Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप पता करना चाहते हैं कि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन लेने के लिए क्या करना होगा, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Pradhanmantri Mudra Yojana Loan Lene Ke Liye Kya Karna Hoga के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।
आप लोगों ने मुद्रा योजना लोन के बारे में तो जरुर सुना होगा। जी हां और आप अगर चाहते हैं कि, यह लोन आप ले, तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल की हेल्प जरूर लेनी होगी। क्योंकि आज आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार के लोन लेने के लिए आपको क्या करना होगा, के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
> क्या mudra लोन में सब्सिडी मिलती है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे मिलेगा?
हम यहां पर इस प्रकार के लोन के लिए आप क्या कर सकते हैं और क्या-क्या इसके लिए एलिजिबिलिटी रखी गई है और किस प्रकार से आप अप्लाई कर पाएंगे, के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए रहने वाला है। चलिए अब शुरू करते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है?
बात करें कि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है, तो इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। इसमें 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।
इस योजना का मकसद था कि, जो भी छोटे बड़े व्यापारी है। अगर वह व्यापार को और भी विकास विकसित करना चाहते हैं, या फिर कोई अगर आपका बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो उन्हें इसमें लोन दिया जाए।
कहने का मतलब यह है कि, जो economically weaker sections में आते हैं, उन्हें अगर अपना किसी प्रकार का बिजनेस शुरू करना है, तो वह इस प्रकार का लोन ले पाते हैं।
किन कैटिगरीज में PMMY लोन मिलता है?
चलिए अब जानते हैं कि, किन-किन कैटिगरीज में आपको यह लोन मिलता है, यानी कि-किस स्कीम के तहत कितना अमाउंट आपको मिल जाता है।
सबसे पहले शिशु लोन होता है। यह micro enterprises के लिए रहता है, जिसमें उन्हें ₹50000 तक का लोन मिलता है।
वही किशोर लोन में जो इंटरप्राइजेज होते हैं, उन्हें 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन मिलता है और तीसरे प्रकार का लोन, जिसे तरुण लोन कहा जाता है, वह किसी established business वालों को मिलता है, जिसमें उन्हें ₹500000 से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।
ये भी पढ़ें –
> तुरंत ₹100000 का लोन लेने के लिए कौन सा ऐप है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन के तहत किस-किस बिजनेस में लोन लिया जा सकता है?
बात करें कि, इस स्कीम के तहत कौन-कौन से ऐसे बिजनेस होते हैं, जिस बिजनेस में लोन लिया जा सकता है।
ऐसे में ट्रांसपोर्ट automobile में इस प्रकार का लोड लिया जा सकता है। किसी प्रकार के पर्सनल सर्विस, सोशल सर्विस या कम्युनिटी सर्विस एक्टिविटीज वाले भी यह लोन ले सकते हैं।
फूड प्रोडक्ट्स के सेक्टर भी यह लोन ले सकते हैं। इसके अलावा textile product industry इत्यादि जगहों के लिए भी यह लोन लिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन का क्या मकसद है?
यह भी जानना बहुत जरूरी है कि, मुद्रा लोन का आखिर क्या मकसद है और इसके क्या एडवांटेज होते हैं।
देखिए इस प्रकार का लोन लेकर कोई entrepreneurship शुरू कर पता है। ऐसे में एंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट करना इसका मुख्य मकसद है।
अब जब इसे लेकर बिजनेस लोग शुरू करेंगे, तो किसी भी देश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी और फिर जब वह बिजनेस लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएगा, तो फिर वहां पर जॉब ऑपच्यरुनिटीज भी पैदा होगी।
इससे लोगों को जॉब भी मिल पाएगी। इसके साथ ही फिर भारत का कोई भी गांव गरीब नहीं रहेगा।
मुद्रा लोन कौन-कौन ले सकता है और कहां-कहां से यह लिया जा सकता है?
बात करें कि कौन-कौन से लोग मुद्रा लोन ले सकते हैं, तो इसमें इंडिविजुअल में लोन ले सकते हैं। पार्टनरशिप फर्म में काम करने वाले, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले, पब्लिक कंपनी में काम करने वाले, या किसी लीगल फॉर्म में काम करने वाले यह लोन ले सकते हैं।
अब बात करें कि, यह लोन कहां से लिया जा सकता है, तो यह कमर्शियल बैंक, small फाइनेंस बैंक, एनबीएफसी इत्यादि से लिया जा सकता है।
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के लिए क्या एलिजिबिलिटी रखी गई है?
आप अगर खुद का बिजनेस प्लान शुरू करने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए एलिजिबिलिटी भी की गई है, इसके बारे में नीचे बताया गया है।
- आवेदक की उम्र 18 साल से 65 साल की बीच हो।
- आवेदक के पास बिजनेस प्लान तैयार हो।
- आवेदक के पास सभी डाक्यूमेंट्स हों।
- आवेदक ने अगर पहले लोन लिया है, तो आवेदक द्वारा लोन चुकता कर दिया गया हो।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है?
जब आप इस योजना के तहत लोन लेंगे, तो आपसे वहां पर कुछ डाक्यूमेंट्स भी मांगे जाते हैं। इनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- आईडी कार्ड: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
- एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- कास्ट सर्टिफिकेट
- भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
किस प्रकार से मुद्रा लोन मिलता है?
चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि, किस प्रकार से आप मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. बिजनेस प्लान सेट कर एलिजिबिलिटी करें फुलफिल
सबसे पहले आपको जो भी बिजनेस आप करना चाह रहे हैं, उस बिजनेस प्लान को आपको तैयार करना होगा। आपको business model, इसके आउटकम और फंडिंग की requirement आपको आउटलाइन करनी होगी।
इसके बाद आपको मुद्रा लोन लेने के लिए आप एलिजिबल है या नहीं, यह आपको चेक करना होगा। अगर आपका बिजनेस किसी माइक्रो एंटरप्राइज कैटेगरी के under आता है, तब आप यह लोन ले सकते हैं।
2. लोन एप्लीकेशन फॉर्म भर लोन अप्रूवल का करें इंतजार
इसके बाद आपको जब आपको लगता है कि, आप लोन लेने के एलिजिबल है, लोन तो आपको अब लोड एप्लीकेशन भरनी होगी। इसके लिए आप इन nbfc, बैंक, फाइनेंस इंस्टीट्यूशन इत्यादि जगह जा सकते हैं।
वहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है। वहां पर सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट को आपको अटैच कर लेना होगा।
इसके बाद आपको अपने लोन के अप्रूवल का इंतजार करना होगा। इसके लिए आपके एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग होगी।
3. अब मिल जाएगा आपको लोन
जब आपके द्वारा भरा गया एप्लीकेशन फॉर्म अप्रूव हो जाता है, तो फिर आपके खाते में जो भी scheme के तहत आपको लोन मिल रहा है, वह आपके खाते में डिसबर्स हो जाता है।
मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे किया जा सकता है?
चलिए अब जानते हैं कि, आप किस प्रकार से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको mudra.org.in पर जाना होगा।
वहां से आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और फिर आपको उस फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद आपको फिर बैंक, NBFC पर जाकर वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करना होगा।
जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है, उन्हें भी आपको उसके साथ अटैच करना होगा। ऐसा कर आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मुद्रा लोन लेने के क्या फायदे होते हैं?
अब जानते हैं कि, जब आप यह लोन लेते हैं, तो इसके बाद आपको उसके क्या फायदे मिलते हैं।
सबसे पहले तो इस प्रकार के लोन में आपको किसी भी प्रकार की collataral की रिक्वायरमेंट नहीं होती है।
यहां पर आपको अफॉर्डेबल इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिल जाता है। इसके साथ ही जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया, इस प्रकार के लोन को लेकर फिर जॉब ऑपच्यरुनिटीज भी बढ़ती है।
मुद्रा लोन का repayment period क्या होता है?
मुद्रा लोन के लिए किसी भी प्रकार की specific repayment tenure की तय नहीं किया गया है देखिए यह वही तय करेगी, जहां से आप लोन लेंगे। अलग-अलग lenders से आपको अलग-अलग repayment tenure पर लोन मिलता है।
Also Read-
> HDFC Bank से कौन सा लोन मिलता है
> प्रधानमंत्री महिला लोन योजना कैसे ले?
> बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें हिंदी में?
FAQ: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन लेने के लिए क्या करना होगा से ज्यादातर पूछे गए सवाल
वैसे तो अलग-अलग प्रकार के स्कीम में अलग-अलग अमाउंट में आपको लोन मिलता है, जिसमें आपको मैक्सिमम लोन 10 लख रुपए तक का मिल जाता है।
ऐसे लोग, जो इकोनॉमिकली वीक है और किसी प्रकार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इस प्रकार का लोन वे ले सकते हैं।
जी नहीं, यह एक सरकारी योजना है, जिसमें किसी भी प्रकार cibil score का फर्क नहीं पड़ता है।
जी नहीं, किसी प्रकार की सब्सिडी आपको यहां पर नहीं मिलती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ती है। हालांकि ऊपर जो डॉक्यूमेंट हमने आपको बताएं, वह डॉक्यूमेंट आपके पास जरूर होने चाहिए।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन लेने के लिए क्या करना होगा के बारे में आपको जानकारी दी है, तो अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।