40000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? 2 तरीकों से पाएं

Rate this post

Last Updated on 30 August 2024 by Abhishek Gupta

40000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको 40000 Ki Salary Par Kitna Loan Mil Sakta Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आपकी सैलरी भी ₹40000 के आसपास है, या ₹40000 है और आपको लोन की जरूरत है। आपको पता नहीं है कि, आप कौन-कौन सा लोन ले सकते हैं और लोन मिलता कैसे है, लोन का अमाउंट किन किन फैक्टर पर डिपेंड करता है, लोन लेने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि। 

ऐसे में इन्हीं सवालों के जवाब आपको आज दिए जाएंगे। अब इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक जरूर पढ़ना है।

ये पढ़ें –

> 10 भैंस पर कितना लोन मिल सकता है

> 35000 वेतन पर कितना लोन मिल सकता है

Page Contents show

महीने में 40000 रु. कमाते हैं, तो लोन कितना मिल सकता है?

40000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

यहां पर हम बात करेंगे कि, अगर आपकी सैलरी 40k तक है, तो कौन-कौन से लोन आप ले सकते हैं, लोन आप लेंगे, तो कैसे लेंगे और किन चीजों का आपको ध्यान रखना होगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

40000 की सैलरी होने पर कौन-कौन से लोन लिए जा सकते हैं? 

सबसे पहले जो सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में आते हैं। वह यह कि, अगर किसी की सैलरी ₹40000 तक है, तब वह कौन-कौन सा लोन ले सकते हैं।

देखिए इसमें आप सबसे पहले तो पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप कहीं भी किसी भी जगह कर सकते हैं। 

होम लोन की भी सुविधा को यहां पर मिल जाती है, जिसमें आप घर खरीद सकते हैं या फिर आप घर बना सकते हैं। 

इसके अलावा बिजनेस के लिए भी 40000 की सैलरी को लोन मिल जाता है और अगर आप गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं, तो इसमें कार लोन में आपको मिल जाएगा।

₹40000 पर लोन लेने से पहले किन चीजों का ध्यान रखें? 

अब जब आप लोन लेंगे, तो ऐसे में आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. लोन का अमाउंट 

देखिए बैंक आपको 40000 की लोन पर जितना लोन मिलता है, वह लोन तो देंगे ही। अब ऐसे में आपको डिसाइड करना है कि, क्या उतना ही अमाउंट आपको चाहिए, या फिर उससे कम या ज्यादा चाहिए।

2. लोन का ब्याज दर बैंक 

आपको बैंक कितने ब्याज दर के साथ लोन दे रहे हैं, ये आपको बहुत ध्यान से देखना है। आपको उतने ही ब्याज दर पर लोन लेना है, जितना ब्याज दर आप चुका सकें।

3. क्रेडिट स्कोर रखें अच्छा 

लोन लेने के लिए सबसे जरूरी चीज जो होता है। वह होता है क्रेडिट स्कोर। ऐसे में आपको अगर लोन चाहिए, तो अपने क्रेडिट स्कोर को आपको अच्छा रखें। आपको ध्यान में रखना है कि, 750 तक तो सिबिल स्कोर आपका हो।

ये भी पढ़ें –

> किस प्रकार से एमबीबीएस के लिए लोन मिलेगा

> कौन-कौन से बैंक प्लॉट की रजिस्ट्री पर लोन देते हैं

40000 की सैलरी पर लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? 

अब हम जानेंगे कि, जब आप लोन लेंगे, तो उसके लिए आपके पास क्या-क्या पात्रता होनी चाहिए, जिससे कि आपको लोन मिल जाए।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक के पास सेविंग अकाउंट हो। 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो। 
  • आवेदक का बैंक खाता भी आधार नंबर से लिंक हो। 
  • आवेदक के पास मंथली आय का जरिया हो। 
  • आवेदक पब्लिक सेक्टर या सरकारी सेक्टर में काम करता हो।

किन मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जब आप लोन लेंगे? 

अब लोन लेने के लिए आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत भी होगी, तो मुख्य डॉक्यूमेंट आपको नीचे बताए गए हैं। हर तरह के लोन में आपको ये डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए होंगे। 

लेकिन ध्यान आपको इस बात का रखना है कि, जिस प्रकार का लोन आप लेंगे, उस प्रकार के लोन के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट भी चाहिए हो सकते हैं। ऐसे में बैंक से इस बारे में आप जरूर संपर्क करें। 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड 
  • यूटिलिटी बिल 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • सैलरी स्लिप 
  • पासपोर्ट साइज फोटोस 
  • आईटीआर रिपोर्ट

कैसे हम ₹40000 की सैलरी पर लोन ले सकते हैं? 

40000 की सैलरी पर लोन लेने के लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं। आप ऑनलाइन माध्यम से भी लोन ले सकते हैं, तो ऑफलाइन माध्यम से भी आप लोन ले सकते हैं। 

ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको जिस बैंक में आपका खाता है, उसके नजदीकी ब्रांच में जाकर मैनेजर से बात करनी होगी। 

आपको वहां पर लोन से संबंधित जानकारी लेनी होगी, फिर आवेदन फार्म आपको भरना होगा और इसे संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर देना होगा। 

वहीं अगर आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं, तो बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन पर जाकर अप्लाई आप कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है और डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होता है।

₹40000 वेतन पर मुझे कितना लोन मिल सकता है? 

अब बात आती है कि, जब आपकी सैलरी ₹40000 है, तो ऐसे में आपको कितना लोन मिल सकता है, तो यहां पर दो तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके बारे में नीचे बताया गया है। 

1. Multiplier method 

यह एक बहुत इजी मेथड मानी जाती है। इसमें जिस बैंक या एनबीएफसी से आप लोन लेते हैं, वह जब लोन राशि को कैलकुलेट करते हैं, तो उसके लिए आवेदक की आय के पूर्ण निर्धारित गुणक का उपयोग किया जाता है, जो कि लगभग 10 से 28 तक होता है। 

ऐसे में अगर ₹40000 की सैलरी पर लोन की बात करें, तो यहां पर 4 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

2. Fixed Obligation Income Ratio (FOIR)

लोन कैलकुलेट करने के लिए इस मेथड का इस्तेमाल किया जाता है। इसको हिंदी में निश्चित दायित्व आय अनुपात कहा जाता है। 

इस मेथड में जब आपको लोन मिलता है, तो लोन अमाउंट में लोन भुगतान के अलावा आपके किराए के अतिरिक्त अन्य खर्चो को भी ध्यान में रखा जाता है। 

इसको कैलकुलेट करने के लिए आपका monthly earning और मासिक खर्च भी देखा जाता है। (FOIR= कुल मासिक खर्च/मासिक आय×100) है। FOIR का अनुपात अगर 50 से 50% के बीच होता है, तो ऐसे में आपका लोन अप्रूव हो जाता है और लोन राशि आपको मिल जाती है।

₹40000 की सैलरी पर मिलने पर वाले लोन की ब्याज दर कितनी होती है? 

चलिए जानते हैं कि, जब आप ₹40000 के वेतन पर लोन लेते हैं, तो ऐसे में उस लोन की ब्याज दर कितनी रहती है। जैसा कि यह आपकी इनकम, आपके क्रेडिट स्कोर इत्यादि पर डिपेंड करती है। 

अगर इसके रेंज की बात करें, तो यह 12.5% से 24% तक होती है। नीचे आपको कौन-कौन से बैंक कितने इंटरेस्ट रेट के साथ लोन देते हैं, यह बताया गया है। यह सिर्फ पर्सनल लोन के लिए ही है।

बैंक ब्याज दर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10.49% से 36%
एक्सिस बैंक 10.49% से 36%
बजाज फाइनेंस 10.98% से शुरू
एचडीएफसी बैंक 10.50% से 24%
आइसीआइसीआइ बैंक 10.75% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक 11.0% से शुरू

₹40000 की लोन राशि को कौन-कौन से सेक्टर इफेक्ट करते हैं?  

चलिए जानते हैं कि, जब आप 40000 की वेतन पर लोन लेते हैं, तो ऐसे में कौन-कौन से फैक्टर इसमें इफेक्ट डालते हैं। 

1. इनकम 

जब आप लोन लेते हैं, तो आपकी इनकम कितनी है, यह सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर के रूप में देखा जाता है। अगर कोई परमानेंट जॉब करता है, तो ऐसे में वहां पर आपको अच्छे खासे अमाउंट में लोन मिल जाता है। 

2. आवेदक की उम्र 

आवेदक की उम्र का भी बहुत ध्यान रखना है। अगर आप लोन लेना चाहते हैं और आप वेतन भोगी है, तो ऐसे में आपकी उम्र 21 से 80 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

जबकि अगर आप खुद का बिजनेस करते हैं, तो इसके लिए उम्र 24 साल से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

3. क्रेडिट स्कोर 

आपका क्रेडिट स्कोर कितना अधिक होगा, उतने ही अच्छे चांस बनते हैं कि, आपको competitive interest rates के साथ लोन मिले। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि, आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक जरूर हो।

4. रोजगार इतिहास 

जब आप लोन लेते हैं, तो लोन अप्रूव करने के लिए आपका रोजगार इतिहास पर भी ध्यान रखा जाता है। यानी की आप जब कोई नौकरी किए हुए हैं, तो कितनी बार आपने नौकरी की है। 

जिस संगठन के लिए आपकी नौकरी की है, वह वैध है या प्रतिष्ठित है इत्यादि का यहां पर ध्यान रखा जाता है।

अगर कोई व्यक्ति नौकरी बार-बार बदल रहा है, तो लोनदाता इस खतरे का संकेत भी मानते हैं।

Also Read-

> PMAY होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

> PMAY सब्सिडी स्थिति की जांच कैसे करें

> एचडीएफसी बैंक होम लोन पर कितना ब्याज लेती है

> होम लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज लिस्ट

FAQ: 40000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या मैं ₹40000 की सैलरी पर पर्सनल लोन ले पाऊंगा?

जी हां, पर्सनल लोन लेने के लिए तो सैलरी ₹10000 तक होनी ही काफी होती है। ऐसे में आप ₹40000 की सैलरी पर बहुत आसानी से पर्सनल लोन ले पाएंगे।

कितने ब्याज दर के साथ ₹40000 की सैलरी पर लोन मिलता है?

यह अलग-अलग एनबीएफसी, अलग-अलग बैंक पर निर्भर करता है। क्योंकि आपको अलग-अलग ब्याज दर के साथ लोन मिलता है।

लोन के लिए आवेदन करने के लिए सही लोनदाता का किस प्रकार से सिलेक्शन करें?

इसके लिए आपको ध्यान रखना है कि, वहां पर कितने इंटरेस्ट रेट के साथ आपको लोन मिल रहा है, कितना प्रीपेमेंट चार्ज है और आवेदन प्रक्रिया क्या है, यह अगर आप देखते हैं, तो बेस्ट लोनदाता का आप सिलेक्शन कर पाएंगे।

40 हजार सैलरी पर लोन के लिए आवेदन कैसे करना होगा?

इसके लिए आप चाहे तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, या ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

सलाह

40000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आपकी सैलरी ₹40000 तक है, तो इसमें आप कैसे लोन ले पाएंगे और कौन-कौन सा लोन ले पाएंगे। 

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।