प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना क्या है? अब कोई भी कोर्स करो 

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना से लोन कैसे मिलता है

Rate this post

Last Updated on 4 July 2024 by Abhishek Gupta

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना आप पता करना चाहते हैं, तो आज आपको Pradhanmantri Shiksha Loan Yojna के बारे में बताया जाएगा।

क्या आप एक स्टूडेंट है और आपको क्या आगे की पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही है। यानी कि आप 12वीं पास कर चुके हैं। इसके बाद आप किसी कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं।

लेकिन उसके पास पैसे नहीं है, तब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जी हां, आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लोन योजना की तहत अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। 

अब इस लोन योजना के बारे में आपको यहां पर आज विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा। 

ये पढ़ें –

> मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए लोन कैसे मिलेगा

> फ्लिपकार्ट से किस्तों पर मोबाइल लेना है

Page Contents show

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना 2024 के लिए क्या योग्यता है?

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना

यहां पर हम यह लोन क्या है, योजना का उद्देश्य क्या है और किस प्रकार से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, साथ ही कितना लोन मिलता है, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना क्या है?

सरकार द्वारा शिक्षा लोन योजना के तहत प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन योजना चलाई जा रही है। 2015 में यह योजना established की गई थी। 

इस योजना के तहत गरीब छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसमें उन्हें कम से कम ब्याज दर पर पढ़ाई करने के लिए पैसे मिलते हैं। 

इस लोन योजना में कम से कम ₹50000 तो मैक्सिमम 6.50 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन की अवधि की बात करें, तो यह 5 वर्ष होता है, जबकि ब्याज दर यहां पर 10.5% से शुरू हो जाती है।

ये भी पढ़ें –

> बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ₹100000 का पर्सनल लोन कैसे लें

> मेडिकल शॉप के लिए लोन चाहिए 

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का उद्देश्य क्या है?

चलिए अब हम इस लोन योजना के उद्देश्य को समझते हैं। इसमें सबसे पहले सरकार का उद्देश्य यही है कि, सभी को higher education प्रोवाइड की जाए। 

इसके अतिरिक्त कम से कम ब्याज दरों में लोड प्रोवाइड किया जाए, जिससे कि लोन चुकता करने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। 

इस लोन योजना के तहत ट्यूशन फीस, बुक, अकोमोडेशन जैसे चीजों के लिए financial support मिल जाता है।

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के लिए क्राइटेरिया क्या है? 

चलिए जानते हैं कि, अगर आप भी इस लोन योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं, यानी इस योजना में अगर आप शामिल होना चाहते हैं, तब इसके लिए क्या क्राइटेरिया रखा गया है। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं क्लास पास की हो। 
  • आवेदक ने 10वीं या 12वीं क्लास में कम से कम 50% अंक लिए हो। 
  • आवेदक सिर्फ एक ही बार यूजी कोर्स या पीजी कोर्स याअन्य कोर्स के लिए लोन ले सकता है। 
  • आवेदक ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया हो।

किन डॉक्यूमेंट के साथ विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन लिया जा सकता है? 

जब आप विद्या लोन के लिए अप्लाई करेंगे। ऐसे में कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत आपको होगी। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

  • आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ: पासपोर्ट वोटर एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल
  • बैंक स्टेटमेंट
  • एडमिशन लैटर 

किस प्रकार से पीएम विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है?

चलिए अब हमको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि, किस प्रकार से आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर register बटन पर करें क्लिक

इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना के पोर्टल पर जाना होगा। वहां पर आपको टॉप राइट कॉर्नर में register का एक ऑप्शन देखने को मिलता है। 

आपको उस पर क्लिक कर देना होगा इसके बाद आपको वहां पर login id और पासवर्ड के साथ रजिस्टर कर लेना होगा।

2. करें email ID वेरिफाई 

इसके बाद जब आप वहां पर रजिस्टर कर लेते हैं, तो आपकी ईमेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक आता है। यह 24 घंटे के लिए वैलिड होता है। आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना होगा। 

क्लिक करने के बाद विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर आप डायरेक्ट कर लिए जाते हैं। आप यहां पर आपको login बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद Student Login आपको सेलेक्ट करना होगा।

3. अब करें लॉगिन 

इसके बाद आपको वहां पर Login Credentials इंटर करने होंगे। इसमें आपको आईडी और पासवर्ड एंटर करना है। इसके बाद आप इस डैशबोर्ड के अंदर आ जाते हैं।

4. भरें एप्लीकेशन फॉर्म और लोन स्कीम के लिए अप्लाई

इसकी डैशबोर्ड के अंदर आने के बाद आपको Loan Application Form टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Search And Apply For Loan Scheme पर क्लिक कर देना होगा।  

इससे आप जो भी लोन स्कीम अवेलेबल होगी, वह देखेंगे आप चाहे तो loan scheme ढूंढने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके बाद जिस भी स्कीम में आपका इंटरेस्ट है, उस पर आप क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद फिर स्पेसिफिक स्कीम के लिए आपसे डिटेल मांगी जाएगी।

5. ये डिटेल भरें 

आपको वहां पर अपनी बेसिक इनफार्मेशन भरनी होगी। इसमें जो डिटेल आपसे मांगी जाएगी इसके बारे में नीचे बताया गया है। 

पर्सनल इनफॉरमेशन

यहां पर आपको अपनी इनफॉरमेशन तथा अपनी पेरेंट्स की इनफार्मेशन देनी होती है। वहां पर आपको contact details, parental income, पैन नंबर और क्वालीफाइंग एग्जाम के एकेडमिक score मांगे जाते हैं। 

बैंक डिटेल्स

आपको यहां अपने करंट बैंक की डिटेल भरनी होती है। इसमें आईएफएससी कोड, अकाउंट डिटेल इत्यादि आपको भरना होगा। 

कोर्स डिटेल 

अब यहां पर जो कोर्स आप करना चाहते हैं और जिस इंस्टीट्यूट से वह कोर्स आप कर रहे हैं, वह आपको fill up करना होगा।।

फाइनेंस डिटेल की कॉस्ट 

इसमें आपको ट्यूशन फीस, एक्जाम फीस, बुक, स्टेशनरी, हॉस्टल एक्सपेंस, कंप्यूटर फीस इत्यादि की जानकारी देनी होगी।

6. अब डॉक्यूमेंट करें अपलोड 

यह apoe एप्लीकेशन फॉर्म गर्ल भरने का आखिरी स्टेप है। यहां पर आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे। 

वहां पर आपको मार्कशीट, कोर्स के एडमिशन का प्रूफ, प्रूफ का इनकम इत्यादि के अलावा जो भी कागज़ ऊपर बताए गए हैं, वह आपको upload करने होंगे।  

जब आप डॉक्युमेंट सबमिट कर लेते हैं, तो आपकी एप्लीकेशन कंपलीट हो जाती है।

प्रधानमंत्री विद्या शिक्षा लक्ष्मी लोन योजना के क्या फायदे हैं?

चलिए जानते हैं कि, जब आपको प्रधानमंत्री विद्यालय में एजुकेशन लोन योजना के तहत आप अप्लाई करते हैं, तो इसके आपको क्या फायदे देखने को मिल जाते हैं।

इसमें अगर आप चाहते हैं हायर एजुकेशन प्राप्त करें। लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है, तब आप वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त योजना के तहत कुल 38 बैंक रजिस्टर्ड है, जहां से आप लोन ले सकते हैं। साथ ही इस योजना पोर्टल पर आपको लगभग 127 लोन स्कीम देखने को मिल जाती है, जिन योजनाओं के तहत आप अप्लाई कर सकते हैं। 

यह छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के लिए भी one-stop solution के रूप में होता है। इसके अलावा जो मुख्य फायदा यहां पर देखने को मिलता है। 

वह यह कि, जो भी कमजोर वर्ग या पिछले वर्ग के लोग हैं, उन्हें सब्सिडी भी यहां पर दे दी जाती है।

विद्यालक्ष्मी पोर्टल के बेनिफिट्स क्या है?

ऊपर हमने आपको इस लोन योजना के बेनिफिट बताए। अब जानते हैं कि, जब आप इस पोर्टल के द्वारा अप्लाई करते हैं, तो इसके आपको क्या फायदे देखने को मिल जाते हैं।

1. लोन को ट्रैक कर सकते हैं 

देखिए यहां पर आपको यह फायदा देखने को मिल जाता है कि, आप अपनी लोन एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। 

आप वहां पर चेक कर पाएंगे कि, एप्लीकेशन रिजेक्ट हुई, या अप्रूव हो चुकी है।

2. विस्तार से इनफॉरमेशन मिल जाती है

यह पोर्टल आपको ढेर सारी इनफार्मेशन जैसे इंटरेस्ट रेट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, रीपेमेंट ऑप्शन जैसे प्रोवाइड करता है. इससे किसी भी स्टूडेंट को decision making में दिक्कत नहीं होती है।

3. सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा अप्लाई करने को मिलता है 

इसमें आपको एक ही विंडो के जरिए अप्लाई करने को मिल जाता है। इससे आपको अप्लाई करने में समय भी कम लगेगा तथा आप effortlessly लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी के तहत कितना लोन मिलता है? 

अब बात करें कि, आपको इस योजना के तहत कितना लोन मिलता है, तो इसमें करीब 6.50 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

₹40000 तक का लोन आप लेते हैं, तो इसमें आपको किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, जबकि अगर आप इससे अधिक लोन लेते हैं, तब आपको guarantee की आवश्यकता यहां पर पड़ेगी।

कितने इंटरेस्ट रेट के साथ सरकार शिक्षा लोन योजना प्रोवाइड करती है? 

आप जब इस योजना से लोन लेते हैं, तो बैंक तरह-तरह के इंटरेस्ट रेट के साथ लोन देते हैं। इसमें एवरेज इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो यह 10.5% से 12.75% तक होती है। 

कौन-कौन से बैंक प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन प्रोवाइड करते हैं? 

नीचे आपको ऐसे बैंक की लिस्ट दी गई है, जो बैंक आपको इस लोन योजना के तहत लोन प्रोवाइड करते हैं।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • आंध्रा कॉर्पोरेशन बैंक
  • केनरा बैंक
  • डीएनएस बैंक
  • आरबीएल बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • इलाहबाद बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • अभ्युदय सहकारी बैंक
  • न्यू-इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक 
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन बैंक
  • देना बैंक
  • तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
  • विजय बंकइंडियन ओवरसीज बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • फेडरल बैंक
  • करूर वैश्य बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक 
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • बैंक ऑफ इंडियाजे एंड के बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
  • यूनियन बैंक
  • केरल ग्रामीण बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • ऐक्सिस बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक 
  • सिंडिकेट बैंक
  • न्यू इंडिया बैंक
  • जीपी पारसिक बैंक

Also Read-

> भारत में बिना डॉक्युमेंट के इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्स

> तुरंत 1 लाख रुपए का लोन देने वाला ऐप कौन सा है

> कौन बिना सैलरी के 10000 इंस्टेंट लोन देता है

> लोन ऐप्स से लोन लेना सेफ है या नही

FAQ: प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

कितने उम्र के छात्रों को पीएम शिक्षा लोन योजना का लाभ मिलता है?

ऐसे छात्र जो 18 साल से 35 साल के बीच में आते हैं और जिनको आगे की पढ़ाई करने में कठिनाई आ रही है, वे इसका लाभ ले सकते हैं।

कितने दिन में यह लोन मिल जाएगा?

इसमें बात करें कि, कितने समय में यह लोन अप्रूव हो जाता है, तो कम से कम एक हफ्ते का समय यहां पर लग जाता है।

कौन-कौन से बैंक यह लोन देते हैं?

ऊपर जितने बैंकों की लिस्ट आपको दी गई है, वह सभी ऐसे बैंक है, जो इस लोन योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, तो आप वहां से लोन ले सकते हैं।

कितने समय के लिए यह लोन मिलता है?

सरकार यह लोन आपको 5 साल के लिए देती है। कहने का मतलब यह है कि, आप 5 साल के भीतर यह लोन चुका सकते हैं।

सलाह

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के बारे में आज आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, किस प्रकार से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं। 

अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। हमें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि, आपको इस जानकारी से कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा, तो हमारे साथ बने रहे।