सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है? ये बैंक देते है

सस्ता लोन देने वाले बैंक

Rate this post

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है, यह आप पता करना चाहते हैं, तो आज आपको Sabse Sasta Personal Loan Kaun Sa Bank Deta Hai के बारे में जानकारी दी जायेगी।

अक्सर बहुत लोगों को पर्सनल लोन की आवश्यकता हो जाती है। लेकिन लोग महंगे ब्याज दर में लोन लेते हैं। बहुत लोगों को सस्ते ब्याज दर में कैसे लोन मिलेगा, इस बारे में पता नही होता है।

यही वजह होती होगी कि, उन्हें महंगे ब्याज दर में लोन मिलता है। ऐसे में आज आपको ऐसे कौन सी बैंक है, जहां पर सस्ता पर्सनल लोन मिल पाएगा, के बारे में बताया जाएगा।

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> एसबीआई बैंक कौन से लोन दे रही है 

> सबसे जल्दी लोन कौन देता है

Page Contents show

सस्ते पर्सनल लोन देने वाले बैंक 2024?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है

यहां पर हम पर्सनल लोन क्या होता है, उस लोन को लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है और किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, के अलावा अलग-अलग प्रकार के पर्सनल लोन के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

पर्सनल लोन क्या होता है?

बात की जाए पर्सनल लोन किसे कहा जाता है, तो यह एक ऐसा लोन होता है, जो अलग-अलग जरूरत के लिए मिलता है।

आपको जिस भी कारण के लिए पर्सनल लोन चाहिए, वह आप ले सकते हैं और फिर उस लोन का इस्तेमाल आप किसी भी जगह कर सकते हैं।

पर्सनल लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी चाहिए होती है?

आप किसी भी बैंक से अगर पर्सनल लोन लेंगे, तो वहां पर आपको एलिजिबिलिटी को फुलफिल करना होगा। ऐसे में मुख्य क्राइटेरिया नीचे बताया गया है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक की उम्र कम 18 साल से अधिक हो। 
  • आवेदक का बैंक खाता हो। 
  • आवेदक की सैलरी बैंक खाते में आती हो। 
  • आवेदक के पास सोर्स आफ इनकम हो।

किन डॉक्यूमेंट के साथ सस्ता पर्सनल लोन मिलता है?

जब आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करेंगे, तो ऐसे में डॉक्यूमेंट आपसे जरूर मांगे जाएंगे। मुख्य डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • सैलरी स्लिप 
  • 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न 
  • सिविल क्रेडिट स्कोर

ये भी पढ़ें –

> पीएम होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी 

> एजुकेशन लोन कैसे मिलता है

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

जैसा कि ऊपर आपको शुरुआत बताया गया, अलग-अलग जरूरत के लिए पर्सनल लोन मिल जाता है। अब हम आपको बताएंगे, किस-किस तरह के पर्सनल लोन आप ले सकते हैं।

1. पेंशन लोन

अगर कोई रिटायर्ड एम्पलाई है, तब उन्हें पेंशन लोन मिल जाता है। आपको अगर यह लोन चाहिए। ऐसे में pension proof वहां पर जरूरी चाहिए होगा।

पर्सनल लोन के अंदर आने वाला यह लोन अलग-अलग इंटरेस्ट रेट में मिल जाता है। इसके लिए जरूरी होगा, तो जो भी आवेदक है, उन्हें लोन एप्लीकेशन को कंप्लीट होने से पेंशन रिसीव करने की।

2. होम रिनोवेशन लोन: सबसे सस्ता पर्सनल लोन

आप अगर अपने घर को रिनोवेट करना चाहते हैं, तब आपको होम रिनोवेशन लोन मिल जाता है, यानी होम इंप्रूवमेंट लोन भी इसे कहा जाता है।

इसमें आप घर को रिपेयर कर सकते हैं, आप कोई नया मटेरियल खरीद सकते हैं, या labour cost के लिए आपको यह लोन मिल जाएगा।

इस लोन की खास बात यह है कि, इससे घर की पूरी economic value को इंक्रीज करने का फायदा हो जाता है।

3. ट्रैवल लोन

अगर आप ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं, तो पर्सनल लोन के तौर पर आप यह लोन भी ले सकते हैं। आपको वेकेशन और हॉलीडे लोन यहां पर मिल जाता है।

इसमें कभी-कभी आपसे एक ट्रैवल इंश्योरेंस भी मांगा जाता है, जिससे कि आप इस प्रकार के पर्सनल लोन के लिए extra advantage प्राप्त कर पाए। इससे आप complete security प्रोवाइड कर पाएंगे।

4. एजुकेशन लोन: सबसे सस्ता पर्सनल लोन

आपको पर्सनल लोन में एजुकेशन लोन भी मिल जाता है। इसमें स्टूडेंट लोन, स्कॉलर लोन इत्यादि शामिल रहते हैं और सबसे सस्ता पर्सनल लोन में यह लोन शामिल रहता है।

इसमें पेरेंट्स स्टूडेंट लोन ले सकते हैं, फिर उनके बच्चे इस लोन को चुकता करने के लिए रिस्पांसिबल होंगे। इस प्रकार के लोन को लेकर स्कूल फीस को फाइनेंस किया जाता है, या फिर ट्यूशन फीस भी इससे फाइनेंस की जा सकती है।

5. वेडिंग लोन

जब किसी के घर में शादी होती है और उसके पास अगर पैसे नहीं होते हैं, तो वेडिंग लॉन वे लेना प्रेफर करते हैं।

जैसा की शादी एक significant occasions में से एक है। ऐसे में वहां पर बहुत सारा खर्च हो जाता है। ढेर सारे लेंडर वेडिंग के लिए पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।

इससे आप अपनी मेमोरीज को और भी खास बना पाएंगे। अब यहां पर लोन अमाउंट की बात करें, तो यह डिपेंड करता है कि, आपको कितना जरूरत है।

6. फेस्टिवल लोन

आप अगर हॉलीडे सेलिब्रेशन के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो ढेर सारे लैंडर आपको फेस्टिवल लोन भी पर्सनल लोन के तौर पर देते हैं। इससे आप पार्टी प्लान, होस्ट इत्यादि कर सकते हैं। यह लोन distinctive personal loan में शामिल रहता है।

7. कंप्यूटर एंड मोबाइल फोन लोन

आपको अगर लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन खरीदना है, तब आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा। ऐसे में ढेर सारे लैंडर आपको यह भी लोन प्रोवाइड करते हैं, साथ ही वहां पर आपको लोन पैकेज में इंश्योरेंस भी मिल जाएगा।

कौन से बैंक सस्ते पर्सनल लोन देते हैं? सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है

चलिए अब हम आपको ऐसे बैंक के बारे में जानकारी लेंगे, जो आपको सबसे सस्ते पर्सनल लोन देते हैं।

1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा

आप अगर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रिलेशनशिप में है। साथ ही प्राइवेट सेक्टर में अगर आप काम करते हैं, तो आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा सस्ते ब्याज दर में लोन ऑफर करता है।

यहां पर आप 13.15 % से 16.75% per annum के साथ लोन ले सकते हैं। वहीं अगर आप गवर्नमेंट एम्पलाई है, तब यहां पर 12.40% से यह इंटरेस्ट रेट होना शुरू हो जाता है।

आपका खाता अगर इस बैंक में नहीं है, तब आपको 15.15% से 18.75% के साथ यहां पर लोन मिल जाता है।

2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाला बैंक

आप अगर स्टेट बैंक आफ इंडिया से लोन लेते हैं, तो यहां पर भी आपको सस्ता लोन देखने को मिल जाता है।

यहां पर कॉर्पोरेट एप्लीकेंट को 12.30% से 14.30% तक के इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिल जाता है। अगर कोई government employee है, तो उनके लिए 11.30% से यहां पर इंटरेस्ट रेट होना शुरू हो जाता है।

इसके अलावा अगर कोई डिफेंस एम्पलाई है, तब उन्हें 11.15% से 12.65% के इंटरेस्ट रेट में लोन मिलता है।

3. पंजाब नेशनल बैंक

यह बैंक भी बहुत फेमस बैंक माना जाता है। इसमें जब आप लोन लेते हैं, तो डिपेंड करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर क्या है।

इसके एवरेज इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो यह 13.75% से 17.25% तक रहता है। अगर आप कहीं सरकारी नौकरी करते हैं, तब यहां पर 12.7% ब्याज दर के साथ आपको लोन मिल जाता है।

4. एक्सिस बैंक

आपको एक्सिस बैंक से जब लोन मिलता है, तब ऐसे में यहां पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट है। 10.65% per annum में रहता है, तो मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट यहां पर 22% तक का रहता है।

5. कोटक महिंद्रा बैंक

इस बैंक से अगर कोई प्राइवेट लैंडर लोन लेता है, तो वहां पर उसे लगभग 10.99% के साथ लोन मिलना शुरू हो जाता है और यहां पर आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस भी भरनी होती है, जिसमें आपको लोन अमाउंट का 3% पे करना होता है।

6. यस बैंक

यस बैंक भी आपको पर्सनल लोन offer करता है। इस बैंक से आपको 50 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है, जिसमें 72 महीना का टेन्योर होता है। इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो यह 10.49% per annum होता है।

7. इंडसइंड बैंक: सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाला बैंक

इंडसइंड बैंक से जब आप लोन लेते हैं, तो यहां पर मिनिमम 10.49% ब्याज दर के साथ आपको लोन मिल जाता है।

वहीं अगर यहां पर लोन अमाउंट की बात करें, तो 50 लाख रुपए तक आपके यहां पर लोन मिल जाता है, जबकि इसमें 3% तक प्रोसेसिंग फीस भी आपको भरनी होती है।

सबसे कम इंटरेस्ट रेट किस बैंक का है?

चलिए अब हम आपको टेबल के साथ जानकारी देते हैं कि, कौन-कौन से बैंक का इंटरेस्ट रेट पर्सनल लोन पर बहुत कम रहते हैं, यानी कि सस्ता इंटरेस्ट रहता है।

बैंक ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक 10.5%
आईसीआईसीआई बैंक 10.65%
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 12.0%
बैंक ऑफ़ बड़ोदा 13.15%
पंजाब नेशनल बैंक 13.75%
एक्सिस बैंक 10.65%
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99%
यस बैंक 10.49%
इंडसइंड बैंक 10.49%

Also Read-

> पीएम विश्वकर्मा लोन योजना क्या है

> किस कंपनी से आसानी से लोन मिलेगा 

> ऐसा कौन सा लोन है जो बिना ब्याज का है

> पीएम होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक की जा सकती है 

FAQ: सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

ऐसा कौन सा बैंक है, जहां पर सस्ता पर्सनल लोन हमें मिल पाएगा?

इसमें आप एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक इत्यादि से लोन ले सकते हैं।

क्या पर्सनल लोन सभी बैंक देते हैं?

जी हां, आप सभी बैंक से पर्सनल लोन लेने में सफल रहते हैं। पर्सनल लोन का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है। आप पर्सनल लोन को लेकर उस लोन अमाउंट का इस्तेमाल किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

किस प्रकार से हमें सस्ते ब्याज दर में लोन लेना होगा?

इसमें आपको कुछ टिप्स को अपनाना होगा. आपको सबसे पहले तो इंटरेस्ट रेट कंपेयर करना होगा। साथ ही आपको फेस्टिवल सीजन में आपको लोन लेने के लिए अप्लाई करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि तब आपको कम ब्याज दर में लोन मिलने की संभावना होती है।

सलाह

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है, के बारे में आपको आज बताया गया। इसमें पर्सनल लोन कितने तरह के होते हैं और कौन-कौन से बैंक आपको सस्ते पर्सनल लोन देते हैं, के बारे में बताया गया।

अपने दोस्तों के साथ भी इसे आप जरूर शेयर करें। साथ ही लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ बने रहे।