प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है? जानें

Rate this post

Last Updated on 17 September 2024 by Abhishek Gupta

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Pradhanmantri Svanidhi Yojna Me Kitna Loan Milta Hai बताया जाएगा।

क्या आप भी एक स्ट्रीट वेंडर है, क्या आप रेहड़ी पटरी इत्यादि वाले हैं, तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। जैसा कि सरकार द्वारा स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई है। 

ऐसे में किस तरीके से यहां पर लोन मिलता है, कितना लोन मिलता है, कैसे इसके लिए अप्लाई किया जाता है।bइस बारे में बहुत कम लोगों को पता है होता है, तो आज आपको किसी के बारे में बताया जाएगा। लेकिन इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

> एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे प्राप्त करें

Page Contents show

स्वनिधि योजना के तहत बिना ब्याज का लोन कैसे मिलता है?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है

हम यहां पर बताएंगे कि, यह योजना क्या है, इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए। जब आप लोन लेंगे, तो कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे। चलिए अब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है के बारे में बताना शुरू करते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना क्या है?

सबसे पहले हम इस योजना के बारे में समझेंगे। यह 2020 में स्थापित की गई योजना थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार जो भी स्ट्रीट वेंडर है, यानी जो भी रोड के किनारे अपना कुछ व्यवसाय करते हैं, उन्हें अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए पूंजी के तौर पर लोन दिया जाता है। 

जब कोई इस योजना के तहत लोन लेता है, तो यहां पर तीन किस्तों में लोन ऑफर किया जाता है। इसे Ministry Of Housing And Urban Affairs द्वारा लांच किया गया था। 

यहां पर 1 साल के टेन्योर में लगभग ₹10000 का लोन दिया जाता है, वह भी collateral free। इसके अलावा जब कोई इस लोन का डिजिटल तरीके से ब्याज चुकाते हैं, तो उन्हें कैशबैक भी यहां मिल जाता है। 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य क्या है? 

जब कभी भी कोई योजना शुरू की जाती है, तो उसका कुछ ना कुछ उद्देश्य जरूर होता है। 

अगर इस योजना के उद्देश्य के बारे में बात करें, तो यह हम सभी रेहड़ी पटरी के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। ऐसा इसीलिए क्योंकि भारत में बहुत बेरोजगारी है। 

2020 में जब कोरोना का यहां पर आगमन हुआ था, तब लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था और लोग अपने बिजनेस बंद करने को मजबूर हो गए। 

ऐसे में अगर कोई अपना फिर से रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तब ये योजना उसके लिए बनाया गया है। इस लोन से कोई भी व्यक्ति अपने रोजगार को लेकर प्रोत्साहित हो सकता है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के मुख्य फीचर क्या है? 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है में अब इस योजना के मुख्य फीचर के बारे में हम समझेंगे, तो यहां पर आपको लगभग 7% के ब्याज दर के लोन पर सब्सिडी प्रोवाइड की जाती है। 

डेढ़ लाख से अधिक लाभार्थी अभी तक इस योजना का लाभ ले चुके हैं और खास बात इस योजना की है कि, यहां पर बिना गारंटी के आपको लोन मिल जाता है। 

इसके अलावा जैसा कि ऊपर आपको बताया, अगर कोई digital transaction यहां पर करता है, तो वहां पर मंथली कैशबैक भी ₹100 के रूप में मिल जाता है। 

जब यहां पर पहले किस्त के लोन का रीपेमेंट जल्दी हो जाता है, तो इसके बाद दूसरे और तीसरे किस्त में ₹20000 तथा ₹50000 का लोन मिल जाता है, तो यह कुछ खास फीचर इस लोन योजना के हैं।

ये भी पढ़ें –

> 35 हजार की सैलरी पर कौन सा लोन लें 

> क्या ₹10000 की सैलरी पर लोन मिल पायेगा 

पीएम स्वनिधि लोन योजना के लिए क्या है पात्रता? 

जब आप इस लोन के अंतर्गत अप्लाई करेंगे, तो ऐसे में आपके पास इस लोन को प्राप्त करने के लिए एलिजिबिलिटी होनी बहुत जरूरी है, तो कौन-कौन सी पात्रता आपके पास हो, यह नीचे बताया गया है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक के पास certificate of vending या Urban Local Bodies (ULB) द्वारा इशू आइडेंटी कार्ड हो। 
  • आवेदक के पास वेडिंग प्रमाण पत्र या पहचान पत्र नहीं है, तो ऐसे में उनके लिए प्रोविजनल vending सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। 
  • जो ग्रामीण या उप-शहरी क्षेत्र में काम करते हैं, उनके पास Letter Of Recommendation हो, जो उन्हें (ULB) या Town vending committee से इशू किया गया हो। 
  • ULB के अंतर्गत नहीं आने वाले आवेदक के पास ULB या टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा अनुसंशा पत्र हो।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे, जब स्वनिधि योजना के तहत अप्लाई करें? 

अगर आप भी एक स्ट्रीट वेंडर है और इस योजना का लाभ आप लेना चाहते हैं, तो ऐसे में कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट आपको होगी। मुख्य डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी हुई है। 

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • इनकम प्रूफ 
  • ULB द्वारा जारी पहचान पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटोस 
  • निवास प्रमाण पत्र

पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें?

चलिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है में अब जानते हैं कि, कैसे आप इस योजना के तहत आप अप्लाई कैसे कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। ऐसा आप करते हैं, तो आसानी से आप योजना के तहत अप्लाई कर पाएंगे।

आपको सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यह वेबसाइट आपको किसी भी ब्राउज़र में मिल जाती है। 

इसके लिए आपको ब्राउज़र पर जाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सर्च करना है। यह करते ही आपके सामने इसकी ऑफिशल वेबसाइट की लिंक देखने को मिलती है। इस पर आपको क्लिक करना है। 

जब आप इसके होम पेज में पहुंचते हैं, तो वहां पर आपको लोन के बारे में जानकारी दी जाती है। वहां पर आपको लोन के तीन विकल्प दिखाई देते हैं, तो आपको जो भी लोन चाहिए, वह लोन आपको सेलेक्ट करना है।

ये करने के बाद Apply के ऑप्शन पर क्लिक आपको करना होगा। इसके बाद आप नए पेज में आते हैं, जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर कर कैप्चा कोड फिल करना होता है और request OTP पर आपको क्लिक करना होगा। 

इसके बाद आपको ओटीपी वेरीफाई कर login बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर सामने आता है। 

इसको आपको सही-सही भरना है और दस्तावेज आपको अपलोड करने हैं और नीचे दिए गए submit बटन पर आपको क्लिक कर लेना होगा। 

इसके बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें और फिर आप इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ अटैच कर देने के बाद बैंक में जाए। बैंक द्वारा लोन अप्रूव करने के बाद आपको लोन मिल जाएगा।

किस तरह से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें? 

जब आप इस योजना के तहत अप्लाई करते हैं, तो आप यह देख सकते हैं कि, क्या आपका लोन अप्रूव हुआ है या नहीं। 

इसके लिए आप आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।आपको यह करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Check Status पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर enter करना है और रिक्वेस्ट ओटीपी पर आपको क्लिक करना है। ओटीपी आपको डालनी है और फिर ओटीपी fill up करने के बाद Search बटन पर आपको क्लिक कर देना होगा। 

यह करते ही आपके सामने आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस खुलकर सामने आ जाएगा। 

कितना लोन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तौर पर मिलता है? 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है में अब हम बात करें इस लोन योजना के तहत मिलने वाली लोन की, तो इसमें आपको ₹10000 से ₹50000 तक का लोन दिया जाता है। 

इसमें आपको किस्तों में ही लोन ऑफर कराया जाएगा। इसमें 10 हजार रुपया पहली किस्त में, ₹20000 तीसरी किस्त में और फिर तीसरी किस्त में ₹20000। इस तरह आपको यहां पर आपको लगभग 50 हजार रुपए का लोन मिल जाता है।

कितनी अवधि के लिए इस योजना के तहत लोन मिलेगा? 

अब इस लोन के अवधि के बारे में बात करें, तो यह भी किस्त पर vary करता है। पहली किस्त को आपको 12 महीने के अंदर चुकाना होता है, दूसरी किस्त को 18 महीने में, जबकि तीसरी किस्त को 36 से पहले तक आप चुका सकते हैं।

Also Read-

> 5 बीघा जमीन पर लोन कहां से लें

> 1 बीघा जमीन पर कितना लोन और कैसे मिलेगा

> क्या मुझे बीए में स्नातक की डिग्री के लिए शिक्षा ऋण मिल सकता है

> क्या हमें एमबीबीएस के लिए स्टूडेंट लोन मिल सकता है

FAQ: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या इस लोन को लेने के लिए collateral की रिक्वायरमेंट होगी?

जी नहीं, आपको यहां पर किसी भी प्रकार की कॉलेटरल सिक्योरिटी की रिक्वायरमेंट नहीं होती है।

किस इंटरेस्ट रेट के साथ यह लोन मिलता है?

यहां पर रेट ऑफ सब्सिडी 7% तक होती है और यह सब्सिडी अमाउंट आपके खाते में क्वार्टरली बेसिस पर ट्रांसफर किया जाता है।

क्या इस लोन का डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर कैशबैक मिलता है?

जी हां, अगर आप यहां पर डिजिटल तरीके से किस्त भरते हैं, तो इसमें आपको 50 से ₹100 का भी कैशबैक मिल जाता है।

कितने समय में यह योजना के तहत लोन अप्रूव किया जाता है?

इसमें कम से कम 30 दिनों का समय लगता है। क्योंकि सबसे पहले आपको फॉर्म भरना होता है। इसके बाद आपको फिर बैंक में भी जाना होता है।

इस स्कीम का क्या उद्देश्य है?

इस स्कीम के उद्देश्य के बारे में बात करें, तो यहां पर स्ट्रीट वेंडर्स को कम से कम इंटरेस्ट रेट में ₹10000 तक का लोन ऑफर करना है।

सलाह 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, स्वनिधि योजना के तहत अगर कोई लोन लेना चाहते हैं, तो कैसे ये लोन ले सकते हैं और उसमें कितना लोन मिलता है।

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।