Last Updated on 26 November 2024 by Abhishek Gupta
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लोन कैसे ले? आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको PM Vidya Lakshmi Yojana के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अगर आपने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के बारे में सुना है,तो आप में से बहुत लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते होंगे। लेकिन पर्याप्त जानकारी न होने के कारण लोग आगे कदम नहीं बढ़ा पाते हैं। इस बारे में हमें कमेंट भी आ रहे थे कि, कैसे हम इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आज आपको यही योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको आखरी तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> HDFC क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लोन क्या है और कैसे आवेदन करें?
यहां पर हम यह योजना क्या है और इसके लिए पात्रता क्या होती है, इसके फीचर क्या है और कैसे अप्लाई कर सकते हैं, बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना क्या है?
सबसे पहले हम PM Vidya Lakshmi Yojana के बारे में समझेंगे। इसे पीएम विद्यालक्ष्मी योजना भी कहा जाता है, जो की एक सरकारी योजना है।
अगर कोई उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है और उसके पास पैसे नहीं है, तो सरकार इसमें वित्तीय सहायता दान करता है और इसी योजना के तहत यह सहायता दी जाती है।
पीएम विद्यालक्ष्मी का उद्देश्य क्या है?
अब जब कोई भी लोन योजना शुरू की जाती है, तो उसका कुछ ना कुछ उद्देश्य जरूर होता है, तो इसका भी कुछ उद्देश्य है।
यह गरीब छात्रों के लिए विशेष रूप से है। क्योंकि गरीब लोग ही अपनी पढ़ाई पैसों की कमी के चलते नहीं आगे कर पाते हैं, तभी इस योजना को शुरू किया गया है।
कुल मिलाकर कहा जाए, तो इस योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत देश में शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए है और टॉप 850 शिक्षा संस्थान में पढ़ने वाले लोगों के लिए इस योजना को लागू किया गया है और इस योजना में बिना guaranty के पैसा मिल जाता है।
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के मुख्य फीचर क्या है?
चलिए अब पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लोन के कुछ फीचर जान लेते हैं। सबसे पहले तो यह ऐसे छात्रों को प्रदान किया जाता है, जो गरीब वर्ग के हैं और जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
यहां पर ब्याज दर बहुत कम होती है, यानी की बहुत आसान किस्तों में यह लोन आपको मिल जाता है। इसके अलावा जो खास फीचर इस लोन योजना का है वह यह कि, किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत यहां पर नहीं पड़ती है।
लोन राशि की बात करें, तो यह लगभग साढ़े 7 लाख रुपए है। आपको यहां पर 7.5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है और बात करें, इस लोन अवधि की, तो 15 साल की अवधि के लिए आपको यह लोन मिल जाता है।
पीएम विद्यालक्ष्मी लोन योजना के लिए क्या है पात्रता?
चलिए अब जान लेते हैं कि, अगर आप इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास क्या-क्या पात्रता होनी चाहिए, यह नीचे लिस्ट के साथ आपको बताई गई है।
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- आवेदक के पारिवारिक की आय 4.50 लाख से अधिक न हो।
- आवेदक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोन लेना चाहता हो।
ये भी पढ़ें –
> 25000 सैलरी पर मुझे कितना लोन मिल सकता है
> ड्राइवर लाइसेंस पर लोन कहां से लें
किन डॉक्यूमेंट के साथ पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है?
जब आप इस लोन योजना के लिए अप्लाई करेंगे, तो उसमें कुछ डॉक्यूमेंट की आपको रिक्वायरमेंट होगी और डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है।
- 12th मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
नोट: ऊपर आपको मुख्य डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है और हो सकता है कि, जहां से आप लोन ले, वहां पर आपसे अन्य डॉक्यूमेंट की मांग भी की जाए, तो इस बात का आप ध्यान रखें।
पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
अब हम इस प्रकार के पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में समझेंगे, जो आपको नीचे बताया गया है।
सबसे पहले आपको विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर जाना है। इसकी वेबसाइट vidyalakshmi.co.in है। इस पोर्टल में जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा, जो डॉक्यूमेंट आपसे मांगे जा रहे हैं, वह डॉक्यूमेंट को आपको अपलोड करना होगा और आवेदन पत्र आपको जमा कर देना होगा।
2024 में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?
चलिए जान लेते हैं कि, आप किस प्रकार से अगर 2024 में इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए क्या-क्या स्टेप है। ऊपर तो आपको एक summary टाइप बताई गई। लेकिन नीचे आपको इसके लिए स्टेप्स बताए गए हैं।
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वहां पर जाने के बाद होम पेज में आप पहुंचते हैं।
होम पेज में Registation का एक ऑप्शन आपको देखने को मिलता है। इस पर आपको क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म भरना होता है।
वहां पर कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट जानकारी आपको करनी होती है। इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड दिया जाता है।
इन क्रैडेंशियल्स के इस्तेमाल से आपके लॉगिन करना होता है। इसके बाद नया पेज खुलता है, जहां पर आपको पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में आवेदन करने का विकल्प दिखाई देता है।
इस पर क्लिक करके आपको आवेदन फॉर्म भरना है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको उसको जमा कर देना है। इसके बाद इस फॉर्म की जांच की जाएगी। इसकी जानकारी आपको आपकी ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर के जरिए प्राप्त हो जाएगी।
कितना लोन पीएम विधानसभा योजना के तहत मिलता है?
अब बात करें यहां पर लोन अमाउंट की, तो आपको यहां पर लगभग 7.5 लाख रुपए का लोन मिलता है। खास बात इस लोन की यह है कि, आपको किसी प्रकार की गारंटी की रिक्वायरमेंट नहीं होती है।
Also Read-
> मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कितना लोन मिल सकता है
> जमीन खरीदने के लिए लोन मिल सकता है
> मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा
> मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत सब्सिडी के नियम क्या है
FAQ: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लोन कैसे ले से अकसर पूछे जाने वाले सवाल
इसका उद्देश्य है गरीब लोगों की हेल्प करना, यानी ऐसे गरीब लोग, जो आगे की पढ़ाई किसी कारणवश नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें फिर इसके लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।
अब यहां पर ब्याज दर के बारे में बात करें, तो यह 10.5% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
इसके लिए जरूरी है कि, दसवीं तथा 12वीं में आपने कम से कम 50% तक मार्क्स अर्जित किए हों। अगर आपने यह किया है, तो फिर आपको इस लोन के लिए अप्लाई करने को मिल जाएगा।
सबसे पहले फायदा तो यही है कि, आपको ऑनलाइन अप्लाई करने को मिल जाएगा।इसके अलावा 38 बैंक से आप यह लोन ले सकते हैं। साथ ही कमजोर था पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए यहां पर सब्सिडी की भी पेशकश की जाती है।
जी हां, इसके लिए 12 पास आपको करना रहता है। इस योजना के लिए पात्रता यही है कि, आपने काम से कम 12वीं क्लास पास की हो और उसमें 50% मार्क्स अपने अर्जित किए हो।
आप इस लोन योजना के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं और लोन अमाउंट की जहां तक बात है, तो उसमें आपको 7.5 लाख रुपए का लोन मिल जाता है।
सलाह
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लोन कैसे ले के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई,जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप इस सरकारी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इस लोन योजना के बारे में कंप्लीट जानकारी आपको दी गई।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।