Last Updated on 26 December 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप जानना चाहते हैं कि, बिना डॉक्यूमेंट के लोन देने वाला ऐप कौन सा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Bina Document Ke Loan Dene Wala App kaunsa hai के बारे में यहां पर जानने को मिलेगा।
आप में से अक्सर बहुत लोगों को लोन की आवश्यकता होगी। हालांकि अगर आपको लग रहा है क , आपके पास तो कुछ ही डॉक्यूमेंट,जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड इत्यादि है, तो ऐसे में आपको लोन नहीं मिल पाएगा।
लेकिन अब आप कुछ ही डॉक्यूमेंट के साथ लोन ले सकते हैं। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी देंगे, जहां पर आप कुछ ही डॉक्यूमेंट के साथ लोन ले पाएंगे। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> गरीब आदमी को लोन कैसे मिलता है
बिना डॉक्यूमेंट के लोन देने वाले ऐप 2024?
दोस्तों यहां पर हम जो भी लोन एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी देंगे, आप लोन लेने से पहले जरूर सोच विचार कर लें क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड आजकल जरूर हो रहे हैं, तो सोच समझकर ही आप इन लोन एप्लीकेशन से लोन लें।चलिए अब शुरू करते हैं।
बिना डॉक्यूमेंट के लोन लेने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी?
चलिए सबसे पहले हम जानेंगे कि, अगर आप बिना डॉक्यूमेंट के लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- आवेदक की उम्र 18 साल या 20 साल से अधिक हो।
- आवेदक का बैंक खाता हो।
- आवेदक की मंथली इनकम 10,000 रूपए से अधिक हो।
- आवेदक की सैलरी उसके बैंक खाते में आती हो।
बिना डॉक्यूमेंट की लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट कौन से चाहिए होंगे?
देखिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स तो जरूर चाहिए होंगे, जब आप लोन लेंगे, तो रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक स्टेटमेंट
बिना डॉक्यूमेंट के लोन देने वाला ऐप्स?
चलिए अब ऐसे ऐप्स के बारे में जानते हैं, जहां से आप लोन ले सकते हैं।
1. Buddy Loan
एक बहुत सेफ एप्लीकेशन के रूप में Buddy Loan एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप बहुत ही आसान तरीके से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आप यहां पर 10000 से लेकर 15 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और इंस्टेंट लोन के लिए यह ऐप तैयार किया गया है। इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो 11.99% per annum के साथ आप यहां पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अगर किसी जॉब के लिए आप अप्लाई करना चाह रहे हैं, तब इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने लिए जॉब भी खोज सकते हैं।
आपको यहां पर flexible repayment options देखने को मिलते हैं, जिसके लिए आपको 6 महीने से लेकर 5 साल का टाइम मिल जाता है।
बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Buddy Loan ऐप के फीचर्स:
आपको यहां पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने को मिलता है, साथ ही trading journey भी आप यहां पर शुरू कर सकते हैं।
आपको 10000 से लेकर 15 लाख रुपए तक का यहां पर लोन मिल जाएगा। इसके अलावा आपको यहां पर रिवॉर्ड भी प्राप्त हो जाते हैं।
गेम आप यहां पर खेल सकते हैं और Reward points भी आपको यहां पर earn करने को मिलते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Buddy Loan
2. PayMe
Paperless process के जरिए PayMe एप्लीकेशन के द्वारा आप लोन ले सकते हैं। Low interest rates और क्विक डिस्टरबेंस में आप यहां पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यहां पर प्रोसेसिंग फीस भी बहुत कम आपको देखने को मिलेगी। इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो affordable interest rate के साथ आप यहां पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इसका tenure 3 महीने से लेकर 24 महीने तक होता है और जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो, कुछ ही मिनट में आप लोन यहां पर अप्रूव करवाने में सफल रहते हैं।
50000 तक का लोन आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं और यह ऐप आपके transparency, Safety, security इत्यादि को भी एडवांस करता है।
जब आप यहां पर लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको यहां पर किसी प्रकार का hidden cost नहीं पे करना होता है। इसके अलावा 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा अपना cibil score भी आप चेक कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।
PayMe ऐप के फीचर्स:
इंस्टेंट पर्सनल लोन आप यहां पर ले सकते हैं, जहां पर 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Zero paperwork की सुविधा यह ऐप आपको देता है और इस ऐप को 8 मिलियन से अधिक लोग ट्रस्ट करते हैं।
जिस भी जरूरत के लिए आपको लोन चाहिए, उस जरुरत के लिए 5 लाख रुपए का लोन यह ऐप आपको दे देगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PayMe
ये भी पढ़ें –
> बैंक ऑफ इंडिया लोन के बारे में जानकारी
> होम लोन कैसे मिल सकता है कम ब्याज में
3. Kreditzy
100% ऑनलाइन प्रोसेस Kreditzy एप्लीकेशन में आपको देखने को मिलती है, जहां पर आप बहुत ही फास्ट अप्रूवल के साथ लोन प्राप्त कर सकते है।
जब आप यहां पर लोन लेते हैं, तो immediately वह आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। आप यहां पर 1000 से लेकर 2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिसका टेन्योर 62 दिन से लेकर 15 महीने का होता है।
इसके इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो 0% से 29.95% Per Annum के साथ आप यहां पर लोन ले सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप भारतीय नागरिक हो।
आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होने के साथ साथ आपके पास मंथली इनकम का सोर्स भी हो। आपको यहां पर सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट कर फिर बेसिक इनफार्मेशन fill करनी होती है।
अब आपकी एलिजिबिलिटी इसके बाद दिखती है और फिर आप यहां पर loan product सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद वहां पर आपको esign करना होता है। इसके बाद आपका लोन अमाउंट अप्रूव हो जाता है।
बात करें इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 2.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Kreditzy ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको रजिस्टर करना होता है, अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करना होता है और उसके बाद आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आपको फेसबुक या गूगल के साथ आप यहां पर सिंगल क्लिक के साथ लॉगिन करने को मिलता है और बेसिक डॉक्यूमेंट आपको यहां पर अपलोड करने रहते हैं।
आपको बेसिक डीटेल्स को fill कर अपनी एलिजिबिलिटी यहां पर चेक करने को मिल जाएगी।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Kreditzy
4. PayRupik
Instant personal loan के लिए PayRupik एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको 1000 से लेकर 2 लाख तक का लोन मिलता है, जिसका टेन्योर 365 दिनों तक का रहता है।
35% per annum के साथ आप यहां पर लोन ले सकते हैं। प्रोसेसिंग फीस की बात करें, तो यह आपके लोन के tenure और अमाउंट पर डिपेंड करेगा। इसके साथ ही जीएसटी की फीस भी 18% के रूप में आपको यहां पर करनी होती है।
बहुत ही आसान तरीके से आप यहां पर लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होता है वहां पर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है।
इसके बाद kyc documents आपको अपलोड करना होता है और फिर आप यहां पर लोन के लिए अप्लाई कर पाते हैं। यह आपको instant credit मिनिट्स में प्रोवाइड करता है और यहां पर आपका डाटा भी सिक्योर रहता है।
इस एप्लीकेशन की डाउनलोड्स की बात करें, तो 50 लाख से अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके हैं और 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
PayRupik ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से मैक्सिमम 2 लाख तक का लोन आप ले सकते हैं और आप डाटा को यहां पर आप प्राइवेसी के साथ save कर सकते हैं।
Minimal documents आपको यहां पर अपलोड करने रहते हैं और कस्टमर सर्विस से आपको यहां पर हेल्प भी प्राप्त हो जाती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PayRupik
5. Olyv
बिना डॉक्यूमेंट Olyv एप्लीकेशन के द्वारा भी आप लोन ले सकते हैं। मिनिट्स में इस एप्लीकेशन से आप लोन प्राप्त कर सकते हैं और 100% Digital Loan Application के थ्रू आपको यहां पर लोन लेने को मिलता है
लोन के लिए कोई भी पेपर वर्क आपको यहां पर नहीं करना रहता है और यहां पर दो महीने का tenure भी आपको देखने को मिलता है, तो 24 महीने का tenure भी आपको यहां पर देखने को मिलता है।
इसका इंटरेस्ट रेट भी बहुत कमाल का है, जो 1.5% per month का रहने वाला है, जबकि Annual Percentage Rate की बात करें, तो 30% से 90% के बीच यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट के साथ लोन प्राप्त हो जाएगा।
लोन अमाउंट की बात करें, तो 5 लाख तक का लोन इस एप्लीकेशन के द्वारा आप प्राप्त कर सकते हैं और क्रेडिट स्कोर देखने के लिए और उसे इंप्रूव करने के लिए भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Olyv ऐप के फीचर्स:
24 * 7 क्विक लोन आप यहां पर आरबीआई द्वारा registered lenders से प्राप्त कर सकते हैं।
लोन को आप यहां पर बहुत जल्दी अनलॉक कर सकते हैं और फिर अपने बैंक खाते में उसे आप ट्रांसफर कर पाते हैं।
अपने क्रेडिट स्कोर को आप यहां पर चेक कर सकते हैं और आप चाहे, तो अपने क्रेडिट कार्ड स्कोर को आप इंप्रूव भी यहां पर कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Olyv
6. Chinmay
Chinmay एक ऐसा ऐप है, जहां पर आप 10000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और कुछ ही समय में आप यहां पर लोन प्राप्त करते हैं, जिसके लिए 5 मिनट का समय आपको यहां पर लगता है।
Repayment period की बात करें, तो यह 120 दिनों तक का यहां पर आपको देखने को मिलता है और हंड्रेड परसेंट पेपरलेस लोन एप्लीकेशन यह है, जहां पर किसी प्रकार के collateral चार्जेस इत्यादि आपको नहीं पे करते होते हैं।
सब्सक्रिप्शन भी आपको यहां पर नहीं पे करता होता है। इंटरेस्ट रेट की बात करें तो यह 36.5% per annum के साथ आपको देखने को मिलता है। बाउंस चार्ज के रूप में ₹500 आपको यहां पर pay करने होते हैं।
इसके लिए आपकी उम्र 21 साल से अधिक हो और आपकी इनकम 20, 000 per month से ज्यादा होनी चाहिए। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Chinmay ऐप के फीचर्स:
यह भारत का सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग ऐप है, जहां पर कस्टमर सर्विस भी आपको प्रोवाइड हो जाती है।
हंड्रेड परसेंट सेफ एप्लीकेशन होने के साथ-साथ secure ऐप जो है, जहां पर आसान सी लोन प्रोसेस आपको देखने को मिलती है।
10 लाख से अधिक इंडियन द्वारा यह एप्लीकेशन पर ट्रस्ट किया जाता है और अपने लोन को आप यहां पर track कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड; Chinmay
7. Zype
इंस्टेंट लोन आप यहां पर बिना डॉक्यूमेंट के प्राप्त करते हैं। कुछ ही मिनिट्स में आपको यहां पर लोन प्राप्त हो जाता है और बहुत ही आसानी से आप यहां पर लोन ले सकते हैं।
आपको किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट को यहां पर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और paperwork भी आपको यहां पर नहीं करना पड़ता है। आप यहां पर ₹50, 0000 तक का लोन ले सकते हैं, जिसका इंटरेस्ट रेट बहुत ही मजेदार है।
इसका इंटरेस्ट रेट 1.5% per month के रूप में आपको देखने को मिलता है। आपको यहां पर pay later की सुविधा भी मिल जाती है। इसके साथ ही कस्टमर सपोर्ट यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।
आप यहां पर 1,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं, जिसका tenure लगभग 12 महीने का होता है और इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो 18% से 39% per annum के रूप में यह ऐप आपको देखने को मिल जाएगा।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Zype ऐप के फीचर्स:
मल्टीप्ल पर्सनल लोन आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की prepayment fees आपको नहीं पे करने होते हैं।
6 मिनट्स के अंदर आप यहां पर लोन ले सकते है और बहुत ही जल्दी आपका लोन भी आप यहां पर अप्रूव कर पाते हैं।
एक ही क्लिक के साथ लोन अमाउंट भी अपने बैंक खाते में आप यहां पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Zype
8. Bharat loan
इस एप्लीकेशन का नाम आप लोगों ने नहीं सुना होगा। लेकिन Bharat loan एप्लीकेशन के द्वारा भी आप लोन ले सकते हैं, जहां पर Paperless Application Process आपको देखने को मिल जाती है।
आप यहां पर अपनी एप्लीकेशन को digitally सबमिट कर सकते हैं और रैपिड अप्रूवल प्रोसेस यहां पर होती है। यानी की बहुत ही फास्ट आपकी एप्लीकेशन को यहां पर अप्रूव कर दिया जाता है।
इस एप्लीकेशन की लोन अमाउंट की बात करें, तो आप यहां पर 5000 से लेकर 10,0000 रूपए तक लोन ले सकते हैं। इसका tenure दो महीने से 12 महीने का होता है।
इसके इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो यह 35% per annum के साथ आपको देखने को मिल जाएगा, जबकि 2% के रूप में प्रोसेसिंग फीस भी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।
Flexible repayment tenure यह ऐप आपको देता है। जीएसटी के रूप में भी आपको यहां पर चार्ज पे करना होता है। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Bharat loan ऐप के फीचर्स:
आधे घंटे के भीतर आप यहां पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको यहां पर बेसिक डीटेल्स fill करनी होती है और डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना होता है।
यह सेफ तथा secure app के रूप में आपको मिलता है, जहां पर flexible repayment के साथ आप लोन ले सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Bharat loan
Also Read-
> बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा?
> 50000 का लोन कैसे मिलता है SBI
> बिना सैलरी के 500 का लोन तुरंत कैसे मिलेगा?
FAQ: बिना डॉक्यूमेंट के लोन देने वाला ऐप कौन सा है ज्यादातर पूछे गए सवाल
जी हां, आपको कुछ ही डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि की आवश्यकता पड़ेगी और आप लोन ले पाते हैं।
आप यहां पर मैक्सिमम 5 लाख तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपके डॉक्यूमेंट सभी सही होते हैं और आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होगा, तो कुछ ही मिनट में आपका लोन अप्रूव हो जाता है और जो भी amount अपने सिलेक्ट किया गया होता है, वह आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
सलाह
इस एप्लीकेशन में हमने आपको बिना डॉक्यूमेंट के लोन देने वाला ऐप कौन सा है, के बारे में जानकारी दी है। अगर आप भी बिना डॉक्यूमेंट के लोन लेना चाह रहे थे, तब इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।