बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा? क्या यह संभव है या नहीं

बिना जमीन के लोन कौनसा बैंक देता है

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

अगर आप बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Bina Jamin Ke Loan Kaise Milega के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अक्सर बहुत सारे लोगों के साथ यह case हो जाता है कि, उन्हें लोन की आवश्यकता पड़ जाती है। अब ऐसे में जिनके पास जमीन होती है, वह तो आसानी से लोन लेने से है। लेकिन जिनके पास जमीन नहीं होती है, उन्हें लोन लेने के लिए अलग-अलग जगह भटकना पड़ता है।

लेकिन अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको किस प्रकार से जमीन न होने के बावजूद भी आप लोन ले पाएंगे, के बारे में बताएंगे।

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> होटल के लिए लोन कैसे लें

> पशुपालन के लिए कितना लोन मिलता है

Page Contents show

बिना प्रॉपर्टी के लोन कैसे लें?

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा

इस आर्टिकल में हम आपको जमीन ना होने पर लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए, किस प्रकार से आप लोन ले पाएंगे और किस-किस तरह के लोन आप जमीन न होने पर ले सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।

बिना जमीन के लोन क्या होता है?

जैसा कि आप इस प्रकार एलएस लोन के नाम से ही समझ पा रहे होंगे। ऐसा लोन, जिसमें जमीन की रिक्वायरमेंट नहीं होती है, उस प्रकार की लोन को without जमीन के लोन कहा जाता है।

बहुत सारे लोगों के पास जमीन नहीं होती है। ऐसे में में वे बिना प्रॉपर्टी के लोन चाहते हैं।

बिना प्रॉपर्टी के लोन लेने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

आपको अगर इस प्रकार का लोन चाहिए, तो कुछ चीज आपको ध्यान रखनी होगी, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • आपको सबसे पहले यह डिसाइड करना है कि, आप जो लोन ले रहे हैं, वह आपको किस काम के लिए चाहिए। 
  • आपको यह भी डिसाइड कर लेना होगा कि, कितना लोन आपको चाहिए, यानी आपकी जरूरत कितनी है। 
  • आप सिक्योर्ड लोन लेना चाह रहे हैं, या unsecured loan लेना चाह रहे हैं, यह आप सुनिश्चित कर ले। 
  • अनसिक्योर्ड लोन में ब्याज दर ज्यादा रहती है, जबकि secured loan में यह ब्याज दर कम रहती है।
  • अपने साथ guarantor को जरूर ले जाए। क्योंकि आपको guarantor की जरूरत पड़ जाती है।

लेंडर प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स क्यों मांगते हैं?

आपने देखा होगा कि, जब आप किसी तरह का लोन लेते हैं, तो जिस भी लेंडर से आप लोन ले रहे हैं, वह आपसे प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स क्यों मांगते हैं। अब जानते हैं कि, ऐसा क्यों होता है।

अगर आवेदक किसी अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी के लिए लोन ले रहा है। ऐसे में प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स के साथ लैंडर को एश्योर करना होता है कि, वह repute builder द्वारा डेवलप्ड की गई है।

अगर कोई जमीन पूरी तरीके से कंस्ट्रक्टेड हो गई है। ऐसे में इस प्रकार से डॉक्यूमेंट से लैंडर को आभास हो जाता है कि, seller genuine है।

ये भी पढ़ें –

> कौन सा बैंक बिजनेस के लिए लोन दे सकता है

> Paytm Se Loan Kaise Le

बिना जमीन के लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?

अगर बिना प्रॉपर्टी के किसी प्रकार का लोन लेते हैं, तो आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरियास को फुलफिल करना होगा, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक हो। 
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक हो। 
  • आवेदक कोई जॉब करता हो। 
  • आवेदक के पास इनकम डिटेल्स हो। 
  • आवेदक के पास जितने डाक्यूमेंट्स है, वह सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स हो। 
  • आवेदक का बैंक में खाता हो, जो मोबाइल नंबर से लिंक हो।

कौन से डॉक्यूमेंट से लोन मिलता है?

जब आप इस प्रकार का लोन लेंगे, तो कुछ डाक्यूमेंट्स आपसे वहां पर मांगी जायेंगे, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • पैन कार्ड 
  • सैलरी स्लिप 
  • इनकम डिटेल 
  • आधार कार्ड 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किस-किस प्रकार के लोन बिना जमीन के लिए जा सकते हैं?

अब जानते हैं कि, आप किस-किस तरह का लोन अगर आपके पास जमीन नहीं है, तब आप ले सकते हैं। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री द्वारा बिना प्रॉपर्टी के लोन देने के लिए इस प्रकार के लोन की शुरुआत की गई थी। इस प्रकार का लोन में तीन तरह से आपको लोन मिलता है। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

I. शिशु लोन

अगर आप अपना कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तब आपको यह लोन मिल जाता है। आपको इस प्रकार के लोन में ₹50000 तक का लोन प्राप्त हो जाएगा।

II. किशोर लोन

अगर आपको बिजनेस करते हुए एक या एक साल से अधिक हो गया है और अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 50000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।

III. तरुण लोन

यह भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आता है। इसमें आपको ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।

अब यह लोन वही लोन ले सकते हैं, जिन्हें अपने बिजनेस को करते हुए 3 साल से अधिक हो गया हो। इसके साथ ही वह अपने बिजनेस को विस्तारित करना चाहते हो।

2. गोल्ड लोन

यह भी एक ऐसा लोन है, जिसमें आपको बिना प्रॉपर्टी लोन मिल जाएगा। हालांकि जैसा कि, यह एक गोल्ड लोन है।

ऐसे में आपको बैंक में सोने के आभूषण गिरवी रखने होते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म आपको सबमिट करना रहता है और फिर आपको वहां पर लोन मिल जाता है।

अब बात करें कि, आपको गोल्ड लोन में कितना लोन मिलता है, तो जो भी आपकी सोने की राशि है, उसके 70% रेट तक आपको लोन मिल जाता है।

आप यहां पर कम ब्याज दर में लोन प्राप्त करने में सफल रहते हैं और अगर आप समय पर यहां लोन चुकता कर लेते हैं, तो जो भी आपके सोने के आभूषण गिरवी रखे गए हैं, वह आपको मिल जाते हैं।

3. पर्सनल लोन

जब आप बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं, तो वहां पर भी आपको जमीन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह एक unsecured loan लेता है।

इस लोन को लेकर कोई भी अपनी किसी प्रकार की जरूरत को पूरा कर सकता है। अब आपको कहीं पर सस्ते ब्याज दर में भी लोन मिल जाएगा, तो फिर आप कहीं पर महंगे ब्याज पर भी लोन प्राप्त करने में करते हैं।

बिना जमीन के कौन-कौन से lender लोन देते हैं?

चलिए अब एक टेबल के साथ जानते हैं कि, कौन-कौन से लेंडर आपको बिना प्रॉपर्टी के लोन देते हैं। यहां पर लोन देने वाली एप्लीकेशन भी शामिल रहेगी, तो बैंक भी यहां पर शामिल रहेंगे।

S.NoInstitution Interest Rate
1. स्टेट बैंक आफ इंडिया 8.60%
2. एक्सिस बैंक 10.50%
3. ब्रांच पर्सनल लोन एप 24%
4. बजाज फिनसर्व 12%
5. PayRupik 12%
6. एचडीएफसी बैंक 10.50%
7. पंजाब नेशनल बैंक 11.75%

बिना प्रॉपर्टी के कैसे मिलता है लोन?

अगर आप without जमीन लोन लेना चाहते हैं। ऐसे में आपको अपने फोन में लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा।

यहां पर हम आपको किस प्रकार से आप Moneyview ऐप से लोन ले पाएंगे, उसके बारे में जानकारी देंगे।

इसके लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन पर मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद पर्सनल डिटेल्स आपको भरनी होती है।

अगर आप पर्सनल डिटेल्स सही-सही भरते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा रहता है। यह करने के बाद आपको जितना भी आपको लोन अमाउंट चाहिए, वह आपको सेलेक्ट करना होता है।

यह करने के बाद KYC आपको verify करनी पड़ती है। इसके लिए आपको आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड की फोटो अपलोड करना होगा।

यह अगर आप कर लेते हैं, तो बैंक डिटेल्स आपको भरनी होती है और फिर आपके अगर डॉक्यूमेंट सही होते हैं, तब आपको लोन मिल जाता है।

हमें बिना जमीन के कितना लोन मिलता है?

यह डिपेंड करता है कि, आप किस lender से लोन ले रहे हैं। यानी आप बैंक से लोन ले रहे हैं, या आप ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं।

इसमें आपको मिनिमम ₹10000 तक का लोन मिल जाएगा, तो मैक्सिमम की बात करें, तो आप यहां पर 50 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

Also Read-

> क्या गृहिणी को पर्सनल लोन मिल सकता है

> क्रेडिट कार्ड से मुझे कितना लोन मिल सकता है

> Google pay से लोन कैसे लें

> जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

FAQ: बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

क्या वाकई में जमीन न होने पर भी लोन मिल जाता है?

जी हां, अगर आपके पास जमीन नहीं है, तब आप लोन लेना चाह रहे हैं, तो आप लोन ले सकते हैं। इसके लिए तरह-तरह की योजनाओं के तहत लोन ले सकते हैं।

क्या गरीब आदमी भी बिना जमीन के loan ले पाएगा?

जी हां, इसके लिए वह प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली योजना के तहत लोन ले पाएगा।

क्या इस तरह के लोन लेने के लिए guarantor की आवश्यकता पड़ सकती है?

जी हां, कहीं-कहीं जगह तो guarantor की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन आपसे कहीं-कहीं पर guarantor की मांग भी की जा सकती है।

कितने समय बाद बिना प्रॉपर्टी के लोन मिल जाता है?

इसमें एक दिन का वक्त भी लग सकता है, तो एक हफ्ते तक का भी समय आपको मिल जाएगा।

सलाह

इस आर्टिकल में आपको बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा के बारे में जानकारी दी, जिसमें आपको बताया गया कि, आपको क्या बिना प्रॉपर्टी की लोन ले पाएंगे या नहीं। अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।