50000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? कौन सा लोन मिलेगा

Rate this post

Last Updated on 24 August 2024 by Abhishek Gupta

50000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको 50000 Ki Salary Par Kitna Loan Mil Sakta Hai के बारे में बताया जाएगा।

क्या आपकी सैलरी 50000 रुपए तक है, या फिर ₹40000 इत्यादि है, तो ऐसे में अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं, तब ये आर्टिकल आपके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। 

बहुत लोगों को पता नहीं होता है कि, ₹50000 तक की सैलरी होने पर वह कौन सा लोन ले सकते हैं और कैसे वह लोन ले पाएंगे और कितने ब्याज दर के साथ-साथ कितना लोन उनको मिल पाएगा। 

इसलिए सभी सवालों के जवाब आपको यहां पर दिए जाएंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> 10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

> 3 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

Page Contents show

5000 सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

50000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

हम यहां पर आपकी अगर सैलरी ₹50000 तक है, तो कौन-कौन से लोन ले सकते हैं और फिर लोन लेने के लिए पात्रता क्या है, डॉक्यूमेंट कौन से चाहिए होते हैं, आदि बताएंगे। चलिए शुरू करते हैं।

50000 की सैलरी पर कौन-कौन से लोन मिल सकते हैं? 

सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि, अगर आपकी सैलरी 50000 रुपए है, तो इस पर आप कौन-कौन से लोन ले सकते हैं।

1. पर्सनल लोन

आप अगर प्रति महीना ₹50000 कमाते हैं, तो जरूर आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालांकि पर्सनल लोन तो आपको तब भी मिल जाता है, जब आपकी सैलरी 10000 या 15000 इत्यादि होती है। 

अगर आपकी सैलरी 50000 रुपए है, तब ऐसे में आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। आप इसमें ₹200000 तक का भी लोन ले सकते हैं।

2. होम लोन 

अगर आपको अपना घर बनाने के लिए लोन की आवश्यकता है, तब इस सैलरी में आप अलग-अलग बैंक से होम लोन भी ले सकते हैं। 

बात करें कि, होम लोन में आप कितना loan ले सकते हैं, तो इसमें आपको 20 से 30 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।

3. बिजनेस लोन 

आप में से बहुत लोगों को को पता नहीं होगा। लेकिन यह भी सत्य है कि, आप ₹50000 की सैलरी पर बिजनेस लोन भी ले सकते हैं। आप अगर कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो आसानी से आपको इस प्रकार का लोन मिल जाता है।

₹5000 की सैलरी पर लोन लेने से पहले क्या चीज ध्यान रखनी होगी? 

चलिए अब जानते हैं कि, जब आप अगर आपकी सैलरी 50000 रुपए है और आप लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किन चीजों का ध्यान रखना होगा।

1. EMI ध्यान से चुनें

इसमें सबसे पहले तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि, जब आप लोन लेंगे, तो लोन में आपको EMI कितनी दी जा रही है।

अगर तो वह आपके खर्चो को हटाकर suit करती है, तब ऐसे में आपको ध्यान से EMI सेलेक्ट करनी होगी। अगर अपनी सैलरी और खर्चों के हिसाब से यह आप सेलेक्ट करते हैं, तो ऐसे में लोन आसानी से आप चुकता कर पाएंगे।

2. ब्याज दर करें कंपेयर 

जब आप लोन लेंगे, तो अलग-अलग बैंक और लोन संस्थान कितने कितने ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं, यह आपको जरूर देखना है। 

अगर आप ब्याज दर कंपेयर करते हैं। ऐसे में आप सस्ते ब्याज दरों में लोन ले पाएंगे।

3. क्रेडिट स्कोर रखे अच्छा 

यह भी सबसे ध्यान रखने वाली बात है कि, जब आप लोन लेंगे, तो आपको अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा बनाए रखना होगा। इससे आपको लोन तो मिलेगा ही। साथ ही आपको जल्दी लोन मिलेगा और आपको कम से कम ब्याज दर में लोन मिलने के चांस रहते हैं।

ये भी पढ़ें –

> 30000 सैलरी पर मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है

> PAN Card aadhar card पर Loan कैसे लें

50000 की सैलरी पर लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? 

चलिए अब जानते हैं कि, जब आप ₹50000 की सैलरी पर लोन लेंगे, तो इसके लिए आपके पास क्या पात्रता होनी चाहिए।

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 58 साल के बीच हो। 
  • आवेदक स्वरोजगार करता हो या फिर वेतनभोगी हो। 
  • आवेदक की न्यूनतम आय ₹15000 से ₹30000 रुपए तक हो। 
  • वेतन भोगी आवेदक को एक से दो वर्ष का अनुभव हो, जबकि स्वरोजगार कर रहे आवेदक को 3 से 5 वर्ष बिजनेस करते हुए हो चुके हो। 
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 या 750 से अधिक से हो। 
  • आवेदक की सैलरी खाते में आती हो। 
  • आवेदक का खाता आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक हो।

किन डॉक्यूमेंट के साथ ₹50000 की सैलरी पर लोन मिलेगा? 

जब आप लोन लेंगे, तो ऐसे में आपको कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होगी। मुख्य डॉक्यूमेंट के बारे में नीचे बताया गया है। 

  • पहचान प्रमाण पत्र: पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस 
  • निवास प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, पासपोर्ट, उपयोगिता बिल
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • सैलरी स्लिप
  • रोजगार प्रमाण पत्र

नोट: जो आपको ऊपर लोन लेने के लिए पात्रता के साथ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट बताए गए हैं, वह सिर्फ पर्सनल लोन के लिए ही है। 

जैसा कि आपको पहले ही बताया गया था, आप पर्सनल लोन के साथ-साथ बिजनेस लोन, होम लोन इत्यादि भी ले सकते हैं। 

ऐसे में जो भी आप लोन दे रहे हैं, तो उस प्रकार के लोन के लिए बैंक आपसे क्या-क्या मांग कर रहा है, इस बारे में आप जरूर संपर्क कर लें।

कितना लोन ₹50000 की सैलरी पर मिल सकता है? 

अब बात आती है कि, जब आप लोन लेंगे, तो ऐसे में आपको कितना लोन 50000 के रुपए की सैलरी पर मिल पाएगा। इसमें दो तरीके अक्सर बैंक या फाइनेंशियल संस्थान इस्तेमाल करते हैं, जो नीचे बताए गए हैं। 

1. मल्टीप्लायर मेथड 

कितना लोन किसी व्यक्ति को दिया जाता है, इसके लिए बैंक मल्टीप्लायर मेथड का भी इस्तेमाल करते हैं। इसमें आवेदकों के मंथली इनकम के अनुसार ही पर्सनल लोन राशि कैलकुलेट की जाती है। 

इसके अनुसार लोन राशि आवेदक की सैलरी के 10 या 24 गुना तक हो सकती है। अगर आपको बैंक लोन देगा, तो मल्टीप्लायर मेथड के तहत आपको ₹50000 की सैलरी पर 12 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा।

2. ईएमआई रेशों 

बैंक आपको लोन देने के लिए EMI ratio का इस्तेमाल करता है। जितना भी आपकी इनकम है, उस इनकम के जितने परसेंट का इस्तेमाल आप existing EMI या फिर लिए जा रहे लोन की EMI में इस्तेमाल करते हैं, उतना आपका ईएमआई रेशों होता है।

इसको NMI रेशों भी कहा जाता है। ऐसे में बैंक ऐसे लोगों को लोन देते हैं, जिनका ईएमआई या NMI रेशों 50 से 55% तक होता है।

₹5000 की सैलरी पर लोन लेने के लिए किस प्रकार से आवेदन करें?

जब आप लोन लेंगे, तो इसके लिए आप अपने क्षेत्र में जिस बैंक में आपका खाता है, उसके ब्रांच में जाना होगा। 

वहां पर जाने के बाद आपको मैनेजर से बात करनी है। मैनेजर से आपको लोन से संबंधित क्वेश्चन पूछना है। इसके बाद आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म दे दिया जाता है, जिसको आपको अच्छे से भरना होता है। 

रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स आपको उसके साथ अटैच कर लेने होते हैं। फिर आप उस फॉर्म को जमा कर सकते हैं 

फार्म जमा करने के पश्चात कुछ दिनों के बाद यह अप्रूव हो जाता है और फिर से लोन अमाउंट आपके खाते में डिसबर्स कर दिया जाता है।

कितने ब्याज दर के साथ लोन मिलेगा?

अब बात करें कि, जब आप लोन लेते हैं, तो इसमें कितने ब्याज दर से आपको लोन मिलता है। अलग-अलग बैंक और NBFC आपको अलग-अलग ब्याज दर के साथ लोन ऑफर होते हैं। 

नीचे आपको पर्सनल लोन के लिए बैंको द्वारा दिया जाने वाला ब्याज दर के बारे में बताया गया है। पर्सनल लोन के बारे में ही यहां पर बताया गया है।

बैंकब्याज दर
एसबीआई 11.15%
एक्सिस बैंक 10.98%
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99%
एचडीएफसी बैंक 10.50%
पंजाब नेशनल बैंक 10.40%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10.99%
टाटा कैपिटल 10.99%
क्रेडिटबी 16%
फेडरल बैंक 12%

Also Read-

> पांच बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है

> ट्रैक्टर पर कितना लोन है, कैसे देखें

> मोबाईल फाइनेंस कैसे करें

> अपने नाम का लोन कैसे देखें

FAQ: 50000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

कितना लोन हम ₹50000 की सैलरी पर एक्सपेक्ट कर सकते हैं?

अगर आप ₹50000 की सैलरी पर लोन लेते हैं, तो ऐसे में आपको 20 से 30 लाख रुपए तक का होम लोन, जबकि ₹9 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।

50000 सैलरी पर कितना होम लोन मिलता है?

लोन की राशि ऊपर नीचे जरूर रहती है। लेकिन एवरेज लोड राशि इसमें 30 लाख रुपए तक का होगा।

क्या लोन लेने के लिए ₹50000 की सैलरी होनी जरूरी है?

जी नहीं, अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो ऐसे में 10000 या ₹15000 की सैलरी पर भी आप लोन ले सकते हैं।

सस्ते ब्याज दर पर लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

इसके लिए आपको अलग-अलग संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दरों को कंपेयर करना होगा, फेस्टिव सीजन में आपको लोन लेना होगा। ऐसा कर आपको सस्ते ब्याज दर में लोन मिल पाएगा।

सलाह 

50000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आपकी सैलरी 50k तक है, तब ऐसे में आपको कितना लोन मिलेगा और कैसा कैसे लोन मिलेगा।

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।