होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें? 3+ तरीकों से करो ट्रैक

होम लोन सब्सिडी कैसे चेक की जाती है

Rate this post

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Home Loan Subsidy Kaise Check Kare के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई किया है। ऐसे में आपके मन में जरूर यह सवाल आता होगा कि, किस प्रकार से आप अपनी सब्सिडी को ट्रैक कर सकते हैं। 

अगर आपको उसमे सब्सिडी मिली है, तो सब्सिडी आपके खाते में क्रेडिट हुई है या नहीं, कैसे आप यह चेक कर सकते हैं। ऐसे में सभी सवालों के जवाब आपको यहां पर प्राप्त होंगे।

ऐसे में शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी

> प्रधानमंत्री होम लोन लेने के लिए क्या करें

Page Contents show

होम लोन सब्सिडी कैसे चेक कर सकते हैं?

होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें

यहां पर हम होम लोन सब्सिडी क्या होती है, इसके लिए कौन-कौन एलिजिबल होते हैं और किन-किन लोगों को यह मिलता है, के बारे में बताने के अलावा किन-किन तरीकों से आप सब्सिडी ट्रैक कर सकते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

होम लोन सब्सिडी क्या है?

यह एक ऐसी योजना है, जिस योजना की शुरुआत 2015 में भारतीय सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है। 

इसमें सभी भारतीय नागरिकों को cost effective housing options देने का उद्देश्य रहता है।

जब इसके लिए कोई अप्लाई करते हैं तो, उसके बाद फिर PMAY सब्सिडी चेक करने के लिए अनेक तरीकों मिल जाते हैं। कहने का मतलब यह है कि, इस योजना का लाभ लेने के लिए एप्लीकेशन के स्टेटस को ट्रैक करने को मिल जाता है।

PMAY की कितनी स्कीम्स हैं?

प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी के चार प्रकार की स्कीम है। अलग-अलग प्रकार की स्कीम क्या है, चलिए जानते हैं।

  • 1. Situ Slum Rehabilitation: स्लम बस्तियों के लिए यह उन लोगों के लिए योजना है, जो रिहैबिलिटेशन लोग हैं।
  • 2. Beneficiary-Led Construction: इसमें वह लोग आते हैं, जिनके पास खुद की जमीन है और वह फिर वहां पर अपना घर बनवाना चाहते हैं। 
  • 3. Credit Linked Subsidy Scheme: यह ऐसे लोगों के लिए स्कीम है, जो घर खरीदना चाहते हैं या जमीन खरीदना चाहते हैं, या फिर जो भी उनके वर्तमान का घर है, उसमें भी कुछ change करना चाहते हैं। इसके लिए गवर्नमेंट उनके होम लोन पर सब्सिडी भी क्रेडिट करती है।
  • 4. Affordable Housing in Partnership: यह योजना ऐसे लोगों के लिए अवेलेबल है, जिसके पास किसी भी प्रकार की जमीन नहीं है और वह होम लोन के लिए क्वालीफाई नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें –

> Gadi pe loan hai kaise pata kare

> बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें

होम लोन सब्सिडी के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

अगर PMAY सब्सिडी अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में आपको एलिजिबिलिटी को fulfil करना होगा, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक अपने परिवार का हेड हो। 
  • आवेदक के पास उसके नाम में किसी भी प्रकार का परमानेंट घर नहीं हो। 
  • आवेदक ने किसी भी प्रकार का हाउसिंग बेनिफिट किसी सरकारी स्कीम के तहत नहीं प्राप्त किया हो।

PMAY सब्सिडी किन-किन लोगों को मिलती है?

अब जानते हैं कि, यह योजना के तहत कौन-कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं। यानी किस तरह के लोगों को यह योजना के तहत लोन मिलता है, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

1. Economically Weaker Section: इसमें ऐसे लोग आते हैं, जिनकी इनकम₹300000 प्रति साल होती है।

2. Low Income Group: ऐसे लोग जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए से ₹6 लख रुपए के बीच होती है, वह इस ग्रुप में आते हैं।

3. Mid Income Group 1: इस ग्रुप में ऐसे लोग शामिल रहते हैं, जिनकी सालाना इनकम मिनिमम 6 लाख रहती है. वही यह मैक्सिमम 12 लाख रुपए तक होती है।

4. Mid Income Group 2: इस ग्रुप में ऐसे लोग शामिल रहते हैं, जिनकी सालाना आय 12 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच होती है।

होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें?

चलिए अब जानते हैं कि, किस प्रकार से आप PMAY सब्सिडी स्टेटस चेक कर पाएंगे। इसके लिए आपको अलग-अलग तरीके मिल जाते हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है और फिर आपको इसके बारे में अलग-अलग प्रकार से बताया गया है।

  • एप्लीकेशन आईडी के द्वारा 
  • आधार नंबर के द्वारा 
  • मोबाइल नंबर के द्वारा 
  • ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा 
  • पासपोर्ट नंबर के द्वारा

एप्लीकेशन आईडी से होम लोन सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करें?

चलिए अब हम जानते हैं कि, किस प्रकार से आप एप्लीकेशन आईडी से होम लोन सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको CLSS आवास पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आपको होम पेज में एप्लीकेशन आईडी fill करनी होती है और फिर Get Status पर आप क्लिक कर देना होगा।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाएगी और जब आप इस OTP को यहां पर इंटर करेंगे, तो फिर आप स्टेटस वहां पर चेक कर पाएंगे

आधार नंबर से कैसे PMAY सब्सिडी चेक करें? 

अब आप आधार नंबर से कैसे चेक कर सकते हैं, इसके बारे में जानेंगे। इसके लिए आपको PMAY की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

वहां पर जाने के बाद आपको यह सेलेक्ट करना होगा कि, आपके पास physical Aadhar है या फिर virtual Aadhar I’d है।

आपको अब वहां पर रिक्वायर्ड डिटेल भरनी होगी। वहां पर आपको आधार नंबर, फुल नेम इत्यादि इंटर करना होगा।

इसके बाद Click here to indicate that you have read and agreed to share Aadhar पर tick करना होगा और फिर check बटन पर क्लिक करने के बाद आप सब्सिडी स्टेटस चेक कर पाएंगे।

मोबाइल नंबर से किस प्रकार से सब्सिडी स्टेटस चेक करें?

अब जानते हैं कि, किस प्रकार से आप मोबाइल नंबर की सहायता से आप PMAY subsidy स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर यह select करना होगा कि, क्या आप अपना असेसमेंट नाम, पिता का नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि से चेक करना चाहते हैं।

इसमें आपको वहां पर मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर देना होगा। इसके बाद आपको स्टेट, जिला, सिटी इत्यादि fill करना होगा।

आपको अपना नाम वहां पर इंटर कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फिल करना होगा। यह करने के बाद इसे सबमिट आप कर सकते हैं। इसके बाद आपको वहां पर स्टेटस चेक करने को मिल जाएगा।

क्या होम लोन सब्सिडी ऑफलाइन भी ट्रैक की जा सकती है?

अगर आप ऑनलाइन तरीके से होम लोन सब्सिडी नहीं ट्रैक कर पा रहे हैं, तो आप ऑफलाइन भी इसके लिए हेल्प ले सकते हैं।

आप इसके लिए local authorities की हेल्प ले पाएंगे। आपको अपने एरिया में जो भी PMAY projects प्रोजेक्ट का officer-in-charge है, उसके साथ कांटेक्ट करना होगा।

इसके अलावा आपको नेशनल हाउसिंग बैंक और Housing and Urban Development Corporation के टोल फ्री नंबर की हेल्प भी लेने को मिल जाती है। टोल फ्री नंबर नीचे दिया गया है।

  • National Housing Bank: 1800-11-3377
  • Housing and Urban Development Corporation: 1800-11-6163

क्या PMAY सब्सिडी स्टेटस ट्रैक करने के लिए आधार कार्ड नंबर जरूरी होता है?

जी नहीं, यह जरूरी नहीं होता है। जैसा कि ऊपर आपको अलग अलग तरीकों से सब्सिडी ट्रैक करने के बारे में बताया गया।

ऐसे में अगर आपके पास आधार नंबर अवेलेबल नहीं है, तो अन्य तरीकों से आप स्टेटस चेक कर पाएंगे।

किस प्रकार से पता लगेगा कि PMAY सब्सिडी बैलेंस क्रेडिट हो गया है?

अगर आप पता करना चाहते हैं कि, क्या सब्सिडी राशि आपके खाते में क्रेडिट हो गई है या नहीं, तो इसके लिए आप चेक करने के लिए क्या कर सकते हैं।

आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर CLSS tracker को फाइंड करना होगा। फिर आपको वहां पर अपनी आईडी fill कर दी होगी और फिर गेट स्टेटस पर क्लिक कर आप अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करेंगे।

इसके बाद फिर ओटीपी इंटर कर आप यह देख पाएंगे कि, आपका लोन अमाउंट की सब्सिडी आपके खाते में डिसबर्स हुई है या नहीं।

Also Read-

> पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता क्या है

> होम लोन कितने लाख तक का मिल सकता है

> HDFC पर्सनल लोन वर्ष 2024 कैसे प्राप्त करें

> क्या क्रेडिट कार्ड से लोन लिया जा सकता है

FAQ: होम लोन सब्सिडी चेक कैसे करें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

मैं अपने PMAY सब्सिडी राशि को कैसे चेक कर सकता हूं? इसके लिए आधार कार्ड की हेल्प ले सकते हैं, एप्लीकेशन I’d से आप यह चेक कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर से भी आप यह देख पाएंगे।

PMAY सब्सिडी के लिए कौन पात्र है?

इसके लिए जो इकोनॉमिकली वीकर सेक्टर, लोअर इनकम ग्रुप, मिड इनकम ग्रुप 1, मिड इनकम ग्रुप 3 में आते हैं, वह इसके लिए एलिजिबल होते हैं।

आवास योजना का अमाउंट कितने दिन में क्रेडिट हो जाता है?

जब आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाता है, तो उसके तीन से चार महीने के बाद आप सब्सिडी अमाउंट प्राप्त कर लेते हैं। इसके लिए जरूरी है कि, CLSS सब्सिडी आपने क्लेम की हो।

होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. अपनी एप्लीकेशन आईडी आपको fill करनी होगी। उसके बाद get status बटन पर आपको क्लिक कर देना होगा और ओटीपी वेरीफाई कर आप स्टेटस चेक कर पाएंगे।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें के बारे में जानकारी दी। इसमें आपको विस्तार से बताया गया कि, किस प्रकार से किन-किन तरीकों से आप यह चेक कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पता होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।