Last Updated on 28 August 2024 by Abhishek Gupta
35000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको 35000 Ki Salary Par Kitna Loan Mil Sakta Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्या आपकी सैलरी 30000 या 35000 रुपए तक है, तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि बहुत लोगों को इस बात पर बहुत doubt होता है कि, अगर उनकी सैलरी ₹35000 तक है, तो क्या उन्हें लोन मिलेगा या नहीं और कौन-कौन से लोन मिलेंगे।
अब इसी के बारे में आपको आज बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> Mbbs के लिए कितना लोन मिल सकता है
> 20000 की सैलरी पर कौन सा लोन मिलता है
35000 वेतन पर कितना लोन मिल सकता है?
यहां पर हम आपकी अगर सैलरी ₹35000 तक लगभग है, तो कौन-कौन से लोन आप सकते हैं और लोन लेने से पहले किन-किन चीजों को आपको ध्यान रखना होगा, आदि बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
35000 की सैलरी में कौन-कौन से लोन मिल सकते हैं?
चलिए जानते हैं कि, अगर किसी की सैलरी लगभग 35000 तक होती है, तो उनके पास कौन-कौन से लोन के आप्शन रहते हैं, जिससे कि वह अपने फाइनेंशियल जरूरत को पूरा कर सके। नीचे इसी प्रकार के कुछ लोन दिए गए हैं।
1. पर्सनल लोन
यह एक ऐसा लोन है, जो versatile होता है, यानी की यह किसी भी पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस प्रकार के लोन को लेकर कहीं भी इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो यह लोन भी आपको मिल जाता है।
2. कार लोन
अगर आप सोच रहे हैं कि, एक गाड़ी आप खरीदें तो ऐसे में ये लोन भी आपको मिल जाता है। आप यहां पर अपनी प्रेफरेंस के अनुसार नई कार के लिए या फिर पुरानी कार के लिए लोन सेलेक्ट कर सकते हैं।
3. होम लोन
अगर आप Real Estate में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, घर आप खरीदना चाहते हैं, तब इस प्रकार का लोन आपके सपनों को पूरा कर सकता है।
जी हां, अगर आप रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तब इस प्रकार का लोन स्पेशल तरीके से डिजाइन किया गया होता है
4. बिजनेस लोन
अगर आपके पास किसी प्रकार का बिजनेस आइडिया है और आपके पास Entrepreneurial Aspirations है, तब ऐसे में अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए या फिर बिजनेस को expand करने के लिए आपको बिजनेस लोन मिल जाता है।
जब आप यह लोन लेते हैं, तो इसमें आप अलग-अलग प्रकार के बिजनेस से संबंधित जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
इसमें आप Working Capital के लिए इसको इस्तेमाल कर सकते हैं, इक्विपमेंट को खरीदने के लिए इत्यादि में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें –
> 5 बीघा जमीन पर लोन लेने के लिए क्या करें
> कौन सा बैंक तीन बीघा जमीन पर लोन देता है
35000 की सैलरी पर लोन लेने से पहले किन चीजों का ध्यान रखें?
अब हम आपको बताएंगे कि, जब आप 35000 की सैलरी पर लोन लेंगे, तो आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना होगा। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. लोन रीपेमेंट प्लान कर लें
देखिए आपको ऐसा रीपेमेंट प्लान तैयार करना है, जो आपके financial goals को सूट करता हो। इसमें आप आसानी से लोन चुकता कर पाएंगे।
साथ ही आपको ऐसा रीपेमेंट प्लान सेलेक्ट करना है, जहां पर interest cost कम हो। ऐसे में आपको यह सेलेक्ट करने के लिए prepayment options, loan tenure इत्यादि सेलेक्ट करने होंगे।
2. चेक करें क्रेडिट स्कोर
आपको अपना क्रेडिट रिपोर्ट भी प्राप्त कर लेना है और अपने क्रेडिट स्कोर को आपको रिव्यू करना है। अगर तो आपका क्रेडिट स्कोर कम है या खराब है, तब आपको इसको सुधारने के लिए प्रयास करना है।
इसके लिए आप अपने utility bills को time पर भर सकते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि आप ऐसे में सस्ते से सस्ते ब्याज दरों में लोन प्राप्त कर पाएंगे।
3. सही लेंडर को करें सिलेक्ट
यह बहुत ही जरूरी ध्यान रखने वाली बात है कि, जब किसी से लोन लोन लेंगे, तो ऐसे में जरूरी है कि, ऐसे लैंडर को आप सेलेक्ट करें, जो बहुत सही lender हो, जहां से अक्सर लोग लोन लेते हो इत्यादि।
35000 पर लोन लेने के लिए क्या है क्राइटेरिया?
चलिए अब जानते हैं कि, जब आप इस तरह की सैलरी पर लोन लेंगे, तो इसके लिए आपके पास क्या क्राइटेरिया होना चाहिए।
यह सिर्फ पर्सनल लोन के लिए ही बताया गया है। हालांकि अन्य प्रकार के लोन के लिए भी बेसिकली प्रकार ये ही क्राइटेरिया शामिल रहते हैं।
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 58 साल के बीच हो।
- आवेदक के पास 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट इत्यादि हो।
- आवेदक एम्पलाई हो या business person हो।
- आवेदक प्राइवेट सेक्टर या पब्लिक सेक्टर में काम करता हो।
किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, जब 35000 की सैलरी पर लोन मिलता है?
जब आप 35 हजार रूपए की सैलरी पर लोन लेंगे, तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होगी। इसमें नीचे आपको मुख्य डॉक्यूमेंट बताए गए हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइवर लाइसेंस
- पासपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज फोटोस
ऊपर जो डॉक्यूमेंट आपको बताए गए हैं, वह लगभग सभी प्रकार के लोन के लिए मांगे जाते हैं। लेकिन पर्सनल लोन के लिए इसी प्रकार के डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं।
किस तरह से 35000 की सैलरी पर लोन मिलता है?
अब हम आपको बताएंगे कि, आप कैसे 35 हजार रुपए की सैलरी पर लोन ले पाएंगे, तो इसके लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं।
आप बैंक से ऑफलाइन भी लोन ले सकते हैं, तो ऑनलाइन तरीके से भी आपको लोन लेने को मिल जाएगा। हम आपको दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ऑफलाइन माध्यम से कैसे लोन?
जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक के नजदीकी ब्रांच में आप जा सकते हैं और वहां से आप लोन ले सकते हैं।
इसके लिए आपको वहां के मैनेजर से बातचीत करनी होगी और फिर लोन से संबंधित जानकारी आपको वहां पर मैनेजर से प्राप्त करनी होगी।
अगर मैनेजर आपकी बातों से agree हो जाता है, तो फिर application form आपको दिया जाता है। उस एप्लीकेशन फॉर्म को आपको केयरफुल तरीके से भरना होता है।
जो डॉक्यूमेंट मैनेजर द्वारा कहे गए हैं, उन सभी डॉक्यूमेंट को आवेदन फार्म के साथ आपको attach करना है और फिर आप इसे बैंक में जमा कर देंगे।
अब बैंक के कर्मचारी आपके फॉर्म की जांच करते हैं और अगर form वेरीफाई हो जाता है, तो आपको loan sanction कर दिया जाता है।
ऑनलाइन तरीके से किस प्रकार से लोन मिलता है?
अगर आप ऑनलाइन तरीके से लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने फोन के ब्राउज़र पर जाकर जिस बैंक में आपका खाता है, उसकी ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
वहां पर Personal Loan का क्षेत्र आपको देखने को मिलता है। इसके अलावा अन्य लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा भी आपको वहां पर मिल जाती है। लेकिन पर्सनल लोन के लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
वहां पर Apply Now का भी एक लिंक आपको देखने को मिलता है। इस पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है,डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं और फिर आप इसे जमा कर सकते हैं।
35000 की सैलरी पर मिलने वाला लोन अमाउंट किन फैक्टर पर डिपेंड करता है?
चलिए हम जानते हैं कि, जब आप इस प्रकार का लोन लेते हैं, तो जो आपको लोन अमाउंट मिलता है, वह किन-किन फैक्टर पर डिपेंड करता है। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. आवेदक की मंथली सैलेरी
जिस भी बैंक या फाइनेंशियल संस्थान से आप लोन लेते हैं, वह आपकी मंथली सैलरी को जरूर ध्यान में रखते हैं।
अगर किसी की सैलरी अच्छी खासी होती है, तो ऐसे में बैंक कम इंटरेस्ट रेट में लोन देते हैं। इसके अलावा ऐसे chances भी बनते हैं कि, उस व्यक्ति को अधिक से अधिक लोन मिले।
2. आवेदक का करंट क्रेडिट स्कोर
लोन के मामले में क्रेडिट स्कोर का बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर तो किसी का क्रेडिट स्कोर 700, 750 से अधिक है, तब ऐसे में लोन बहुत जल्दी मिल जाते हैं और कम इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिलता है, तो इस पर भी बहुत कुछ डिपेंड करता है।
3. काम का एक्सपीरियंस
अगर आप कोई जॉब करते हैं, या फिर आप बिजनेस करते हैं, तो कितना समय आपको यह काम करते हुए हो गया है, इस बात पर भी लोन अमाउंट बहुत कुछ निर्भर करता है।
अगर किसी व्यक्ति जो लोन के लिए आवेदन किया हुआ है, को अधिक से अधिक अनुभव हुआ रहता है, तब ऐसे में बैंक उनको जल्दी लोन देता है।
कितना लोन 35000 की सैलरी पर मिलेगा?
अब बात आती है कि, जब आप लोन लेते हैं, तो कितना आपको लोन मिलता है। अलग-अलग फैक्टर पर ये डिपेंड करता है।
इसमें loan to income ratio, क्रेडिट स्कोर इत्यादि शामिल रहता है, साथ ही लैंडिंग इंस्टीट्यूशन की क्या पॉलिसी है, इस पर भी बहुत कुछ डिपेंड करता है। हालांकि average तौर पर लोन की बात करें, तो आपको ₹100000 से अधिक का लोन जरूर मिल जाता है।
Also Read-
> क्या 10 ग्राम सोने पर लोन मिलता है
> केसीसी लोन लिया है, चेक कसे करें
> आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है
> जमीन पर लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
FAQ: 35000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, अगर आपकी सैलरी ₹30000 है या ₹35000 है आसानी से आपको हर एक बैंक, हर एक लोन संस्थान लोन देते हैं।
इसमें आप पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, कार लोन इत्यादि प्रकार के लोन ले सकते हैं।
जी हां, क्रेडिट स्कोर लो होने पर आपको लोन मिल सकता है। हालांकि इसमें लोन अप्रूवल होने के चांस से बहुत कम रहते है।
जब आप यह लोन लेते हैं, तो लगभग इसमें 24 से 28 घंटे का समय लगता है और फिर आपका लोन अप्रूव हो जाता है।
सलाह
35000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। जिसमें आपको बताया गया, अगर किसी की सैलरी ₹35000 तक है, तो वह कौन-कौन से लोन ले सकता है और कैसे ले सकते हैं।
ऐसे में अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और इसी प्रकार की लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ बने रहे।