Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप बेरोजगार आदमी को लोन कैसे मिलेगा पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Berojgar Aadmi Ko Loan Kaise Milega के बारे में जानकारी मिलने वाली है।
अक्सर जब किसी को लोन चाहिए होता है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि, वह कोई नौकरी करता हो, बिजनेस करता हो इत्यादि। ऐसे में जो self-employed होते हैं या जो सैलरी एंप्लॉय होते हैं, वह तो लोन प्राप्त कर लेते हैं।
लेकिन बेरोजगार आदमी को किस प्रकार से लोन मिलता है, इस बारे में अक्सर बहुत कम लोगों को पता रहता है। ऐसे में आज आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> दुकान के लिए लोन चाहिए कहाँ से मिलेगा
> पेट्रोल पंप के लिए लोन लेना है
बिना रोजगार के लोन कैसे मिल सकता है?
यहां पर मगर आप बेरोजगार है और आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो किन चीजों को आपको ध्यान रखना होगा और किन-किन तरीकों से आप लोन ले सकते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
क्या बेरोजगार आदमी को लोन मिल सकता है?
सबसे पहले तो यही सवाल सबके सामने पैदा होता है कि, आखिर जो बेरोजगार आदमी है, क्या वे वाकई में लोन ले सकते हैं, तो इसका उत्तर है हां।
ढेर सारे ऐसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है, जहां पर आपसे आपकी इनकम के बारे में नहीं पूछा जाता है और बहुत सारी ऐसी गवर्नमेंट की स्कीम भी है, जिनके तहत आप बिना किसी इनकम के भी लोन ले सकते हैं।
बेरोजगार आदमी को लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अगर आप बेरोजगार है, तो आपको लोन लेने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना होगा, जानते हैं।
1. कितना पैसा आपको चाहिए
सबसे पहले तो आपको यही डिसाइड करना है कि, आपको कितना पैसा लोन के तौर पर चाहिए। यानी की आपकी जरूरत कितनी है।
आपको लोन के तौर पर उतना पैसा लेना है, जिससे कि आप अपनी जरूरत को पूरा कर पाए।
2. लोन चुकता की एबिलिटी है या नहीं
जब आप अपने लिए लोन लेंगे। ऐसे में आपके बजट में और भी पैसे ऐड हो जाएंगे। अब आप बेरोजगार तो है ही।
ऐसे में आपके ऊपर फिर extra financial बोझ भी हो जाता है। आप लोन लेते वक्त यह सोच लें कि, क्या आप लोन चुकता कर पाएंगे या नहीं।
अगर लोन को चुकता करने की एबिलिटी पर कुछ आपको डाउट है, तब आप दूसरे चीज ट्राई कर सकते हैं।
3. लोन को इस्तेमाल करने का कारण
जब आप लोन लेंगे, तो कुछ लेंडर आपसे यह भी पूछेंगे कि, आप इस लोन से क्या करेंगे। ऐसे में आपके पास इसका एक legit answer होना जरूरी है।
इससे आपके लोन अमाउंट पर भी इफ़ेक्ट होगा, साथ ही इंटरेस्ट रेट पर भी आपको इसमें फर्क देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें –
> लोन ऐप्स से लोन लेना क्या सुरक्षित है
> बिना सैलरी के लोन कैसे मिलेगा
4. अपना क्रेडिट स्कोर कर ले चैक
आपको अपने क्रेडिट स्कोर को भी चेक कर लेना है। ऐसा इसीलिए क्योंकि जब आप लोन लेंगे, तो क्रेडिट स्कोर के चलते ही आपको लोन मिल जाएगा।
5. Cosign को अपने साथ ले जाए
देखिए आपको अगर बेरोजगार के तौर पर लोन नहीं मिलता है, तो आप ऐसे व्यक्ति के साथ बैंक गिर सकते हैं, जो कोई जॉब करता हो या बिजनेस करता हो। आप ऐसे में लोन भी प्राप्त कर पाएंगे।
बेरोजगार आदमी किस प्रकार से लोन ले सकते हैं? बेरोजगारों के लिए लोन
चलिए अब हम जानते हैं कि, अगर कोई बेरोजगार आदमी है, तो उन्हें किस-किस प्रकार की लोन मिल जाएंगे।
1. गवर्नमेंट स्कीम के तहत लोन
आपको ढेर सारी ऐसी सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा लोन स्कीम देखने को मिल जाती है, जहां पर जो भी बेरोजगार आदमी है, उन्हें लोन मिल जाता है।
इसमें से आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सकते हैं, या प्रधानमंत्री रोजगार योजना भी आप लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना महिलाओं के लिए एक मिलती है, जिनके पास सोर्स आफ इनकम नहीं होती है।
I. प्रधानमंत्री रोजगार योजना
ऊपर आपको हमने बताया कि, प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत आप लोन ले सकते है। ऐसे में आपको कितना इसमें लोन मिल जाएगा, इसकी बात करें तो 5 लाख रुपए से अधिक इसमें आपको लोन मिल जाता है, जिसमें 15% की सब्सिडी भी आपको प्राप्त हो जाती है।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए क्या एलिजिबिलिटी है?
अब जानते हैं कि, इस योजना के तहत क्या एलिजिबिलिटी सेट की गई है।
- आवेदक की उम्र 45 साल हो।
- आवेदक आठवीं क्लास पास हो।
- आवेदक जहां पर रह रहा है, वह 3 साल से वहां पर रह रहा हो।
- आवेदक किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं हो।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
जब आप इस लोन योजना के तहत लोन लेंगे, तो आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स वहां पर मांगे जाएंगे।
- ड्राइविंग लाइसेंस
- प्रोजेक्ट फाइल की कॉपी
- जन्म प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जाति सर्टिफिकेट
- ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
II. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
अब जो दूसरी प्रकार की लोन योजना है, वह है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना। इसमें 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।
2015 में इस योजना की शुरुआत हो गई थी। इसमें तीन प्रकार के लोन शामिल है, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- इसमें पहले शिशु लोन है, जिसमें आपको ₹50000 तक का लोन मिल जाएगा।
- किशोर लोन भी इसमें आता है। इसमें आपको 50000 से ₹5 लाख तक का लोन मिल जाता है।
- तीसरा है तरुण लोन, इसमें आपको ₹500000 से लेकर 10 लख रुपए तक का लोन प्राप्त हो जाता है।
मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है?
अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है। वहां पर आपको जिस प्रकार का आप लोन लेना चाहते हैं, जिसमें शिशु, तरुण, किशोर इत्यादि में से आपको कोई एक सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म आपको भरना होता है, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म को लिंक से आपको डाउनलोड करना होता है। फिर इसको भरकर आपके डॉक्यूमेंट इसके साथ अटैच कर देने होंगे।
फिर आप इसे बैंक में जमा कर सकते हैं। आप अगर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कैसे लिया जाता है, पढ़ सकते हैं।
2. Secured लोन
आपके पास अगर खुद की जमीन है और आप बेरोजगार हैं, तो आप इस प्रकार का लोन ले सकते हैं।
इसका मतलब steady income नहीं प्राप्त करने वाले व्यक्ति यह लोन ले सकते हैं। इसमें एक चीज जो ध्यान रखने योग्य है।
वह यह कि, जिनके पास source of income होती है, ऐसे लोगों को बिना income वाले लोगों से ज्यादा amount में secured लोन मिलता है।
3. सिक्योर्ड पर्सनल लोन
अभी तक हम दो प्रकार के लोन की बात कर चुके हैं, जो आप बेरोजगारी के तौर पर ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अगर आपके पास stable source of income नहीं है, तो आप secured personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर बहुत हाई होना चाहिए, जिससे कि आपको सस्ते और अफोर्डेबल इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिल पाए।
लोन प्रोवाइड करते वक्त लैंडर किन फैक्टर पर ध्यान देंगे?
चलिए हम जानते हैं कि, जब आप बेरोजगार है और आप लोन लेना चाहते हैं। ऐसे में लेंडर किन-किन चीजों पर ध्यान देंगे, इसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री
देखिए क्रेडिट स्कोर का लोन लेते है, तो बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल होता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर हाई होता है, तब आपको आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने को मिल जाता है।
इसके अलावा low interest rates में आपको लोन मिल जाता है। ऐसे में वहां पर आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाता है।
इसके अलावा क्रेडिट हिस्ट्री भी आपकी देखी जाती है कि, क्या आपके किसी भी credit report पर लेट पेमेंट है, या unpaid dept है इत्यादि।
2. आवेदक की इनकम
वैसे तो यहां पर इनकम का कोई रोल नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ लेंडर आपसे इनकम के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें वह आपके पार्टनर की इनकम के बारे में पूछ सकते हैं।
Also Read-
> पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता क्या है
> होम लोन क्या है और अप्लाई कैसे करें
> Gramin Bank Personal Loan kaise milta hai
> HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le
FAQ: बेरोजगार आदमी को लोन कैसे मिलेगा से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, आप अगर बेरोजगार है, तो जितने भी ऊपर आपको तरीके बताए हैं, उन तरीकों से आप लोन ले सकते हैं।
यह डिपेंड करता है कि, आप कौन सा लोन ले रहे हैं। अगर आप गवर्नमेंट स्कीम के तहत लोन लेते हैं, तो उसमें आपको₹1000000 तक का लोन मिल जाएगा।
इसके लिए गवर्नमेंट स्कीम के तहत आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि वहां पर आपको इनकम के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं देनी होती है।
सलाह
इस आर्टिकल में बेरोजगार आदमी को लोन कैसे मिलेगा के बारे में जानकारी दी गई, जहां पर क्या बेरोजगार आदमी को लोन मिलता है या नहीं और किस-किस प्रकार के वह लोन ले सकते हैं, के बारे में बताया गया।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।