जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम क्या है? इसमें लोन कैसे मिलेगा

जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम

Rate this post

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम पता आप करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको Zila Sahkari Bank Loan Scheme के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अगर आपके घर में कोई किसान है, या आपके गांव के आसपास कोई खेती का कार्य करता है। ऐसे में अगर उन लोगों को लोन की आवश्यकता है, तब आप यह आर्टिकल बहुत ही रोचक रहने वाला है। 

आज हम आपको बताएंगे कि,किस प्रकार से Zila Sahkari बैंक आपको फसल लोन देता है। इसलिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक जरूर पढ़ना होगा। 

ये पढ़ें –

> धनी लोन ऐप डाउनलोड कैसे करें

> लोक अदालत में लोन सेटलमेंट कैसे करे

जिला सहकारी बैंक से लोन कैसे पाएं?

जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम

यहां पर Zila Sahkari बैंक क्या होता है, कौन से लोन ये देता है और किस प्रकार से आप लोन अप्लाई कर सकते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

जिला सहकारी बैंक क्या होता है?

इसे इंग्लिश में Co-operative Bank कहा जाता है। बैंक द्वारा किसानों इत्यादि को उनकी जरूरत के हिसाब से लोन मिलता है। यह अल्पकालीन, मध्यकालीन और दीर्घकालीन कृषि लोन नाबार्ड की सहायता से लोन प्रोवाइड करते हैं। 

सहकारी बैंक आपको बिना किसी ब्याज दर पर लोन देते हैं। बचत योजना ऋण देने का कार्य भी इस बैंक का रहता है। 

हर के जिले में सहकारी बैंक होते है। बात करें कि सहकारी बैंक कौन-कौन से लोन देते हैं, तो इसमें आपको बिजनेस लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, फेस्टिवल लोन, व्हीकल लोन इत्यादि मिल जाता है।

Co-operative Bank लोन स्कीम क्या है?

अब बात करें कि Zila Sahkari बैंक लोन स्कीम क्या है, तो सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। 

इसमें 0% ब्याज पर फसल लोन किसानों को दे दिया जाता है। जब किसानों को यह लोन मिलता है, तब वह खेती के किसी भी कार्य के लिए वह पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस योजना का लाभ वही ले सकते हैं, जो जिला सहकारी बैंक के अधीन आने वाले प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में जुड़े हुए हैं।

समिति लोन क्या होता है?

सहकारी समिति द्वारा दिए जाने वाले किसानों को लोन को समिति लोन कहा जाता है। इसमें अल्पकालीन, मध्यकालीन और दीर्घकालीन के लिए लोन दिया जाता है। 

₹3,00,000 तक का फसल लोन मिलता है। यह लोन प्राप्त करने के बाद किसान सरकारी रेट पर खाद, बीज, कृषि यंत्र खरीद सकते हैं।

जिला सहकारी बैंक फसल लोन स्कीम लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होती है? 

जब आप सहकारी बैंक से फसल लोन लेंगे, तो वहां पर आपको कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होगी। मुख्य डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड 
  • जन आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • जमाबंदी की कॉपी 
  • दो फोटो 

ये भी पढ़ें –

> एचडीएफसी होम लोन की वर्तमान ब्याज दर क्या है

> स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कितने प्रकार के लोन देती है

फसल ऋण के लिए अप्लाई किस तरह से किया जाता है?

जब आप सहकारी बैंक से लोन के लिए अप्लाई करेंगे, तो इसमें आपको दो तरीके लोन की अप्लाई करने को मिल जाते हैं। आप इसमें ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं, तो ऑनलाइन भी आप अप्लाई कर सकते हैं। 

ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको सहकारी समितियां से लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा, जिसको आपको भरना होगा।

फिर आपको उसे आधार कार्ड जैसे मुख्य डॉक्यूमेंट के साथ सहकारी समितियां में जमा कर देना होगा। वहीं अगर आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, तो आपको सहकारी समितियां के ऑनलाइन सेंटर पर जाकर अप्लाई कर देना होगा। 

जब आप अप्लाई करते हैं, तो फिर इसके बाद इसकी सूचना आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के द्वारा भेज दी जाती है। उसमें आपको आवेदन का क्रमांक भी दिख जाता है।

सहकारी समितियां से फसल लोन कैसे लें?

जब आप बैंक से लोन के लिए अप्लाई करेंगे,तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सहकारी बैंक में जाना होगा। 

वहां पर आपको सबसे पहले सदस्य बना होता है। सदस्य बनने के बाद आपको खाता खुलवाना होता है।

इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है और ऐसा आईडी, जिसमें आपका फोटो और नाम है, आपको वहां पर देना होता है।

अब आपको पटवारी के पास जाना होगा। उससे आपको ओरिजनल जमाबंदी मांगनी होती है। 

यह अगर आप वहां पर प्राप्त कर लेते हैं, तो उसके बाद ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक के पास आपको जाकर पंजीकरण करवाना होगा। 

वहां पर आपको आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल, बैंक पासबुक आदि जमा करना होता है। अब वहां पर आपको रसीद मिलेगी। 

उस रशीद में आपकी सारी डिटेल होगी। बैंक अब आपके डॉक्यूमेंट की जांच करता है। इसके कुछ समय बाद आपके फोन में message जाता है। 

इसमें आपको यह बताया आता है कि, आपका MCL यानी Maximum Credit Limit सेट कर दी गई है। फिर कुछ समय बाद आपके खाते में लोन का पैसा disbursed कर दिया जाता है।

Co-operative Bank फसल लोन स्कीम के क्या लाभ होते हैं? 

जब कोई किसान सहकारी बैंक से फसल लोन लेता है, तो उसके वहां पर कुछ फायदे देखने को मिल जाते हैं। 

सबसे पहले तो जैसा कि ऊपर आपको बताया गया कि, इसमें आपको किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। 0% ब्याज पर आप यहां पर लोन ले सकते हैं। 

आपको यहां पर ₹3,00,000 तक का लोन मिल जाता है। आप इस बैंक से 1 साल में दो बार लोन ले सकते हैं। 

इस स्कीम में खेती के लिए आपको खाद बीज इत्यादि मिल जाता है। आपको यहां पर लोन चुकता करने पर अनुदान का लाभ भी मिल जाता है। 

जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम के नुकसान क्या है?

आपको यहां पर लोन स्कीम के नुकसान भी देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको 0% ब्याज के साथ लोन मिलता है। 

लेकिन अगर आप तय समय तक लोन चुकता नहीं कर पाते हैं, तब आपको इसमें 7% ब्याज देना होता है, फिर एक साल से अधिक होने पर इसमें 14% तक की बढ़ोतरी हो जाती है। 

आपको यहां पर अपनी जरूरत के अनुसार लोन नहीं मिलता है, जबकि रकबे और बोई गई फसल के अनुसार लोन मिलता है। यानी इसी के अनुसार लोन की लिमिट तय की जाती है। 

इसमें कभी-कभी लोन अमाउंट कम मिलता है, तो यह भी इसमें एक नुकसान हो जाता है।

Co-operative Bank से कितना फसल लोन मिलता है? 

Co-operative Bank  लोन स्कीम से जब आप फसल लोन लेते हैं, तो इसमें आपको ₹3,00,000 तक का लोन मिलता है। 

इसमें आपको 60% नगद राशि मिलती है। कहने का मतलब है कि, आप यहां पर 1,80,000 रुपए लोन अमाउंट प्राप्त करते हैं, तो वही बचे हुए 40% में आपको खाद, बीज इत्यादि दिया जाता है। 

Co-operative Bank स्कीम में कौन-कौन से लोन मिलते हैं?

चलिए अब एक टेबल के साथ जान लेते हैं कि, Zila Sahkari बैंक फसल लोन देने के साथ-साथ कौन-कौन से लोन देता है और वहां पर आपको कितना लोन मिल जाता है। 

लोन रुपए
होम लोन 1 लाख रुपए तक
व्हीकल लोन लगभग 10 लाख रुपए
वेडिंग लॉन 30 लाख रुपए
पर्सनल लोन 10 लाख रुपए
एजुकेशन लोन 15 लाख रुपए
ट्रैवल लोन 5 लाख रुपए
फेस्टिवल लोन 5 लाख रूपए

Also Read-

> Beti Ki Shadi Ke Liye Loan Kaha Milta Hai 

> सिबिल स्कोर खराब हो गया है, तो क्या करें 

> 10 ग्राम सोने पर लोन के रूप में कितना लोन मिलता है

> होम लोन लेने के लिए क्या क्या कागज लगते हैं

FAQ: जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

किस प्रकार से लोन की मैक्सिमम क्रेडिट लिमिट सेट की जाती है?

इसके लिए आपके रकबे की हेल्प ली जाती है और कितनी फसल आप बोते हैं, ये उसके अकॉर्डिंग लिमिट सेट होती है।

जमाबंदी क्या होती है?

जमाबंदी एक तरह डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें उसकी जमीन की सारी डिटेल होती है। उसमें आपके पास जमीन कितना हिस्सा है, यह पता लगता है। पटवारी से आपको यह लेना होता है।

कितने रुपए तक का लोन जिला सहकारी बैंक देता है?

आपको लगभग 30 लाख रुपए तक का लोन जिला सहकारी बैंक से मिल जाता है। इसमें 60% आपको लोन मिलता है, तो 40% में आपको बीज, खाद आदि मिलता है।

कैसे सहकारी बैंक बिना किसी ब्याज पर लोन देते है?

देखिए सहकारी बैंक 7% के ब्याज दर पर किसानों को लोन देते हैं। फिर भी ये इसीलिए संभव हो पाता है। क्योंकि इसमें 3% का ब्याज केंद्र सरकार देती है, तो लगभग 4% का ब्याज राज्य सरकार देती है। 

सलाह 

आज आपको जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, किस प्रकार से आप जिला सहकारी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कितना आपको फसल लोन मिलेगा। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।