लोन आईडी नंबर क्या होता है और लोन नंबर कैसे चेक करें?

लोन I'd number पता कैसे करें

Rate this post

Last Updated on 4 July 2024 by Abhishek Gupta

लोन आईडी नंबर क्या होता है और लोन नंबर कैसे चेक करें? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Loan I’d Number Kya Hota Hai Or Loan Number Kaise Check Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

क्या आप पता करना चाहते हैं कि, आपने लोन लिया है, तो अब आपको कितना लोन देना है, कितनी EMI आपकी बची है और आपके लोन का ब्याज दर क्या है आदि। 

इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे नंबर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिस नंबर की सहायता से आप अपने लोन अकाउंट की डिटेल पता कर सकते हैं। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

 ये पढ़ें –

> मेरे नाम से कितना लोन है कैसे पता करें

> बंधन बैंक का लोन कैसे कैसे देखें

Page Contents show

लोन अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

लोन आईडी नंबर क्या होता है और लोन नंबर कैसे चेक करें

हम यहां पर बताएंगे कि, यह नंबर क्या होता है इस नंबर का उद्देश्य क्या है और किन-किन तरीकों से यह नंबर पता किया जा सकता है आदि। चलिए अब लोन आईडी नंबर क्या होता है के बारे में बताना शुरू करते हैं।

लोन आईडी नंबर क्या है?

इसे लोन अकाउंट नंबर (Loan Account Number) भी कहा जाता है। इस नंबर से आप अपने लोन खाता को आईडेंटिफाई कर सकते हैं। 

जिस भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से आप लोन लेते हैं, तो आपको स्पेशल कोड इसके लिए दिया जाता है। शॉर्ट में इसे LAN कहा जाता है और यह एक unique identifier के रूप में काम करता है। 

यह नंबर letter और numbers का कंबीनेशन होता है और accurate तरीके से पेमेंट, balance आदि monitor करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अलावा इस कोड का इस्तेमाल लेंडर के साथ communicate करने के लिए, अकाउंट स्पेसिफिक डिटेल्स access करने के लिए या पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

लोन आईडी नंबर का क्या उद्देश्य है? 

चलिए लोन आईडी नंबर क्या होता है के बाद अब जानते हैं कि, लोन अकाउंट नंबर का क्या उद्देश्य होता है। जैसा की लोन अकाउंट ट्रैक करना बहुत मुश्किल हो गया है। 

ऐसे में लोन का स्टेटस को ट्रैक करने के लिए, उसे मेंटेन करने के लिए lan का बहुत योगदान हो जाता है। आप इससे देख पाएंगे कि, आपको कितनी emi अभी भरनी है।  

उधारकर्ताओं को इससे बहुत फायदा होता है। वह loan progres प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं और पेमेंट समय से जा रही है, या नहीं यह हुए देख पाते हैं। अकाउंट इनफार्मेशन भी वह एक्सेस कर सकते हैं। 

वहीं lenders की बात करें, तो वह जिसको उन्होंने लोन दिया है, बहुत उनके लोन अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं।

लोन अकाउंट नंबर काम कैसे करता है? 

चलिए इसका उद्देश्य जान लेने के बाद अब जानते हैं कि, लोन अकाउंट नंबर आखिर काम कैसे करता है। अगर बैंक से आप लोन लेते हैं, तो ऐसे में आपका लोन अकाउंट नंबर उदाहरण के तौर पर 63312154281806 हो सकता है। 

अब इसका इस्तेमाल आप लोन अकाउंट ट्रैक करने के लिए कर पाएंगे। इसके अलावा बैंक आपको लोन की जानकारी भी इसी नंबर के जरिए भेजेगा। 

ये भी पढ़ें –

> प्रधानमंत्री आवास योजना का लोन कैसे मिलता है

> क्रेडिट कार्ड पर तुरंत पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें

लोन I’d की क्या इंपोर्टेंस है? 

अब जानते हैं कि, लोड अकाउंट नंबर यानि lan की क्या महत्वता रहती है। 

1. पेमेंट्स करने में हेल्प मिलती है 

देखिए आपको आईडी नंबर से पेमेंट करने में help मिलती है। आपको आईडी नंबर से यह पता लग जाता है कि, अभी तक आपने कितना लोन चुकता कर दिया है और अभी आपको कितना लोन देना है, तो ये आप को यह पेमेंट करने के लिए हेल्प करता है। 

2. लोन से संबंधित इनफॉरमेशन मिल जाती है 

इस नंबर की इस्तेमाल से लोन से संबंधित सभी इनफॉरमेशन मिल जाती है। कोई भी इंडिविजुअल इस नंबर से अपने लोन अकाउंट को ट्रैक और मैनेज कर सकता है।

Loan Status आप यहां पर एक्सेस कर सकते हैं, loan balance आप देख सकते हैं।

3. पर्सनल डिटेल अपडेट कर सकते हैं

देखिए इस नंबर का इस्तेमाल लोन अकाउंट ट्रैक करने के लिए ही नहीं, बल्कि अपने पर्सनल इनफॉरमेशन को अपडेट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। 

आप अपनी contact details, employment details, address इत्यादि इससे अपडेट कर सकते हैं। 

लोन अकाउंट नंबर की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

चलिए जानते हैं कि, आखिर क्यों लोन अकाउंट नंबर की आवश्यकता पड़ती है। देखिए लोन अकाउंट नंबर आप अपने loan account को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं, ऑफलाइन भी कर सकते हैं। लोन स्टेटस चेक करने के अलावा पेमेंट आप यहां से भर सकते हैं। 

Personal information आपको यहां पर अपडेट करने को मिल जाती है। Associate loan account में क्रेडिट की गई EMI आप यहां पर देख सकते हैं, तो इन कारणों से यह नंबर बहुत जरूरी हो जाता है।

लोन आईडी नंबर किस तरीके से खोजें? 

चलिए अब हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन तरीकों से लोन अकाउंट नंबर आप आसानी से खोज सकते हैं।

1. लेंडर के प्लेटफार्म पर जाकर

यह आपके लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। इसके लिए आपको क्या करना है, जिस भी लैंडर से आपने उधार लिया है, उसके वेबसाइट या ऐप पर आप जा सकते हैं। 

वहां पर आपको अपने अकाउंट के साथ लॉगिन करना होता है और फिर आप कुछ ही देर में लोन का स्टेटस चेक कर पाएंगे। 

2. ब्रांच ऑफिस जाकर 

अगर आप जिस लेंडर से अपने लोन लिया है, उसके ब्रांच पर जाते हैं, तो वहां पर भी आपको LAN पता लग जाता है। 

आपको उसके लिए आसपास के ब्रांच में जाकर lan के लिए रिक्वेस्ट करना होगा और फिर जो भी वहां पर रिप्रेजेंटेटिव होगा, वह वेरिफिकेशन के बाद आपको इनफॉरमेशन प्रोवाइड करेगा। 

3. लोन स्टेटमेंट के द्वारा 

जब कभी भी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो जिस भी लैंडर से आप लोन ले रहे हैं, वह आपको लोन स्टेटमेंट प्रोवाइड करता है। 

अब लोन स्टेटमेंट के द्वारा भी आप लोन अकाउंट नंबर फाइंड कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर लोन से संबंधित सभी डिटेल्स होती है। वहां पर LAN भी आपको फाइंड करने को मिल जाएगा।

4. क्रेडिट रिपोर्ट चेक करके 

आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करके भी लोन अकाउंट नंबर चेक कर सकते हैं। जी हां, यह तरीका भी आप आजमा सकते हैं। 

जब आप क्रेडिट रिपोर्ट चेक करेंगे, तो करंट अकाउंट के अलावा बीते हुए loan account की जानकारी भी आपको मिल जायेगी। ऐसे में क्रेडिट रिपोर्ट के द्वारा specific loan account भी आप प्राप्त कर पाएंगे।

5. कस्टमर सर्विस के द्वारा 

आप लोन अकाउंट नंबर की खोज के लिए ये तरीका भी आजमा सकते हैं। इसके लिए आपने जिस भी लेंडर से लोन लिया है, आप उसके कस्टमर सर्विस से contact कर सकते हैं। 

इसके लिए आप toll-free number की सहायता ले सकते हैं। टोल फ्री नंबर खोजने के लिए आप जिस लेंडर से आपने लोन लिया है, उसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

यह थे कुछ तरीके, जिन तरीकों से आप लोन अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं। 

लोन आईडी नंबर कितने अंको का होता है? 

अब बात करें कि, लोन अकाउंट नंबर में कितने डिजिट्स होते हैं, तो जो भी rural कस्टमर होते हैं, उनका अक्सर 14 अंकों का लोन अकाउंट नंबर होता है। जबकि अन्य कस्टमर का लोन अकाउंट नंबर 15 डिजिट का होता है। 

क्या मेरा अकाउंट नंबर ही लोन अकाउंट नंबर है?

बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, क्या जो उनका अकाउंट नंबर है, क्या वही उनका लोन नंबर है, तो उसका उत्तर है नहीं। 

लोन अकाउंट नंबर एक अलग नंबर होता है। इससे आप सिर्फ लोन खाता को access कर सकते हैं। जबकि बात करें अकाउंट नंबर की, तो अकाउंट नंबर से आप अपने बैंक का बैलेंस देख सकते हैं। 

लोन अकाउंट नंबर से आप लोन की राशि, ईएमआई, इंटरेस्ट रेट आदि ट्रैक कर सकते हैं। वही बात करें अकाउंट नंबर की, तो यह अपने खाते को पहचानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

Also Read-

> पेटीएम पर लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा

> Jamin Par Loan Kaise Le

> प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ब्याज सब्सिडी कितनी मिलेगी 

> लोन देने वाली कम्पनियां कौन सी हैं

FAQ: लोन आईडी नंबर क्या होता है और लोन नंबर कैसे चेक करें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या लोन अकाउंट नंबर से लोन की राशि पता की जा सकती है?

जी हां, लोन अकाउंट नंबर एक ऐसा नंबर होता है, जिस नंबर के जरिए आप आसानी से लोन राशि पता कर सकते हैं।

क्या बैंक अकाउंट नंबर ही लोन अकाउंट नंबर होता है?

जी नहीं, यह दोनों अलग-अलग होते हैं। LAN unique नंबर होता है, जबकि बैंक अकाउंट नंबर, एक यूनिक नंबर किसी भी बैंक अकाउंट के साथ एसोसिएटेड होता है।

लोन अकाउंट नंबर कैसे पता किया जा सकता है?

इसके लिए ऊपर आपको अलग-अलग तरीके बताए, उन तरीकों से आप लोन अकाउंट नंबर बात कर सकते हैं।

क्या लोन स्टेटमेंट के जरिए लोन अकाउंट नंबर पता चल सकता है?

जी हां, लोन स्टेटमेंट आपको तब मिलता है, जब किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से लोन लेते हैं। वहां पर आपको लोन अकाउंट नंबर दिख जाता है।

सलाह 

लोन आईडी नंबर क्या होता है और लोन नंबर कैसे चेक करेंके बारे में आज आपको इस आर्टिकल में बताया गया। इसमें उसको बताया गया कि, यह नंबर क्या होता है और किस तरीके से आप यह नंबर खोज सकते हैं। 

अपने दोस्तों के साथ आर्टिकल को जरुर शेयर करें और इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।