करते हैं, उसे आपको तुरंत बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर करने को मिल जाता है। आप किसी भी अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

4. आसानी से हो जाता है वेरिफिकेशन: लोन के लिए जब आप अप्लाई करते हैं, तो loan के लिए apply करने पर आसानी से आपका वेरिफिकेशन हो जाता है और इसके लिए कुछ ही समय लगता है।

5. बेहतरीन लोन ऑफर मिल जाते हैं: आपको जब लोन आप लेते हैं, तो उसके लिए बेहतरीन से बेहतरीन लोन ऑफर आपको देखने को मिल जाते हैं, जिनमें से आप अपने अनुसार फिर loan amount set कर सकते हैं।

6. आसानी से कर सकते हैं रीपेमेंट: लोन लेने के बाद आपको loan आसानी से loan repayment करने को भी मिल जाता है। आप paytm एप्लीकेशन से यह आसानी से कर सकते हैं।

Paytm से लोन लेने पर क्या factor करते हैं इफेक्ट?

आप जब लोन लेते हैं। ऐसे में कुछ ऐसे फैक्टर्स होते हैं, जो लोन प्रक्रिया को इफेक्ट करते हैं। ऐसे में यह क्या-क्या फैक्टर है, चलिए जान लेते हैं।

1. आप का क्रेडिट स्कोर: आपका क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है। क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक हो तो यह बहुत अच्छा है, साथ ही अगर आपका क्रेडिट स्कोर एक्सीलेंट रहता है, तो आपको लोन भी अच्छे amount में मिल जाता है।

2.Paytm पर हिस्ट्री: आप अगर paytm से पहले भी loan ले चुके हैं, तो इससे भी आपके loan लेने और न लेने के चांसेस बढ़ जाते हैं। आपने पहले लोन लिया है और आप समय से पहले या समय के अनुसार रीपेमेंट कर चुके है, तो इसके अनुसार भी आपको loan offer किया जाता है।

पेटीएम से लोन लेने पर कितना पर्सेंट ब्याज लगता है?

Paytm से जब आप लोन लेते हैं, तो इसका इंटरेस्ट रेट लगभग 3% apr से शुरू होता है और यह अधिकतम 36% APR तक होता है।

पेटीएम से कितना loan मिलेगा?

पेटीएम से लोन आपको कितना मिलेगा, यह आपके सिबिल स्कोर पर ही डिपेंड करता है, साथ ही आपने अगर पहले कभी लोन लिया है,तो उस पर भी यह डिपेंड करेगा। आप यहाँ से ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं।

Also Read –

> भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

> बेरोजगार आदमी को लोन कैसे मिलेगा?

> बिना सैलरी के 500 का लोन तुरंत कैसे मिलेगा?

FAQ: पेटीएम पर लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

Paytm से हम कैसे लोन लेंगे?

आपको लोन लेने के लिए सबसे पहले वहां पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा और फिर आप पर्सनल लोन की सेक्शन में जाकर कुछ डिटेल fill कर लोन ले सकते हैं।

पेटीएम में लोन कितने समय में मिल जाता है?

वैसे तो पेटीएम में जब आप लोन लेते हैं, तो बहुत ही कम समय के अंदर आपको लोन ऑफर कर दिया जाता है। यह 10 मिनट के अंदर आपको मिल जाता है।

पेटीएम से loan लेने के लिए क्या करना होगा?

लोन लेने के लिए Paytm एप्लीकेशन को आप को डाउनलोड कर देना होगा और आपको बैंक अकाउंट आपके पास हो, आप को ध्यान रखना है। पेटीएम से लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे? paytmसे लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

सलाह:


इस आर्टिकल में paytm एप्लीकेशन से आपको कैसे लोन मिलता है और क्या-क्या प्रोसेस आपको फॉलो करनी होती है, इत्यादि के बारे में यहां पर जानकारी दी गई है, जो आपके लिए हेल्पफुल जानकारी हो सकती है, अगर आप loan लेना चाहते है।

हमें लगता है कि, आपको इसके लिए पर्याप्त जानकारी मिल चुकी है। लेकिन आपके मन में फिर भी कोई सवाल है, तब आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इस प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।