बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा? करें आवेदन 

बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन चाहिए

1.5/5 - (2 votes)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा? आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको Bank Of Baroda Se 100000 Ka Loan Kaise Milega के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आपको अगर Bank Of Baroda से लोन चाहिए और आपको पता नहीं है कि, किस प्रकार से लोन के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का होता है और कौन से डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट लोन लेने के लिए होती है। ऐसे में यह बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए रहने वाला है।

बहुत समय से इस बारे में कमेंट भी आ रहा था कि, किस प्रकार से बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹100000 का लोन ले सकते हैं। आज आपको इसी के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> खराब सिविल होने पर लोन कैसे मिलेगा

> सिबिल स्कोर खराब है सही कैसे करें

Page Contents show

बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार रु से लेकर 1 लाख रु तक का लोन कैसे पाएं?

बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा

देखिए हम यहां पर Bank Of Baroda लोन क्या होता है, इस लोन को आपके लिए क्या पात्रता को फुलफिल करना होगा और किस प्रकार से आप लोन लेने के लिए ऑनलाइन कर पाएंगे, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा लोन क्या है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा यूं तो लोन ऑफर करता है। इसमें पर्सनल लोन सबसे prefered लोन माना जाता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि ज्यादातर लोग यही लेते हैं।

इस लोन की खास बात यह होती है कि, लोन avail करने के बाद वह पैसा कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के अलावा होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन जैसे अन्य प्रकार के लोन भी ऑफर करता है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ₹1000 का लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है?

जब आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेंगे, तो ऐसे में आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होता है। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • सेंट्रल, स्टेट गवर्नमेंट या पब्लिक ज्वाइंट सेक्टर, अंडरटेकिंग, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, MNCs में काम कर रहे employee की 1 साल की सर्विसिंग हो।
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, ट्रस्ट, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप के साथ employee का 1 साल का कंटीन्यूअस सर्विस हो। 
  • बिजनेस कर रहे इंश्योरेंस एजेंट को 2 साल हो गए हो। Self-employed professionals को बिजनेस करते हुए एक साल हो गया हो। 
  • Self-employed business person को एक साल स्टेबल बिजनेस किया हो गया हो। 
  • आवेदक की मिनिमम 121 साल की उम्र हो। 
  • आवेदक के साथ कोई co-applicant नहीं हो। आवेदक अगर salaried है, तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक ना हो। 
  • सैलरी नहीं प्राप्त करने वाले व्यक्ति की उम्र 65 साल से अधिक न हो।

ये भी पढ़ें –

> सोने पर लोन कितना मिलता है

> तुरंत लोन चाहिए तो क्या करें

किन किन दस्तावेजों के साथ बैंक ऑफ़ बड़ोदा लोन देता है? बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन

चलिए जानते हैं कि, किन डॉक्यूमेंट की सहायता से Bank Of Baroda से लोन ले पाएंगे।

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म 
  • पासपोर्ट 
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • पहचान पत्र: पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण: पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टपेड यूटिलिटी बिल

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा अलग-अलग प्रकार के पर्सनल लोन स्कीम ऑफर की जाती है। इसके बारे में हम अलग-अलग करके जानेंगे।

1. बडौदा पर्सनल लोन

अगर आप regular personal loan लेना चाहते हैं, तो बैंक ऑफ़ बड़ोदा आपको पर्सनल लोन ऑफर करता है। यह लोन salaried employees और self-employed individual ले सकते हैं।

यहां पर ₹100000 से 15 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है। इसका tenure 7 साल तक रहता है।

2. पेंशनर लोन

अगर कोई पेंशनर है, तब बैंक ऑफ़ बड़ौदा से उन्हें लोन मिल जाएगा। इससे वह अपनी personal requirements की जरूरतों के लिए फंड प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यहां पर जिसकी उम्र 70 साल तक है, उन्हें ₹800000 तक लोन मिल जाएगा वही जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है। उन्हें ₹500000 तक का लोन मिल जाएगा।

इसके अलावा इसका tenure 70 साल तक वालों के लिए 5 साल, तो 70 साल से अधिक वालों के लिए 3 साल तक का रहता है।

3. डिज़िटल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन

आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रोवाइड करता है। यह इसके exisiting customers को मिलता है, जिससे कि वह अपनी पर्सनल रिक्वायरमेंट को फुलफिल कर पाए।

इसमें ₹50000 से ₹5000 तक लोन मिल जाता है। इसका टेन्योर 18 महीने से 3 साल तक रहता है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पर्सनल लोन क्यों सेलेक्ट करना चाहिए?

जब आप किसी बैंक से लोन लेते हैं, तो बहुत सारे ऐसे कारण होते हैं, जिन कारणों से आपको उस बैंक से लोन लेना फायदेमंद रहता है।

अगर हम बैंक ऑफ़ लगा की बात करें, तो यहां पर आपको किसी प्रकार की प्रीपेड चार्ज नहीं पे करने होते हैं। यहां पर जो भी इसके exisiting customers है, उनके लिए प्रीमियम लोन ऑप्शन मिल जाता है।

इसमें उनका बैंक अकाउंट Bank Of Baroda के साथ 6 महीने से हो और बैंक ऑफ़ बड़ोदा पेंशनर्स के लिए भी पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिस वजह से यहां पर loan लेना फायदेमंद रहता है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेने के लिए किस प्रकार से अप्लाई करें?

चलिए अब जानते हैं कि, किस प्रकार से आप Bank Of Baroda से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको इसके लिए सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

वहां पर Personal Loan का ऑप्शन आपको मिलता है। इस पर आपको क्लिक कर अब आपको पर्सनल लोन से जानकारी वहां पर प्राप्त हो जाएगी।

अब Apply लिंक पर आपको इसके बाद क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने Application Form खुलकर सामने आएगा, तो आपको सभी जानकारी वहां पर भरनी होगी।

फिर डॉक्यूमेंट को आपको अपलोड करना होगा। इसके बाद बैंक की तरफ से आपके पास फोन या एसएमएस आता है। इसमें आपसे लोन से संबंधित जानकारी पूछी जाती है।

जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तब फिर आपके खाते में वह ट्रांसफर कर दिया जाता है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से कितना लोन मिल जाएगा? 

आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेते हैं, तो इसमें मेट्रो और शहरी इलाकों में रहने वालों के लिए 1 लाख रुपए तक का मिनिमम लोन मिलता है।

वही semi urban और रूरल एरियाज वालों को यहां पर ₹50000 तक का लोन मिल जाता है। इसके अलावा मैक्सिमम लोन अमाउंट की बात करें, तो यह 10 लाख तक हो सकता है।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है?

देखिए अगर इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो यह डिपेंड करता है आवेदक की जॉब प्रोफाइल और एंपलॉयर की प्रोफाइल।

इसमें अलग-अलग प्रकार के एम्पलाइज को अलग-अलग इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिलता है। इसके बारे में नीचे टेबल में बताया गया है। 

कैटेगरी एम्प्लॉय के प्रकार ब्याज दर
Aप्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के employee (दूसरे बैंक में अकाउंट है)15.15% से 18.75
Bप्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के एम्पलाई (खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है) 13.15 से 16.75%
Cकेंद्रीय या स्टेट गवर्नमेंट के एम्पलाई (खाता दूसरे बैंक में है) 12.40% से 16.75%
Dगवर्नमेंट एम्पलाइज 11.40% से 11.90%

Also Read-

> कौन सा ऐप बिना document के लोन देगा

> लोन देने वाली कंपनियां 2024

> Canara Bank Personal Loan Kaise Le

> Google pay se loan kaise le

FAQ: बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

₹100000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जहां पर अगर आप एलिजिबल होंगे, तो आपका को लोन मिल जाएगा।

₹100000 का लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगेगा?

इसमें आपको 11.99% के प्रतिवर्ष ब्याज दर के साथ लोन मिल जाएगा।

क्या हर किसी को बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक लाख रुपए का लोन देगी?

जी नहीं, अगर कोई एलिजिबल कैंडिडेट है, तभी उसे लोन मिल पाएगा।

कैसे हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन ले पाएंगे?

इसके लिए सबसे पहले तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके बाद आपका बैंक में खाता होना चाहिए और आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड खाते से लिंक होना चाहिए।

सलाह

इस आर्टिकल में आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको हमने किस प्रकार से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं के बारे में बताएंगे। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।