पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2024 चाहिए? सस्ते में ऐसे पाएं लोन

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2024 पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Personal Loan Bank List 2024 के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अगर आप 2024 में लोन लेने की सोच रहे हैं, तब आप थोड़ा सब्र करिए। क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए रहने वाला है। अगर आप कम इंटरेस्ट रेट के साथ 2024 में लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तब आपको इस आर्टिकल की जरुर मदद लेनी होगी।

आज हम ऐसे ही बैंकों की लिस्ट आपको देंगे, जहां से 2024 में आप लोन ले पाएंगे। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

 ये पढ़ें –

> प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन लेने के लिए क्या करना होगा

> मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Page Contents show

2024 में कौन से बैंक लोन दे रहे हैं?

पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2024 चाहिए

यहां पर हम पर्सनल लोन किसे कहते हैं, इसे लेने की एलिजिबिलिटी क्या होती है और किस-किस बैंक से 2024 में आप लोन ले पाएंगे इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

पर्सनल लोन क्या होता है? 

सबसे पहले समझते हैं कि, आखिर पर्सनल लोन किसे कहा जाता है। इसे हर वह व्यक्ति ले सकता है, जिसे अपनी ज़रूरतें पूरी करनी है।

कहने का मतलब यह है कि, इस प्रकार के लोन को लेकर उस लोन को कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इससे अपनी ज़रूरतें पूरी की जा सकती है, बच्चों को पढ़ाया जा सकता है, या बिजनेस शुरू किया जा सकता है आदि। 

पर्सनल लोन लेने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी? 

2024 में जब आप पर्सनल लोन लेंगे, तो ऐसे में कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को आपको फुलफिल करना होगा, तो उसकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक हो। 
  • आवेदक कहीं पब्लिक प्राइवेट या MNC सेक्टर में काम करता हो। 
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक हो। 
  • आवेदक महीने में ₹20000 से अधिक की सैलरी प्राप्त करता हो। 

2024 में पर्सनल लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी? 

जब आप 2024 में पर्सनल लोन लेंगे, तो कुछ मुख्य डॉक्यूमेंट की आपको इसके लिए आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आईडी कार्ड: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल 
  • बैंक पासबुक 
  • सैलरी स्लिप

ये भी पढ़ें –

> मोबाइल पर लोन लेने के लिए क्या करें

> अपना घर खरीदने के लिए होम लोन कैसे मिलेगा

कौन से बैंक 2024 में पर्सनल लोन दे रहे हैं?

चलिए अब एक टेबल के माध्यम से समझते हैं कि, 2024 में कौन-कौन से बैंक आपको पर्सनल लोन दे रहे हैं. नीचे हमने आपको पर्सनल लोन बैंक लिस्ट और कितने इंटरेस्ट रेट में आपको लोन मिलता है, के बारे में टेबल के माध्यम से बताया है।

S NoBank/ Financial Institution Interest Rate
1. HDFC Bank 10.5% p.a. – 24.00% p.a.
2. IIFL12.75% p.a.
3. Bank of India 10.25% pa 
4. Kotak Mahindra Bank 10.99% pa
5. Federal Bank 11.49% p.a – 44% p.a.
6. Axis Bank 10.49% p.a.- 22% p.a.
7. IDFC First Bank 10.49% p.a.
8. State Bank of India 11.05% p.a. – 14.05% p.a.
9. ICICI Bank 10.50% p.a. – 16.00%
10. Yes Bank 10.99% p.a. से शुरू
11. IndusInd Bank 10.25% p.a.
12. Tata Capital 10.99% pa
13. Karnataka Bank 12% pa
14. HSBC Bank 9.99% p.a. – 16.00% p.a.

कम इंटरेस्ट रेट पर लोन कैसे लें? 

चलिए अब समझते हैं कि, किस प्रकार से आप 2024 में काम से कम इंटरेस्ट रेट पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे कुछ ट्रिक आपके लिए बताई गई है।

1. क्रेडिट कार्ड स्कोर करें अच्छा

देखिए क्रेडिट कार्ड स्कोर के बारे में ऊपर हमने आपको बताया कि, यह आपका 750 से अधिक होना चाहिए। ऐसे में आपको अपने क्रेडिट कार्ड स्कोर को लगातार इंप्रूव करना होगा। 

जब आप इसे इंप्रूव करेंगे, तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन प्राप्त हो जाएगा।

2. ऑफर पर करें लोन प्राप्त

जब किसी प्रकार का festive season होता है। ऐसे में बैंक लिमिटेड पीरियड के लिए कम ब्याज दर पर लोन ऑफर करते हैं। 

जैसा कि यह लिमिटेड टाइम के लिए होता है, तो आपको ऑफर के समय ही लोन के लिए अप्लाई करना होगा। 

जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे, तब आप सस्ते ब्याज दरों में लोन प्राप्त कर पाएंगे। 

3. इंटरेस्ट रेट को कंपेयर कर 

ऊपर हमने आपको अलग-अलग बैंक कितने इंटरेस्ट रेट के साथ लोन देते हैं, के बारे में टेबल के साथ समझाया। ऐसे में आपको इंटरेस्ट रेट को कंपेयर करना है। 

अगर आप इंटरेस्ट रेट कंपेयर करते हैं, तो भी आप सस्ते ब्याज दर में लोन प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

4. रीपेमेंट को अंदर करें मिस

देखिए अगर आप किसी प्रकार का लोन ले चुके हैं, या क्रेडिट कार्ड पेमेंट अगर आप करते हैं। ऐसे में गलती से इसे आप मिस कर लेते हैं, तब फिर इसका सीधा असर आपके क्रेडिट कार्ड पर पड़ता है। 

इसलिए आपको ध्यान रखना है कि, repayment miss न हो, जिससे कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो पाए।

5. Lender के साथ negotiate कर 

अगर आपका बैंक या financial institution से अच्छा संबंध है, तो भी आपको इसके चलते कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है। 

इसके लिए आपको formal written request भी सबमिट करनी हो सकती है और ऐसा कर आप कम इंटरेस्ट रेट पर लोन प्राप्त कर पाएंगे।

पर्सनल लोन के ब्याज दर को कौन-कौन से फैक्टर्स अफेक्ट करते हैं? 

चलिए अब जानते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से factors हैं, जिनके चलते 2024 में जब आप लोन लेंगे, तो आपका लोन का इंटरेस्ट रेट तय किया जाएगा। 

1. आवेदक की इनकम

यह बहुत ही main रखने वाला है। अगर आप किसी ऐसे सेक्टर में काम करते हैं, जहां पर आपको अच्छी सैलरी मिलती है, तब ऐसे में आपको बैंक से कम इंटरेस्ट रेट पर लोन प्राप्त हो सकता है। ऐसे में बैंक का रिस्क कम हो जाता है।  

2. आवेदक का रोजगार

लोन देते वक्त यह भी ध्यान रखा जाता है कि, आवेदक कौन सा रोजगार करता है। वह सैलरी प्राप्त करता है, या फिर वह self employed है। इसी के चलते इंटरेस्ट रेट भी तय किया जाता है।

3. आवेदक की उम्र 

देखिए आप में से बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि, आवेदक की उम्र भी इंटरेस्ट रेट तय करने में काम आती है। 

अगर कोई retirement age के नजदीक होता है, तब उन्हें higher interest rate के साथ लोन मिलता है। 

4. लोन प्रोवाइडर के साथ रिश्ता 

यह भी बहुत अहम फैक्टर है कि, अगर आपका लोन प्रोवाइडर के साथ रिश्ता अच्छा है। 

ऐसे में आपको अफॉर्डेबल इंटरेस्ट रेट के साथ लोन प्राप्त होने के chances रहते हैं। इस तरह से यह भी एक अहम फैक्टर है।

Also Read-

> कौन सा बैंक बिजनेस के लिए लोन दे सकता है

> मेरे नाम से कितना लोन है कैसे पता करें?

> वेयरहाउस के लिए लोन कैसे मिलता है?

> सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है?

FAQ: पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2024 चाहिए से ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या आवेदक की आयु से इंटरेस्ट रेट तय होता है?

जी हां, अगर किसी व्यक्ति की आयु ज्यादा होती है। ऐसे में उन्हें उनके लोन चुकता करने की कैपेसिटी ज्यादा होती है, तो इस हिसाब से उन्हें कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है।

2024 में कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल रहा है?

यह डिपेंड करेगा, किस बैंक से आप लोन लेते हैं। क्योंकि अलग-अलग बैंक अलग-अलग इंटरेस्ट रेट के साथ लोन देते हैं। लेकिन अगर एवरेज इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो यह 8.75% per annum से शुरू होता है।

पर्सनल लोन के मामले में क्रेडिट स्कोर किस प्रकार से भूमिका निभाता है?

देखिए अगर किसी का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होता है, तब उन्हें अफॉर्डेबल इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिल जाता है।

किस प्रकार से अच्छे इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिलेगा?

इसके लिए सबसे पहले तो क्रेडिट स्कोर को आपको बेहतर करता होगा। आपको बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट से अच्छा संबंध बनाना होगा और किसी well-known कंपनी आदि में आपको काम करना होगा।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2024 चाहिए के बारे में जानकारी दी, जिसमें कौन-कौन से बैंक 2024 में लोन देंगे, के बारे में आपको बताया गया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।