अभी कौन सा बैंक लोन दे रहा है? 2024 में यह है बेस्ट बैंक

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 26 December 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप पता करना चाह रहे हैं कि, अभी कौन सा बैंक लोन दे रहा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज आपको Abhi Kaunsa Bank Loan De Raha Hai टॉपिक के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

आप भी अगर 2024 में किसी भी प्रकार का लोन लेने का सोच रहे हैं। ऐसे में आपके मन में जरूर यहां सवाल आ रहा होगा कि, हम कौन से बैंक से 2024 में लोन ले सकते हैं। 

इसके अलावा किस प्रकार से हम इस साल सस्ते ब्याज दर में लोन प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही कौन-कौन सा लोन हम बैंक से ले सकते हैं। 

इस तरह के सवाल आपके मन में जरूर आ रहे होंगे, तो आज इसी टॉपिक के बारे में हम आपके साथ विस्तार से चर्चा करेंगे। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> कौन सी कम्पनी आसानी से लोन देती है

> बिना दस्तावेज कैसे मिलेगा लोन

Page Contents show

2024 में किस बैंक से लोन लिया जा सकता है?

अभी कौन सा बैंक लोन दे रहा है

दोस्तों हम यहां पर कोशिश करेंगे कि,आपको इस टॉपिक के बारे में कंप्लीट जानकारी दें। यहां पर हम आपको लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट आपको चाहिए होंगे, साथ ही किस-किस बैंक से आप लोन ले सकते हैं, इत्यादि बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

अभी कौन सा बैंक लोन दे रहा है, का क्या मतलब है? 

देखिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि, जो टॉपिक आप पढ़ रहे हैं उस टॉपिक का मतलब क्या है, तो यहां पर अभी कौन सा बैंक लोन दे रहा है, से मतलब है कि, 2024 में आपको कौन-कौन से बैंक के लोन दे रहे हैं और किस-किस प्रकार के लोन वे दे रहे हैं।

लोन लेने के लिए क्या पात्रता रखी गई है? अभी कौन सा बैंक क्या पात्रता किया हुआ है?

जब आप 2024 में लोन लेंगे, तो इसके लिए कुछ पात्रताओं को आपको फुलफिल करना होगा, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, जबकि अधिकतम आयु 58 वर्ष हो। 
  • आवेदक की न्यूनतम सैलरी 10000 से 15000 के बीच हो। 
  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक का बैंक खाता हो। 
  • आवेदक की सैलरी बैंक खाते में आती हो।
  • आवेदक को 1 से 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त हो।

2024 में लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी? 

कुछ डॉक्यूमेंट की आपको यहां पर रिक्वायरमेंट होगी, जब आप 2024 में लोन लेंगे, तो रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • Income proof

2024 में बैंक किस किस प्रकार के लोन देंगे? 

चलिए जानते हैं कि, 2024 में आप किस-किस प्रकार का लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह सभी लोन पर्सनल लोन के अंतर्गत आएंगे।

1. ट्रैवल लोन 

यह एक ऐसा लोन है, जब आप कभी हॉलीडे के लिए जाएंगे, तो आप ले सकते हैं। इसके लिए बहुत ही simple documentation प्रक्रिया होती है। 

इसके लिए loan amount की बात करें, तो यह 40 लाख रुपए तक तय की गई है और इसके tenure की बात करें, तो यह 72 महीने के लिए होता है।

ये भी पढ़ें –

> HDFC Bank से लोन के लिए क्या करना होगा 

> पुराने घर पर लोन चाहिए 

2. Wedding loan

अगर 2024 में आपके परिवार में किसी की शादी है, तब आप इस प्रकार का लोन ले सकते हैं, जहां पर आप ₹1000 से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन ले पाएंगे।

जैसा कि आपको पता है, शादी में बहुत खर्चा आता है, तो बैंक से लोन लेकर आप आसानी से शादी का खर्चा निकाल पाएंगे इसके लिए documentation process भी बहुत आसान रहती है, जिसका repayment tenure 72 महीने का रखा गया है।

3. Home renovation loan

इस साल अगर आप चाह रहे हैं कि, आप अपने घर को रिनोवेट करें, तब इस प्रकार का लोन भी आप इस साल ले सकते हैं। यहां पर 2 लाख से लेकर 40 लाख तक का लोन आप ले पाएंगे।

इसका इंटरेस्ट रेट 6.85% per annum से शुरू होगा और इसका repayment period बहुत लंबा रखा गया है, जो की 30 साल का तय किया गया है।

4. एजुकेशन लोन 

आप में से ही बहुत लोगों को इस साल एजुकेशन लोन की आवश्यकता भी पड़ेगी। बैंक एजुकेशन पर्पस के लिए भी लोन देते हैं, जहां पर आप 20 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

इसका इंटरेस्ट रेट 6.35% रखा गया है, जबकि लोन टेन्योर की बात करें, तो यह 15 साल का यहां पर रखा गया है। 

5. पेंशन लोन 

अगर आप रिटायर्ड आवेदक हैं, तब आप इस प्रकार का लोन इस साल पाएंगे, जहां पर आप ₹25000 से लेकर 14 लाख रुपए तक का लोन ले पाएंगे, जिसका इंटरेस्ट रेट 11.70% रहेगा और loan tenure की बात करें, तो यह 60 महीने तक यहां पर तय किया गया है।

कम से कम ब्याज दर पर लोन कैसे ले सकते हैं? 

देखिए जब आप लोन लेंगे, तो आप जरूर कम से कम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए देख रहे होंगे तो किस प्रकार से आप कब ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं, चलिए जानते हैं।

इसके लिए सबसे पहला स्टेप यही है कि, आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो। Cibil स्कोर आपका 750 से अधिक है, तब आप सस्ते ब्याज दर पर लोन ले पाएंगे। 

Loan लेने से पहले आप बैंक या लोन संस्थान के Pre-approved Instant Personal loan को चेक कर लें। आप जब festive season होता है, तब भी आप सस्ते ब्याज दर पर में लोन ले सकते हैं, क्योंकि इस दौरान बैंक छूट भी देते हैं।

एक और आसान तरीका इसके लिए यह है कि, जिस भी खाते में बैंक में आपका खाता है, उस बैंक से आप लोन लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

यहां पर भी आप सस्ते ब्याज दर पर लोन ले पाएंगे, साथ ही सस्ते प्याज लेने के लिए आप online finance company की भी हेल्प ले सकते हैं।

2024 में किन-किन फैक्टर से ब्याज दर पर effect पड़ेगा? 

यह आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि, जब आप इस साल लोन लेंगे, तो किस-किस factor से ब्याज दर पर फर्क पड़ेगा, तो इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. आपका क्रेडिट स्कोर 

जब  कहीं से भी लोन लेंगे। चाहे आप बैंक किसी लोन ले चाहे, एनबीएफसी से आप लोन ले तो वहां पर आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। उसके लिए जरूरी है कि, आपका क्रेडिट स्कोर 750 या 750 से अधिक जरूर हो। 

2. आप कहां काम करते हैं

लोन लेते वक्त यह भी देखा जाता है कि, जो भी लोन ले रहा है, वह कहां काम करते हैं। खाने का मतलब यह है कि,लोन के लिए आवेदन करने वाले गैर नौकरी पेशा भी हो सकते हैं। 

जो नौकरी कर रहे हैं, वह भी हो सकते हैं, तो बैंक जो भी नौकरी कर रहे होते हैं उन्हें कम ब्याज दर में लोन देता है, क्योंकि उन्हें पता होता है कि, fix date को उनकी सैलरी आयेगी। 

3. आपकी आय

अगर आप कहीं अच्छी जगह काम करते हैं, या अच्छी कंपनी में आप काम करते हैं, तो आपकी सैलरी भी वहां पर अच्छी होगी। इसके लिए बैंक ये भी देखते हैं कि, आपकी सैलरी कितनी है और अगर आपकी सैलरी अच्छी होगी, तो आपको लोन अमाउंट भी अच्छा खासा मिल सकता है।

4. बैंक के साथ संबंध

आप अगर बैंक से लोन लेते हैं, या एनबीएफसी से आपका लोन लेते हैं, तो यह भी देखा जाता है कि, आपका उस संस्थान से क्या संबंध है। अगर आपने पहले लोन लिया है, तो क्या वह आप चुका पाए हैं या नहीं, यह देखा जाता है।

2024 में किन-किन बैंक से हम लोन ले पाएंगे? अभी कौन सा बैंक लोन देगा?

चलिए अब जानते हैं कि, 2024 में आप कौन-कौन से बैंक से लोन ले पाएंगे।

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक 
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक 
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा 
  • एक्सिस बैंक 
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • इंडियन बैंक 
  • कोटक महिंद्रा बैंक 
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • आईडीबीआई बैंक
  • येस बैंक 
  • यूको बैंक 
  • फेडरल बैंक 
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

2024 में कौन सा बैंक कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है? 

चलिए अब टेबल के माध्यम से समझ लेते हैं कि, 2024 में कौन-कौन से बैंक कितने-कितने इंटरेस्ट रेट के साथ आपको लोन दे रहे हैं।

S NoBank Interest rate (pa)
1. State Bank of India 11.15%
2. Punjab National Bank 10.40%
4. HDFC Bank 10.5%
5. ICICI Bank 10.65%
6. union Bank of India 10.35%
7. Bank of Baroda 11.4%
8. Axis Bank 10.49%
9. Bank of India 10.75%
10. Central Bank of India 10.95%
11. Kotak Mahindra Bank 10.9%
12. IDBI Bank 11.0%
13. Yes Bank 10.99%
14. Bank of Maharashtra 10.0% 

पर्सनल लोन की ब्याज दर किस प्रकार से काम करती है? 

यह समझना बहुत जरूरी है कि, पर्सनल लोन की ब्याज दर किस प्रकार से काम करती है। इसके लिए सिबिल स्कोर का भी महत्व रहता है, साथ ही आपकी इनकम क्या है, आप नौकरी करते हैं या नहीं, यह होता है। इसके साथ ही आपका बैंक के साथ कैसा संबंध है, यह भी इस दौरान देखा जाता है।

2024 में पर्सनल लोन लेने पर कौन-कौन से चार्ज पे करने होंगे? अभी कौन सा बैंक क्या चार्ज लेंगे?

चलिए जानते हैं कि, जब आप लोन लेंगे, तो किस-किस प्रकार के चार्ज आपको इसके लिए पे करने होंगे।

1. प्रोसेसिंग फीस: यह एक one time charge के रूप में आपको पे करना होता है और यह loan अमाउंट में ही ऐड किया जाता है, तो यह आपको पे करना होता है।

2. लेट पेमेंट फीस: जब आप किसी भी लोन के EMI को लेट में भरते हैं तो फिर आप लेट फीस भी भरेंगे।

3. Foreclosure फीस: देखिए यह फीस भी आपको भारती रहती है. अगर आप अपने पर्सनल लोन account को pay off करना चाहते हैं, इसके लिए आपको यह फीस जमा करनी पड़ती है।

Also Read-

> गूगल पे से लोन कैसे लें

> SBI पर्सनल लोन अभी खुले हैं

> मुझे बिजनेस के लिए लोन चाहिए

> ग्रामीण बैंक से लोन कैसे मिलेगा 

FAQ: अभी कौन सा बैंक लोन दे रहा है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

2024 में पर्सनल लोन कौन-कौन ले पाएगा?

2024 में पर्सनल लोन वह ले सकते हैं, जो या तो नौकरी करते हैं, या गैर नौकरी पेशा है या फिर पेंशनर है।

हम 2024 में कितना लोन ले पाएंगे?

यह डिपेंड करता है कि, आप किस बैंक से लोन ले रहे हैं, साथ ही आपकी इनकम क्या है, इस पर भी यह बहुत कुछ डिपेंड करेगा।

किस प्रकार से हम सस्ते ब्याज दर में लोन ले पाएंगे?

सस्ते ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने के लिए आपके ऊपर दी गई टेबल से सबसे पहले तो ब्याज दर को कंपेयर करना होगा। इसके अतिरिक्त अपने सिबिल स्कोर को अच्छा रखना है। आप जब फेस्टिवल होता है तब लोन लेते हैं, तो भी कम ब्याज दर में आप लोन ले पाएंगे।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको अभी कौन सा बैंक लोन दे रहा है, के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में आप भी अगर 2024 में लोन लेना चाह रहे हैं, तब इस आर्टिकल की हेल्प लेकर आप लोन ले सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।