Last Updated on 3 November 2024 by Abhishek Gupta
लोन माफ कैसे होगा? यह सवाल आप पूछना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल आपको Loan Maaf Kaise Hoga के बारे में बताया जाएगा।
क्या आपने लोन लिया हुआ है और आप लोन माफ करना चाहते हैं, तब यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, कभी-कभी हम लोन चुकता करने में असमर्थ रहते हैं।
ऐसे में कुछ ऐसे तरीके होते हैं, जिन तरीकों से आप अपना लोन माफ कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने कृषि लोन लिया है, तो फिर से लोन के लिए लोन माफी के लिए कैसे आप आवेदन कर सकते हैं, इसमें भी हम प्रकाश डालेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको आखरी तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> Driving Licence पर Loan कैसे ले
मैं अपने ऋणों को कैसे माफ़ करवा सकता हूँ?
यहां पर हम आपको बताएंगे कि, किस किस तरह के लोन माफ हो जाते हैं और क्या सच में लोन माफ होता है। अगर माफ होता है, तो क्या-क्या तरीके आप इसके लिए अपना सकते हैं। चलिए अब लोन माफ कैसे होगा के बारे में बताना शुरू करते हैं।
क्या लोन माफ हो सकता है?
सबसे पहले तो आपके मन में यही सवाल आ रहा होगा कि, क्या जो हम लोन लेते हैं, वह माफ हो सकता है। जी हां यह लोन आप आसानी से माफ करवा सकते हैं। सरकार द्वारा तरह-तरह के लोन माफी के लिए स्कीम भी जारी की जाती है।
यह स्कीम छोटे व्यापारियों इत्यादि के लिए ही जारी किया जाता है, जिससे कि उन्हें लोन से छुटकारा मिल पाए। इसके अलावा सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के लिए भी लोन माफी के लिए योजना लाती है।
किस तरह का लोन माफ होता है?
अब लोन माफ कैसे होगा में बात आती है कि, किस तरह का लोन सरकारी या लैंडर माफ करते हैं, तो इसमें अक्सर कृषि लोन ही माफ किया जाता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि कभी-कभी प्राकृतिक आपदाओं के द्वारा किसान की फसल नष्ट हो जाती है, तो इस वजह से किसी लोन माफ होता हो जाता है।
हालांकि अन्य तरह के लोन भी माफ हो जाते हैं। लेकिन कृषि लोन माफ होना बहुत आसान रहता है।
कृषि लोन माफी योजना का उद्देश्य क्या होता है?
अगर कभी सरकार द्वारा कृषि लोन माफी योजना को शुरू किया जा रहा है, तो इसका एकमात्र उद्देश्य है किसानों की स्थिति में सुधार करना।
किसानों की आर्थिक स्थिति जब वह प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होते हैं, तो उनकी बहुत बेकार आर्थिक स्थिति हो जाती है।
उसे ही सुधारने के लिए यह सरकारी यह योजना शुरू करती है। इससे किसान बिना लोन की चिंता किए फिर अगली फसल के लिए मेहनत कर सकता है।
फिर लोन माफ हो जाने के बाद किसान की लोन पात्रता में भी सुधार हो जाता है। उससे फिर वह भविष्य में आसानी से लोन ले सकता है।
ये भी पढ़ें –
> 25 हजार रुपए की तनख्वाह पर कौन सा लोन मिल सकता है
> गांव में घर बनाने के लिए कहां से लोन लें
लोन अगर माफ करना है, तो इसके लिए क्या योग्यता है?
चलिए जानते हैं कि, अगर आपको यह लोन माफ करवाना है, तो इसके लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता है होनी चाहिए, ये आपको नीचे योग्यताएं बताई गई है।
ये कृषि लोन से संबंधित बताई गई है अलग-अलग लोन के लिए अलग-अलग तरह की योग्यताएं होती है। यह आप अपने बैंक से पूछ सकते हैं।
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक हो।
- आवेदक के पास किसान क्रेडिट कार्ड हो।
- आवेदक के पास आधार कार्ड और राशन कार्ड हो।
- एक ही किसान सदस्य का लोन माफ होता है।
- आवेदक के पास लोन खाता हो।
- आवेदक राज्य का मूल निवासी हो।
- आवेदक ने सरकारी बैंक के माध्यम से लोन लिया हो।
कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, जब लोन माफ करना होता है?
अब कुछ डॉक्यूमेंट भी आपको चाहिए होते हैं, जब आपको लोन माफ करना होता है, उन डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी हुई है।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खेत के कागज
- पहचान पत्र
- हस्ताक्षर
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
किन-किन तरीकों से लोन माफ हो सकता है?
चलिए लोन माफ कैसे होगा में अब जानते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं, जिन तरीकों से आप लोन माफ करा सकते हैं।
1. लोन का सेटलमेंट करके
जिस भी लैंडर से आपने लोन लिया है, आप उस लोन का सेटलमेंट कर सकते हैं। कहने का मतलब है कि, आप ओरिजिनल अमाउंट से कुछ कम पैसे उसे देने के लिए नेगोशिएट कर सकते हैं। यह आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा।
2. लोन forgiveness प्रोग्राम के द्वारा
कुछ लैंडर आपको forgiveness प्रोग्राम भी ऑफर करते हैं। इसमें public service loan forgiveness इत्यादि शामिल है। इन प्लांस के द्वारा भी आपको लोन माफ करने को मिल जाता है।
3. फाइनेंशियल हार्डशिप के जरिए
कभी-कभी कुछ लैंडर या तो टेंपरेरी हार्डशिप प्रोग्राम ऑफर करते हैं या Permanent Hardship Programs भी ऑफर करते हैं, जो पेमेंट या तो सस्पेंड कर देते हैं, या फिर उसे कम कर देता है। यह भी एक कारगर तरीका है।
4. लोन को मॉडिफाई करके
अगर आप लोन के टर्म को मॉडिफाई करते हैं, तो यह भी आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। आप इसके लिए या तो इंटरेस्ट रेट कम कर सकते हैं, या फिर repayment period एक्सटेंड कर सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है।
5. लोन कंसोलिडेशन के द्वारा
अगर आपने एक से ज्यादा लोन लिया है, तो आप उन सभी लोन को एक साथ कंबाइन कर कम इंटरेस्ट रेट और एक single monthly payment के साथ कंबाइन कर सकते हैं। इसे ही Loan Consolidation कहा जाता है।
6. गवर्नमेंट Assistance के द्वारा
जैसा कि आपको शुरुआत में ही बताया गया था कि, सरकार कुछ ऐसी योजनाएं निकलती है, जहां पर आप लोन माफ कर सकते हैं।
ऐसे में आप कौन सी योजना निकली हैं, इसके लिए आप अपडेटेड रहे।
लोन माफी योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
चलिए जानते हैं कि, आप कैसे आप लोन माफी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जब राज्य की सरकार लोन माफी योजना की घोषणा करती है, तो फिर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको इसके लिए आवेदन करने के लिए जहां से अपने लोन लिया है, उस बैंक में जाना होगा। वहां पर आपको बैंक मैनेजर से लोन माफी योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करनी है।
आपको फिर उस योजना के लिए बैंक से एक फार्म प्राप्त होगा। उसमें आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी है और फिर एक बार फॉर्म को चेक कर आप उसे जमा कर सकते हैं।
साथ ही डॉक्यूमेंट भी आपको उसमें attach करने होंगे और आप फिर आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और फिर आपका लोन माफ कर दिया जाएगा। इसकी सूचना आपको आपके फोन पर मिल जाती है।
क्या पर्सनल लोन भी माफ हो जाता है?
लोन माफ कैसे होगा में आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि, क्या पर्सनल लोन भी माफ हो जाता है, इसका उत्तर है, नहीं। आप अपने पर्सनल लोन को माफ नहीं कर सकते हैं। क्योंकि पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है, जिसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं।
हालांकि जैसा कि आपको कुछ ऊपर तरीके बताए गए, उन तरीकों से आप जरूर पर्सनल लोन माफ कर सकते हैं। लेकिन यह 100% पॉसिबल नहीं है कि, आपका लोन माफ हो।
इससे होता क्या है कि, बैंक की फाइनेंसियल स्थिति भी बिगड़ सकती है और फिर इसे बहुत बुरा असर पड़ता है।
Also Read-
> Tractor Ka Loan Kaise Check Kare
> बिना सैलरी के 500 का लोन कैसे मिलेगा
> लोक अदालत बैंक लोन सेटलमेंट क्या है
FAQ: लोन माफ कैसे होगा से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, यह बिल्कुल हो जाता है। लेकिन यह तो भी होगा, जब सरकार इसकी घोषणा करती है।
जी नहीं, बैंक आपका लोन माफ नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप किसी अन्य लैंडर से लोन लेते हैं, तो उपर बताए गए तरीके आप लोन माफ या कम करने के बारे आजमा सकते हैं।
जी हां, अगर सरकार लोन माफी योजना की घोषणा करती है, तो फिर उसके बाद आप बैंक में जा सकते हैं। वहां पर आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपका लोन माफ हो जाएगा।
सलाह
इस आर्टिकल में लोन माफ कैसे होगा के बारे में आपको बताया गया। इसमें आपको बताया गया कि, आप अगर लोन लिया हुआ है और आप उसे माफ करना चाहते हैं, तो क्या-क्या तरीके आप उसके लिए अपना सकते हैं।
साथ ही कृषि लोन अगर आपने लिया है, तो फिर उस लोन के लोन माफ के लिए क्या प्रक्रिया है, यह भी आपको बताया गया।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।