Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लोन कैसे लें? पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज आपको Medical Store Kholne Ke Liye Loan के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप अगर चाहते हैं कि, खुद का मेडिकल स्टोर शुरू करें। लेकिन आपके पास पैसे नहीं है और आपको यह भी पता नहीं है कि, मेडिकल स्टोर खोलने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना होगा और कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होती है।
ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। क्योंकि जितने भी क्वेश्चंस ऊपर आपके साथ डिस्कस किए गए, सभी क्वेश्चंस के जवाब आपके यहां पर मिलेंगे।
इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा
भारत में मेडिकल स्टोर या फार्मेसी के लिए लोन कैसे लें?
हम यहां पर कोशिश करेंगे कि, आपको इस टॉपिक के बारे में अच्छे से सब्जेक्ट और यहां पर हम किस प्रकार से आप लोन ले पाएंगे और उसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होती है, के बारे में भी बताएंगे चलिए अब शुरू करते हैं।
मेडिकल स्टोर लोन क्या होता है?
सबसे पहले समझते हैं कि, हम किस मेडिकल स्टोर लोन कहेंगे। अगर कोई व्यक्ति मेडिकल स्टोर खोलने, मेडिकल स्टोर को renovate करने इत्यादि के लिए लोन लेना चाहता है, तो उसे मेडिकल स्टोर लोन कहा जाता है।
इसे अक्सर बिजनेस लोन भी कहा जाता है। क्योंकि इस प्रकार की लोन को लेकर मेडिकल स्टोर का बिजनेस किया जा सकता है।
यह लोन वह ले सकते हैं, जो किसी नए लोकेशन में मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं, कोई नया इक्विपमेंट खरीदना चाहते हैं या फिर वह स्टाफ में किसी person को हायर करना चाहते हैं।
मेडिकल स्टोर लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?
जब मेडिकल स्टोर के लिए बिजनेस लोन लेंगे, तो ऐसे में आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा।
अलग-अलग lender द्वारा अलग-अलग प्रकार की क्राइटेरिया सेट की गई होती है। लेकिन जो मुख्य क्राइटेरिया होती है, उसके बारे में नीचे बताया गया है।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक हो।
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड हो।
- आवेदक की उम्र 25 साल से अधिक को।
- आवेदक के पास 3 साल से ऊपर का बिजनेस एक्सपीरियंस हो।
किस प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता मेडिकल लोन प्राप्त करने के लिए पड़ती है?
आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी मेडिकल लोन को avail करने के लिए चाहिए होते हैं, तो मेडिकल स्टोर या फार्मेसी के लिए बिजनेस लोन अप्लाई करते वक्त main documents की लिस्ट नीचे दी गई है।
- आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी,
- एड्रेस प्रूफ: इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजनेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटोस
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
ये भी पढ़ें –
> बिजनेस लोन कौन सा बैंक देता है
> क्या गूगल पे से लोन मिल जाता है
मेडिकल स्टोर लोन के क्या फीचर्स है?
हर एक में लोन के कुछ मुख्य फीचर्स भी होते हैं, तो मेडिकल स्टोर लोन की आपको क्या फीचर देखने को मिलते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. Collateral की आवश्यकता नहीं पड़ती है
यह एक प्रकार का unsecured loan है। ऐसे में आपको किसी भी प्रकार के Collateral की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
अब वैसे भी मेडिकल स्टोर तो हेल्थ केयर सर्विसेज में बहुत इंपॉर्टेंट एलिमेंट होते हैं।
2. लोन जल्दी हो जाता है अप्रूव
जब कोई इस प्रकार का लोन लेता है, तो ज्यादातर लेंडर इस लोन को जल्दी अप्रूव कर लेते हैं। यहां पर बहुत ही कम समय लगता है और 24 घंटे के भीतर लोन अमाउंट आपके खाते में disbursed कर दिया जाता है।
3. टेन्योर है फ्लेक्सिबल
अपनी जरूरत के अनुसार आपको मेडिकल लोन लेने के लिए अलग-अलग लेंडर flexible repayment tenure भी प्रोवाइड करते हैं। इसमें आपको 1 साल से लेकर 5 साल का टेन्योर देखने को मिल जाता है।
4. कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है
ऊपर जैसा कि हमने आपको डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी, तो वहां पर आपको hassle-free के साथ लोन मिलता है और minimal documentation के साथ आप लोन ले सकते हैं।
नोट: ऊपर हम हमने आपको मेडिकल लोन के क्या फीचर्स होते हैं, के बारे में जानकारी दें। यह फीचर्स अलग-अलग लेंडर के मामले में अलग-अलग रह सकते हैं। लेकिन मुख्य फीचर्स आपको यही देखने को मिलते हैं।
मेडिकल लोन लेने से पहले क्या चीज ध्यान में रखनी होगी?
आपको मेडिकल लोन लेने से पहले कुछ चीज जरूर ध्यान में रखनी होगी। सबसे पहले तो आपको अपने farmacy business के लिए क्या रिक्वायरमेंट है, यह ध्यान में रखनी होगी।
इसके लिए आपको current market conditions पर रिसर्च करनी होगी। और आपको ऐसा लोकेशन इसके लिए ढूंढना होगा, जहां पर आपका बिजनेस अच्छे से चल सके।
इसके अलावा कितना लोन आपको चाहिए, किस लेंडर से आपको लोन चाहिए इत्यादि भी आपको ध्यान रखना होगा।
मेडिकल स्टोर के लिए लोन कैसे मिलता है?
अब बात करेगी किस प्रकार से आप मेडिकल स्टोर लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले जिस भी lender से आप लोन ले रहे हैं, उसकी वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
वहां पर Business Loan का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। यह आपको loan टैब के अंदर देखने को मिलेगा। फिर इसके बाद Apply Now पर आपको क्लिक कर देना होता है।
इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म आपको भरना होता है। वहां पर आपको अपने पर्सनल डीटेल्स, कॉन्टैक्ट डीटेल्स इत्यादि डिटेल्स भरनी होती है और फिर बिजनेस लोन से संबंधित डिटेल आपको fill करनी होती है।
वहां पर आपको desired loan amount इत्यादि select करना होता है। जब इसके बाद आपका लोन वेरीफाइ हो जाता है, तो ज्यादातर लेंडर 24 घंटे के भीतर लोन अमाउंट को आपके खाते में disburse कर दिया करते हैं।
मेडिकल स्टोर लोन लेकर कौन-कौन से मेडिकल स्टोर खोले जा सकते हैं?
अब जानते हैं कि, जब आप मेडिकल स्टोर लेना चाहते हैं। इसके बाद आप कौन-कौन से मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
इसमें आप hospital medical store खोल सकते हैं। इसमें आप हॉस्पिटल के आसपास मेडिकल स्टोर खोलना होगा।
इसके साथ आप अपना खुद का independent farmacy, जिसे standalone मेडिकल स्टोर कहा जाता है, वह आप खोल सकते हैं।
आप किसी reputable farmecy chain के लिए भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं, या goverment premises के under भी आप मेडिकल स्टोर खोल पाएंगे।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन से रूल्स को फॉलो करना होता है? मेडिकल स्टोर के नियम
जब आप भारत में मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ रूल्स को आपको समझना जरूरी है।
आपको सबसे पहले तो अपने राज्य के Drug Control Authority से ड्रग लाइसेंस प्राप्त करना होगा और आपका स्टोर premises आपके लोकल म्युनिसिपल अथॉरिटी से रजिस्टर्ड होना जरूरी होगा।
आप एक क्वालिफाइड फार्मासिस्ट भी होने जरूरी होम और आपके मेडिकल स्टोर पर आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दोनों प्रकार की दवाई होनी जरूरी है।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन से लाइसेंस की आवश्यकता होती है?
जब आप मेडिकल स्टोर खोलेंगे, तो आपको लाइसेंस की आवश्यकता भी पड़ेगी। इसमें आप दो प्रकार के लाइसेंस ले सकते हैं।
पहले Retail Drug Lisence (RDL), दूसरा Wholesale Drug Lisence (WDL)। अब रिटेल ड्रग लाइसेंस आपको कुछ ही पैसे जमा कर प्राप्त हो जाता है।
इसके अलावा अगर आप ड्रग्स को bulk में सप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको होलसेल ड्रग लाइसेंस प्राप्त करना होगा और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे जमा करने होते हैं।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कितने इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी?
आप अगर अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलते हैं, तो ऐसे में आपको कुछ पैसा लगाना भी होगा। हालांकि यह डिपेंड करता है कि, आपका मेडिकल स्टोर का साइज क्या रहेगा, किस टाइप का रहेगा और किस लोकेशन में रहेगा।
इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करना होता है, लाइसेंस आपको प्राप्त करना होता है, तो इस प्रकार के इन्वेस्टमेंट आपको करने होते हैं।
Also Read-
> बिना ब्याज का लोन कौन सा है?
> एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए क्या करें
> दुकान के लिए लोन चाहिए और कहां से मिलेगा?
FAQ: मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लोन से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
आप अगर खुद का मेडिकल स्टोर शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको स्टोर को ओपन करने के लिए लोन मिल जाता है।
आप मानकर चलिए कि, इसमें तीन से चार लाख रुपए तो आपके लगेंगे ही। अगर होलसेल बिजनेस अगर आप करना चाहते हैं, तो इसमें आपके ₹800000 तक खर्च हो सकते हैं।
इसके लिए आपको बेस्ट लेंडर को फाइंड करना होता है। इंटरेस्ट रेट आपको कंपेयर करना होता है, तब जाकर आप सस्ते में मेडिकल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
यह डिपेंड करता है कि, आप किस लेंडर से लोन ले रहे हैं। क्योंकि अलग-अलग लेंडर आपको तरह-तरह के इंटरेस्ट रेट के साथ लोन देते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लोन चाहिए के बारे में कुछ जानकारी दी, जिसमें आपको बताया गया कि, किस प्रकार से आप लोन ले सकते हैं और किस प्रकार से आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।