सबसे जल्दी लोन कौन देता है? ये देते हैं फटाफट लोन 2024 में

कौन सबसे जल्दी लोन देता है

Rate this post

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

सबसे जल्दी लोन कौन देता है, आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Sabse Jaldi Loan Kaun Deta Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आपको कभी लोन की आवश्यकता हुई है और कभी अर्जेंट लोन की आवश्यकता हो जाती है, तो ऐसे पता नहीं होता है कि, कौन से बैंक की जल्दी लोन देते हैं। 

इसलिए कुछ आर्टिकल्स में हमें यही कमेंट्स आ रहे थे कि, जल्दी लोन कौन-कौन से बैंक या nbfc देते हैं। ऐसे में आज आपको इस टॉपिक के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। 

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

 ये पढ़ें –

> सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है

> एसबीआई बैंक कौन से लोन दे रही है 

Page Contents show

कौन से बैंक जल्दी लोन देते हैं?

सबसे जल्दी लोन कौन देता है

यहां पर हम जल्दी लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है, डाक्यूमेंट्स क्या रिक्वायर्ड होते हैं के अलावा किसी प्रकार से आप बेस्ट पर्सनल लोन सेलेक्ट कर सकते हैं, के बारे में भी बताएंगे। चलिए शुरू करते हैं।

जल्दी लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए? सबसे जल्दी लोन कौन देता है

अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को आपको फुलफिल करना होता है।

हालांकि अलग-अलग बैंक या NBFC लोन लेने के लिए अलग-अलग तरह की एलिजिबिलिटी सेट करते हैं। लेकिन मुख्य एलिजिबिलिटी नीचे बताई गई है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक। 
  • आवेदक के पास source of income इनकम हो। 
  • आवेदक किसी प्राइवेट सेक्टर या गवर्नमेंट सेक्टर में काम करता हो, या सेल्फ एंप्लॉयड हो। 

किन डॉक्यूमेंट के साथ लोन मिलता है?

जब आप लोन लेते हैं। ऐसे में आपको लोन के लिए अप्लाई करना पड़ता है, जिसमें डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने रहते हैं, डॉक्यूमेंट जमा करने रहते हैं, तो आपसे कौन-कौन से डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • बिजली बिल 
  • पानी बिल 
  • गैस बिल 
  • पासपोर्ट साइज फोटोस 
  • इनकम टैक्स रिटर्न 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • सैलरी स्लिप 

ये भी पढ़ें –

> 2024 में कौन से बैंक लोन दे रहे हैं 

> बिना डॉक्युमेंट के लोन देने वाला ऐप 2024

जल्दी लोन देने वाले इंस्टीट्यूशन कौन से हैं?

चलिए एक एक करके जानते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से लेंडर है, जहां से आपको बहुत ही जल्दी लोन मिल जाता है।

1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 

यह बैंक आपको बहुत जल्दी लोन देता है। यहां पर 30 लाख रुपए तक का लोन आपको मिल जाता है। इसका टेन्योर 6 महीने तक होता है, जबकि इंटरेस्ट रेट यहां पर 11.15% pa के साथ शुरू होता है।  

अलग-अलग तरह के लोन स्कीम आपको यह प्रोवाइड करता है। इसमें SBI Xpress Credit Personal Loan, SBI Pre-approved Personal Loan, SBI Quick Personal Loan, SBI Marriage Loan,SBI Real Time Xpress Credit Personal Loan इत्यादि शामिल है। 

जब यहां पर लोन मिलता है, तो एप्लीकेंट की प्रोफाइल, employment profile, कस्टमर रिलेशनशिप, इत्यादि यहां पर देखा जाता है। आपकी सैलरी अगर मिनिमम 15000 रुपए है, तो आप यहां पर लोन ले सकते हैं। 

2. एचडीएफसी बैंक: सबसे जल्दी लोन कौन देता है

एचडीएफसी बैंक के भी आपको जल्दी लोन देता है। यहां पर इंटरेस्ट रेट की बात करें 10.50% pa के साथ शुरू होता है। 

यहां पर आपको pre approved instant personal loan भी मिल जाता है। इसे HDFC Bank Xpress Personal Loan कहा जाता है। 

अगर आप यह लोन लेते हैं, तो सिर्फ 10 सेकंड के अंदर आप यहां पर लोन प्राप्त करेंगे। 

इसके अलावा जो भी यहां पर पुराने लोन लेने वाले लोग लोन हैं, जो दूसरे बैंक के है, वह यहां पर एचडीएफसी पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर फैसिलिटी प्राप्त करते हैं। 

इसके अतिरिक्त यहां पर पर्सनल लोन, मैरिज लोन, होम रिनोवेशन लोन, ट्रैवल लोन इत्यादि मिल जाता है। लोन अमाउंट की बात करें, तो यह यहां पर 40 लाख रुपए तक का रहता है, जिसमें 6 महीने tenure होता है।

3. बजाज फिनसर्व 

अगर आप इस एनबीएफसी से लोन लेते हैं, तो यहां पर इंटरेस्ट रेट 11% pa से शुरू होता है, जो salaried applicants के लिए होता है। 

वही self-employed applicants अगर लोन लेना चाहते हैं, तो यह इंटरेस्ट रेट 15% से शुरू हो जाता है। 

यहां पर आपको Bajaj Finserv Consumer Loan, Marriage Loan आदि प्रकार के पर्सनल लोन इत्यादि मिल जाते हैं। यहां पर salaried applicants 40 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त करते हैं।

वहीं अगर कोई सेल्फ एंप्लॉयड है, तो 50 लाख रुपए का लोन उन्हें मिल जाएगा। जब इसमें टेन्योर 8 साल का रहता है। 

4. एक्सिस बैंक: सबसे जल्दी लोन कौन देता है 

जल्दी लोन देने के मामले में एक्सिस बैंक का नाम भी शामिल है। यहां पर 10.49% pa के साथ आपको लोन मिलना शुरू हो जाता है। 

आप यहां पर मिनिमम ₹50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो मैक्सिमम 40 लाख रुपए तक का लोन आपको यहां पर मिल जाता है। 

आप यहां पर शादी के लिए लोन ले सकते हैं, या फिर घर बनाने के लिए भी आपको यहां पर लोन मिल जाता है। 

यहां पर आपकी सैलरी ₹15000 तक होनी चाहिए। लोन अमाउंट में अवधि 1 से 7 साल तक का रहता है। 

5. आइसीआइसीआइ बैंक 

आप इस बैंक से भी जल्दी लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए जरूरत होगी, तो आपको अपनी एलजीबीटी क्राइटेरिया को फुलफिल करने की। 

यहां पर 10.80% से इंटरेस्ट रेट शुरू होता है। लोन अमाउंट की बात करें, तो यह यहां पर लगभग 1 करोड़ तक का होता है, जबकि इसमें 5 साल का tenure होता है। 

वही यहां पर मंथली इनकम सैलरी कितनी होनी चाहिए, यह नहीं सेट किया गया है। इसमें आपको प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन, पर्सनल लोन बैंक ट्रांसफर, प्री क्वालिफाइड लोन और टॉप अप लोन मिल जाता है।

6. कोटक महिंद्रा बैंक 

10.99% pa के साथ कोटक महिंद्रा बैंक आपको लोन देता है। जल्दी लोन आप इस बैंक से भी ले सकते हैं। 

यहां पर 40 लाख रुपए तक का लोन आपको 6 साल के रीपेमेंट टेन्योर के साथ मिल जाता है। यहां पर सैलरी अलग-अलग क्लासिफिकेशन के साथ सेट किया गया है। 

अगर कोई कॉरपोरेट सेक्टर में काम करता है, तो उसके लिए यहां पर ₹25000 की सैलरी सेट की गई है। 

वही नॉन कॉरपोरेट और कोटक महिंद्रा बैंक के एंप्लॉई के लिए क्रमशः₹30000 और ₹20000 का मिनिमम मंथली सैलरी सेट की गई है। 

मैरिज लोन, पर्सनल लोन, मेडिकल लोन इत्यादि आपको यहां पर 3% की प्रोसेसिंग फीस के साथ मिल जाता है। 

7. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन 

इस एनबीएफसी से भी आपको जल्दी लोन मिल जाता है। 10.99% pa के साथ यहां पर आपको लोन मिलता है। 

सेल्फ एंप्लॉयड के लिए तो यहां पर लोन मिल ही जाते हैं, साथ ही salaried employee भी यहां पर लोन ले सकते हैं। 

ट्रैवल लोन, मेडिकल लोन, होम रेनोवेशन लोन इत्यादि आप यहां पर ले सकते हैं। इस बैंक से आपको 35 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है, जिसका टेन्योर 6 साल तक का होता है। 

यहां पर अगर मिनिमम मंथली सैलरी की बात करे, तो यह ₹20000 तक होता है।

जल्दी पर्सनल लोन के लिए कौन सा बैंक बेस्ट होता है? सबसे जल्दी लोन कौन देता है

बात करें कि पर्सनल लोन लेने के लिए कौन सा बैंक बेस्ट है। ऐसे में आपको वह बैंक देखना होगा, जहां पर lowest interest rate के साथ आपको लोन मिलता है। 

आपको वहां पर लोन अमाउंट, प्रोसेसिंग फीस, repayment period इत्यादि factors को भी देखना होगा। 

इसके अलावा लोन अप्रूव होने में कितना टाइम लगता है। यहां से आपको बेस्ट बैंक सेलेक्ट करने को मिल जाएगा।

बेस्ट पर्सनल लोन किस प्रकार से सिलेक्ट कर सकते हैं? 

अगर आप बेस्ट पर्सनल लोन सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ टिप्स को आपको फॉलो करना होगा। 

सबसे पहले तो आपको जो भी बैंक या एनबीएफसी पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं, वह आपको चेक करना होगा। इसके लिए आप उनके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

इसके बाद आपको इंटरेस्ट रेट को कंपेयर करना होगा और फिर आपके repayment capacity को उनके द्वारा सेट किया गया tenure सूट करता है या नहीं, यह आपको चेक करना होगा। 

फिर प्रोसेसिंग फीस आपको चेक करनी होगी। इसके अलावा आपको प्री पेमेंट चार्ज इत्यादि भी कंपेयर करना होगा। ऐसा अगर आप करते हैं, तो बेस्ट पर्सनल लोन आप सेलेक्ट कर पाएंगे।

Also Read-

> महिलाओं के लिए मुद्रा योजना स्कीम क्या है

> प्रधानमंत्री 10,000 लोन योजना कैसे मिलेगा 

> बाइक पर लोन चेक करना है

> दुकान खोलने के लिए लोन कैसे पाएं 

FAQ: सबसे जल्दी लोन कौन देता है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

सस्ते ब्याज दर में लोन कैसे मिल पाएगा?

इसके लिए इंटरेस्ट रेट को आपको कंपेयर करना होगा। जब आप इंटरेस्ट कंपेयर करेंगे, तो आप ऐसे लेंडर को खोजने में सफल रहेंगे, जो कम से कम इंटरेस्ट रेट में आपको लोन देते हैं।

कौन से लेंडर सबसे जल्दी पर्सनल लोन देते हैं?

देखिए ऐसे लोगों को सबसे जल्दी पर्सनल लोन मिलता है, जो किसी बैंक की एनएफसी के एक्जिस्टिंग कस्टमर होते हैं और यह उनके क्रेडिट प्रोफाइल पर डिपेंड करता है। अगर वह प्री अप्रूव्ड लोन लेते हैं, तब उन्हें बहुत ही जल्दी लोन मिल जाता है।

क्या इस आर्टिकल बताए गए सभी लेंडर जल्दी लोन देंगे?

आपको ऊपर बताए गए सभी लैंडर जल्दी ही लोन देंगे। हालांकि यह आपकी प्रोफाइल इत्यादि पर डिपेंड भी करता है। 

सलाह 

इस आर्टिकल में आपको आज सबसे जल्दी लोन कौन देता है के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको कौन-कौन से बैंक आपको बहुत ही जल्दी लोन देंगे, के बारे में विस्तार से बताया गया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।